असली बाहुबली है यह नेता- जो चुनिंदा नेताओं में शुमार है जो ऐकिडो में ब्लैक बेल्ट; सिक्स पैक ऐब्स – फिट इंडिया कैंपेन के ब्रांड एंबेसडर

राहुल गांधी के बारे में यह नही जानते होंगे? by Chandra Shekhar Joshi – www.himalayaauk.org (Leading Newsportal & Print Media) Mob. 9412932030

राहुल गांधी ऐकिडो में ब्लैक बेल्ट हैं. ऐकिडो एक ऐसा मार्शल आर्ट है जिसमें बिना किसी हथियार के विरोधी को पस्त किए जाने की कला सिखाई जाती है. इसमें  शारीरिक श्रम और बुद्धि दोनों की जरूरत होती है.  

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम उन चुनिंदा नेताओं में शुमार है जो बेहद फिट हैं उम्र के 50वें पड़ाव पर खड़े राहुल ने पलक झपकते ही एक सांस में 14 पुशअप लगा दिए. उनकी बेहतरीन फीजिक देखकर पूरी सभा में तालियों का शोर गूंजने लगा.  14 पुश लगाने के बाद उन्होंने सिंगल हैंड पुशअप भी लगाया. उनकी कलाई और ट्राइसेप्स देखकर हाथों की मजबूती का अंदाजा लगाया जा सकता है.  राहुल गांधी ने जापानी मार्शल आर्ट ‘ऐकिडो’ में भी ट्रेनिंग ली हुई है. पुशअप के बाद उन्होंने एक छात्र को ऐकिडो का दांव-पेंच भी सिखाया. राहुल ने अपनी लाजवाब फिटनेस का नमूना पहली बार पेश नहीं किया है. इससे पहले भी उनकी फिटनेस चर्चा में आ चुकी है 

राहुल ने कोल्लाम में मछुआरों के साथ समुद्र में डुबकी लगा दी थी. थंगासेरी तट पर लौटने के बाद राहुल जब गीले कपड़ों में नजर आए तो उनके बाइसेप्स  टी-शर्ट के अंदर से चमकते ऐब्स सोशल मीडिया का ट्रेंड बन गए 

मार्शल आर्ट अकीडो में ब्‍लैक बेल्‍ट होल्डर हैं। राहुल ने 9 सेकेंड में लगाए थे 13 पुशअप, राहुल गांधी ने बिना थके एक घंटे में 7 किमी. की दूरी तय की। मानसरोवर यात्रा तथा केदारनाथ यात्रा में भी बिना रुके भागते हुए चढ़ाई चढ़ते रहे थे, वही चुनाव के समय में भी वे रोजाना जिम जाते हैं और वर्क आउट करते हैं। सुबह उठकर साइक्लिंग करते हैं।

राहुल गांधी को बैडमिंटन और फुटबॉल खेलने में भी दिलचस्पी है। अपने सुरक्षा दायरे को छोड़कर साइक्लिंग करते है,

उन्हें स्विमिंग और स्कूबा डाइविंग भी पसंद है। केरल में राहुल तैरने के लिए समुद्र में कूद चुके हैं। वह कोल्लम में मछुआरों की समस्याओं को समझने के लिए पहुंचे थे। राहुल समुद्र में नाव पर भी गए। जब मछली पकड़ने के लिए जाल फेंका गया तो राहुल गांधी भी उत्सुकता दिखाते हुए बाकी मछुआरों के साथ पानी में कूद गए थे।

यही वजह है कि उम्र का अर्द्धशतक लगाने के बावजूद वे बिल्कुल फिट हैं। असल मायनों में राहुल फिट इंडिया कैंपेन के ब्रांड एंबेसडर हैं।

तमिलनाडु में कन्याकुमारी स्थित एक स्कूल में राहुल गांधी की पुशअप करती तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। यहां स्कूल के छात्रों ने राहुल गांधी से अपील की थी। कहा कि वो मंच पर आएं और पुशअप लगाएं। उन्होंने महज 9 सेकेंड में 13 पुशअप लगा डाले थे। इसके बाद राहुल ने सिंगल हैंड यानी महज एक हाथ से भी पुशअप लगाएं थे।

राहुल गांधी को हेल्दी नाश्ते में इडली-डोसा, सांभर और ड्राई फ्रूट्स खाना पसंद करते हैं। वह खुद को फिट रख सके, इसके लिए वे लेमन जूस भी लेते हैं। उन्हें दाल-चावल, रोटी-सब्जी के अलावा साउथ इंडियन खाना भी काफी पसंद है।

‘स्ट्रैटजिक कंसल्टेंट’ राहुल ने ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से डेवलपमेंट स्टडीज में एमफिल किया है। उन्होंने अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है।

Presents by www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Print Media) by Chandra Shekhar Joshi Mob 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *