स्वास्थ्य विभाग में घोटालो की हो सीबीआई जांच: अनूप नौटियाल
स्वास्थ्य विभाग में घोटालो की हो सीबीआई जांच: अनूप नौटियाल
हमारा उत्तराखंडजन मंच (हम) के संरक्षक अनूप नौटियाल ने स्वास्थ्य विभागों में हो रहे घोटालों की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आशा कार्यक़ित्रयों की साड़ियों के घोटाले का मामला उजागर होने के बाद भी विभागीय मंत्री द्वारा दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश के बजाए उसे अन्य विभाग देकर इतिश्री कर दी गई। उक्त मामले के सामने आने के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मजबूती से कार्यवाही न करवाना अधिकारियों और कर्मचारियों को घोटालो के लिए संरक्षण देना है। इससे स्पष्ट होता है कि स्वास्थ्य मंत्री लगातार ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के लिए बढ़ावा दे रहे है।
हम के संरक्षक अनूप नौटियाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में नित नये-नये घोटाले उजागर होते रहते हंै। स्वास्थ्य विभाग में यह पहला घोटाला नहीं है इससे पहले भी दवा घोटाला, किट घोटाला, नियुक्ति में घोटाला और गाड़ियों के बिल का घोटाला समेत कई तरह घोटाले सामने आ चुके है। जिसके बाद भी अधिकारी और कर्मचारी घोटाले करने से बाज नहीं आ रहे हैं। परिणाम यह है कि जनता को न तो समय पर दवा मिल पा रही है और न ही उचित इलाज उपलब्ध हो पा रहा है। सरकार को इन घोटालो की जानकारी मिलने के बाद भी विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही करने से बच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वे ऐसे घोटालांे की सीबीआई जांच करा कर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें तुरंत बर्खास्त करें।
अनूप ने कहा कि एक प्रदेश में सबसे महत्वपूर्ण विभाग स्वास्थ्य विभाग होता है, जहां आम आदमी के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या और उनकी निदान की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता हैं। ऐसे में उत्तराखंड राज्य में सबसे ज्यादा घोटालो के मामले इस विभाग में सामने आए हंै। जिसके बाद भी विभागीय मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के बजाए अन्य विभाग देकर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा हंै। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि वे ऐसे घोटालों की सीबीआई जांच करा कर उचित कार्यवाही करें, अन्यथा आने वाले चुनाव में जनता ऐसे नेताओं को जड़ से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है।
कमल देवराड़ी
मीडिया प्रभारी, हमारा उत्तराखंडजन मंच (हम)