ग्रामवासियों पर दर्ज मुकदमा वापस; नेगी का भव्य स्वागत
विकासनगर जनपद देहरादून के ग्रामवासी सडकों पर खुशी से उतर आये- रघुनाथ सिंह नेगी का भव्य स्वागत ; ग्रामवासियों पर दर्ज मुकदमा वापस कराये जाने पर मोर्चा अध्यक्ष का किया गया अभिनन्दन वर्ष २०१५ म ५०-५५ ग्रामीणों पर संगीन धाराओं में किया गया था मुकदमा।
पुलिस ने नशे में धुत होकर किया था ग्रामीण का उत्पीडन। सरकार द्वारा मुकदमा वापस लिया जाना मोर्चा की बडी जीत। www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspapers) publish at Dehradun & Haridwar
विकासनगर-ग्राम कुंजाग्रान्ट के ५०-५५ निर्दोष लोगों पर दर्ज मुकदमा वापस कराये जाने पर ग्रामवासियों द्वारा जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी०एम०वी०एन० के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी का भव्य स्वागत किया गया।
अभिनन्दन कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा ढोल बजाकर खुशी व्यक्त की गयी। कार्यक्रम में रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि अक्टूबर २०१५ को कुंजाग्रान्ट में एक घर में हो रही पत्थरबाजी की घटना पर पुलिस को सूचित किया गया तथा कुल्हाल पुलिस ने आनन-फानन में नशे में धुत होकर निर्दोश ग्रामीणों की पिटाई कर दी तथा विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव किया। इस घेराव से क्षुब्ध होकर घटना समाप्त होने के उपरान्त रात्रि में सी०ओ० विकासनगर आस-पास के थाना क्षेत्रों की पुलिस लेकर गाँव में चढाई कर दी तथा लोगों के साथ मारपीट व बदसलूकी की। उक्त की शिकायत मोर्चा द्वारा पुलिस महानिरीक्षक श्री गुंज्याल से की थी, जिसके बाद पुलिस बैकफुट पर आयी।
पुलिस द्वारा निर्दोश ग्रामीणों पर दर्ज संगीन मुकदमे वापस कराये जाने को लेकर मोर्चा द्वारा मा० मुख्यमन्त्री से आग्रह किया गया था तथा मा० मुख्यमन्त्री के आदेष के उपरान्त गृह विभाग ने मुकदमा वापसी के निर्देष पारित किये।
अभिनन्दन कार्यक्रम में- मोर्चा महासचिव आकाष पंवार, विजयराम षर्मा, मौ० आरिफ, मौ० असद, दिलबाग सिंह, यमन चौधरी, इदरीष, षौकत, प्रवीण षर्मा, इमरान, जयदेव नेगी, ओ०पी० राणा, सलीम, जयकृत नेगी आदि के अलावा सैकडो ग्रामीण शामिल थे।