सुप्रीम कोर्ट की हाईपावर कमेटी द्वारा ऑलवेदर सड़क निर्माण कार्यो का निरीक्षण & चमोली समाचार
चमोली 18 दिसंबर, 2019 (सू.वि./हिमालयायूके)
सुप्रीम कोर्ट की हाईपावर कमेटी ने चमोली जिले में आॅलवेदर सड़क निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। कमेटी के सदस्यों के साथ ही भू-वैज्ञानिकों की टीम ने आॅलवेदर सड़क निर्माण कार्यों पर चर्चा करते हुए निर्माण कार्यो का जायजा लिया। हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष रवि चोपड़ा के नेतृत्व में टीम ने चमोली, बाजपुर, मैठाणा, नंदप्रयाग, देवलीबगड़, जिलासू तथा कर्णप्रयाग में विभिन्न स्लाइड जोन की जाॅच करते हुए सड़क कटिंग के मलवे का उचित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क कटिंग के मलवे से किसी भी प्रकार से नदियों के प्रवाह अवरूद्व न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही टीम ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण कार्यो की डीपीआर तैयार करने को भी कहा। इस दौरान जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया सहित एनएचआईडीसीएल के उच्चाधिकारी मौजूद रहे। ़
# हिमालयायूके वेेब एण्ड प्रिन्ट मीडिया- Mail us; csjoshi_editor@yahoo.in himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030 ###
चमोली 18 दिसंबर, 2019 (सू.वि./ हिमालयायूके )
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को जिला स्तरीय मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा करते हुए हर विद्यालय में निर्धारित मेनू के अनुसार बच्चों को एमडीएम उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। क्लेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एमडीएम कार्यो की त्रैमासिक समीक्षा की। उन्होंने सभी विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापरक एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए निर्धारित मेनू के अनुसार एमडीएम तैयार करने के निर्देश दिए तथा मध्यह्न भोजन हरी सब्जी को भी अनिवार्य तौर पर शामिल करने की बात कही। उन्होंने विद्यालयों में कीचन गार्डन तैयार कर स्थानीय सब्जियां को तैयार करने को कहा। जिले में कतिपय विद्यालयों में पेयजल की समस्या पर जिलाधिकारी ने ऐसे सभी विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि इन विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था करने हेतु पूरे प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों की छत बरसात में टपक रही है उनको प्राथमिकता पर मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने शतप्रतिशत स्कूली बच्चों के आधार कार्ड बनाने तथा राज्य सरकार द्वारा स्कूलों को दिए जा रहे अतिरिक्त पोषण को नियमित रूप बच्चों को उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों में गैस कनेक्शन नही है उनकी ब्लाक वाईज सूची भी उपलब्ध करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में एम-डी एम तैयार करने के लिए गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का भी पूरा प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक नरेश कुमार हल्दयानी ने बताया कि जिले में 931 प्राथमिक तथा 417 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहे है तथा इन विद्यालयों में 19929 छात्र संख्या है। वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए मध्याह्न भोजन के योजनान्तर्गत 1078.07 लाख बजट अनुमोदित है। जिले में 501 विद्यालयों में गैस कनेक्शन उपलब्ध है जबकि 847 विद्यालयों में अभी भी गैस संयोजन किया जाना है। विद्यालयों में पंजीकृत 31677 बच्चों के आधार कार्ड बनाए जा चुके है जबकि 1888 आधार कार्ड बनाने का कार्य जारी है। सभी विद्यालयों में अतिरिक्त पोषण के तहत सप्ताह में एक दिन अंडा, गुड पापडी, रामदाने के लड्डू, फल बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे है।
चमोली 18 दिसंबर, 2019 (सू.वि.)
वाहन मालिकों को
परिवहन कार्यालय में वाहन से संबधित कार्य कराने में कठिनाई न हो इसके लिए परिवहन
कार्यालय ने 4.0
साॅफ्टवेयर में सभी सुविधाएं आॅनलाईन उपलब्ध कर दी है तथा वाहन
कार्यो से संबधित आवेदन आॅनलाईन ही लिए जा रहे है। यह जानकारी देते हुए सहायक
सभागीय परिवहन अधिकारी आॅल्विन राॅक्सी ने बताया कि वाहन स्वामियों को वाहनों का
स्वामित्व हस्तांतरण, पंजीयन पुस्तिका की द्वितीय प्रति, पता परिवर्तन, एचपीए-पृष्ठांकन, एचपीए-निरस्तीकरण, अनापत्ति प्रमाणपत्र, फिटनेस फीस, फिटनेस प्रमाणपत्र की
द्वितीय प्रति, पंजीयन प्रमाणपत्र का नवीनीकरण, वाहन परिवर्तन, वाहन के पंजीयन विवरण, भार वाहन को नया परमिट
तथा आॅन लाईन कर भुगतान के लिए परिवहन कार्यालय आने की जरूरत नही है। वाहन
स्वामियों को घर बैठे ही साफ्टवेयर 4.0 पर आॅनलाइन आवेदन की सुविधाएं
दी जा रही है। उन्होंने बताया कि वाहन स्वामियों से इन सभी कार्यो के लिए अब केवल
आॅनलाईन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।