देहरादून समेत देश के 129 जिले जहां पर कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा –

7 May 2021: Himalayauk Newsportal Bureau

भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने हंगामा मचा रखा है। हर दिन कोरोना के नए रिकॉर्ड दर्ज हो रहे हैं। नए मामलों और मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर है कि देश के 129 जिले ऐसे हैं, जहां पर कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा है। इन जिलों में कोरोना अपना आक्रमक रूप दिखा रहा है।

बीते 1 सप्ताह के अंदर हर दिन कोरोना के 5000 से ज्यादा मामले इन्हीं जिलों से सामने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अगर शहरों की बात की जाए, तो उसमें देहरादून, कोलकाता और गुरुग्राम जैसे शहर ऐसे हैं, जो कोरोना के नए हॉटस्पॉट बनकर सामने आए हैं। यहां पर मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम सिटी में 10 लाख लोगों पर कोरोना के नए केसों की संख्‍या 11,695 हैं। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता की बात करें तो यहां पर प्रत्येक दस लाख पर कोरोना के 9,494 नए मामले सामने आए हैं। जबकि देहरादून में 1 दिन में 8,632 मामले सामने आए हैं और यह तीनों ही शहर नए हॉटस्पॉट बन गए हैं। जहां पर कोरोना अपना कहर बरपा रहा है।

भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर जमकर तबाही मचा रही है। दूसरी लहर में रोजाना 4 लाख के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं। लगातार बढ रहे संक्रमण के चलते अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं और इलाज के अभाव में रोजोना कई मरीजों की मौत हो रही है। इस बीच सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है और तेजी से लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन को लेकर अभी भी लोगों के मन में संशय बना हुआ है और लोग टीका लगवाने से बच रहे हैं। इसी संशय को दूर करने के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें साफ बताया गया है कि टीका लगवाने से पहले और बाद में क्या करना जरूरी है और किन चीजों बचकर रहना है।

दिल्ली समेत देश के कम से कम 13 राज्यों में यह आंकड़ा 21 प्रतिशत से ज्यादा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के कई हिस्सों में हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं। गोवा और दिल्ली के बाद पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। बीती 21 अप्रैल से लेकर 4 मई के बीच बंगाल में पॉजिटिव रेट 30 फीसदी रहा। वहीं जबकि मार्च महीने में एक और जहां देश में पॉजिटिव दर तीन से चार फीसदी था। महज 2 सप्ताह के अंदर 21 फीसदी पहुंच गया। जबकि टेस्टिंग, ड्रेसिंग और ट्रीटमेंट की कमी इन राज्यों में साफ देखी जा सकती है। वहीं दूसरी तरफ देश के अंदर शुक्रवार को चार लाख से ज्यादा मामले सामने आए तो वहीं 3000 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई। दोनों ही आंकड़ों ने एक रिकॉर्ड दर्ज कर दिया।

स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार, अगर आपको पहले से कोई एलर्जी है और पहले भी वैक्सीन लगवाने पर आपको परेशानी हुई थी तो आपको वैक्सीन लगवाने से पहले डॉक्टर को यह बात बता देनी चाहिए। वैक्सीन से एलर्जी होने पर आपको एलर्जी स्पेशलिस्ट के पास भेजा जाएगा और उसकी सलाह के अनुसार की आगे आपको टीका लगाया जाएगा।

भारत में कोरोना की दूसरी लहर काफी तेज रफ्तार से चल रही है। हर दिन नए कोरोना के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। तो वहीं मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। बीते 24 घंटे के दौरान देश में 4,14,188 नए मामले सामने आए हैं जबकि इसमें सिर्फ 3,915 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान देश में 3,31,517 मरीज ठीक हो चुके हैं।

अगर आपकी तबियत खराब है तो वैक्सीन लगवाने से पहले डॉक्टर के इस बारे में जरूर बताएं। इसके साथ ही प्रेग्नेंसी, कॉम्प्रोमाइज इम्यून सिस्टम और बुजुर्ग व्यक्तियों के कोई गंभीर बीमारी होने पर उन्हें टीका नहीं दिया जाता है। इन लोगों को डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और उसी के निर्देश पर आगे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए।

वैक्सीन लगवाने के बाद आपके शरीर में कुछ साइड इफेक्ट नजर आते हैं, जिसका मतलब होता है कि बॉडी में वैक्सीन काम कर रही है। वैक्सीन लगवाने के बाद आपके जिस हाथ में वैक्सीन लगी है उसमें दर्द होना, हल्का बुखार आना, थकान, सरदर्द, मांसपेशियों या ज्वाइंट्स में दर्द आम बात है। अगर आपको भी वैक्सीन लगवाने के बाद इनमें से कोई परेशानी हो रही है तो चिंता की कोई बात नहीं है वैक्सीन आपके शरीर में काम कर रही है। इनके अलावा कोई समस्या हो या ज्यादा परेशानी हो तो डॉक्टर से संपर्क करें।

वैक्सीनेशन के बाद टीका लगवाने वाले शख्स का 15 मिनट तक आकलन किया जाता है। वहीं अगर आपको वैक्सीन से कोई एलर्जी है तो 30 मिनट तक आपको वैक्सीनेशन सेंटर में ही रुकना होगा। इस दौरान अगर आपको कोई परेशानी होती है तो डॉक्टर को बताएं। इसके अलावा अगर आपको घर आने पर भी ज्यादा परेशानी होती है तो डॉक्टर से संपर्क करें। वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर आप यह पता कर सकते हैं कि ज्यादा परेशानी होने पर किस डॉक्टर से संपर्क करना है।

वैक्सीन लगाने के बाद अगर शख्स को किसी अनपेक्षित या गंभीर रिएक्शन और एलर्जी हो रही है तो तुरंत मेडिकल सुपरवाइजर को बताएं। जितनी जल्दी डॉक्टर को आपके बारे में पता चलेगा उतना जल्दी आपका इलाज हो सकेगा और आपको कम से कम परेशानी होगी।

Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *