देहरादून में राहुल गांधी की हुंकार- -अब उत्तराखंड की राजनीति किस ओर करवट लेती है? -अच्छी भीड़ जुटने का दूरगामी असर होगा?
16 दिसम्बर 21 # Himalayauk Newsportal & Print Media # कांग्रेस 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना की पाकिस्तान सेना पर विजय के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विजय दिवस पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया है. विजय दिवस के 50वीं वर्षगाठ पर राहुल गांधी को बुलाकर कांग्रेस ने सैनिक परिवार को अपने पाले में लाने की रणनीति मानी जा रही है. राहुल तीर्थ पुरोहितों और पूर्व पूर्व सैनिकों से मुलाकात कर राहुल गांधी अपने दौरे के जरिए कांग्रेस का चुनावी एजेंडा सेट कर गये
Chandra Shekhar Joshi Editor- www.himalayauk Newsportal & Print Media
देहरादून में राहुल गांधी मंच पर थे फुटपाथ पर अपना जीवन यापन कर रहे रंजीत विश्वास चायवाले की एंट्री होते ही एकदम रैली का माहौल बदल गया : राहुल की इस रैली को पीएम मोदी की रैली के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.
देहरादून में राहुल गांधी की हुंकार. उत्तराखंड से पलायन होता है, क्योंकि उत्तराखंड में रोजगार नहीं मिलता है; राहुल गांधी
देहरादून।राहुल गांधी ने कहा कि 1971 के युद्ध में पाकिस्तान ने 13 दिनों के भीतर ही अपना सिर झुका लिया था। आमतौर पर एक युद्ध 6 महीने, 1-2 साल तक लड़ा जाता है। अफगानिस्तान को हराने में अमेरिका को 20 साल लग गए, लेकिन भारत ने पाकिस्तान को 13 दिनों में ही हरा दिया। क्योंकि भारत एकजुट था और एक के रूप में खड़ा था कहा, बांग्लादेश युद्ध को लेकर आज दिल्ली में एक समारोह का आयोजन किया गया। उस समारोह में इंदिरा गांधी का कोई जिक्र नहीं था। जिस महिला ने इस देश के लिए 32 गोलियां लीं, उसका नाम निमंत्रण पत्र में नहीं था क्योंकि यह सरकार सच से डरती है।
देहरादून रैली में जब राहुल गांधी जनता को संबोधित करने जाने वाले थे उससे पहले एक चाय वाला राहुल के मंच पर पहुंचकर चाय बेचने लगा. चाय वाला बारी-बारी से सभी लोगों को चाय पिला रहा था. जैसे ही वह राहुल गांधी के पास आया राहुल गांधी ने उससे कुछ बातचीत की. तब राहुल गांधी ने उससे अपनी पसंद की चाय बनाने के लिए कहा. राहुल गांधी ने मसालेदार चाय के लिए चाय वाले का शुक्रिया भी अदा किया.
राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड से मेरा पुराना रिश्ता है। कहा मैंन दून स्कूल में पढ़ा हूं। मेरे परिवार और उत्तराखंड का रिश्ता है। मेरी दादी और पिता देश के लिए शहीद हुए, जो कुर्बानी उत्तराखंड के लोग ने दी, मेरे परिवार ने भी दी है। उत्तराखंड के सैन्य परिवार इस रिश्ते को अच्छी तरह समझते हैं। जिस परिवार, व्यक्ति ने कुर्बानी नहीं दी, वे कभी नहीं समझ सकते।
राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड ने देश को सबसे ज्यादा खून दिया है। 1971 के युद्ध का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को 13 दिन में हरा दिया। हिंदुस्तान के हर व्यक्ति, जाति, धर्म के व्यक्तियों ने मिलकर पाकिस्तान को हराया। पाकिस्तान बंटा हुआ था, कमजोर था, इसलिए पराजित हुआ। भारत एक साथ मिलकर खड़ा था।
जब राहुल गांधी मंच पर थे चायवाला मंच पर चढ़ा रंजीत विश्वास चायवाले की एंट्री होते ही एकदम रैली का माहौल बदल गया. राहुल गांधी ने भी चायवाले से हंसकर बात की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि किसी स्पेशल चाय वाले को नहीं बल्कि फुटपाथ पर अपना जीवन यापन कर रहे व्यक्ति को ही मंच पर भेजकर राहुल गांधी को चाय पिलाने के लिए कहा. इतना ही नहीं उसकी स्पेशल चाय का स्वाद वहां बैठे नेताओं ने ही नहीं बल्कि राहुल गांधी ने भी लिया. उन्होंने कहा उनके नेता ने चायवाले से बात करते हुए उसका हालचाल जाना. जिसके बाद राहुल गांधी ने उसका शुक्रिया भी अदा किया.
चायवाला रंजीत विश्वास ने बताया कि राहुल गांधी ने उनसे पूछा कि उनके पास कौन-कौन सी चाय है. जिसके बाद उन्होंने बताया कि उनके पास कौन-कौन सी चाय है. जिसके बाद राहुल गांधी ने लेमन टी बनाने के लिए कहा. उन्होंने भी झट से तैयार कर उन्हें चाय दे दी. पीएम मोदी और राहुल गांधी में पसंद के बारे में बोलते हुए रंजीत ने कहा राहुल के परिवार को पूरा देश जानता है. उनके परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया है.राहुल गांधी भी अच्छे नेता हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देहरादून के परेड ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘इस गलतफहमी में मत रहिए कि हिंदुस्तान मजबूत हो रहा है. हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज और तोप से देश मजबूत नहीं होता. भारत मजबूत तब होता, जब देश का नागरिक मजबूत होता’. इसके साथ ही राहुल गांधी ने उत्तराखंड के लोगों को चुनावी गारंटी भी दी.
राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं अगर उत्तराखंड में हमारी सरकार बनी तो किसानों की रक्षा होगी और उनकी पूरी मदद होगी. नए कानून बनाए जाएंगे तो किसानों के लिए बनाए जाएंगे. 2-3 पूंजीपतियों के लिए कानून नहीं बनाए जाएंगे और हमारे जो युवा-छोटे दुकानदार हैं, उन्हें हमारी सरकार पूरी सहायता देगी. जिससे प्रदेश में फिर से रोजगार पैदा होंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग हमेशा बॉर्डर पर खड़े होते हैं. देवभूमि के युवा सेना, एयरफोर्स और नेवी के जरिए भारत मां की रक्षा में लगे हुए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि बांग्लादेश की लड़ाई में मात्र 13 दिन में पाकिस्तान ने हथियार डाल दिया था. आमतौर पर युद्ध 6 महीने और 1 साल दो-तीन साल चलता है. अमेरिका ने अफगानिस्तान को हराने के लिए 20 साल लगा दिए. लेकिन, हिंदुस्तान के वीरों ने पाकिस्तान को 13 दिन में हरा दिया.
राहुल गांधी ने कहा कि यहां स्टेज पर हमारी लीडरशिप बैठी है, जो सेना में रहते हुए बॉर्डर पर जाकर लड़ी है. इन्होंने भी ऐतिहासिक काम किया था. मगर हमें भूलना नहीं चाहिए अगर हिंदुस्तान बंटा होता तो भारत बांग्लादेश की लड़ाई मात्र 13 दिन में नहीं जीतता. 13 दिन में जीत इसलिए हुई, क्योंकि पाकिस्तान उस वक्त नया देश बना था और पाकिस्तान के अंदर अपनी लड़ाई चल रही थी.
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश को बांटा जा रहा है. देश को कमजोर किया जा रहा है. एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाया जा रहा है. एक भाई दूसरे भाई को डरा रहा है. कमजोर लोगों को मारा जा रहा है और पूरी की पूरी सरकार दो-तीन लोगों के लिए चल रही है.
तीन कृषि बिल किसानों को खत्म करने के लिए बनाए गए थे. लेकिन पूरे देश के किसान एक साथ खड़े हुए और वह पीछे नहीं हटे. एक साल बाद प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर कहा कि गलती हो गई और मैं माफी मांगता हूं. लेकिन, आंदोलन के दौरान जो 700 किसान शहीद हुए, किसानों के बारे में बीजेपी के सांसद बोलते हैं कि कोई भी शहीद नहीं हुआ. एक भी किसान की मृत्यु नहीं हुई. पंजाब की सरकार ने 400 किसानों को मुआवजा दिया. मैंने पार्लियामेंट में पूरी लिस्ट दिखाई थी.
उत्तराखंड से पलायन होता है, क्योंकि उत्तराखंड में रोजगार नहीं मिलता है. रोजगार क्यों नहीं मिलता, यह बड़ा सवाल है. इसका कारण यह है कि जो उद्योगों को मोदी सरकार खत्म करने पर तुली हुई है. नोटबंदी और जीएसटी बीजेपी और पूंजीपतियों के हथियार हैं. जब तक बीजेपी की सरकार नहीं हटती, तब तक देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता. भले कुछ भी हो जाए पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ता जाएगा. छोटे दुकानदार और दुकानें बंद होती जाएंगी. एयरपोर्ट, बंदरगाह और बाकी इन्फ्राट्रक्चर कुछ चुने उद्योगपतियों के हाथों में चला जाएगा और आप लिख कर ले लो यह देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा.
गंगा में बहुत लोगों ने स्नान किया. लेकिन ऐसा दिखाया गया कि आज तक किसी और ने गंगा स्नान किया ही नहीं
पीएम मोदी के काशी दौरे को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि गंगा में बहुत लोगों ने स्नान किया. लेकिन ऐसा दिखाया गया कि आज तक किसी और ने गंगा स्नान किया ही नहीं. योगी जी को गंगा स्नान की इजाजत नहीं दी गई. राजनाथ सिंह को दूर कर दिया जाता है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देहरादून पहुंचे. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने उनका स्वागत किया.
नेता विपक्ष प्रीतम सिंह ने दावा किया कि रैली में पचास हजार से अधिक की भीड़ उपस्थित रही। कांग्रेस पचास हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने का दावा कर रही थी और गुरुवार को आयोजित इस रैली में अच्छी भीड़ भी दिखाई दी।
राहुल की इस रैली को पीएम मोदी की रैली के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल का यह पहला दौरा है. राहुल की इस रैली को पीएम मोदी की रैली के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. कांग्रेस ने यह रैली बांग्लादेश निर्माण के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित की है, जिसमें पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को प्रियदर्शनी सैन्य सम्मान देकर सम्मानित करने का प्लान बनाया गया है. इससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस की नजर उत्तराखंड के सैन्य परिवार के वोटों पर है उत्तराखंड की सियासत में सैन्य वोटर हमेशा से ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते रहे हैं. प्रदेश में तकरीबन हर परिवार से एक व्यक्ति सेना में हैं. प्रदेश में सैनिक, पूर्व सैनिक व वीर नारियों की संख्या लगभग 2.67 लाख हैं, जो कुल वोटरों का तकरीबन तीन फीसदी है. इसमें यदि इनके परिवारों को जोड़ दिया जाए जो यह कुल वोटरों की संख्या का 12 फीसदी के करीब होता है
सूबे में सैनिक और उनके परिवार के मतदाता चुनावी समीकरण बनाने और बिगाड़ने की ताकत रखते हैं, जिसे साधने और अपने पाले में लाने की कोशिश में तमाम दल जुट गए हैं. बीजेपी ने जहां प्रदेश में शहीद सम्मान यात्रा के समापन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लाकर सैन्य वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है
शहीद समापन यात्रा में भाजपा ने प्रदेश के सभी शहीद सैनिकों के आंगन की मिट्टी एकत्र किया है. इस मिट्टी को देहरादून के गुनियाल गांव में बनने वाले शहीद धाम में रखा गया. इसके जरिए बीजेपी 2022 के चुनाव में सैनिक परिवारों को साधने का दांव चला.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि 1971 में 16 दिसंबर के दिन ही भारत ने पाकिस्तान पर एतिहासिक जीत दर्ज कर दुनिया का नक्शा बदल दिया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के राजनैतिक नेतृत्व में मिली जीत के रणबांकुरे रहे सैनिकों की वीरता और शहादत को याद करने के लिए राहुल गांधी खास तौर पर सैन्य भूमि उत्तराखंड आ रहे हैं। इस युद्ध में उत्तराखंड के भी कई वीर सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा 16 दिसंबर एक ऐतिहासिक घटनाक्रम का दिन है, जो पहले कभी नहीं हुआ और ना आगे होगा. उन्होंने कहा इंदिरा गांधी और जनरल मानेकशॉ के नेतृत्व में पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए थे और बांग्लादेश का निर्माण हुआ था. इसी स्वर्ण जयंती पर कल राहुल गांधी उत्तराखंड आ रहे हैं. उन्होंने कहा राज्य बहुत ही छोटा है, लेकिन यह राज्य सैनिक प्रदेश के रूप में अपना अलग स्थान रखता है. इसलिए राहुल गांधी ने भी यहां की सरजमीं को चुना है. यहां के सैनिकों ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया है. राहुल गांधी यहां आ रहे हैं और कल परेड ग्राउंड में वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं.
Mail us: csjoshi_editor@yahoo.in Mo. 9412932030