राहुल गुस्से में मोदी पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं; रविशंकर

मोदी ने सहारा और बिरला समूहों से पैसे लिए थे  कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘राहुलजी पूछ रहे हैं कि मोदीजी ने सहारा से पैसा लिया या नहीं? क्या यह दस्तावेज आयकर विभाग के पास है या नहीं, क्या मोदीजी जांच करायेंगे?’

महसाणा: राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि गुजरात के मुख्‍यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने सहारा और बिरला समूहों से पैसे लिए थे और इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए. भाजपा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे अगस्ता वेस्टलैंड जांच से ध्यान भटकाने का प्रयास बताया जिसमें कांग्रेस नेताओं और ‘परिवार’ का नाम आ रहा है. प्रधानमंत्री के गृह राज्य में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि आईटी के रिकॉर्ड में सहारा अधिकारियों की नोटिंग में यह दावा किया गया है कि अक्तूबर 2013 से फरवरी 2014 के बीच उन्होंने मोदी को नौ बार भुगतान किया.

राहुल ने कहा कि इस बारे में दस्तावेज आईटी विभाग के पास है, जिसने कंपनी पर उस समय छापा मारा था जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से आयकर विभाग के दस्तावेज के अनुसार बिरला समूह ने मोदी को उस समय 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जब मोदी मुख्यमंत्री थे. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि इस मामले में अभी तक क्यों जांच नहीं की गई. उन्होंने इस मामले की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की. राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह दावा किया था कि उनके पास प्रधानमंत्री के बारे में व्यक्तिगत भ्रष्टाचार के आरोप हैं, लेकिन लोकसभा में उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें बोलने दिया जाता है तो भूकंप आ जाएगा.

##
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार (21 दिसंबर) को राहुल गांधी ने नए अंदाज में हमला किया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गुस्से में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। प्रसाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करने में उनकी तुलना गंगा नदी की पवित्रता से करने में भी नहीं चूके। रवि शंकर प्रसाद ने पीएम को गंगा समान पवित्र बताया। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हमारे गंगा समान पीएम के उपर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। ये सारे आरोप खीज में लगा रहे हैं। राहुल न बोलने से पहले सोचते हैं और न बाद में।’ प्रसाद सिर्फ इतने में ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि राहुल ने कभी भी मनमोहन सरकार के कार्यकाल में हुए किसी भी घोटाले पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी।
प्रसाद ने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए घोटालों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जमीन, अंतरिक्ष, समुद्र जैसी किसी भी जगह को नहीं छोड़ा जहां भ्रष्टाचार हो सके। प्रसाद ने यह भी कहा कि कांग्रेस का इतिहास भ्रष्टाचार के मामलों से भरा पड़ा है और इन्होंने हमेशा की भ्रष्ट लोगों का बचाव किया है। प्रसाद ने यह भी कहा कि कांग्रेस को अपने भ्रष्टाचार की वजह से ही हर चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है। उन्होंने आखिर में कहा कि ऐसे बेबुनियाद बयान देकर राहुल अपनी पार्टी को हराने का इंतजाम कर रहे हैं।
##

राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये आरोप ‘आधारहीन, गलत, शर्मनाक और दुर्भावना से प्रेरित हैं. यह अगस्ता वेस्टलैंड जांच से ध्यान बांटने का प्रयास है, क्योंकि इसमें कांग्रेस नेताओं और ‘परिवार’ का नाम आ रहा है.

भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्ह राव ने कहा कि राहुल गांधी अपरिवक्व हैं और केवल झूठ बोलने में लगे हैं और उनके झूठ के कारण ही जनता उन्हें गंभीरता से नहीं लेती है.

उन्होंने कहा, ‘देश के लोगों ने उन्हें गंभीरता से लेना छोड़ दिया है. राहुल गांधी झूठ बोलते हैं और झूठे हैं. वे जो कहते हैं, उसमें कोई तथ्य नहीं है. वे केवल अपनी और अपनी पार्टी की अक्षमता को ही प्रदर्शित कर रहे हैं’. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि वे इस विषय को देश की ओर से उठा रहे हैं और प्रधानमंत्री के खिलाफ जो सवाल उठ रहे हैं, उसका जवाब मिलना चाहिए.

अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के बाद कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री रिश्वत लेते हैं और कालाधन से लड़ने की आड़ में भारत के लोगों पर नोटबंदी थोपते हैं’. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘राहुलजी पूछ रहे हैं कि मोदीजी ने सहारा से पैसा लिया या नहीं? क्या यह दस्तावेज आयकर विभाग के पास है या नहीं, क्या मोदीजी जांच करायेंगे?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *