जर्मनी में राहुल -देशके हालात और मोदी सरकार को लेकर घेरा

विदेशी दौरे पर गये राहुल गांधी ने जर्मनी में एक कार्यक्रम के दौरान देश में मॉब लिंचिंग, रोजगार, जीएसटी और नोटबंदी जैसे मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा. मगर अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से जवाबी हमला किया गया है. 

Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड

जर्मनी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हैम्बर्ग स्थित बूसेरियस समर स्कूल में लोगों को संबोधित किया। जहां उन्होंने देश के हालात और मोदी सरकार को लेकर घेरा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेशी धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार किये हैं. उन्होंने विकास की प्रक्रिया से आम लोगों की दूरी की बात करते हुए कहा कि यही वजह थी की इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) जैसे आतंकवादी संगठन का गठन हुआ.
राहुल गांधी ने आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के बनने का जिक्र करते हुए आगाह किया कि अगर विकास की प्रक्रिया से लोगों को बाहर रखा गया तो इसी तरह के हालात देश में पैदा हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को बाहर रखना 21वीं सदी में बेहद खतरनाक है. अगर 21वीं सदी में आप लोगों को नजरिया नहीं देते हैं तो कोई और देगा.’’
उन्होंने कहा कि संसद में जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाया था तो उनकी ही पार्टी के कुछ सदस्यों को यह पसंद नहीं आया था। तो वहीं अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर अपने विचार व्यक्त किए। अपने संबोधन के दौरान राहुल ने कहा कि हर समस्या का समाधान करने के लिए आपको स्वीकार करना ही होगा। इस दौरान उन्होंने गांधी ने भारत और पिछले 70 वर्षों में उसकी प्रगति के बारे में भी बोले। इसके साथ ही लोगों के सवालों के जवाब भी दिए।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जर्मनी के हैम्बर्ग स्थित बुसेरियर समर स्कूल में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए और कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी के जरिए अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया. उन्होंने कहा, ‘सरकार सिर्फ नोटबंदी पर नहीं रूकी, बल्कि इसके तुरंत बाद जीएसटी को बुरी तरह लागू किया गया. इसके चलते हजारों उद्योग-धंधों पर ताला लग गया.’

इस कार्यक्रम में जब राहुल गांधी से पूछा गया कि आप संसद में पीएम मोदी के गले क्यों लगे? तो उन्होंने कहा कि अगर आप से कोई नफरत करता है तो आप उसका जवाब नफरत से मत दीजिए. राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने मुझे लेकर कई बार हेट स्पीच दी है. मैं उन्हें बताना चाहता था कि दुनिया इतनी भी बुरी नहीं है और मैं उनके गले लग गया.

राहुल गांधी ने कहा कि ये चीज महात्मा गांधी ने हमें सिखाई है.’ उन्होंने कहा, ‘1991 में मेरे पिता को आतंकवादी ने मार डाला था. जब कुछ साल बाद उस आतंकवादी की मृत्यु हो गई, तो मैं खुश नहीं हुआ. मैंने खुद को उसके बच्चों में देखा.’ राहुल गांधी बुसेरियस समर स्कूल के छात्र रह चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं बुसेरियस समर स्कूल का छात्र था. वो दिन काफी बढ़िया थे और मैंने यहां बहुत कुछ सीखा.’ समाज में मेलजोल की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा, ‘आप किसी से असहमत हो सकते हैं, लेकिन एक दूसरे से जुड़ी हुई दुनिया में आपको सुनना पड़ेगा जो दूसरे कह रहे हैं. आपस में जुड़ी हुई दुनिया में नफरत एक खतरनाक चीज है.’ उन्होंने कहा कि आज दुनिया में नफरत बहुत है, लेकिन दूसरों की बात सुनने वाले बहुत कम हैं. उन्होंने कहा कि सुनने की ताकत भी बहुत बड़ी है. उन्होंने कहा कि देश में बदलाव की शुरुआत 70 साल पहले हुई थी. उन्होंने कहा कि सिर्फ कुछ लोगों की जिंदगी में नहीं, बल्कि सभी की जिंदगी में बदलाव होने चाहिए. सरकार को इस दिशा में काम करना चाहिए. अहिंसा की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि अहिंसा भारत का बुनियादी दर्शन है. उन्होंने कहा, ’70 साल पहले भारत एक ग्रामीण देश था, यहां लोग जाति आधारित समाज में रहते थे. ज्यादातर गावं जाति के आधार पर बंटे हुए थे. भारत में धीरे-धीरे बदलाव शुरु हुआ. ये बदलाव जाति आधारित सोच को खत्म कर रहा था और ‘एक व्यक्ति, एक मत’ के विचार को बढ़ावा दे रहा था.’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का उदाहरण देते हुए कहा कि विकास प्रक्रिया से बड़ी संख्या में लोगों को बाहर रखने से दुनिया में कहीं भी आतंकवादी संगठन पैदा हो सकता है. जर्मनी के हैम्बर्ग स्थित बकिरस समर स्कूल में कल भाषण देते हुए राहुल ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने विकास की प्रक्रिया से आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों को बाहर रखा है तथा ‘‘यह एक खतरनाक बात बन सकती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘21वीं सदी में लोगों को बाहर रखना काफी खतरनाक है. अगर आप 21वीं सदी में लोगों को कोई विजन नहीं देते तो कोई ओर देगा और विकास प्रक्रिया से बड़ी संख्या में लोगों को बाहर रखने का यह असली खतरा है.’’

इस दौरान राहुल ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी लोगों के बीच मोदी सरकार की बातें रखीं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने एमएसएमई के नकद प्रवाह को बर्बाद कर दिया। र्मनी के हैम्बर्ग स्थित बकिरस समर स्कूल में कल भाषण देते हुए राहुल ने कहा था कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने विकास की प्रक्रिया से आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों को बाहर रखा है और ‘‘यह एक खतरनाक बात बन सकती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘21वीं सदी में लोगों को बाहर रखना काफी खतरनाक है. अगर आप 21वीं सदी में लोगों को कोई विजन नहीं देते तो कोई ओर देगा और विकास प्रक्रिया से बड़ी संख्या में लोगों को बाहर रखने का यह असली खतरा है.’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि भारत में भीड़ द्वारा लोगों की पीट-पीटकर हत्या (मॉब लिंचिंग) किये जाने की घटनाएं बेरोजगारी और सत्तारूढ़ बीजेपी द्वारा नोटबंदी और जीएसटी को ‘खराब तरीके से लागू’ किये जाने से छोटे कारोबारों के ‘चौपट’ हो जाने की वजह से उपजे ‘गुस्से’ के कारण हो रही हैं.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त

राहुल के इस बयान पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बीजेपी ने कहा, ”राहुल गांधी ने आतंकी और आईएस को सही ठहराया है. विदेश जाकर आतंकी के पीड़ितों से उन्होंने मजाक किया है.” बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल को अपने बयानों पर सफाई देनी चाहिए. पात्रा ने कहा कि राहुल ने भारत को तुच्छ देश की तरह पेश किया. 70 साल तक गांधी परिवार ने देश को विजन नहीं दिया. उन्होंने कहा कि राहुल का दावा झूठ पर आधारित है.
पात्रा ने कहा, ”राहुल ने कल जिस अंतराष्ट्रीय मंच से आतंकवाद को सही ठहराने को जायज ठहराने की कोशिश की है उससे खराब कुछ नहीं हो सकता. ISIS को आपने सही ठहराया है, आपने अल्पसंख्यक समुदाय पर सवाल उठाए हैं. राहुल इस पर जवाब दें.”
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ”राहुल जर्मनी जाकर चीन चीन करते हैं और नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान में जाकर पाकिस्तान पाकिस्तान करते हैं. क्या कांग्रेस में कोई हिंदुस्तान हिंदुस्तान भी करता है?”

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी जी ने पुन: राहुल गांधी जैसा व्यवहार किया है. राहुल गांधी ने जर्मनी के भाषण में हिंदुस्तान को तुच्छ दिखाने की कोशिश की. संबित पात्रा ने आगे कहा कि राहुल जी आलू-बर्गर जैसे विषय पर आपके बयान पर हम कुछ नहीं कहते, मगर आपने जो जर्मनी में बयान दिया है, उस पर सफाई मांग रहे हैं.

आगे उन्होंने कहा कि बुधवार को राहुल गांधी जी ने अल्पसंख्यकों को नौकरी ना मिलने पर आतंकवाद और इस्लामिक स्टेट को सही ठहराने की जो कोशिश की वो गलत भयावह है. अल्पसंख्यकों को नौकरी नहीं मिलेगी तो विजन आईएसआईएस देगा देश में? ये देश के अल्पसंख्यकों के प्रति अन्याय है. राहुल जी आपको सफाई देनी होगी, देश मे आतंक फैल सकता है क्योंकि देश में ऐसा कोई विजन नही है.  संबित पात्रा ने आगे कहा कि राहुल जी आपने कहा कि दलितों को बचाने के कानून को मोदी जी ने निरस्त कर दिया. आप पूरी तरह से झूठ बोलते हैं. सरकार ने दलितों के लिए मजबूत कानून मॉनसून सेशन में लाया. आपने दूसरा झूठ बोला कि सरकार फ़ूड सिक्योरिटी कमजोर कर रही है. जबकि 36 राज्यो में लोगों को फूड सिक्योरिटी मिल रही है. तीसरा झूठ यह कि मनरेगा को कमजोर किया जा रहा है.

राहुल जी आपके समय में मनरेगा विफल था मोदी सरकार में मनरेगा सफल है. आपने चौथा झूठ यह कहा कि गरीबों का पैसा कॉरपोरेट को दिया जा रहा है, जबकि आपके ही पिता राजीव जी ने कहा था कि 1 रुपया भेजते हैं तो 85 पैसे कांग्रेसी खा जाते थे और ये पैसा राहुल जी आपके परिवार के पास है.

संबित पात्रा ने फिर कहा कि राहुल जी आपने बड़ी बात कही. महिलाओ के बारे में जो आपने कहा उसके लिए माफी मांगीं चाहिए. आपने कहा इंडियन संस्कृति की वजह से महिलाओ के साथ गड़बड़ी हो रही है. आप मानसिकता की बात कर सकते थे लेकिन संस्कृति की बात कर आपने भारत को कम आंकने की कोशिश की. राहुल जी अपकी मां विदेश से आती हैं. 19 साल तक पार्टी की अध्यक्ष रहीं, क्या देश में संस्कृति नही है? राहुल गांधी जर्मनी में चाइना-चाइना और नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान पाकिस्तान करते रहे, तब कांग्रेस पार्टी में कोई हिंदुस्तान-हिंदुस्तान करने वाला है कि नहीं.

Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड

Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER) CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR

2005 से निरंतर आपकी सेवा में-‘ उत्‍तराखण्‍ड का पहला वेब मीडिया-

Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;

Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup

Mob. 9412932030; ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *