पुलिस people friendly हो- मुख्य सचिव & झूठी नौकरियों का झांसा -Congress & हम तीन सीएम बदलें या दस उससे जनता को क्या- निन्दा & Top UK News 6 July 21

6 JULY 2021# Himalayauk Newsportal & Print Media # High Light # मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने मंगलवार को मंत्रियों के विभाग भी बांट दिए : मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी # नवनियुक्त मुख्य सचिव श्री सुखबीर सिंह संधू ने पदभार ग्रहण किया # मुख्य सचिव से पुलिस विभाग के समस्त उच्चाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की #  जनपद में नौवे चरण का कोविड कफ्र्यू 06 जुलाई से 13 जुलाई प्रातः 06 बजे तक बढ़ा दिया गया  # चमोली — 99.26 प्रतिशत लोग ठीक #Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com#

मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

देहरादून 06 जुलाई, 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर राजपुर रोड स्थित मुखर्जी पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, शिक्षाविद, चिंतक और जनसंघ के संस्थापक थे। डॉ. मुखर्जी देश के  प्रथम उद्योग मंत्री रहे। उन्होंने कहा कि डॉ॰ मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। धारा-370 को समाप्त करने की उन्होंने वकालत की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35 A समाप्त कर उनके सपने को साकार किया।


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, शिक्षाविद, चिंतक और जनसंघ के संस्थापक थे। डॉ. मुखर्जी देश के  प्रथम उद्योग मंत्री रहे। उन्होंने कहा कि डॉ॰ मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। धारा-370 को समाप्त करने की उन्होंने वकालत की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35 A समाप्त कर उनके सपने को साकार किया।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  का कहना है कि अभी कावड़ यात्रा स्थगित करने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत जारी है. कावड़ा यात्रा पर अंतिम निर्णय अभी होना बाकि है.

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा,  आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इससे पूर्व बीजापुर सेफ हाऊस में भी   डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र  पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

उत्‍तराखंड में मुख्‍यमंत्री पद संभालने के बाद मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने मंगलवार को मंत्रियों के विभाग भी बांट दिए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग मंत्री डॉ धन सिंह रावत को बनाया है,

मुख्‍यमंत्री ने खुद के पास सतर्कता, कारागार, नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड एवं अर्द्ध सैनिक कल्‍याण, राज्‍य संपत्ति, राजस्‍व, न्‍याय, सूचना, तकनीकी शिक्षा, वित्‍त आदि विभाग रखे हैं। इसके अलावा उन्‍होंने मंत्री सतपाल महाराज को सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, जलागम प्रबंधन, पर्यटन, धर्मस्‍व, लोक निर्माण विभाग की जिम्‍मेदारी सौंपी है। डॉ हरक सिंह रावत को वन, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, आयुष, आयुष शिक्षा, ऊर्जा एवं वैकल्‍पिक ऊर्जा, बंशीधर भगत को खादय, नागरकि आपूर्ति एंव उपभोक्‍ता मामले, शहरी विकास, आवास, यशपाल आर्य को परिवहन, समाज कल्‍याण, अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण, छात्र कल्‍याण, निर्वाचन, आबकारी, विशन सिंह चुफाल को पेयजल, वर्षा जहल संरक्षण, ग्रामीण निर्माण, जनगणना, सुबोध उनियाल को कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि विपणन, उद़यान एवं कृषि प्रसंस्‍करण, उद्यान एवं फलोद्योग, अरविंद पांडेय को विदयालयी शिक्षा बेसिक व माध्‍यमिक, युवा कल्‍याण, पंचायती राज, गणेश जोशी को सैनिक कल्‍याण, औद़योगिक विकास, लघु सूक्ष्‍म एवं मध्‍यम उद़यम, डॉ. धन सिंह रावत को सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एव पुनर्वास, उच्‍च शिक्षा, चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा शिक्षा की जिम्‍मेदारी सौंपी है।

नवनियुक्त मुख्य सचिव श्री सुखबीर सिंह संधू ने पदभार ग्रहण किया

देहरादून 06 जुलाई, 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) नवनियुक्त मुख्य सचिव श्री सुखबीर सिंह संधू ने मंगलवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड के नए मुख्य सचिव के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। मुख्य सचिव श्री संधू ने निवर्तमान मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश से कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद मुख्य सचिव श्री संधू ने शासन के उच्चाधिकारियों सहित अपर सचिव स्तर तक के अधिकारियों के साथ बैठक की।

मुख्य सचिव श्री एस.एस. संधू ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके और उन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोग ले सकें, हमें इसके प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक योजना एक बहुत अच्छे उद्देश्य के साथ शुरू की जाती है, परन्तु योजना के पूर्ण होने के बाद उसका आउटकम क्या रहा, इस पर ध्यान नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि किसी योजना के पूर्ण होने से उस योजना के उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सका या नहीं इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि योजनाओं का लाभ समय से जन सामान्य को मिल सके इसके लिए  फाईलिंग सिस्टम को छोटा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी फाईल को कम से कम स्तरों में जाना पड़े इसके प्रयास किए जाएं। हमारे पास सभी स्तरों पर बुद्धिमान, मेहनती एवं समझदार लोग उपलब्ध हैं। उन पर विश्वास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अधीनस्थों को अपने स्तर पर फाईलों के निस्तारण के लिए जिम्मेदारी दी जानी चाहिए ताकि फाईलों के निस्तारण में में तेजी लायी जा सके। अनुभाग अधिकारी स्तर तक लगातार बैठकें आयोजित की जानी चाहिए ताकि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।

मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड के कारण रोजगार सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य सरकार के प्रयास रहेंगे कि अधिक से अधिक रोजगार उत्पन्न किया जाए। कोविड के प्रकोप पर राज्य में स्थिति में सुधार हुआ है। इसे बनाए रखने के लिए हम सभी के द्वारा लगातार सावधानियां बरते जाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्री आनन्द वर्धन, श्रीमती मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु सहित सचिव एवं अपर सचिव स्तर के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य सचिव से पुलिस विभाग के समस्त उच्चाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की

देहरादून 06 जुलाई, 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk )  मुख्य सचिव श्री एस.एस. संधू से मंगलवार को सचिवालय में पुलिस विभाग के समस्त उच्चाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्य सचिव श्री संधू ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था राज्य सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश में अपराध एवं कानून व्यवस्था बेहतर है।

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को पब्लिक डीलिंग के स्तर पर  people friendly होना चाहिए, ताकि लोग पुलिस के पास अपनी समस्याएं लेकर आने में न हिचकिचाएं।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार सहित पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

आखिर किस मद से देगी मानदेय तनख्वाह सरकार?-गरिमा मेहरा दसौनी

देहरादून 06 जुलाई, 2021 Himalayauk उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश के युवाओं को छलने के लिए राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है ।दसोनी ने कहा कि राज्य सरकार से निवेदन है कि प्रदेश का युवा पहले से बहुत दुखी एवं अवसाद ग्रस्त है ऐसे में झूठी नौकरियों का झांसा देकर उनकी दुश्वारियां को बढ़ाने का काम ना करें। 

दसोनी ने राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई 22,000 नौकरियों पर तर्कसंगत प्रश्नचिन्ह लगाया है। दसोनी ने कहा कि स्वयं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस बात की पुष्टि कर चुका है कि वह एक सत्र में मात्र 3500 भर्तियां ही कर सकता है या फिर अगर अध्याचन साल के शुरू में हो जाए तो वह अधिकतम 7000 भर्तियां तक करने में सक्षम है ऐसे में राज्य सरकार  सेवा चयन आयोग बलबूते 22000 नौकरियां देने की बात  कैसे कर रही है समझ से परे है।

उत्तराखंड के नवनियुक्त सीएम पुष्कर धामी ने सत्ता संभालने के बाद अपने पहले ही फैसले में युवाओं और बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया है. धामी ने अपनी पहली कैबिनेट में प्रदेश में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े 22 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है. इसके अलावा बैकलॉग पदों को भी भरने का फैसला किया गया. कैबिनेट में कुल 7 प्रस्ताव आए, सातों पर मुहर लगा दी गई. दूसरे सबसे बड़े निर्णय में अतिथि शिक्षकों का वेतन 15, 000 से बढ़ाकर 25 हजार करने का फैसला किया गया. अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर उनके जनपदों में नियुक्ति दी जाएगी. बड़ी बात यह कि अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त नहीं माना जाएगा. प्रदेश के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सालों से जो संविदा पर काम कर रहे थे, 2018 में उनको बाहर कर दिया गया था, इन सभी कार्मिकों की संविदा सेवा बहाल करने का निर्णय किया गया. लंबे समय तक अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत रहे मनरेगा कर्मियों को हड़ताल की अवधि का वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया गया. लंबे समय से समान कार्य का समान वेतन देने की मांग को लेकर आंदोलन कर चुके उपनलकर्मियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए भी मंत्री हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी बना दी गई है. मनरेगा के रिक्त पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाएगा.

 दसोनी ने कहा कि हमारा राज्य चुनाव में जाने वाला राज्य है दिसंबर माह में अधिसूचना जारी होने की संभावनाएं हैं ऐसे में भर्तियों के लिए जो प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए वह कम से कम 1 वर्ष का समय लेती है फिर क्या नियमो  और प्रक्रियाओं को ताक पर रख कर भर्ती होगी?

 दसोनी ने सरकार से सवाल करते हुए यह मुद्दा भी उठाया कि जब त्रिवेंद्र सरकार बजट पेश कर चुकी है और सभी विभागों को बजट आवंटित हो चुका है फिर आखिर मानदेय बढ़ोतरी की बात हो या फिर नई नौकरियों की तनख्वाह की बात आखिर सरकार यह सब किस मद से कर पाएगी यह सरकार को स्पष्ट करना चाहिए। इन सभी बातों के मद्देनजर दसोनी ने राज्य सरकार से रोजगार पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।

हम तीन सीएम बदलें या दस उससे जनता को क्या- निन्दा

देहरादून 06 जुलाई, 2021 Himalayauk कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री बंशीधर भगत के बयान की कडे शब्दों में निन्दा की है। प्रेस को जारी बयान में कांग्रेस प्रवक्ता डाॅ0 प्रतिमा सिंह ने बंशीघर भगत के बयान की निन्दा करते हुए कहा कि प्रदेश में जब भी नेतृत्व परिवर्तन होता है उसका सीधा असर जनता पर पडता है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन के बाद शपथ गृहण सहित जो भी सरकारी आयोजन होते हैं उसमें जनता की गाडी कमाई से दिये हुए टैक्स का पैसा खर्च होता है ऐसे में भाजपा सरकार के मंत्री का यह बयान निन्दनीय है कि हम तीन सीएम बदलें या दस उससे जनता को क्या।

डाॅ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि भाजपा के बडबोले मंत्री इससे पूर्व भी इस तरह की अनर्गल बयानबाजी के लिए खेद प्रकट कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा के वरिष्ठ मंत्री जो कि उनके संगठन के मुखिया भी रह चुके हैं के बयान पर उन्हीं की पार्टी के विधायक को माॅफी मागनी पडी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने अन्तरकलह से जूझ रही है जिसके चलते उसे चार महीने मे ही तीसरा मुख्यमंत्री जनता पर थोपना पड रहा है। भाजपा अपनी पार्टी के झगडों से ध्यान भटकाने के लिए जनता द्वारा दिये गये प्रचण्ड जनादेश के साथ विश्वास घात कर रही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा अपने सभी 56 विधायको को मुख्यमंत्री बना सकती है इससे उसके आंतरिक झगडे सुलझ जायेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता डाॅ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि जिस जनता ने भाजपा को स्थिर सरकार देने के लिए बहुमत दिया था तथा भाजपा ने उसी जनता से डबल इंजन की सरकार का वादा किया था भाजपा के इस निर्णय से दोनों ही मिथ्या साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए कि लोकतंत्र में जनता ही जर्नाद्धन होती है जो फर्श से अर्श पर पहुंचा सकती है वह अर्श से फर्श पर भी ला सकती है।

 जनपद में नौवे चरण का कोविड कफ्र्यू 06 जुलाई से 13 जुलाई प्रातः 06 बजे तक बढ़ा दिया गया 

हल्द्वानी 06 जुलाई 2021 (सूचना Himalayauk ) – शासन के निर्देशो के क्रम में जनपद मे कोविड कफ्र्यू कुछ रियायतों व शर्तो के साथ कफ्र्यू अवधि बढाई। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल  ने बताया कि जनपद में नौवे चरण का कोविड कफ्र्यू 06 जुलाई से 13 जुलाई प्रातः 06 बजे तक बढ़ा दिया गया है।

श्री गर्ब्याल  ने बताया कि समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान (बाजार) सप्ताह मंे छःदिन प्रातः 08 बजे से संाय 07 बजे तक खुले रहेगे एवं बाजारों की साप्ताहिक बन्दी जो पहले से निर्धारित तिथि के अनुसार होगी। परन्तु सिनेमा हाॅल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, आॅडोटोरियम, समस्त सामाजिक, राजनीतिक, खेल गतिविधयां, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक सामारोह आदि अग्रिम आदेशों तक बन्द रहेगे। जिंम तथा शाॅपिंग माॅल कोविड प्रोटोकाॅल का अनुपालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेगे। कोचिंग संस्थान,खेल संस्थान स्टेडियम एंव खेल मैदान जो 18 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों, खिलाडियों को कोचिंग प्रदान करते है वे कोविड नियमों को अनुपालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेगे। संरक्षित क्षेत्र, टाईगर रिजर्व, चिड़ियाघर तथा वन विभाग के आरक्षित वन, पार्क व अन्य जनोपयोगी अवस्थापनाओं को पर्यटन, वन प्रबन्धन एंव रख-रखाव हेतु खोले जायेगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि कहा कि विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोग की 72 घटें आरटीपीसीआर, ट्रूनेट,आरएटी नेगिटिव टेस्ट के साथ के जिला प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान की जायेगी। साथ ही शव यात्रा में अधिकतम 50 लोग सम्मिलित होगे। बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को 72 घटें पूर्व की आरटीपीसीआर, ट्रूनेट,आरएटी नेगिटिव टेस्ट के साथ ही स्मार्ट सिटी वैब पोर्टल में पंजीयन कराना होगा। होटल, रेस्टरां, भोजनालयों और ढाबें केवल 50 प्रतिशित डाईनिंग क्षमता के साथ संचालन की अनुमति होगी। खाद्य पदाथो की टेक-वे, होम डिलीवरी के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। नगरीय क्षेत्रों में होटल, रेस्तरां,भोजनालय, ढाबें रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक बन्द रहेंगे। होटलों में स्थित मीटिंग हाॅल का उपयोग कोविड गाइडलाईन का अनुपालन करने के साथ 50 प्रतिशत क्षमता में किये जाने की अनुमति होगी।

श्री गर्ब्याल ने बताया कि कोविड कफ्र्यू दौरान आॅनलाइन/डिस्टेंस लनिंग की अनुमति जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जायेगा। एमबीबीएस (4th & 5th year), बीडीएस (4th year) नर्सिंग की 3rd year की कक्षाएं संचालित होगी। राज्य, राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय निकायों द्वारा परीक्षाओं के संचालन की अनुमति सम्बन्धित विभागों द्वारा केस टू केस के आधार ली जायेगी। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत कोविड महामारी की रोकथाम हेतु हेल्थ प्रोफेशनल्स की वर्कफोर्स तैयार करने के लिए दिये जाने वाले प्रशिक्षण जैसे इमरजेन्सी मेडिकल तकनीशियन बेसिक, जनरल डयूटी असिस्टेंट, जीडीए एडवंास (क्रिटिकल),होम अटेन्डेन्ट हेल्थ,मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलाॅजी असिस्टेंट व फ्लेबोटोमिस्ट जो राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के अन्तर्गत जनपद में स्थित प्रशिक्षण संस्थाएं कोविड प्रोटोकाॅल का अनुपालन करते हुए प्रशिक्षण हेतु खुले रहेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि मंडियों में केवल किसान और रिटेलर को ही आने की अनुमति होगी। निकाय सार्वजनिक स्थलो, आवसीय क्षेत्रों,  बस अड्डों, मंडियों आदि को अवकाश दिवस अनिर्वाय रूप से सेनेटाईज करेगे। जिलाधिकारी ने बताया कि आवश्यक सामान लाने और ले जाने वाले वाहनों को छूट रहेगी। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से वाहनों की आवाजाही हेतु यात्रा टिकट के साथ डाॅक्यूमेंट दिखाने पर ही 24 घण्टे आवागमन की अनुमति होगी। उन्होने कहा कि एसओपी के बाकी प्रावधान पूर्व की भांति लागू रहेगे। श्री गर्ब्याल  ने शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।    

चमोली — 99.26 प्रतिशत लोग ठीक

चमोली 06 जून,2021 (सू0वि0 Himalayauk ) कोरोना को लेकर जिले के लिए अच्छी खबर है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगने के साथ ही अब सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे है। स्वास्थ्य विभाग के आंकडो के मुताबिक पिछले चैबीस घंटों में कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नही मिला। जबकि सक्रिय मामले घट कर 89 रह गए। जिले में अभी तक कुल 12075 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें से 99.26 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके है।

कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सभी जरूरी कदम उठा रहे है। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टेस्टिंग लगातार जारी है। विगत चैबीस घंटों में 724 लोगों के सैंपल लिए गए। राहगीरों के साथ ही बाजारों एवं दूरस्थ गांव क्षेत्रो में भी टेस्टिंग जारी है। जिले में कोरोना के नए केसों में कमी आने के बावजूद जिला प्रशासन कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने में जुटा है और संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है। जिले में 18 प्लस में 43.4 प्रतिशत तथा 45 प्लस में 99.7 प्रतिशत नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। होम आइसोलेशन में रखे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। जनता को कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाते हुए भीडभाड से बचने, सोशल डिस्टेंसिग रखने, मास्क पहनने और कोविड सर्तकता नियमों का पूरी तरह से पालन करने की सलाह दी जा रही है। इसी का परिणाम है कि अब जिले में कोरोना की स्थिति में काफी हद तक सुधार है। स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि कोविड के लक्षण छुपाए नही  बल्कि लक्षण दिखने पर तुरंत सैंपलिंग करवाने के साथ ही उपचार शुरू करें और अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगाए।

स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर भी कोरोना जांच करने में जुटी है। अभी तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 641 गांवों में जाकर 29246 लोगों की सैंपल जांच किए गए। गौचर बैरियर पर अब तक 5162, गैरसैंण बैरियर पर 3612 तथा ग्वालदम बैरियर पर 145 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। कोविड अस्पताल में अब 2 मरीज भर्ती है। जबकि 87 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।

जिले में कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर अब तक 15685 व्यक्तियों के विरूद्व कार्रवाई अमल में लाई गई है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों के माध्यम से भी जिले के सभी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर नियमित निगरानी रखी जा रही है।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *