रिलायंस जियो सिम कार्ड उपलब्ध नहीं
पिछले हफ्ते रिलायंस जियो के 4-जी प्लान की घोषणा के साथ उपभोक्ताओं ने इसे हाथों-हाथ लिया और जियो का सिम कार्ड पाने की एक तरह से होड़ लग गई। अब खबर आ रही है कि कंपनी उपभोक्ताओं की मांग के अनुरूप सिम कार्ड उपलब्ध नहीं करा पा रही है। मीडिया खबरों के अनुसार कुछ जगहों पर कंपनी ने सिम कार्ड देना पूरी तरह बंद कर दिया है तो कुछ रिलायंस स्टोर पर कंपनी हर रोज सीमित संख्या में सिम कार्ड दे रही है, जबकि रिलायंस स्टोर के आगे उपभोक्ताओं की कतार देखी जा रही है। कंपनी की घोषणा के अनुसार 31 दिसंबर तक जियो की सभी सेवाएं मुफ्त होंगी। उसके बाद भी वॉयस कॉलिंग, एसएमएस और जियो ऐप फ्री रहेंगे। दिसंबर के बाद कंपनी उपभोक्ताओं से केवल डाटा के पैसे लेगी।
मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि रिलायंस तीन हजार रुपए की कीमत में लाइफ स्मार्टफोन दे रहा है जो जियो 4G सिम कार्ड को सपोर्ट करेगा। कंपनी ने जुलाई में ही फ्लेम सीरीज के स्मार्टफोन पेश किए थे, जिनकी शुरूआती कीमत 2,999 रुपए है। फ्लेम सीरीज के अन्य समार्टफोन की कीमतों में भी कटौती की गई है। अब इनकी शुरूआती कीमत 2,999 रुपए है। कंपनी लाइफ सीरीज के इन स्मार्टफोन्स के साथ जियो सर्विस के तहत तीन महीने के लिए फ्री अनलिमिटेड डाटा और वॉइस कॉलिंग देगी।
रिलायंस डिजिटल, रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी और थर्ट पार्टी स्टोर पर 4-जी सिम कार्ड अनिश्चित काल के लिए अनुपलब्ध बताए जा रहे हैं। कुछ जगहों पर उपभोक्ताओं से कहा जा रहा है कि हर रोज केवल 50 या 100 सिम कार्ड ही दिए जाएंगे और सेवा शुरू होने में दो-तीन दिन लगेंगे। जबकि रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो के लॉन्च की घोषणा करते हुए कहा था कि जिन उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड होगा उनकी 4-जी फ़ोन सेवा 15-20 मिनट में शुरू हो जाएगी। जिन उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड नहीं है उनके सिम को एक्टिवेट होने में और ज्यादा वक्त लगने की बात कही जा रही है। कुछ उपभोक्ताओं ने मीडियावालों को बताया कि रिलायंस स्टोर से एक दिन पहले बुकिंग करा लेने पर भी उन्हें अगले दिन सिम कार्ड नहीं मिला।
माना जा रहा है कि कंपनी ने पहले से जिन लोगों को जियो 4-जी सिम कार्ड दे रखा है उन सभी लोगों की सेवा अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। इसीलिए कंपनी पिछले बैकलॉग को खत्म करने के लिए नए सिम कार्ड देने से बच रही है। कंपनी के अधिकारियों ने पहचान न जारी करने की शर्त पर कुछ मीडिया संस्थानों को बताया कि कंपनी की उम्मीद से ज्यादा मांग होने के कारण ऐसी दिक्कतें सामने आ रही हैं।
रिलायंस जियो डाटा और टैरिफ प्लांस:
149 रुपये– 0.3 जीबी 4जी डेटा। 100 लोकल और नेशनल एसएमएस। 1250 रुपये का जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन मुफ्त।
499 रुपये- 4 जीबी 4जी डेटा। रात को अनलिमिटेड 4जी। अनलिमिटेड एसएमएस। 1250 रुपये का जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन मुफ्त।
999 रुपये- 10 जीबी 4जी डेटा। रात को अनलिमिटेड 4जी। अनलिमिटेड एसएमएस। 1250 रुपये का जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन मुफ्त।
1,499 रुपये- 20 जीबी 4जी डेटा। रात को अनलिमिटेड 4जी। अनलिमिटेड एसएमएस। 1250 रुपये का जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन मुफ्त।
2,499 रुपये- 35 जीबी 4जी डेटा। रात को अनलिमिटेड 4जी। अनलिमिटेड एसएमएस। 1250 रुपये का जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन मुफ्त।
3,999 रुपये- 60 जीबी 4जी डेटा। रात को अनलिमिटेड 4जी। अनलिमिटेड एसएमएस। 1250 रुपये का जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन मुफ्त।
4,999 रुपये- 75 जीबी 4जी डेटा। रात को अनलिमिटेड 4जी। अनलिमिटेड एसएमएस। 1250 रुपये का जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन मुफ्त।