अयोध्या मसले का एकमात्र हल है कि :धर्मगुरु मोहम्मद इरफान
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के धर्मगुरु सैयद मोहम्मद इरफान ने साफ कहा है कि… #हम अपनी छाती पर पत्थर बांधे इन्तजार को मजबूर# Report: www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) Report by; Chandra Shekhar Joshi- Editor
राममंदिर निर्माण ही है अयोध्या मसले का एक मात्र हल-मौलाना इरफान
अम्बेडकरनगर 27 मार्च।
जिलानी द्वारा कश्मीर में पाक का झंडा फहराने और बुखारी द्वारा बेटे की ताजपोशी में भारतीय प्रधानमंत्री को न बुलाने के मामले में अपने तीखे बयान को लेकर चर्चा में आए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के धर्मगुरु सैयद मोहम्मद इरफान ने साफ कहा है कि राम मंदिर का निर्माण ही अयोध्या मसले का एकमात्र हल है। इसे हर मुसलमान को स्वीकार करना चाहिए। उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए सुझाव का स्वागत करते हुए कहा कि इससे दोनों समुदायों के शीर्ष लोगों को आगे आना चाहिए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध धार्मिक स्थल किछौछा में स्थित खानकाह-ए- अशरफिया गुलशन-ए- रजा में एक बातचीत में श्री इरफान ने कहा अब वह वक्त आ गया है जब आपसी मनमुटाव को भुलाकर हिंदू मुसलमान को एक मंच पर आ जाना चाहिए। ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एकता का अद्भुत उदाहरण भारत प्रस्तुत कर सके। एक सवाल के जवाब में धर्मगुरु ने कहा कि भगवान राम के लिए जो अयोध्या दुनिया भर में मशहूर है उस अयोध्या में सिर्फ और सिर्फ भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। इसके साथ ही वहां से कुछ दूरी पर उचित स्थान तलाश कर मस्जिद की तामीर होनी चाहिए। इससे न सिर्फ दोनों समुदायों के बीच का झगड़ा समाप्त होगा बल्कि एकता को मजबूती भी मिलेगी।
बातचीत में स्वयं के किसी भी सियासी दल से संबंध को खारिज करते हुए मौलाना इरफान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक का सर्वाधिक सफलतम प्रधानमंत्री बताया। कहा कि मोदी के कार्यकाल में हिंदुस्तान का मुसलमान सर्वाधिक सुकून में है।आज मुसलमानों को दूसरे धर्मों के लोगों की बुराई ढूंढने के बजाय अपनी बुराई दूर करने का प्रयास करना चाहिए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कट्टरवादी छवि से संबंधित एक सवाल पर सीधा कहा कि योगी नारियल की तरह बाहर से कठोर और भीतर से कोमल हैं।उनसे सिर्फ ब्रष्टाचारी ही भयभीत हैं। यह सरकार अपना कार्यकाल बेहतर ढंग से पूर्ण करेगी। उल्लेखनीय है कि मौलाना इरफान धर्मगुरु की अपनी पैतृक परंपरा का निर्वहन बीते डेढ़ दशक से कर रहे हैं और भारत के विभिन्न शहरों के अलावा यमन, अदन, सऊदी अरब, नेपाल, बांग्लादेश और रियाद सहित दुनिया के तमाम देशों में धार्मिक शिक्षा के लिए जाने जाते हैं।
भव्य राम मंदिर के संकल्प ने अगवानी की नव वर्ष विक्रमी सम्वत 2074 की
नई दिल्ली। मार्च 28, 2017। भगवान् श्री राम की जन्म भूमि पर एक विराट भव्य मंदिर के दर्शन हेतु सम्पूर्ण भारत आज आतुर है। माननीय उच्च न्यायालय के 2010 के निर्णय को साढ़े छः वर्ष बीतने पर भी अभी हम अपनी छाती पर पत्थर बांधे इन्तजार को मजबूर हैं। भारतीय नव वर्ष विक्रमी सम्वत 2074 के स्वागत में दिल्ली के चांदनी चौक में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद् की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विनोद बंसल ने यह भी कहा कि श्रष्टी की उत्पती, भगवान झूले लाल, संघ के आद्य सरसंघ चालक प पू डा केशव वली राम हेडगेवार की जयंती आर्य समाज की स्थापना, धर्मराज युधिष्ठिर, सम्राट विक्रमादित्य के साथ ही भगवान श्री राम के राज्याभिषेक की इस पावन पुण्य तिथि पर हम संकल्प लेते हैं कि अयोध्या स्थित जन्म भूमि पर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर से पूर्व हम चैन से नहीं बैठेंगे। हमें पूर्ण विश्वास है कि बचन के पक्के हमारे प्रधान मंत्री मोदी व पूज्य महंत योगी जी भारत में राम राज्य की पुनः स्थापनार्थ मंदिर की भव्यता को सोमनाथ की तर्ज पर शीघ्र बहाल करेंगे।
नव सम्वतसर आयोजन समिति के प्रधान श्री सुशील जैन, विहिप के क्षेत्रीय गौरक्षा प्रमुख श्री राष्ट्र प्रकाश व समाज सेवी श्री धर्मवीर शर्मा के संयोजन में चांदनी चौक क्षेत्र के अनेक व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों के उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए नव संवत्सर की शुभ कामनाओं के साथ विहिप प्रवक्ता ने श्री बंसल ने यह भी कहा कि गत 488 वर्षों में संघर्ष में हुए 76 युद्धों में राम जन्मभूमि मुक्ति के लिए साढ़े चार लाख हिंदुओं ने बलिदान दिए, 70 वर्षो से न्यायालयों के चक्कर लगाने के बाद अब संसदीय कानून द्वारा ही भारतीय जन भावनाओं से जुड़े इस राष्ट्र मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रसस्त होगा। अब हर भारतीय अपने पूर्वज श्री राम की जन्म भूमि की भव्यता के दर्शन हेतु आतुरता से प्रतीक्षा कर रहा है।
भवदीय
विनोद बंसल
प्रवक्ता-विहिप
@vinod_bansal
M 9810949109