डॉ अनामिका चौधरी द्वाराआरोग्य पेय (आयुष क्वाथ) पैकट निशुल्क वितरित

हीलिंग ट्रीज सोसाइटी द्वारा आयुष क्वाथ वितरण।* आयुष क्वाथ ( Ayush Kwath ) का इंतजार अब खत्म हुआ। यह इम्युनिटी बूस्टर ( Immunity Booster ) पहली बार सबसे छोटे रूप में आया है।

कोरोना महामारी के इस समय में कुछ लोग निरंतर समाज सेवा के कार्य में अग्रसर बने हुए हैं।

हीलिंग ट्रीज सोसाइटी ने भी पुरे कोरोना काल में निरंतर समाज सेवा व अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके एक मिसाल दी है।

जिसकी प्रेसिडेंट डॉ भावना सिंह एवं जनरल सेक्रेटरी डॉ अनामिका चौधरी है, हीलिंग ट्रीज संस्था के सौजन्य से आज डॉ अनामिका चौधरी द्वारा sgrr public school बोम्बे बाग देहरादून , क्वरेनटाइन सेंटर नोडल आफिसर डॉ डी. सी. पसबोला को क्वरेनटाइन सेंटर के समस्त स्टाफ हेतु आरोग्य पेय (आयुष क्वाथ) के 45 पैकट निशुल्क वितरित किए गए।
इस अवसर पर सुपरवाइजर श्री के.आर. शर्मा , सपोर्टिंग स्टाफ, पुलिस विभाग, तहसील स्टाफ, शिक्षा विभाग स्टाफ एवं अन्य विभाग उपस्थित थे। इस विभिन्न क्षेत्रों में 250 आयुष क्वाथ (आरोग्य पेय) के पैकेट के वितरण किय जा चुके हैं। 

आयुष क्वाथ ( Ayush Kwath ) का इंतजार अब खत्म हुआ। यह इम्युनिटी बूस्टर ( Immunity Booster ) पहली बार सबसे छोटे रूप में आया है। इसे एक पाउच का रूप दिया है ताकि हर तबके लोग इसका बड़ी आसानी के साथ इस्तेमाल कर सकें।

आयुष विशेषज्ञों के अनुसार आयुर्वेद ग्रंथ से लिया आयुष क्ïवाथ इम्युनिटी को बढ़ाता है जिससे किसी भी तरह के संक्रमण से बचाव हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति संक्रमित होता भी है तो वायरस से लड़ते हुए इम्युनिटी शक्तिशाली हो जाती है और वायरस को निष्क्रिय बनाने लगती है। एमिल फॉर्मास्युटिकल के कार्यकारी निदेशक संचित शर्मा ने बताया कि मंत्रालय से दिशा निर्देश मिलने के बाद आयुष क्वाथ का निर्माण शुरू कर दिया था लेकिन इसे हर व्यक्ति तक पहुंचाना एक चुनौती था।

सम्‍पर्क कर सकते है- डॉ अनामिका चौधरी मो0 8171117711

Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Any News Send by Mail only ; himalayauk@gmail.com, csjoshi_editor@yahoo.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *