सिद्धू और आम आदमी पार्टी के बीच बातचीत टूटीी
बीजेपी का दामन छोड़ने वाले क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू और आम आदमी पार्टी के बीच गतिरोध बढ़ता जा रहा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सिद्धू ने पंजाब के सीएम पद की मांग की है लेकिन पार्टी सिद्धू को सीएम के उम्मीदवार के तौर पर पेश नहीं करना चाहती.
नवजोत सिंह सिद्धू और आम आदमी पार्टी के बीच बातचीत टूट गयी है, सूत्रों का कहना है कि सिद्धू ने अब आम आदमी पार्टी में शामिल होने का विचार छोड़ दिया है हलाकि सिद्धू कांग्रेस नेताओं के संपर्क में भी हैं. पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और आम आदमी पार्टी के बीच बातचीत मुख्यमंत्री उम्मीदवारी को लेकर टूटी है.
सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच आखिरी बातचीत पिछले शुक्रवार को हुई, और बातचीत दोबारा शुरू होने के आसार नहीं हैं. सूत्रों की मानें तो सिद्धू चाहते थे कि उनको सीएम उम्मीदवार घोषित किया जाए. पति- पत्नी दोनों को विधानसभा टिकट दिया जाए लेकिन आम आदमी पार्टी ने पार्टी संविधान का हवाला देकर इससे इंकार कर दिया है. सिद्धू की तरफ से संविधान में बदलाव करने का सुझाव दिया गया लेकिन आम आदमी पार्टी इसके लिये राज़ी नहीं हुई.
सूत्रों का कहना है कि सिद्धू एक पुराने केस मे निचली अदालत से दोषी करार है जो सबसे बड़ी अड़चन बन कर उभर रहा है. आम आदमी पार्टी के सिद्धू विरोधी खेमे ने इस मसले को पार्टी संविधान के खिलाफ बताया है.
आम आदमी पार्टी के संविधान में दो बाते हैं जो सिद्धू और आम आदमी पार्टी के बीच रोड़ा बनी है एक ये कि पार्टी का संविधान एक परिवार से सिर्फ एक ही व्यक्ति को पार्टी में शामिल होने की इज़ाज़त देता है जबकि सिद्धू खुद और अपनी पत्नी दोनों के लिए विधानसभा टिकट चाहते थे.
दूसरी बड़ी वजह पार्टी संविधान अदालत के दोषी करार दिए गए व्यक्ति को पार्टी की सदस्यता और चुनाव लड़ाने की इज़ाज़त नहीं देता. यही सबसे बड़ी वजह बनी कि पार्टी सिद्दधु को सीएम का उम्मीदवार नहीं बनाना चाहती. सीएम पद को लेकर पार्टी के बीच कई नामों पर चर्चा हो रही है लेकिन सूत्रों का कहना है कि पार्टी अभी किसी को भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने के पक्ष में नहीं है. आम आदमी पार्टी पंजाब का सीएम चुनाव के बाद तय करने के पक्ष में हैं. फ़िलहाल बीजेपी और राज्यसभा सदस्यता छोड़ कर गए सिद्धू के लिए कहा जा सकता है कि ‘न माया मिली न राम’
बीजेपी का दामन छोड़ने वाले क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू और आम आदमी पार्टी के बीच गतिरोध बढ़ता जा रहा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सिद्धू ने पंजाब के सीएम पद की मांग की है लेकिन पार्टी सिद्धू को सीएम के उम्मीदवार के तौर पर पेश नहीं करना चाहती.
दरअसल बीजेपी छोड़ने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू अब तक आम आदमी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं. खबर है कि सिद्धू सीएम पद मिलने पर पार्टी में शामिल होना चाहते हैं लेकिन केजरीवाल की आम आदमी पार्टी उन्हें सीएम उम्मीदवार बनाने के पक्ष में नहीं है. इस मुद्दे पर पार्टी के भीतर कई राय हैं और कुछ नेता सांसद भगवंत सिंह मान को सीएम कैंडिडेट बनाने के पक्ष में हैं.
सिद्धू और आम आदमी पार्टी के बीच आखिरी बातचीत शुक्रवार को हुई, जो बेनतीजा रही. इसके बाद से सिद्धू और उनकी पत्नी के पार्टी में शामिल होने की तारीख टाल दी गई है.
सूत्रों के मुताबिक तकरार की वजह ये है कि आम आदमी पार्टी सिद्धू पर हत्या के आरोप के कारण उम्मीदवार नहीं बनाना चाहती है, जबकि सिद्धू सीएम पद की उम्मीदवार पर अड़े हुए हैं.
सिद्धू छोड़ चुके हैं बीजेपी का दामन
19 जुलाई को नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी से भी इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही पंजाब और राष्ट्रीय स्तर पर भी राजनीति गरमा गई. पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. जिसे लेकर वहां काफी गहमा-गहमी शुरू हो गई है.
आपको बता दें कि राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद सिद्धू ने अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सही या गलत की लड़ाई में तटस्थ नहीं रहा जा सकता और उनके लिए पंजाब का हित सबसे ऊपर है.