माउण्ट एवरेस्ट अभियान हेतु पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड से रवाना

अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था की अध्यक्षता में जनपद देहरादून की यातायात व्यवस्था व आगामी पर्यटन सीजन के दौरान व्यवस्था हेतु पुलिस मुख्यालय में एक बैठक  #www.himalayauk.org (Web Media)

श्री एम0ए0गणपति, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड दिनांक 03 अप्रैल 2017 (सोमवार) की प्रातः 10:00 बजे पुलिस लाईन देहरादून में दो दिवसीय खेल विज्ञान कार्यशाला का शुभारम्भ करेंगे। श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक/ सचिव राज्य पुलिस स्पोटर्स कन्ट्रोल ने बताया कि उक्त दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान राज्य के लगभग-300 खिलाड़ियों को उनके खेल कौशल को बढ़ाने के सम्बन्ध में विभिन्न खेल विशेषज्ञों द्वारा Sport fitness, Nutrition, Physiotherapy, Psychology, Anti doping महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जायेंगी।

आज दिनांक 01-04-2017 को श्री एम0ए0 गणपति पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड व श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन द्वारा हेड0कान्स0 आशीष कुमार सिंह को इण्टरनेशनल ईको एवरेस्ट एक्सपीडीशन-2017 में उत्तराखण्ड पुलिस की ओर से लीडर के रूप में सम्मिलित होने पर राष्ट्रीय व उत्तराखण्ड पुलिस का ध्वज देकर माउण्ट एवरेस्ट अभियान हेतु फ्लैग ऑफ कर पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड से रवाना किया गया। उक्त अभियान के टीम लीडर आशीष कुमार सिंह सहित कुल 13 सदस्य हैं जिसमें ब्राजील, जापान, साउथ अफ्रीका व ग्रीस देशों के पर्वतारोही सम्मिलित हैं यह अभियान एशियन ट्रेकिंग नेपाल द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
श्री अशोक कुमार ने बताया कि पूर्व में भी आशीष कुमार सिंह माउण्ट एवरेस्ट पर वर्ष-2008 में भी सफलतापूर्वक आरोहण कर चुके हैं। साथ ही इनके द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस एसडीआरएफ की हाई अल्टीट्यूड माउण्टेन रेस्क्यू टीम गठन करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। वर्ष 2012 में पुलिस महानिरीक्षक, संजय गुंज्याल के नेतृत्व में कालिन्दी खाल (6100 मी0) अभियान के डिप्टी लीडर के रूप में मुख्य आरक्षी आशीष कुमार ने सफलतापूर्वक आरोहण किया गया। वर्ष 2015 में उत्तराखण्ड पुलिस के सर्वप्रथम पर्वतारोहण अभियान माउण्ट भगीरथी द्वितीय अभियान(6512 मी0) में क्लाइम्बिंग लीडर के रूप में प्रतिभाग कर अभियान को सफलता दिलाई।

श्री राम सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था की अध्यक्षता में जनपद देहरादून की यातायात व्यवस्था व आगामी पर्यटन सीजन के दौरान व्यवस्था हेतु पुलिस मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें सुश्री स्वीटी अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून, श्रीमती निवेदिता कुकरेती पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी सीपीयू, श्री धीरेन्द्र गुंज्याल पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून व श्री प्रदीप कुमार राय अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय उपस्थित रहे।

श्री मीणा ने बैठक के दौरान निम्न बिन्दुओं पर विचार -विमर्श कर दिशा-निर्देश दिये –

1-सीपीयू में 02 वर्ष से अधिक एक स्थान पर नियुक्त कर्मियों को रोटेशन के आधार पर स्थानान्तरित किया जायेगा।
2-अस्थायी अतिक्रमण जैसे ठेली, फड़ आदि को हटाया जाये, इस कार्य में अन्य सहयोगी संस्था नगर पालिका आदि से समन्वय कर इस बात को सुनिश्चित किया जाये की अस्थायी अतिक्रमण न होने पाये।
3-वाहनों की अधिकृत पार्किंग के अलावा अन्य स्थानों पर पार्किंग न होने दी जाये, अनाधिकृत रुप से पार्क किये वाहनों को क्रेन की सहायता से हटाया जाये यदि क्रेन उपलब्ध नही है तो उन्हें किराये पर लेकर उपयोग में लाया जाये।
4-अधिकृत पार्किंग के स्थानों का भ्रमण कर वहाँ पर्याप्त सुरक्षा व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये जिससे महिलायें भी पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करने में स्वयं को सुरक्षित महसूस करे।
5-समान रुप से व्यस्त रहने वाली सड़कों को चिन्हित कर एक विशेष टीम लगाकर यातायात को सुचारु व नियंत्रित किया जाये तथा उनका पर्यवेक्षण करने के लिये भी एक अधिकारी नियुक्त किया जाये।
6-पीक आवर्स में सभी थाना/चौकी का स्टाफ यातायात नियंत्रण व्यवस्था में लगाया जाये।
7-स्कूल प्रबन्धकों से समन्वय कर उनकी छुट्टी के समय में परिवर्तन कराने के साथ-साथ स्कूलों में आने-जाने के वैकल्पिक मार्गों को चिन्हित कर लिया जाए जिससे छुट्टी के समय जाम न लगने पाए।
8-आगामी पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुये मसूरी बाईपास मार्ग का भ्रमण कर उसका अधिकाधिक प्रयोग करने का प्रयास किया जाए साथ ही मसूरी आने-जाने के लिये अन्य वैकल्पिक मार्गों जैसे झड़ीपानी, हाथीपांव का निरीक्षण कर पीक सीजन में यातायात हेतु उपयोग में लाने के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। इस कार्य के लिये एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए।
9-यातायात व्यवस्था में लगे कर्मियों की नियमित ब्रीफिंग व चैकिंग की जाय तथा अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया जाय तथा लापरवाह कर्मियों को दण्डित किया जाये।

#www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar. Mob. 9412932030 Mail; csjoshi_editor@yahoo.in 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *