सितारो की चाल- अब बडेे भाई के जेल जाने का संयोग तो नही ?

सवालों के कठघरे में खड़े अरबाज # 2 JUNE 2018
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर-डायरेक्टर और सलमान खान के भाई अरबाज़ खान को ठाणे क्राइम ब्रांच ने समन किया है. आईपीएल मैच के दौरान हो रही सट्टेबाजी में जिस बुकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उसने पूछताछ में अरबाज का नाम लिया है. उसी से संबंध के शक में पुलिस ने अरबाज को पूछताछ के लिए समन भेजा है.
आईपीएल में कथित तौर पर सट्टेबाजी के सिलसिले में ठाणे पुलिस बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान से थोड़ी देर में पूछताछ होने वाली है. क्राइम ब्रांच के अधिकारी प्रदीप शर्मा, अरबाज खान के साथ कमरे में मौजूद हैं. प्रदीप शर्मा के साथ दो और पुलिस अधिकारी अरबाज खान से पूछताछ करेंगे. 6 मई को ठाणे के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने मुंबई में एक जगह छापेमारी की थी. यहां पर आईपीएल मैच को लेकर सट्टेबाजी चल रही थी. इसमें सटोरियों को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा भी दो लोगों को बाद में गिरफ्तार किया गया था. इनमें से एक सोनू जालान है जिसने पूछताछ में अरबाज खान का नाम लिया है.

पूछताछ से पहले सलमान से की अरबाज ने मुलाकात
अरबाज से 2 करोड़ 80 लाख रुपए सट्टेबाजी में हार गए थे लेकिन वापस नहीं दे पाए. इसे लेकर सोनू जालान ने अरबाज खान को धमकी भी दी थी. ये बात सोनू जालान ने खुद पुलिस को बताई है. इसी संबंध में पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश होने से पहले सुबह 9.30 बजे अरबाज खान अपने बड़े भाई सलमान खान से मिलने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई, जिसके बाद अरबाज बाहर निकले और बिना इधर-उधर देखे सीधे अपनी गाड़ी से रवाना हो गए. क्राइम ब्रांच ठाणे जाते हुए अरबाज के साथ सलमान के बॉडीगार्ड शेरा और वकील भी मौजूद हैं. सवालों के कठघरे में खड़े अरबाज पर जब पिता सलीम खान से मीडियाकर्मियों ने सवाल किया तो उन्होंने इसे बकवास करार दिया.

 
सोनू जालान महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोम्बीवली से अपना सट्टा गिरोह चलाता था. वहीं, अरबाज खान से संपर्क नहीं होने के बाद उनके बांद्रा आवास पर समन भेजा गया था. इस समन में कहा गया है कि सोनू जालान को डोंबिवली थाने में दर्ज भादंसं की धारा 420, 465, 468, 471 और सट्टा कानून की धारा 4(ए), 5 तथा आईटी कानून की धारा 66ए के तहत गिरफ्तार किया गया है। अरबाज खान से पूछताछ के लिए ठाणे पुलिस ने सवालों की लिस्ट तैयार की है. उनसे चार पुलिस अधिकारी पूछताछ करेंगे. जानकारी के मुताबिक, पहले सिर्फ अरबाज से पूछताछ की जाएगी. फिर उसका सोनू से आमना-सामना कराया जाएगा.
 

बता दें कि मुंबई के समुद्र तट पर सुबह सलीम खान मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे. इस दौरान सलीम खान से कुछ मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछने की कोशिश की, जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने जवाब देने से इनकार करते हुए इसे बेकार कहा. दरअसल, ठाणे पुलिस की अपराध शाखा के अवैध वसूली निरोधक प्रकोष्ठ (एईसी) ने 15 मई को गिरोह का भंडाफोड़ किया था और मुंबई में सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान जालान और अरबाज के बीच ‘‘संबंधों’’ का पता चला था, जिसके बाद उन्‍हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जालान को देश के शीर्ष सटोरियों में गिना जाता है. अरबाज से पूछताछ के लिए ठाणे पुलिस ने सवालों की लिस्ट तैयार की है. उनसे चार पुलिस अधिकारी पूछताछ करेंगे. जानकारी के अनुसार, पहले सिर्फ अरबाज से पूछताछ की जाएगी. फिर उसका सोनू से आमना-सामना कराया जाएगा. सलमान खान से मुलाकात के बाद अरबाज जैसे ही निकले तो उनके साथ शेरा भी मौजूद था. बता दें कि शेरा सलमान खान का खास बॉडीगार्ड है. जिस वक्त समलान खान जोधपुर जेल में कैद थे, उस वक्त भी शेरा उनके साथ ही था.
समाचार चैनल अल-जजीरा द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि भारत में आईपीएल में सट्टेबाजी का ताजा मामला सामने आया है. आईपीएल सट्टेबाजी को लेकर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान का नाम भी सामने आ रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस की अपराध शाखा के अवैध वसूली निरोधक प्रकोष्ठ (एईसी) ने 15 मई को गिरोह का भंडाफोड़ किया था और मुंबई में सोनू मलाड उर्फ सोनू जालान सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था. जालान को देश के शीर्ष सटोरियों में गिना जाता है. ठाणे क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए बुकी सोनू जालान ने पुलिस पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

सोनू जालान के खुलासों में आईपीएल सट्टेबाजी के साथ-साथ इंटरनेशनल मैच फिक्सिंग और दाऊद कनेक्शन को लेकर भी कई राजों से पर्दा उठाया है. आईपीएल सट्टेबाजी के इस मामले के कई तार अब सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में यह भी खुलाया हुआ है कि सोनू अपने ही ग्राहकों का स्टिंग भी किया करता था. सोनू जालान ने अपने ही ग्राहकों का स्टिंग करना एक प्राइवेट जासूस से सीखा था. प्राइवेट जासूस की पत्नी बॉलीवुड से जुड़ी हुई हैं. हालांकि, जासूस और उनकी पत्नी के नामों का खुलासा अभी नहीं किया गया है. सोनू ने खुलासे के बाद कहा जा रहा है कि सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग का काला कारोबार बॉलीवुड में भी फैला हुआ है. इस मामले की जांच में कई बड़ी बॉलीवुड हस्तियों के शामिल होने की बात भी कही जा रही है. इस प्राइवेट डिटेक्टिव को महाराष्ट्र के आईएएस को ब्लैकमेल करने के मामले में हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में पता चला है कि सोनू जालान ने स्टिंग के लिए विदेश बेहद आधुनिक उपकरण लेकर आया था, जिसे इस्तेमाल की ट्रेनिंग उसने इसी प्राइवेट डिटेक्टिव से ली थी.

बता दें कि अभिनेता विंदू दारा सिंह का नाम भी सट्टेबाजी में फंस चुका है. इससे पहले शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के भी सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोप लग चुके हैं. अब अरबाज खान का नाम इस मामले में सामने आया है.
एक पुलिस अधिकारी ने गिरफ्तार आरोपी सोनू से पूछताछ का हवाला देते हुए बताया कि, अरबाज खान सट्टे में जालान से कथित तौर पर दो करोड़ 80 लाख रुपए हार गए और राशि का भुगतान नहीं कर रहे थे, जिसके बाद सटोरिये ने अभिनेता को धमकी दी थी. इस तरह इस मामले का खुलासा हुआ.

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *