सूचना में टीकाकरण का आयोजन & गोपेश्वर में आक्सीजन प्लांट& हिलमेल करेगी पहाड़ को मदद & Top UK News 14 May 2021

14 May 2021: Himalayauk Leading Newsportal & Print Media # High Light# मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन # मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में चल रहे कोविड टीकाकरण कैम्प का मुआयना किया # सतपाल महाराज ने प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार में क्वारंटीन सेन्टर के लिए 100 कमरे एवं 200 बेड़ जिला प्रशासन हरिद्वार को समर्पित किये # चमोली जनपद के रैणी तपोवन की भीषण दैवीय आपदा में लापता लोगों की खोजबीन लगातार जारी # चमोली जिला अस्पताल गोपेश्वर में 200 एलपीएम क्षमता का आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का काम शुरू # मुख्यमंत्री 15 मई (शनिवार) को चमोली जनपद भ्रमण # कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र का मा0 मंत्री श्री भगत ने शुभारम्भ किया # हिलमेल फाउंडेशन ने पहाड़ के गांवों में चलाया अभियान, घर-घर बांटे मास्क और दवाइयां #ब्लू डार्ट भारत के सुदूर इलाकों में ड्रोन के जरिए वैक्सीन और आपातकालीन चिकित्सीय सामग्रियों की डिलीवरी करेगा # Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

# High Light# उत्तराखंड के ग्रामीणों की कोविड से सुरक्षा के लिए हिलमेल फाउंडेशन के अभियान के तहत उन्हें राशन किट्स, जरूरी दवाईयां, निशुल्क डॉक्टर की सलाह, स्वास्थ्य केंद्रों को पीपीई किट लगातार उपलब्ध कराया जाएगा। आप भी हिलमेल फाउंडेशन की इस मुहिम से जुड़ सकते हैं हमारा वट्सऐप नम्बर 9520540373 है। आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं  mailtohillmail@gmail.com

मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर आज सूचना निदेशालय में टीकाकरण का आयोजन #18 से 44 वर्ष और 45 से ऊपर दोनों वर्गों के लिए वैक्सीनेशन का अभियान चलाया # पत्रकारों ने इस निर्णय के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत का आभार माना # #

देहरादून 14 मई 2021 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर आज सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के कार्यालय में सभी मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर महानिदेशक सूचना श्री रणबीर सिंह चौहान द्वारा पत्रकारों के टीकाकरण के लिये सूचना निदेशालय में आवश्यक व्यवस्थाएं कराई गईं।

अपर निदेशक सूचना डॉ अनिल चंदोला टीकाकरण के दौरान मौके पर मौजूद रहे और टीकाकरण का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित कराया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित इस कोविड टीकाकरण कैम्प में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लेकर वैक्सीन लगवाई।

इस कैंप में सभी मीडियाकर्मियों को “कोवैक्सीन“ लगाई गई। 18 से 44 वर्ष और 45 से ऊपर दोनों वर्गों के लिए वैक्सीनेशन का अभियान चलाया। वैक्सीनेशन के पश्चात सभी पत्रकारों को 45 मिनट ऑब्जर्वेशन के लिए रखा गया।

पत्रकारों को आधार कार्ड और उनके कार्यालय के आईडी कार्ड के आधार पर वैक्सीन लगाई गई। राज्य सरकार के इस निर्णय से सभी मीडियाकर्मी काफी प्रसन्न नजर आए।

सभी ने मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से कोविड टीकाकरण कैम्प के आयोजन के निर्णय के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में चल रहे कोविड टीकाकरण कैम्प का मुआयना किया

देहरादून 14 मई 2021 (सू.ब्यूरो)  मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में चल रहे कोविड टीकाकरण कैम्प का मुआयना किया। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का उत्साहवर्धन किया, इसके अलावा मुख्यमंत्री ने टीकाकरण करने आए सचिवालय कर्मियों के परिजनों से बात चीत भी की। सचिवालय संघ के अध्यक्ष श्री दीपक जोशी ने सचिवालय में टीकाकरण कैम्प के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

सतपाल महाराज ने प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार में क्वारंटीन सेन्टर के लिए 100 कमरे एवं 200 बेड़ जिला प्रशासन हरिद्वार को समर्पित किये

हरिद्वार। कैबीनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार श्री सतपाल महाराज ने प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार में क्वारंटीन सेन्टर के लिए 100 कमरे एवं 200 बेड़ जिला प्रशासन हरिद्वार को समर्पित किये। उन्होंने बताया कि इसमें एम्बुलेन्स एवं भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गयी है।

 श्री सतपाल महाराज ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के दौर में हम सभी को मिलजुल कर एक दूसरे का सहयोग करना है। उन्होंने सभी से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने का अनुरोध किया। 

उन्होंने कहा कि आज देश की सबसे बड़ी सेवा यही है कि सभी अपना वैक्सीनेशन करायें। वर्तमान में प्रेमनगर आश्रम में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना वजह आॅक्सीजन सिलेंडर घरों में स्टोर न करें। उन्होंने जिला प्रशासन को नकली दवाओं एवं कालाबाजारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्वारंटीन सेंटर बनाये जा रहे हैं। प्रेमनगर आश्रम में शुरू किये गये क्वांरटीन सेन्टर से हरिद्वार शहर के लिए बड़ी राहत रहेगी।

इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, विधायक ज्वालापुर श्री सुरेश राठौर, विधायक रानीपुर श्री आदेश चैहान, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री जयपाल सिंह चैहान, सीएमओ हरिद्वार श्री एस0के0 झा, एसडीएम श्री गोपाल सिंह चैहान, तहसीलदार हरिद्वार श्री आशीष घिल्डियाल, जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल आदि उपस्थित थे।

चमोली जनपद के रैणी तपोवन की भीषण दैवीय आपदा में लापता लोगों की खोजबीन लगातार जारी

चमोली 14 मई,2021(सू0वि0)  चमोली जनपद के रैणी तपोवन की भीषण दैवीय आपदा में लापता लोगों की खोजबीन लगातार जारी है। शुक्रवार को तपोवन टनल से और एक शव बरामद हुआ।

जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार आपदा में लापता 204 लोगों में से अब तक 83 लोगों के शव और 36 मानव अंग बरामद किए जा चुके है तथा 121 अभी लापता है। अब तक मिले शवों में से 49 की शिनाख्त हो चुकी है।

चमोली जिला अस्पताल गोपेश्वर में 200 एलपीएम क्षमता का आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का काम शुरू

चमोली 14 मई,2021 (सू0वि0)  कोरोना महामारी के बीच जनपद चमोली के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। चमोली जिला अस्पताल गोपेश्वर में 200 एलपीएम क्षमता का आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए फ्रांस देश से आयात आॅक्सीजन प्लांट शुक्रवार को गोपेश्वर जिला अस्पताल पहुॅच गया है और एक दो दिन में इसको स्टाॅलेशन करने के बाद प्लांट अपना काम करना शुरू कर देगा। प्लांट स्थापित होने के बाद जिला अस्पताल के प्रत्येक बेड में मरीज को निर्बाध रूप से आॅक्सीजन मुहैया होगी। जो कि जिला प्रशासन की एक बडी उपलब्धि है।

ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अला दिया ने बताया कि जिला अस्पताल में लगभग 45 लाख की लागत से लगाया जा रहा यह इंटरनेशन ब्रांड का ओटोमेटिक आक्सीजन जनरेशन प्लांट है। जो वातावरण से आॅक्सीजन व नोइट्रोजन गैसों को खींचता है और आॅक्सीजन को फिल्टर करने के बाद कंप्रेस्ड फार्म में एक टैंक में रखता है और यहां से पाइप लाइन के जरिए अस्पताल में आॅक्सीजन सप्लाई की जाएगी। यह प्लांट एक मिनट में 200 लीटर शुद्व आॅक्सीजन जनरेट करेगा। जिला अस्पताल में प्लांट को स्थापित करने के लिए उतंम इयर कंपनी के इंजीनियर तथा वेडर कंपनी के टैक्निशियन भी पहुॅच रहे है। उन्होंने बताया कि आॅक्सीजन प्लांट को जनरेटर से भी कनेक्ट किया जाएगा ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर भी यह सुचारू रूप से काम करता रहेगा। जिला अस्पताल में प्लांट स्थापित होने के बाद आॅक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति से मरीजों को बडी राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री 15 मई (शनिवार) को चमोली जनपद भ्रमण

चमोली 14 मई,2021 (सू0वि0)  प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी 15 मई (शनिवार) को प्रातः 10ः10 बजे हैलीकाप्टर से पुलिस लाईन गोपेश्वर पहुॅचेंगे। इसके बाद प्रातः 10ः30 बजे जिला चिकित्सालय गोपेश्वर का निरीक्षण करेंगे। यहाॅ से कार द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को कोविड-19 के बचाव हेतु चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगे।

तत्पश्चात प्रातः 11ः20 बजे पुलिस मैदान गोपेश्वर से हैलीकाप्टर द्वारा रूद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे। जनपद भ्रमण के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ मा0 उच्च शिक्षा राज्य मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत तथा सीएम के प्रमुख सलाहकार आरबीएस रावत एवं अन्य भी साथ रहेंगे।

कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र का मा0 मंत्री श्री भगत ने शुभारम्भ किया

हल्द्वानी 14 मई 2021 (सूचना) . विधायी एवं संसदीय कार्यमंत्री  श्री बंशीधर भगत की पहल पर रामलीला मैदान ऊंचापुल एवं हरगोविन्द सुयाल स्कूल मे 45 वर्ष के अधिक आयु हेतु लगाये गये कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र का मा0 मंत्री श्री भगत ने शुभारम्भ किया।

श्री भगत ने बताया कि रामलीला मैदान ऊँचापुल में प्रतिदिन 45़ उम्र के 200 लोगों एवं हरगोविंद सुयाल में 18़ उम्र के 400 युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होेने कहा कि क्षेत्रों के 45 आयु के अधिक उम्र के लोगो को दूर ना जाना पडे उन्हे नजदीक ही कोविड वैक्सीन लगे इसलिए ऊंचापुल एवं हरगोविन्द सुयाल मे टीकाकरण केन्द्र किया जा रहा है। उन्होने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे ऊंचापुल एवं हरगोविन्द सुयाल मे लगाये जा रहे वैक्सीनेटर सेन्टरो मे अपना टीकाकरण कर लाभ उठायें व अनावश्यक चिकित्सालयों व दूर वैक्सीन केन्द्रों के चक्कर ना लगायें। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा समूचे जनपद व प्रदेश में वृहद टीकाकरण करा रही है। 14 से 45 वर्ष के युवाओ के लिए वैक्सीन केन्द्र खोले जा रहे है तथा पर्वतीय क्षेत्रों मे भी वैक्सीन सेन्टर खोले जायेगें ताकि शीघ्रता से शीघ्र अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन किया जा सके। श्री भगत ने कहा कि बुजुर्गो को टीकाकरण हेतु भीडभाड एवं दूरदराज जाने पर संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। इसी को ध्यान मे रखते हुये ऊंचापुल एवं हरगोविन्द सुयाल के क्षेत्रो मे वैक्सीन लगाने हेतु केन्द्र संचालित किये जा रहे है। इसका अधिक से अधिक लोग लाभ उठायें।

श्री भगत ने बताया कि सरकार का मकसद  अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन लगा कर उनकी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना है। जिससे वायरस के प्रभाव को शून्य किया जा सके । श्री भगत टीकाकरण करवा रहे बुजुर्गो और युवाओं से भी मिले और उनको आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोग कोविड प्रोटोकॉल का ईमानदारी से पालन करें और उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए हर व्यवस्था करने की जिम्मेदारी उन पर छोड़ दें।

टीकाकरण केन्द्रों के शुभारंभ के मौके पर मेयर डा जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, पार्षद प्रकाश पटवाल, प्रमोद पंत, मीडिया प्रभारी विनोद मेहरा, उप जिलाधिकारी विवेक रॉय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भागीरथी जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि पंत आदि मौजूद रहे।

हिलमेल फाउंडेशन ने पहाड़ के गांवों में चलाया अभियान, घर-घर बांटे मास्क और दवाइयां

हिलमेल ब्यूरो

देहरादून – हिल मेल मैगजीन, हिल मेल वेबसाइट और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको उत्तराखंड में कोरोना के हालात की हर अपडेट मिलती है। अब हिल मेल फाउंडेशन ने पहाड़ के लोगों तक मदद पहुंचाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। हिलमेल फाउंडेशन के नई दिल्ली स्थित ऑफिस से सामग्रियां गांवों तक पहुंचाई जा रही हैं।

कोरोना काल में उत्तराखंड के सुदूर गांवों के लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए हिल मेल फाउंडेशन ने एक अभियान शुरू किया है। घर-घर जाकर फाउंडेशन की टीम लोगों को मल्टीविटामिन गोलियां और मास्क आदि वितरित कर रही है। इसके अलावा अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और आशा कार्यकर्ताओं को कोविड की उत्तराखंड सरकार द्वारा मान्य दवाइयों की किट भी मुहैया करा रही है।

हिलमेल की टीम लोगों को कोविड प्रोटोकॉल, सावधानी और बचाव के बारे में भी जागरुक कर रही है। इसके साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिल मेल ने ऑनलाइन ओपीडी का कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें लोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कोविड से जुड़े तमाम सवालों का जवाब पा सकते हैं।

हिलमेल फाउंडेशन ने यमकेश्वर ब्लॉक में अपने इस अभियान की शुरुआत की। यहां तल्ला बनास, मल्ला बनास, किमसार, जोगियाना, धारकोट, रामजीवाला, देवयाणा में ग्रामीणों को मल्टी विटामिन और मास्क बांटे। किमसार अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यमकेश्वर में कोरोना मेडिसिन किट मुहैया कराई गई। ये सभी दवाइयां उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा अधिकृत हैं।

हिलमेल फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक गांव के प्रधानों को 10-10 कोरोना मेडिसिन किट भी दी गई है। ताकि कोविड के लक्षण होने की स्थिति में वह प्रभावित लोगों को दवा उपलब्ध करा सके। इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी दवा प्रोटोकॉल बांटा गया है। इसमें दवा किस तरह खानी है और क्या-क्या सावधानी बरतनी है, इसकी जानकारी दी गई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, यमकेश्वर में कोविड वैक्सीन की 100 किट प्रदान की गई। इस केंद्र में दस बेड की व्यवस्था है। यहां ऑक्सीजन और ऑक्सीजन कंसनट्रेटर उपलब्ध है। गंभीर रोगियों को यहां से कोविड केयर अस्पताल ऋषिकेश भेजे जाने की व्यवस्था है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें ग्राम प्रधानों द्वारा सूचना मिलने पर सैंपलिंग कर रही हैं।

हिलमेल फाउंडेशन की टीम ने ग्रामीणों को कोविड प्रोटोकॉल की भी जानकारी दी। उत्तराखंड के ग्रामीणों की कोविड से सुरक्षा के लिए हिलमेल फाउंडेशन के अभियान के तहत उन्हें राशन किट्स, जरूरी दवाईयां, निशुल्क डॉक्टर की सलाह, स्वास्थ्य केंद्रों को पीपीई किट लगातार उपलब्ध कराया जाएगा। आप भी हिलमेल फाउंडेशन की इस मुहिम से जुड़ सकते हैं हमारा वट्सऐप नम्बर 9520540373 है। आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं  mailtohillmail@gmail.com

अंतिम गंतव्य तक वैक्सीन पहुँचाने की चुनौतियों के समाधान के लिए इंटेलीजेंट स्मार्ट ड्रोन से डिलीवरी

ब्लू डार्ट ने वैक्सीन और आपात चिकित्सकीय आपूर्ति की डिलीवरी के लिए प्रायोगिक मानवरहित विमान प्रणाली (युएएस) के परिचालन हेतु ब्लू डार्ट मेड-एक्सप्रेस कंसोर्शियम का गठन किया

देहरादून, 14 मई, 2021 –  भारत  की  अग्रणी  एक्सप्रेस  लॉजिस्टिक्स सेवा  प्रदाता कंपनी ब्लू डार्ट ने ब्लू डार्ट मेड-एक्सप्रेस  कंसोर्शियम  का गठन किया है,  जिसका लक्ष्य भारत  के  सुदूर  इलाकों  में  ड्रोन के  जरिए  वैक्सीन  और  आपातकालीन  चिकित्सीय  सामग्रियों  की  डिलीवरी का स्वरुप बदलना है। ब्लू  डार्ट ,  डॉयचे  पोस्ट  डीएचएल  ग्रूप  (डीपीडीएचएल)  का हिस्सा है। ब्लू डार्ट मेड-एक्सप्रेस  कंसोर्शियम  तेलंगाना सरकार,  विश्व आर्थिक मंच, नीति आयोग और हेल्थनेट ग्लोबल के सहयोग से संचालित  ‘मेडिसिन  फ्रॉम द स्काई’ परियोजना का हिस्सा है।

नागर विमानन मंत्रालय (डवब्।) ने इस परियोजना को जरूरी छूट और प्रायोगिक स्तर पर तेलंगाना में ड्रोन के संचालन की अनुमित दी है। इसका मकसद  वितरण केंद्र से  निश्चित स्थानों  तक स्वास्थ्य सेवाओं,  मसलन दवा,  कोविड-19 टीका, ब्लड,  जांच उपकरण और अन्य  जीवन रक्षक उपकरणों की सुरक्षित, सटीक और भरोसेमंद पिक अप और डिलीवरी के लिए वैकल्पिक लॉजिस्टिक मार्ग का आकलन करना है।

ब्लू डार्ट आपूर्ति श्रृंखला के बुनियादी ढांचें में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और वह इस महामारी से सख्ती से निपटने की कोशिशों में लगा है। ब्लू डार्ट मेड-एक्सप्रेस  की ड्रोन उड़ानें  तेलंगाना के भीतर मौजूदा  स्वास्थ्य  सेवा लॉजिस्टिक्स  को अनुकूलित करने  के लिए एक  इमर्सिव डिलीवरी मॉडल तैनात करेंगी। यह  मॉडल जिला  मेडिकल  स्टोर और ब्लड  बैंकों से पिकअप  करके प्राथमिक  स्वास्थ्य केंद्रों (च्भ्ब्े),  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (ब्भ्ब्े),  रक्त संग्रहण इकाइयों को और इसके आगे च्भ्ब्े ध् ब्भ्ब्े से केंद्रीय नैदानिक प्रयोगशालाओं को आपूर्ति की प्रक्रिया को समक्ष बनाएगा।

इस महामारी से लड़ने में देश की मदद करने के मामले में गर्व की भावना से ओत-प्रोत बैलफोर मैनुएल, मैनेजिंग डायरेक्टर, ब्लू डार्ट  ने कहा कि, “एक साल से अधिक का समय हो चुका है और कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई  में कई नई चुनौतियाँ सामने आ रही है, जिसका हमें रियल टाइम में समाधान करने की जरूरत है। इस महामारी ने हम सभी को लॉजिस्टिक्स और प्रौद्योगिकी आधारित आपूर्ति श्रृंखला की अहमियत का एहसास दिलाया है। एक  संगठन के तौर पर ब्लू  डार्ट  हमेशा  से  ही  भविष्य की  प्रौद्योगिकियों से घिरी रही है। हमारी इसी योग्यता  ने हमें न केवल इ स महामारी में  टिकाए रखा बल्कि हमारी ग्रोथ को मजबूती मिली। हम  देश  के  35,000  से  अधिक  स्थलों  तक  पहुंच  रखते  हैं  लेकिन  मौजूदा  स्थिति  में  वैक्सीन  की पैठ और अधिक बढ़ाने की जरुरत है।”

नजरों से दूर दुर्गम स्थलों तक ड्रोन के जरिए टीके की आपूर्ति के प्रयोग के बारे में केतन कुलकर्णी, सीएमओ और हेड दृ बिजनेस डेवलपमेंट, ब्लू डार्ट ने कहा कि, “कंसोर्शियम का उद्देश्य सुरक्षित, कुशल और किफायती ड्रोन डिलीवरी उड़ानों को सक्षम करना है। कुशल प्रणालियों से युक्त यह मौजूदा लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने में मदद कर सकता है, जिससे स्वास्थ्य सेवा लॉजिस्टिक्स तेज और ज्यादा कार्यकुशल हो जाएगा। हमें परिचालन शुरू करने का अधिकार मिलने की खुशी है और निश्चित रूप से यह समय की जरूरत है। मानवता इस समय सर्वाधिक खराब दौर से गुजर रही है और ऐसे समय में ब्लू डार्ट अपने परिचालन क्षेत्र के समाज को वापस देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें वह संचालित होता है। ब्लू डार्ट एक कदम आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तैयार रहेगा।”

तेलंगाना सरकार में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी), आईटीईऐंडसी विभाग और एमर्जिंग टेक्नोलॉजिज की डायरेक्टर श्रीमति रमा देवी लंका ने कहा कि, “यह परियोजना भविष्य की नीतियों के अनुपालन और मौजूदा स्वास्थ्य सेवा आपूर्ति श्रृंखला के साथ एकीकरण की दिशा में वास्तविक और कार्रवाई योग्य अंतर्दृष्टि मुहैया कराएगी। कोविड-19 महामारी ने जिस तरह से मौजूदा आपूर्ति श्रृंखलाओं को नष्ट किया है, वैसे में ऐसी उत्कृष्ट तकनीकों को अपनाना समय की आवश्यकता है।”

तेलंगाना सरकार में आईटीईऐंडसी विभाग के प्रधान सचिव, श्री जयेश रंजन, आईएएस ने कहा कि, “तेलंगाना उभरती प्रौद्योगिकी को अपनाने के मामले में सर्वाधिक सक्रिय राज्यों में से एक रहा है और मेडिसिन फ्रॉम द स्काई परियोजना के जरिए ड्रोन से की जाने वाली आपूर्ति इसी सिद्धांतों के मुताबिक है। यह परियोजना देश की पहली ऐसी परियोजना है, जिसमें एक साथ स्वास्थ्य सेवाओं की आपूर्ति के लिए कई ड्रोन को संचालित किया जाएगा। इसके पीछे का मकसद ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा की समानता सुनिश्चित करना है।”

ब्लू डार्ट महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश की लगातार मदद कर रहा है। राष्ट्र के कारोबार के सुचारू संचालन में मददगार के रूप में  ब्लू डार्ट ने यह सुनिश्चित किया है कि देश भर में महत्वपूर्ण शिपमेंट की डिलीवरी सुनिश्चित होती रहे और जीवन सुचारू रूप से चलता रहे।

इस सिद्धांत के प्रति अपनी वचनबद्धता को ध्यान में रखते हुए ब्लू डार्ट महामारी की शुरुआत के समय से ही बेहद महत्वपूर्ण सप्लाई चेन को बनाए रखने की दिशा में अथक रूप से प्रयासरत रहा है। ब्लू डार्ट आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखने और कोविड जांच किट, वेंटिलेटर, पीपीई किट, टेस्टिंग किट, एंजाइम, रेसपिरेटर्स, सर्जिकल मास्क, गॉगल्स और दस्तानों के साथ अन्य महत्वपूर्ण शिपमेंट की आपूर्ति के लिए फार्मा और चिकित्सकीय उपकरण निर्माता कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है। कंपनी के छह बोइंग 757 मालवाहक बड़े पैमाने पर शिपमेंट की ढुलाई को तेजी से संचालित करने में मदद देते हैं।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *