आज फिर राहुल गांधी सुर्खियों में आ गए- क्यों
वेबसाइट के हवाले से बड़ा खुलासा ;
संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है, लेकिन संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सुर्खियों में आ गए हैं. राहुल के सुर्खी में आने की वजह है संसद में उनकी खामोशी. इंडिया स्पेंड नाम की वेबसाइट के हवाले से बड़ा खुलासा ये हुआ है कि सोलहवीं यानी मौजूदा लोकसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी ने एक भी सवाल नहीं पूछा है. सबसे ज्यादा 568 सवाल शरद पवार की बेटी और एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने पूछे हैं.
राहुल गांधी 2004 से लोकसभा के सदस्य हैं. राहुल गांधी जब पहली बार लोकसभा सदस्य बने थे तो उन्होंने उस दौरान कुछ सवाल पूछे थे, लेकिन 2009 के बाद उन्होंने प्रश्नकाल में सवाल पूछना करीब-करीब बंद कर दिया. मौजूदा लोकसभा के दो साल गुजर हैं, लेकिन अब तक एक सवाल भी नहीं पूछा है.
कांग्रेस ने राहुल गांधी के सवाल नहीं पूछने का बचाव किया है और तर्क दिया कि सीनिर नेता के पास सवाल पूछने के कई माध्यम होते हैं और ये कोई बड़ा मामला नहीं हैं. कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद के अनेक बहसों में हिस्सा लिया है. संसद में सवाल पूछने के कई नियमावली हैं और राहुल उन माध्यमों से सवाल पूछते हैं.
हालांकि, बीजेपी के नेता ने इस मुद्दे पर राहुल को घेरने की कोशिश की. बीजेपी नेता नितिन कोहली का कहना है कि इससे जाहिर होता है कि राहुल गांधी संसद की कार्यवाही और जनता के मुद्दों को कितनी संजीदगी से लेते हैं.
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा सवाल करने वालों में सुप्रिया सुले के बाद AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी दूसरे नंबर हैं, उन्होंने मौजूदा लोकसभा में 418 से पूछे हैं, जबकि गांधी-नेहरू परिवार के सदस्य और बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने 254 पूछे हैं.