श्रीदेवी के नाम 240 करोड़ रुपए का बीमा हुआ था & TOP NEWS 12 MAY 18
बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी को गुजरे हुए 3 महीने बीत चुके हैं। लेकिन उनकी मौत को लेकर उठ रहे सवालों का सिलसिला अब भी जारी है। इस मामले में फिल्ममेकर सुनील सिंह ने जांच की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई थी, जिसे शुक्रवार को खारिज कर दिया गया। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सिंह के लॉयर विकास सिंह ने कोर्ट में तर्क दिया कि श्रीदेवी के नाम ओमान में 240 करोड़ रुपए का बीमा हुआ था और इसका फायदा तभी मिल सकता था, जब एक्ट्रेस का निधन दुबई में हो। सुनील सिंह ने अपनी याचिका में दावा किया है कि वे खुद अपने लीगल एडवाइजर के साथ दुबई के उस होटल में होकर आए हैं, जहां श्रीदेवी का निधन हुआ।
सिंह के लॉयर विकास सिंह ने कोर्ट में तर्क दिया कि श्रीदेवी के नाम ओमान में 240 करोड़ रुपए का बीमा हुआ था और इसका फायदा तभी मिल सकता था, जब एक्ट्रेस का निधन दुबई में हो। सुनील सिंह ने अपनी याचिका में दावा किया है कि वे खुद अपने लीगल एडवाइजर के साथ दुबई के उस होटल में होकर आए हैं, जहां श्रीदेवी का निधन हुआ।
उनके मुताबिक, शुरुआती फैक्ट्स इस बात की ओर इशारा करते हैं कि श्रीदेवी की मौत नेचुरल नहीं है। सुप्रीम कोर्ट से पहले सुनील सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। उन्होंने कहा था कि इस मौत की जांच राष्ट्र हित में होनी चाहिए क्योंकि वे पद्मश्री से सम्मानित हस्ती थीं। हालांकि, हाईकोर्ट ने इस याचिका को रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख लिया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वतंत्र जांच की मांग वाली यह याचिका खारिज कर दी।
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच ने कहा कि उन्होंने अतीत में भी इस तरह की याचिका को खारिज किया था और अब भी वे इस पिटीशन को एंटरटेन नहीं कर सकते। हालांकि, इस दौरान सिंह ने तर्क दिया कि श्रीदेवी 5 फीट 7 इंच की थीं, जिस बाथटब में वे डूबीं, वह सिर्फ 5 फीट लंबा था। गौरतलब है कि 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में श्रीदेवी का निधन हुआ था और पोस्टमार्टम में दुर्घटनावश बाथटब में डूबने की बात सामने आई थी।
एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील सिंह ने दावा किया है कि वे श्रीदेवी के निधन के वक्त दुबई में ही थे। उन्होंने होटल अथॉरिटीज और इसके कर्मचारियों से बात की थी। इससे जो बयान सामने आए थे, वे फैमिली मेंबर्स द्वारा दिए गए और मीडिया में छपे बयानों से बिल्कुल अलग हैं। 2017 में ‘गेम ऑफ अयोध्या’ का निर्देशन करने बाद सुनील फेम में आए थे। वे एक्टर भी हैं। दुबई हादसे के बाद श्रीदेवी के अंकल वेणुगोपाल रेड्डी ने भी उनकी मौत को संदिग्ध बताया था।रेड्डी ने एक तेलुगु न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “श्रीदेवी की जिंदगी में बहुत दर्द था, बेशक वे हम सबके सामने मुस्कुराती रहती थीं लेकिन अंदर से बहुत तकलीफ में थीं।” उन्होंने यह भी दावा किया कि श्रीदेवी अपने अंदर बहुत सारा दर्द लेकर इस दुनिया से गई हैं। बोनी कपूर ने काफी पैसा फिल्मों में लगाया था लेकिन उन्हें इसमें काफी नुकसान उठाना पड़ा था।
पणजी: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गोवा दौरे से एक दिन पहले आज विपक्षी कांग्रेस ने कहा कि उन्हें ‘गोवा को एक मुख्यमंत्री देना चाहिए’ या ‘अलोकतांत्रिक तरीके से बनी सूबे की सरकार को वापस लेना चाहिए।’ गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता यतीश नाइक ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान आरोप लगाया कि सूबे की सरकार लोगों की इच्छा के विरूद्ध बनी है क्योंकि 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। नाइक ने कहा, ‘‘शाह को या तो गोवा को एक मुख्यमंत्री देना चाहिए या अलोकतांत्रिक तरीके से बनी इस सरकार को वापस लेना चाहिए।
गोवा पिछले दो माह से नेतृत्वविहीन है (स्वास्थ्य कारणों से मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के अनुपस्थित रहने की वजह से) और सरकार लकवाग्रस्त और प्रशासनिक अराजकता की स्थिति में है।’’ गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने आरोप लगाया कि मंडिमंडल की कोई बैठक नहीं हो रही है और लोग शासन की कमी से तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को समय-समय पर मेडिकल बुलेटिन के जरिये पार्रिकर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देनी चाहिए।
कर्नाटक चुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग के बीच मुस्लिम महिला के जरिए बनाई गई ऑल इंडिया महिला इंपावरमेंट पार्टी (आइईएमईपी) ट्विटर पर ट्रेंड हुई. सोशल मीडिया हैंडल पर लोगों ने इस पार्टी पर बीजेपी का साथ देने का आरोप लगाया. साथ ही लोग इस पार्टी को वोट नहीं देने की अपील करते भी दिखे. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस पार्टी का समर्थन करते हुए उन्हें वोट देने की मांग करते दिखे. विपक्ष भी ये आरोप लगाते दिखे थे कि ये पार्टी बीजेपी ने ही अल्पसंख्यक वोट काटने के लिए बनाई है. उन्होंने एमईपी को बीजेपी की बी पार्टी करार दिया था.
जानें, ऑल इंडिया महिला इंपावरमेंट पार्टी के बारे में
ऑल इंडिया महिला इंपावरमेंट पार्टी हैदराबाद की बड़ी कारोबारी महिला नौहेरा शेख ने साल 2017 में बनाई थी. इस पार्टी को बनाने के पीछे 11 मुख्य उद्देश्य थे, जिनमें से एक तीन तलाक की प्रथा के खिलाफ आवाज उठाना था. पार्टी बनाने की घोषणा के बाद नौहेरा शेख ने कहा था कि ये पार्टी, समाज के सभी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बनाई गई है और यह धर्म, संप्रदाय और जाति के आधार पर राजनीति नहीं करेगी. नई पार्टी बनाने के पीछे की एक वजह उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को भी बताया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि ओवैसी की पार्टी एआइएमईएम में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं है, जिस वजह से उन्हें नई पार्टी बनानी पड़ी.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया महिला इंपावरमेंट पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. एमईपी के 224 उम्मीदवारों में से सिर्फ 40 महिलाएं ही मैदान में हैं. बताया गया कि चुनाव के लिए पार्टी के पास 30 प्रतिशत ही महिलाओं के आवेदन आए थे, इसके आधार पर ही टिकट बांटे गए. ऑल इंडिया महिला इंपावरमेंट पार्टी को बनाने वाली 44 वर्षीय नौहेरा शेख हैदराबाद आधारित हीरा ग्रुप ऑफ कंपनी की सी.ई.ओ. हैं. ये कंपनी दुनियाभर में बिल्डिंग मैटीरियल, सोना व हीरे सहित कई उत्पादों का बिजनेस करती है. इस कंपनी की यूएई और मिडिल इस्ट के देशों में भी शाखाएं हैं. नौहेरा शेख को शिक्षा और समाज के लिए काम करने के लिए कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. उन्होंने 16 नवंबर 2017 को ऑल इंडिया महिला इंपावरमेंट पार्टी की स्थापना की. इसका स्लोगन उन्होंने ‘जस्टिस फॉर ह्यूमैनिटी’ रखा.
मुंबई हमले पर चौंकाने वाला खुलासा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 2008 मुंबई हमले पर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया है कि 2008 में मुंबई में हुए सबसे खतरनाक आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था. इससे पहले भारत के इस दावे को पाकिस्तान की तमाम सरकारें और संगठन नकारती रही हैं. लेकिन अब खुद नवाज शरीफ ने इस मामले में बोलकर पाकिस्तान की असलियत को खोलकर रख दिया है.
नवाज शरीफ ने कहा, पाकिस्तान में 3 समानांतर सरकारें चल रही हैं. इस समय भी पाकिस्तान में कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं. पाकिस्तानी अखबार डॉन को दिए इंटरव्यू में नवाज शरीफ ने कहा, ‘आतंकी संगठन सक्रिय हैं, क्या हमें उन्हें सीमा पार करने और मुंबई में 150 लोगों की हत्या करने की इजाजत दे देनी चाहिए? ‘रावलपिंडी आतंकरोधी अदालत में मुंबई हमलों का ट्रायल लंबित होने का हवाला देते हुए नवाज ने कहा, ‘हमने सुनवाई क्यों नहीं पूरी की?’ बता दें कि पाकिस्तान इस बात से हमेशा इनकार करता रहा है कि 2008 के मुंबई हमलों में उसकी कोई भूमिका है.
नवाज शरीफ को पनामा पेपर केस में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 28 जुलाई को दोषी करार दिया था. इसके बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था. पाकिस्तान इस बात को नकारता रहा कि 2008 के मुंबई अटैक में उसकी कोई भूमिका है. यहां तक कि भारत की ओर से डोजियर और पुख्ता सबूत देने के बाद भी वहां की सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उन्होंने यह भी कहा, हमलावरों को पाकिस्तान की सरकार ने सरंक्षण दिया. नवाज ने मुंबई हमलों की पाकिस्तान में हो रही सुनवाई पर भी सवालिया निशान लगाए. मुल्तान में एक रैली से पहले ‘द डॉन’ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘जब देश में दो या तीन समानांतर सरकारें चल रही हों, ऐसे में आप एक देश को नहीं चला सकते. इसे रोकना होगा. सिर्फ एक ही सरकार हो सकती है, जो संवैधानिक प्रक्रिया से चुनी गई हो.’
कोलकाता : कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा गया था कि क्या वह 2019 में प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे. तो उन्होंने कहा था कि यदि बहुमत मिला तो क्यों प्रधानमंत्री नहीं बनूंगा. उसके बाद भाजपा और कांग्रेस में आरोप और प्रत्यारोप का लंबा दौर चला था. अब इस मामले में तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलग ही राय रखी है. उनके विचार कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए झटके से कम नहीं हैं.
ममता बनर्जी ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अकेले बहुमत नहीं आ पाएगा और उनके द्वारा आगे बढ़ाये जा रहे संघीय मोर्चा और अन्य क्षेत्रीय दल ‘भविष्य’ होंगे. पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता ने कहा कि भविष्य संघीय मोर्चे के साथ है, जिस अवधारणा को वह पिछले कुछ समय से आगे बढ़ा रही हैं.
उन्होंने कहा, ‘विभिन्न क्षेत्रीय दल अपने-अपने राज्यों में विजयी बनकर उभरेंगे. क्षेत्रीय दलों का संघीय मोर्चा भविष्य है. यदि क्षेत्रीय दल मिलकर एक मंच पर आएंगे तो देश के लिए अच्छा होगा.’ राहुल गांधी के इस दावे पर पर कि यदि कांगेस 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो वह प्रधानमंत्री बनने को तैयार हैं, उन्होंने कहा, ‘वह अपना विचार रखने के लिए मुक्त हैं. लेकिन हकीकत ये है कि देश की वर्तमान स्थिति में कांग्रेस को कभी भी स्वयं के बल पर बहुमत नहीं मिलेगा.’ तीसरे मोर्चे के सवाल पर ममता ने कहा, “यदि बीजेपी और कांग्रेस सोचते हैं कि वे अकेले ही चलेंगे तो वे गलत हैं. क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत हैं और वे भी एक फैक्टर हैं. कांग्रेस अकेले बीजेपी को नहीं हरा सकती. यदि क्षेत्रीय पार्टियां एक साथ आ जाएं तो अन्य पार्टियों की कमी को पूरा कर सकती हैं. मैं कभी अगुवाई नहीं करना चाहती, केवल सहयोगी की भूमिका निभाना चाहती हूं. मुझे लगता है कि लालू प्रसाद यादव बढ़िया करेंगे. आंध्रप्रदेश के चंद्रबाबू नायडू को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.”
कर्नाटक में होने वाले चुनावों के संबंध में पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ममता ने त्रिशंकु विधानसभा की आशंका जाहिर की. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में बीजेपी हार जाएगी. कांग्रेस मध्यप्रदेश में बेहतर करेगी.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह क्षेत्रीय दलों के मोर्चे का नेतृत्व करेंगी, ममता ने कहा कि हर कोई एक ‘एकीकृत परिवार’ की तरह काम करेगा और जो भी देश के लिए अच्छा होगा वह किया जाएगा. उन्होंने संभावना जतायी कि राष्ट्रीय जनता दल, द्रमुक, टीआरएस और तेदेपा लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
वही दूसरी ओर ममता ने एक बडा बयान दिया है कि
एक खास पार्टी ने मुझे मारने की सुपारी दे रखी है. जो लोग मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने मेरे घर की रैकी की है. पुलिस ने मुझसे घर बदलने के लिए कहा है. इससे पहले भी मुझे मारने की कोशिश की गई लेकिन मुझे मौत से डर नहीं है. ये बातें शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ज़ी 24 घंटा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहीं. बातचीत के क्रम में ममता ने बतायाा कि उनकी अनुपस्थिति में पार्टी को कौन चलाएगा, इसका जिक्र मैंने अपनी वसीयत में कर दिया है.
विपक्ष पर निशाना साधाते हुए उन्होंने कहा कि मैंने दो करोड़ कन्याश्री स्कीम पर खर्च किए हैं लेकिन मेरी सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रही हैं. पूरे देश में बारह हजार किसानों ने आत्महत्या की है. सीपीआई (एम) कहांं हैं? कांग्रेस तो प्रदर्शन भी नहीं करती. बीजेपी माहौल खराब करने की साजिश कर रही है. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा, “क्या आपने कभी लोगों को रामनवमी के दौरान हथियार का प्रदर्शन करते देखा है? लोग रामनवमी पहले ही मना ले रहे हैं. आसनसोल और रानीगंज में शांति बिगाड़ने के लिए बीजेपी ने झारखंड से लोगों को बुलवाया.
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media 9412932030 Our Bureau: CS JOSHI- EDITOR