IFSMN महासंघ का स्थापना दिवस शानदार ढंग से दिल्ली में- पटेल
समाचारपत्र प्रकाशक को अनिवार्य है यह नियम #1 अप्रैल से शुरू 31 मई तक #हार्ड कॉपी जमा नहीं #ऑनलाइन ई-फाइलिंग #डीएवीपी तथा उत्तराखण्ड में विज्ञापन के लिये सूचिबद्धता हेेेेतु आवश्यक # आई0एफ0एस0एम0एन0 प्रकाशन का एनुअल स्टेटमेंट ऑन लाईन कराने में पूरी गाइड तथा मदद करेगी; 29 अप्रैल को स्थापना दिवस कार्यक्रम में अनेक रणनीति पर विचार विमर्श; महासंघ का स्थापना दिवस शानदार ढंग से दिल्ली में- नैशनल सेक्रेटरी जनरल लक्ष्मण पटेल का ऐलान-
नैशनल महासचिव लक्ष्मण पटेल ने बताया कि प्रकाशन का एनुअल स्टेटमेंट जमा करना हर प्रकाशक की ड्यूटी है- इसमें देरी न करे।
File Photo: IFSMN 31st FOUNDER DAY ; 29 April 2016; With Home State Minister & with 5 M.P.;
आरएनआई में इस वर्ष एनुअल स्टेटमेंट जमा करने की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। पीआरबी एक्ट 1867 की धारा 19 (डी) के अंर्तगत प्रत्येक समाचारपत्र प्रकाशक को अपना वार्षिक ब्यौरा आरएनआई को देना अनिवार्य होता है।
यदि कोई सामाचारपत्र/पत्रिका अपना वार्षिक विवरण नहीं जमा करता है तो पीआरबी एक्ट 1867 की धारा 19 (के) अंर्तगत प्रकाशक पर 500 रू का जुर्माना लगाया जाता है। साथ ही गलत विवरण देने पर 2000 रू. का जुर्माना लगाया जाता है।
यह प्रक्रिया अब केवल आरएनआई की साइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर कर पूरी की जाती है। वर्ष 2015 के बाद से आरएनआई में वार्षिक विवरण या एनुअल स्टेटमेंट की हार्ड कॉपी नहीं जमा करवाई जाती है। ऑनलाइन ई-फाइलिंग की प्रक्रिया वर्ष में केवल एक बार होती है जो 31 मई तक चलती है।
देश में 1 लाख से अधिक अखबार और पत्रिकाएं चलती हैं, अत: ई-फाइलिंग की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करनी चाहिये अन्यथा बाद में आरएनआई की साइट पर तकनीकी जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है।
आरएनआई में ई-फाइलिंग या तो बहुत सावधानी से करें अथवा किसी एक्सपर्ट से ही ई-फाइलिंग करावायें, क्योंकि इसी के आधार ही डीएवीपी में विज्ञापन के लिये सूचिबद्धता हेतु आवेदन किया जा सकता है। डीएवीपी यही से सारा विवरण मैच करता है। यदि विवरण में कोई मिसमैच होता है अखबार या पत्रिका डीएवीपी की आवेदन प्रक्रिया से ही बाहर हो जाता है।
भारत के लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों का महासंघ- आई0एफ0एस0एम0एन0 (IFSMN; Indian Federation of Small & Medium Newspaper) की उत्तराखण्ड यूनिट इस कार्य में प्रकाशकों की सहायता करती है- तकनीकी व दस्तावेजी सहायता के अंर्तगत प्रत्येक वर्ष आरएनआई में ई-फाइलिंग में सहायता करती है। वर्ष 2014 में जब आरएनआई ने ई-फाइलिंग की प्रक्रिया शुरू की थी तब केवल कम संख्या में प्रकाशक ई-फाइलिंग कर पायेे थे। इस इसके उपरांत आईएफएसएमएन ने हर संभव मदद की, तथा जागरूकता फैलायी, सोशल मीडिया के द्वारा यह संदेश प्रकाशकों तक पहुंचाया, जिससे यह संख्या बढी , आईएफएसएमएन ने सभी प्रकाशकों को अवगत कराया कि सभी सदस्य अपने अखबार का वार्षिक विवरण अवश्य जमा करवायें तथा पी0आई0बी0 में अपने प्रकाशन की लेवी जमा कर रसीद प्राप्त करे अन्यथा इसमें उदासनीता बरते जाने पर एक ओर जहां टाईटिल ब्लाक होने की संभावना वही दूसरी ओर डीएवीपी तथा राज्य सरकारों द्वारा दिये जाने वाले विज्ञापन सूचीबद्वता आवेदन पत्र निरस्त हो सकता है-
भारत के लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों का महासंघ- आई0एफ0एस0एम0एन0 (IFSMN; Indian Federation of Small & Medium Newspaper) 29 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस नई दिल्ली में शानदार ढंग से मनाने जा रहा है, जिसमें देश के कई राज्यों के प्रकाशक/सम्पादक/ पत्रकारगण भाग लेगे, फैडरेशन के वर्तमान में नैशनल प्रेसीडेंट पूर्वाचल केरल के वरिष्ठतम सम्पादकों में माने जाते हैं जबकि नैशनल महासचिव लक्ष्मण पटेल गुजरात के वरिष्ठ तथा विख्यात सम्पादक है, इनके नेत़़त्व में फैडरेशन 29 अप्रैल को शानदार स्थापना दिवस मनाने की तैयारी कर रही है, जिसमें अनेक गणमान्य लोग उपस्थित होगे-
Himalaya Gaurav Uttrakhand (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; publish at Dehradun & Haridwar. Mail; csjoshi_editor@yahoo.in Mob. 9412932030