भारत को एक उचित वैक्सीन रणनीति की जरूरत;RG & नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा-कोरोना वायरस उच्चतम स्तर आना अभी बाकी
15 May 2021: Himalayauk Newsportal # कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की विनाशकारी वैक्सीन रणनीति तीसरी लहर सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि भारत को एक उचित वैक्सीन रणनीति की जरूरत है.
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हो रही है. इसका उच्चतम स्तर आना अभी बाकी है. भारत में वायरस फिर से रौद्र रूप ले सकता है. डॉ. पॉल ने बताया कि कोरोना वायरस का उच्चतम स्तर आना बाकी है. क्योंकि ये वायरस कभी भी अपना रौद्र रूप ले सकता है. ये चेतावनी नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने दी है. डॉ. पॉल ने कहा है इसके लिए राज्यों की मदद से राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी ढांचों को और मजबूत करना होगा. ताकि लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए जा सकें. .
डॉ. वीके पॉल ने कहा कि ये आरोप गलत है कि सरकार को कोरोना की दूसरी लहर की जानकारी नहीं थी. हम लगातार लोगों को विभिन्न प्लेटफॉर्म्स से चेतावनी दे रहे थे हम ये भी बता रहे थे कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर आएगी. देश में अभी सीरो पॉजिटिविटी 20 फीसदी है. 80 फीसदी आबादी अब भी संक्रमण का शिकार हो सकती है.
डॉ. पॉल ने बताया कि कोरोना वायरस कहीं नहीं गया है. यही स्थिति अन्य देशों की भी है. 13 मई को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ. पॉल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को साफ तौर पर देश को संबोधित करते हुए कहा था कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ चुकी है. इसमें लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. बल्कि उससे संघर्ष करने की जरूरत है. सुरक्षित रहने की जरूरत है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टीकाकरण को लेकर फिर मोदी सरकार पर साधा निशाना है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की विनाशकारी वैक्सीन रणनीति तीसरी लहर सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि भारत को एक उचित वैक्सीन रणनीति की जरूरत है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “भारत सरकार की विनाशकारी वैक्सीन रणनीति एक विनाशकारी तीसरी लहर सुनिश्चित करेगी. इसे दोहराया नहीं जा सकता- भारत को एक उचित वैक्सीन रणनीति की आवश्यकता है!”
राहुल गांधी कोरोना और इससे जुड़ी तैयारियों के लेकर लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. शुक्रवार को भी उन्होंने टीकाकरण नीति को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि इससे समस्या बिगड़ रही है. उन्होंने सुझाव दिया कि केंद्र को टीकों की खरीदी कर उसके वितरण की जिम्मेदारी राज्यों पर छोड़नी चाहिए. शुक्रवार को राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति समस्या को और बिगाड़ रही है, जो भारत झेल नहीं सकता. वैक्सीन की खरीद केंद्र को करनी चाहिए और वितरण की ज़िम्मेदारी राज्यों को दी जानी चाहिए.’’
शनिवार को नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने बताया कि देशभर में औसत पहली डोज़ 82 फीसदी फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी गई है. गुजरात में 93 फीसदी, राजस्थान में 91 फीसदी और मध्य प्रदेश में 90 फीसदी फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज़ दी गई है. दिल्ली में यह 80 फीसदी है: देशभर में औसत 89 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है. राजस्थान में 95 फीसदी, मध्य प्रदेश में 96 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 99 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी गई है. दिल्ली में यह 78 फीसदी है.
वहीं, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में कोविड-19 रोधी दवाओं का उत्पादन बढ़ाने संबंधी कुछ कदमों का सुझाव दिया. आजाद ने अपने पत्र में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा और मजबूत करने के लिए भी सुझाव दिए. इस पत्र की एक प्रति केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को भी भेजी गई है.
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK