देदून की सोना उनियाल की कम्पनी मूवमेंट क्रिएशन्स मुम्बई ने किया म्यूजिक वीडियो “कैसे भुलाऊं” का वर्ल्ड वाइड म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन”
“कैसे भुलाऊं” के राइटर हैं किशन पालीवाल और इसका म्यूजिक कंपोज़ किया है दुष्यंत कुमार ने। इस गाने की ऑडियो रिकॉर्डिंग मुंबई में की गयी थी जबकी शूट उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुई है।
कंपनी की दूरदर्शिता को स्पष्ट करते हुए, ‘मूवमेंट क्रिएशंस’ के मैनेजिंग डायरेकटर्स और को-फाउंडर्स “सोना उनियाल” जो उत्तराखण्ड देहरादून से हैं और अपनी कला का योगदान उत्तराखण्ड को काफ़ी अरसे से दें रही हैं उनके साथ जुड़े मध्यप्रदेश के “अंशुल सोनी” ने हमारे संवाददाता से कहा, “हमारे देश में प्रतिभाशाली कलाकारों की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें एक मजबूत मंच की जरूरत है जिससे वे अपनी प्रतिभा दिखा सकें। इसलिये हम डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑडियो और वीडियो स्ट्रीमिंग के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ाएंगे । ”कंपनी का मानना है कि भारत का $ 150 मिलियन म्यूजिक स्ट्रीमिंग बाजार 2023 तक $ 400 मिलियन को छूने का अनुमान है।
: “मूवमेंट क्रिएशन्स ने किया म्यूजिक वीडियो “कैसे भुलाऊं ” का वर्ल्ड वाइड म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन ” Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com
म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी “मूवमेंट क्रिएशन्स” ने हाल ही में संगीत की दुनिया में कदम रखा है, जिससे वे भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों की प्रतिभा को पूरी दुनिया के सामने ला सके। पहली बार बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर और दार्शनिक तोची रैना ने म्यूजिक कंपनी में HOD के तौर पर अपना कदम रखा है और कंपनी की हिंदी म्यूज़िक रिलीज़ “कैसे भुलाऊं” की 3 अप्रैल को म्यूजिक रिलीज़ की घोषणा की थी जिसके हालिया रिलीज़ के बाद दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।
बता दें कि कंपनी ने सिंगर तोची रैना के इसी महीने दो म्यूजिक रिलीज़ किए हैं जिनका नाम ‘गायत्री मंत्र’ और ‘अलख निरंजन’ है जो अब तक लगभग 250+ स्टोर्स पर सुना जा चुका है और भविष्य में भी उनकी कंपनी के साथ मिल कर अपनी अकादमी के माध्यम से आगे बढ़ने की योजना है।
आपको बता दें कि कई कलाकारों / अभिनेत्रियों, निर्देशकों, निर्माताओं, कॉमेडियन, गायकों, डांसर्स, और कलात्मक पृष्ठभूमि के पीआर विशेषज्ञों के साथ, ब्रांड एंबेसडर की एक श्रृंखला मूवमेंट क्रिएशंस से जुड़ी हुई है।मूवमेंट क्रिएशंस’ ने घोषणा की है कि अब वह उन डिजिटल माध्यमों से उन कलाकारों को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे जिनके पास संसाधनों की कमी है, लेकिन उनके भीतर प्रतिभा बहुत अधिक है।
उत्तराखंड संस्कृति में एक अरसे से अपने अभिनय और गायन से प्रभावित करने के बाद मुंबई का रुख़ करते हुए देहरादून की सोना उनियाल ने एक म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी “मूवमेंट क्रिएशन्स” की नींव मध्यप्रदेश के अंशुल सोनी के साथ रखी जिसका हाल ही में एक हिंदी कमर्शियल गाने “कैसे भुलाऊँ” के साथ आगाज़ हुआ । कंपनी के को-फाउंडर ‘सोना उनियाल’ और ‘अंशुल सोनी’ ने एक ख़ास इंटरव्यू में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी म्यूजिक कंपनी ने ‘वैष्णवी प्रोडक्शन हाउस’ का पहला हिंदी सॉन्ग “कैसे भुलाऊं” का वर्ल्ड वाइड म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन किया है। पेश है मूवमेंट क्रिएशन्स के डायरेक्टर्स सोना उनियाल और अंशुल सोनी से हुई बातचीत के ख़ास अंश :
सवाल : ‘मूवमेंट क्रिएशन्स’ ने पिछले कुछ दिनों में म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन की फील्ड में बहुत ही बेहतरीन काम किया है ,जहाँ एक ओर कंपनी ने बॉलीवुड के मंझे हुए सिंगर तोची रैना के गाने रिलीज़ किये तो वहीँ रीजनल सिंगर्स और नए गायकों के गाने भी रिलीज़ किये, इस बारे में कुछ बताएं ?
सोना उनियाल : ‘मूवमेंट क्रिएशन्स’ म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी हर सिंगर, राइटर, कंपोजर के लिए एक आसान प्लेटफार्म दे रही है। हमने देखा है कि अक्सर लोक गायक या दूर दराज के कई टैलेंटेड कलाकार सही जानकारी और एक्सपोज़र न होने कि वजह से अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाते। ऐसे कलाकारों के लिए हम एक जरिया बन रहे हैं। एक तरफ हम जहाँ तोची सर जैसे बड़े सिंगर्स के साथ काम कर रहे हैं वहीँ दूसरी ओर नए कलाकारों को भी मंच दे रहे हैं और जल्द ही हम म्यूजिक इंडस्ट्री में कुछ और बड़े बदलाव लाएंगे जिसके बारे में धीरे धीरे आपको जानकारी मिलती रहेगी ।
सवाल : अंशुल जी आपके प्रोजेक्ट “कैसे भुलाऊं” के बारे में कुछ बताएं ?
अंशुल सोनी : ‘वैष्णवी प्रोडक्शन हाउस’ के साथ पिछले एक साल से “कैसे भुलाऊं की तैयारी चल रही थी जिसको हम पिछले साल मार्च में रिलीज़ करने वाले थे, लेकिन अचानक से कोविड और लॉकडाउन के कारण हमारा प्रोजेक्ट एक साल पीछे चला गया। चूंकि अब स्थिति थोड़ा सामान्य हुई तो हमने इसे रिलीज़ करने का फैसला लिया । ‘कैसे भुलाऊँ’ बॉलीवुड जॉनर का रोमांटिक सॉन्ग है जिसे वैष्णवी प्रोडक्शन हाउस के सिंगर शैल ने गाया है और इसका डायरेक्शन ओमी उमेश भट्ट ने किया है । इसके वीडियो में शैल के अलावा दो नए एक्टर्स साहिल और दिव्या ने डेब्यू किया है।
“कैसे भुलाऊं” के राइटर हैं किशन पालीवाल और इसका म्यूजिक कंपोज़ किया है दुष्यंत कुमार ने। इस गाने की ऑडियो रिकॉर्डिंग मुंबई में की गयी थी जबकी शूट उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुई है।
सवाल : “कैसे भुलाऊं” के रिलीज़ के बारे में कुछ बताएं ?
सोना उनियाल : “वैष्णवी प्रोडक्शन हाउस” की टीम ने बड़ी मेहनत से “कैसे भुलाऊं” का प्रोडक्शन पूरा किया है और “मूवमेंट क्रिएशन्स” ने इसका वर्ल्ड वाइड म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन किया है। ‘कैसे भुलाऊँ’ को वैष्णवी प्रोडक्शन हाउस के यू-ट्यूब चैनल के साथ-साथ, मूवमेंट क्रिएशन्स ने म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर डिजिटल रिलीज़ किया है साथ ही ‘उत्तराखंड महासंघ’ इसे ऑफिसियली प्रमोट कर रहा है । बता दें की हाल ही में ‘कैसे भुलाऊँ’ को 3 मार्च को रिलीज़ किया गया जिसे दर्शकों की तरफ से बहुत ही शानदार रिस्पांस मिल रहा है ।
कंपनी के एचओडी, पार्श्व गायक तोची रैना ने कंपनी के साथ दुनिया भर में अपने बैंड और संगीत अकादमी के माध्यम से संगीत की एक प्रयोगात्मक और अलग शैली लाने की योजना बनाई है। उन्होंने हमारे संवाददाता से कहा, “हमारा प्रयास हमारे देश के प्रतिभाशाली लोगों को एक मंच देना है जो स्थानीय स्तर पर अपनी कला को दृढ़ता से प्रस्तुत करते हैं। यह हमारी तत्परता है कि हम उन सभी गायकों को आगे लाएं जो इसके माध्यम से स्थानीय भाषा में अपने गीत गाते हैं।हमारी कोशिश है कि डिजिटल माध्यम से उन सभी कलाकारों को आगे लाने का मौका मिले जो अपनी प्रादेशिक बोली और भाषा में गीत गाते हैं और उनकी कला एक सीमित दायरे तक ही सीमित रहती है। तोची रैना ने कहा, कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जब से वे इस दिशा में संगीत कंपनी का हिस्सा बने हैं, तब से ऐसे कलाकार लगातार हमसे संपर्क कर रहे हैं और उन्होंने हमारे प्रयासों का खुलकर स्वागत किया है । ”
कंपनी के स्वतंत्र निदेशक अंबरीश आनंद ने कहा कि हम इस डिजिटल दुनिया के माध्यम से एक अलग पहचान स्थापित करने की दिशा में बढ़ रहे हैं। इसीलिए, इन कलाकारों को आगे बढ़ाने का फैसला करते हुए, कंपनी आपकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए सबसे न्यूनतम संभावित कीमत पर समर्थन देकर जीवन भर के लिए काम करेगी, जिसमें आप अपने अनगिनत गीतों को दुनिया भर में ऑडियो और वीडियो के माध्यम से साझा कर सकते हैं। इतना ही नहीं, हम इस दिशा में काम करते हुए वेबसाइटों और एप्लिकेशन के माध्यम से भारत और विदेशों के सभी कलाकारों का सहयोग करेंगे। इसके साथ ही यहां आप किसी भी भाषा में अपना ऑडियो और वीडियो डाल सकेंगे।
कंपनी के निदेशकों ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम भारत का जो कला और संस्कृति का देश है, उसका ध्यान रखें। हालांकि इस बीच हमने पाया है कि जब से डिजिटल दुनिया का विस्तार हुआ है, पूरे देश की स्थानीय कलाओं ने ताकत हासिल की और यहां तक कि इसे पूरी दुनिया में काफी पसंद भी किया जा रहा है। इसलिए हमने ऐसे कलाकारों को एक मंच पर लाने की पहल की है ताकि दुनिया के लोगों को भारतीय कलाकारों के बारे में आसानी से पता चल सके। कंपनी का मानना है कि चूंकि लोग अब मोबाइल फ्रेंडली हैं और उसी तकनीक का उपयोग करके बेहतर परिणाम दे रहे हैं, इसलिए हमने मोबाइल को संगीत में शामिल करके इसे संकुचित कर दिया है और संगीत की दुनिया को मजबूत करने की पहल की है।मूवमेंट क्रिएशंस का मानना है कि जिनके पास दुनिया को बदलने की शक्ति है, उन्हें अपने संगीत के बेहतर प्रचार के लिए इस मंच का उपयोग करना चाहिए। कंपनी का मानना है कि हम उन सभी हस्तियों की सराहना करते हैं, जिन्होंने हम पर विश्वास करके हमें चुना और जो संगीत की दुनिया में सच्चाई की आवाज के साथ-साथ अपने अपार स्नेह, मार्गदर्शन और समर्थन के साथ हमारे संग खड़े हुए हैं।कंपनी का मानना है कि देश के संगीत का समर्थन करने और आगे आने की अब जनता की बारी है, ताकि देश की प्रतिभाओं को मजबूती मिले और वे लाभान्वित हो सकें।
सोना उनियाल, म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी मूवमेंट क्रिएशन्स से (को-फाउंडर/डायरेक्टर )मुम्बई से चंद्रशेखर जोशी की एक्सेकलुसिव बातचीत एवम इंटरव्यू “मुम्बई की विख्यात म्यूजिक कंपनी की ओनर मेडम उत्तराखंड की फोक सिंगरों को भी चांस देगी , मेडम ने बताया कि जौनसार के कई सिंगरों को उन्होंने अपनी म्यूजिक कंपनी में चांस दिया, देहरादून आगमन पर “हिमालयायूके” आफिस में फोक सिंगरों से करेगी मुलाकात
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK