राहुल गाँधी दक्षिण की इस सीट से भी चुनाव मैदान में उतरेगे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी इस बार दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे। ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के मुताबिक़, केरल कांग्रेस के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा है कि राहुल गाँधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। ख़बर के मुताबिक़, रामचंद्रन ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष केरल से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। एआईसीसी महासचिव ओमन चांडी ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गाँधी से वायनाड से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है।
इस बात को लेकर लंबे समय से चर्चा थी कि कांग्रेस अध्यक्ष दक्षिण की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। यह चर्चा थी कि कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के नेताओं की तरफ़ से इस बात का प्रस्ताव दिया गया था कि राहुल अमेठी के अलावा दक्षिण की भी किसी सीट से चुनाव मैदान में उतरें। इस बारे में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि केरल कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गाँधी से राज्य की किसी सीट से चुनाव लड़ने की माँग की है और कांग्रेस अध्यक्ष इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
लोकसभा सीटों का परिसीमन होने के बाद साल 2008 में वायनाड लोकसभा सीट अस्तित्व में आई थी। यह सीट कन्नूर, मलाप्पुरम और वायनाड संसदीय सीटों से निकलकर बनी है। कांग्रेस नेता एमएल शाहनवाज दो बार इस सीट से जीत हासिल कर चुके हैं लेकिन छह महीने पहले ही उनका निधन हो गया था।
युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष टी. सिद्दीकी का नाम इस सीट पर पार्टी उम्मीदवार के तौर पर सामने आ रहा था, लेकिन अब सिद्दीकी ने ख़ुद को इस दौड़ से बाहर कर लिया है। चुनाव से नाम वापसी का एलान करते हुए सिद्दीकी ने कहा कि अगर राहुल गाँधी इस सीट से चुनाव लड़ते हैं तो यह उनके लिए और राज्य के लिए सम्मान की बात होगी।
राहुल की दादी इंदिरा गाँधी चिकमंगलुरू से तथा माँ सोनिया गाँधी बेल्लारी से लोकसभा के लिए चुनी जा चुकी हैं। इंदिरा गांधी ने 1978 के उपचुनाव में चिकमंगलुरू से जीत हासिल की थी तो सोनिया गांधी ने 1999 के लोकसभा चुनाव में बेल्लारी सीट से बीजपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को हराया था।
बीते लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी और वड़ोदरा से चुनाव लड़ा था। माना जा रहा है कि कांग्रेस भी उसी रणनीति पर काम कर रही है। राहुल गाँधी 2004 से लगातार तीन बार अमेठी लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जा चुके हैं।
लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कुल 35 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. खास बात यह है कि नई सूची में यूपी में कांग्रेस के कद्दावर नेता राज बब्बर की सीट बदल दी गई है. अब वह मुरादाबाद की जगह फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं इमरान प्रतापगढ़ी को मुरादाबाद से उतारा गया है. देर रात कांग्रेस की ओर से जारी इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ की 4, जम्मू-कश्मीर की 3, ओडिशा की 2, तमिलनाडु की 8, त्रिपुरा की 2, महाराष्ट्र की 5, तेलंगाना की एक, उत्तर प्रदेश की 9 और पुडुचेरी की एक सीट पर प्रत्याशियों का नाम जारी किया गया है.
कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी को तेलंगाना की खमम सीट से उम्मीदवार बनाया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को पार्टी ने जम्मू-कश्मीर की ऊधमपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा चुनावों के लिए 54 उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है. कांग्रेस के अलावा बीजेपी ने भी देर रात प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की. आंध्र प्रदेश की 23, महाराष्ट्र की 6, ओडिशा की 5, मेघालय की एक और असम की एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. पार्टी ने अपनी पहली सूची में 184 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी तो वहीं, दूसरी सूची में सिर्फ एक नाम शामिल था. इस तरह अब तक कुल 220 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है.
##############################
Presented by- हिमालयायूके-
हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)
उत्तराखण्ड का पहला
वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups
& All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
IFSC CODE: SBIN0003137 IFSC ACCOUNT NUMBER: 30023706551 IFSC ACCOUNT NAME: HIMALAYA GAURAV UTTARAKHAND