वार्षिक पुण्यतिथि- पूर्व प्रधानाचार्य स्व0 श्रीमती गोविंदी जोशी -कुण्डेश्वरी में श्रद्धांजलि देने वालो का तांता लगा रहा- 30 oct 22
पूर्व प्रधानाचार्य स्व0 श्रीमती गोविंदी जोशी की वार्षिक पुण्यतिथि # माताजी की वार्षिक बरसी में अनेक गणमान्य जनो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए # कुंडेश्वरी पहुंचकर श्रद्धांजलि दी #
By Chandra Shekhar Joshi Editor www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar. Mail; csjoshi_editor@yahoo.in & himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030
कुंडेश्वरी काशीपुर, 30 अक्टूबर 2022 ( हिमालयायूके ब्यूरो) काशीपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट की माताजी पूर्व प्रधानाचार्य स्व0 श्रीमती गोविंदी जोशी की वार्षिक पुण्यतिथि में अनेक गणमान्य जनों ने उनके निवास स्थान कुंडेश्वरी पहुंचकर श्रद्धांजलि दी, विधि विधान से पूजन तर्पण हवन पंडित जी प्रवेश डोभाल जी द्वारा कराया गया, जिसमे पंडित अम्बा दत्त मंदोली जी, पंडित भदोला जी, पंडित केवला नन्द खंडूरी जी, पंडित भुवन पांडेय जी, गिरीश जी, आदि ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया, देश के अनेक स्थानों से विद्वान पंडितों ने अपनी श्रद्वा सुमन प्रेषित किये
कुंडेश्वरी मे पहुंच कर श्रद्धांजलि देने वालों में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद बलराज पासी, काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल, कार्यवाहक अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा, उतराखंड बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष हरीश नेगी, वरिष्ठ अधिवक्ताओं मे शैलेंद्र मिश्रा, नंदकिशोर विरमानी, बार के पूर्व सचिव गिर्जेश खुल्बे, अनुज माथुर, अनिल शेरावत, आलोक सिसोदिया, पंकज माहेश्वरी, संजय रोहिल्ला, बार एसोसिएशन के सचिव प्रदीप चौहान, संजीव आकाश, संदीप चतुर्वेदी, अब्दुल रशीद, नश्तर रहमत अली, पराग नेगी, अरविंद शर्मा, एडवोकेट, कुलभूषण, भोपाल सिंह ने वार्षिक पुण्यतिथि में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी
ज्ञात हो कि स्वर्गीय विदुषी महिला श्रीमती गोविंदी जोशी पूर्व प्रधानाचार्य काशीपुर बाजपुर क्षेत्र के अनेक विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत रही, उनके 4 पुत्रो मे उमेश जोशी पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन काशीपुर, रविंद्र जोशी सुरक्षा इंचार्ज , चंद्रशेखर जोशी संपादक देहरादून और मिस्टर प्रवीण जोशी देहरादून है, स्वर्गीय श्रीमती गोविंदी जोशी जी को अनेक पुरस्कार, अवार्ड से समय-समय पर सम्मानित किया गया था, उनको अनेक पत्र-पत्रिकाओं को पढ़ने का बहुत शौक था, समाचार पत्र पढ़े बिना उनको चैन नहीं आता था, टीवी समाचार को प्रमुखता से देखा करती थी, उनको पढ़ने लिखने का बहुत शौक रहा, उन के पढ़ाये छात्र-छात्राएं आज अनेक उच्च पदों पर कार्यरत है, समाज मे उनका बहुत सम्मान था
30 Oct 2022 को उनकी वार्षिक बरसी पर सैकड़ों गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसमे धीरेंद्र नेगी, सीनियर अधिवक्ता जग मोहन गुसाई, तथा काग्रेसी नेता प्रदीप जोशी, पूर्व कोतवाल सुरेश जोशी, ब्राह्मण सभा के महासचिव आरती त्रिपाठी, युवा अधिवक्ता पवन सैनी, समर्थ सिंगल, हिमांशु बिश्नोई, मोहम्मद आखिव सैफी, असलम अली, सौरव शर्मा एडवोकेट, सुशील चौधरी, भोपाल सिंह, श्रीमती प्रीति शर्मा, एडवोकेट जगमोहन गोसाई, अब्दुल सलीम, सुजीत सहाय, आयकर के अधिवक्ता प्रमोद चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता केएन पंथ, समाजसेवी पंकज पंत, एडवोकेट और समाजसेवी पंकज शर्मा, तथा जसपुर के किसान नेता धनंजय चौधरी ने श्रद्वा सुमन अर्पित किये,
इसके अतिरिक्त हल्द्वानी नैनीताल के अनेक अधिवक्ता और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और भाजपा एवं कांग्रेश बसपा के अनेकों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे, हल्द्वानी से श्री रमेश चंद्र जोशी, लालकुआँ से भास्कर जोशी, बाजपुर चीनी मिल के जीएम विनय जोशी ने श्रद्वा सुमन अर्पित किये
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के प्रतिनिधि उधम सिंह नगर से आए पंडित अतुल जोशी के अतिरिक्त हल्द्वानी नैनीताल के अनेक अधिवक्ता और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और भाजपा एवं कांग्रेश बसपा के अनेकों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे
कांग्रेसी नेता प्रदीप जोशी पूर्व कोतवाल सुरेश जोशी ब्राह्मण सभा के महासचिव आरती त्रिपाठी युवा अधिवक्ता पवन सैनी समर्थ सिंगल हिमांशु बिश्नोई मोहम्मद आखि वसैफी असलम अली सुशील चौधरी भोपाल सिंह श्रीमती प्रीति शर्मा एडवोकेट जगमोहन गोसाई अब्दुल सलीम सुजीत सहा आयकर के अधिवक्ता प्रमोद चौहान वरिष्ठ अधिवक्ता केएन पंथ समाजसेवी पंकज पंथ के अतिरिक्त हल्द्वानी नैनीताल के अनेक अधिवक्ता और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और भाजपा एवं कांग्रेश बसपा के अनेकों जनप्रतिनिधि उपस्थित थेसमाजसेवी पंकज पंथ के अतिरिक्त हल्द्वानी नैनीताल के अनेक अधिवक्ता और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और भाजपा एवं कांग्रेश बसपा के अनेकों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे
Logon www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar, By Chandra Shekhar Joshi Chief Editor Mob 9412932030