मॉ पीताम्बरा-श्रीबगुलामुखी- के प्रति अगाध श्रद्वा भक्ति ने सब कुछ दे दिया इनको
मॉ पीताम्बरा- चमत्कार– राजनीति की मुख्य धारा में बने रहने के लिए वह लगातार मॉ के दरबार में आ रहे थे- अचानक उनका नाम राज्यपाल पद के लिए सलेक्ट किया गया- सब बडे आश्चर्यचकित रह गये- क्योंकि राज्यपाल पद के लिए उनका नाम अचानक ही तय हुआ था, इसके बाद 11 बार आये इस शख्स को मॉ पीताम्बरा ने प्रेसीडेंट आफ इंडिया चुने जाने के लिए आशीर्वाद दिया-
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल तथा दैनिक समाचार पत्र के लिए चन्द्रशेखर जोशी सम्पादक की विशेष रिपोर्ट- मोबा0 9412932030
यह सब संभव हुआ राजनीति की देवी- मॉ पीताम्बरा –श्रीबगुलामुखी के दतियां दरबार में जहां विधायक, सांसद, मंत्री के बाद देश का सर्वोच्च पद प्रेसीडेंट आफ इंडिया भी तय होने जा रहा था-
एक बार उत्तराखण्ड के तत्कालीन मुख्यमंत्री का तख्त भी माई ने संकट में बचाया पर संकट निकलने के बाद उस तत्कालीन मुख्यमंत्री ने जहां आंखे फेरी, मॉई के विशेष साधक ने 4 माह पूर्व सत्ता् पलट की भविष्य वाणी कर दी-
जी हां, अगाध श्रद्वा भक्ति ने मॉ पीताम्बरा- श्रीबगुलामुखी ने इतना सब कुछ अनायास ही दे दिया- हम बात कर रहे हैं एनडीए द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविद जी की जिनका मॉ पीताम्बारा से विशेष लगाव है- उन्होाने दतियां स्थिुत मॉ पीताम्बनरा- श्रीबगुलामुखी के दरबार में विशेष अनुष्ठािन किये- श्रद्वा भक्तिा से पूजापाठ की- जिसका फल उन्हें मॉ ने दिया-
चर्चा है कि 9 जून को प्रेसीडेंट आफ इंडिया पद के लिए अर्जी लगाने वह मॉ पीताम्बारा के दरबार में दतियां आये- विशेष अनुष्ठान किया- जो सफल रहा-‘ वही 10 जून को माई पीताम्बमरा ने वर्तमान राष्टपति श्री प्रणव मुखर्जी को भी बुला लिया-
9 जून को रामनाथ कोविद पीताम्बरा पीठ सपत्नीक आये, पीताम्बरा पीठ पर पूजा अर्चना विशेष अनुष्ठान किया- मॉ प्रसन्न हुई, उस समय किसी को यह अंदाज भी नही था कि मॉ के आशीर्वाद से भविष्य के प्रेसीडेंट आफ इंडिया वह बनने जा रहे हैं-‘
एनडीए द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंंद ने 9 जून शुक्रवार को सपत्नीक दतिया पहुंचकर शक्तिपीठ पीताम्बरा मंदिर में मां बगुलामुखी के दरबार में मत्था टेका तथा यहां देवी मां की पूजा अर्चना की थी। वह करीब 20 मिनट मंदिर परिसर में रहे। यहां प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव का भी उन्होंने जलाभिषेक किया था।
एनडीए द्वारा उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद रामनाथ कोविंद की दतिया यात्रा राष्ट्रपति पद के लिए उनकी उम्मीदवारी के लिए देवी मां के दरबार में मनौती से जोड़ कर देखी जा रही है। वह विशेष प्लेन से 9 जून दोपहर 11.45 बजे दतिया हवाई पट्टी पर पहुंचे थे।
हवाई पट्टी पर उनकी अगवानी कलेक्टर मदन कुमार एवं एसपी इरशाद वली ने की थी। मालूम हो कि कोविंद के पीताम्बरा पीठ पहुंचने के अगले दिन ही शनिवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी पीताम्बरा पीठ पर मां बगुलामुखी की पूजा अर्चना की थी।
बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को एनडीए ने अपना राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया है। कोविंद लंबे समय से भाजपा में रहे हैं। राष्ट्रपति कैंडिडेट के लिए उनके नाम की घोषणा से पहले 11 दिन पहले वो मध्य प्रदेश की पीताम्बरा पीठ में पहुंचे। इस मंदिर में पहले पीएम नेहरू से लेकर राजनाथ सिंह तक मुश्किल में जाते रहे हैं।
www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND)
WEB & PRINT MEDIA; MOB,. 9412932030; MAIL; csjoshi_editor@yahoo.in