स्वसथ् समाज के निर्माण में सिनर्जी अस्पताल- डा0 क़ष्ण् अवतार
सिनर्जी अस्पेताल वर्ष 2012 में प्रारम्भ हुआ स्वासथ् समाज के निर्माण में योगदान के लिए संकल्पबद्व सिनर्जी अस्पताल – डा0 क़ष्ण् अवतार
हिमालयायूके न्यूल पोर्टल तथा दैनिक समाचार पत्र की विशेष रिपोर्ट- www.himalayauk.org (Leading Digital NEWSPORTAL)
स्वसथ् समाज के निर्माण में योगदान के लिए संकल्पबद्व सिनर्जी अस्पताल – डा0 क़ष्ण अवतार
देहरादून 26 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)
सिनर्जी अस्पताल के चैयरमैन एवं सीईओ डा0 क़ष्ण अवतार एमडी, डीएम, डीएचए, तथा अध्यक्ष रक्षा रक्षा फाउंडेशन चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में मीडिया से मुखातिब हुए,
डा0 अवतार ने बताया कि इस शुभ अवसर पर मै समस्त् सिनर्जी परिवार के ओर से आप का आभार प्रकट करते हुए धन्य वाद देता हूं और विनम्रतापूर्वक अपने इस प्रयास को अपने क्षेत्र की जनता को समर्पित करता हूं डा0 अवतार के अवगत कराया कि हमारा संकल्प था कि हमारे उत्तराखण्ड में एक ऐसा अस्पताल हो जहां की चिकित्सा सेवाएं हमारे क्षेत्र के रोगियो की आवश्यकताओं, अपेक्षाओ, सुविधाओं एवं सुरक्षा पर केन्दित हो, जो गुणवत्ता के स्तर पर विश्व् स्तररीय मानको का पूरी तरह से पालन करता हो और सभी की पहुंच में हो, जहां एक ही छत के नीचे सभी तरह की बीमारियों के लिए आधुनिकतम चिकित्सा उपलब्ध हो और उपचार के साथ साथ वह संस्थान एक स्वासथ् समाज के निर्माण में योगदान के लिए संकल्पपबद्व हो
सिनर्जी अस्पताल के चैयरमैन एवं सीईओ डा0 क़ष्णथ अवतार ने बताया कि सिनर्जी अस्पेताल वर्ष 2012 में प्रारम्भ हुआ था एवं सथापना के 18 माह में ही चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता एवं उत्क़ष्टता के लिए सर्वोच्च नैशनल युगल एन0ए0बी0एच0 एवं एन0ए0बी0एल0 प्रमाणित उत्तेराखण्ड् एवं निकटवर्ती क्षेत्र का प्रथम व एकमात्र मल्टी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल होने का गौरव प्राप्तं हुआ, विगत 5 वर्षो से आपकी यह संस्था् निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, यह अस्पताल हमारे क्षेत्र की स्वासथ्य् सेवाओं मे क्या योगदान दे रहा है, वास्तव में इसका सही एवं निष्पक्ष मूल्यांकन तो आप लोग ही कर सकते हैं,
डा0 क़ष्ण अवतार ने मीडिया को अवगत कराया कि कि आज आधुनिक चिकित्सा अत्याधिक महगी और सामान्य़ व्यक्ति की पहुंच से दूर होती जा रही है, तथा श्रेष्ठतम उपचार प्रणाली एवं विधियां भी रोगों से सम्पूर्ण मुक्ति सुनिश्चि त नही कर सकती है, साथ ही यह भी सत्य है कि सभी को निशुल्क उपचार दे पाना व्यावहारिक रूप से सम्भव नही है, परन्तु थोडी सी जानकारी समझदारी एवं सावधानी से सभी रोगों का तो नही परन्तु अधिकतर बीमारियों का बचाव सम्भव है, तथा दुर्भाग्येवश यदि कोई रोग अगर हो भी जाये तो प्रारम्भिक अवस्था में उसकी चिकित्सा ज्या्दा प्रभावी एवं सस्ती हो सकती है, इसी सोच के साथ स्वस्थ समाज के निर्माण तथा रोगों से बचाव की दिशा में एक विनम्र प्रयास रूपरूप सिनर्जी अस्पताल द्वारा रक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में स्टोक फ्री लाईफ व जिन्दगी न मिलेगी दोबारा, कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, स्टोक फ्री लाईफ कार्यक्रम के अन्तर्गत विगत वर्ष में 158 निशुल्क स्वास्य् शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें 17645 व्यक्तियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व स्टोक से बचाव के लिए निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करायी गयी, साथ ही उत्तराखण्ड एवं सीमावर्ती राज्यों में स्टोक से बचाव के लिए कई जन जागरूकता कार्यक्रम भी किये गये जिससे लाखों लोगों में स्टो्क के प्रति जागरूकता पहुंची,
जिन्दगी न मिलेगी दोबारा कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न शिक्षण संस्था्नों में जाकर सडक सुरक्षा एवं दुर्धटना से बचाव को लेकर विद्वर्थियो को जागरूक किया गया, साथ ही इस कार्यक्रम में बेसिक लाईफ स्पोटर्ट का प्रशिक्षण भी दिया गया, जिससे वयक्तिक आपात कालीन परिस्थिोतयों में अपने प्रियजनों को प्राथमिक सहायता दे सके, जिससे व्यक्ति विशेष का जीवन बचाया जा सके,
उपरोक्त कार्यक्रमों की अपार सफलता से प्रेरित होकर हम अपने कार्यक्रमों को विस्तार रूप देते हुए इसी कडी में इस वर्ष प्रिवेंट इलनेस – प्रमोट वेलनेस कार्यक्रम प्रारम्भ कर रहे है जो मुख्यत- गैर संक्रामक बीमारियों व त्रुटिपूर्ण जीवन शैली संबंधित रोगों के बचाव पर केन्द्रित एक सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम है, इसमें मुख्यत- ह़दय, लीवर, किडनी, जोड, श्वास व एलर्जी एवं मानसिक तनाव से बचाव के कई उपायों को समाज के बीच पहुंचाया जायेगा, उपरोक्तर कार्यक्रम के अन्तर्गत हम अग्रलिखित क्रियाकलाप करेगे, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, निशुल्क दवा वितरण, जन जागरूकता कार्यक्रम, रोगों से बचाव के लिए आत्म् मूल्यांकन प्रश्ना्वली,
प्रिवेंट इलनेस – प्रमोट वेलनेस कार्यक्रम का शुभारम्भय रविवार 27 अगस्त 2017 सुबह 9;30 बजे से होटल सेफर्ट सरोवर पोर्टिको, निकट आईएसबीटी हरिद्वार बाईपास रोड देहरादून में होगा, इस कार्यकम के अनतर्गत के अन्तमर्गत सिनर्जी हेल्थव कॉनकलेव 2017 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उत्तराखण्ड एवं सीमावर्ती राजयों से समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों को आमंत्रित किया गया है, इस अवसर पर सिनर्जी अस्पीताल के सुपर स्पे शलिस्टर डाक्टलरों के द्वारा रोगों के बचाव पर व्याहख्या न दिया जायेगा,
सिनर्जी अस्पताल के चैयरमैन एवं सीईओ डा0 क़ष्ण अवतार एमडी, डीएम, डीएचए, तथा अध्यसक्ष रक्षा रक्षा फाउंडेशन ने कहा कि हमे विश्वाकस है कि सिनर्जी अस्पताल को भविष्य में भी आपका निरंतर आशीर्वाद एवं सहयोग मिलता रहेगा, हम सदैव आपके बहुमूल्यर सुझावों के आकांक्षी रहेगे, आपसे अनुरोध है कि अपने स्तसर से आप स्वा्स्य्के जन जागरूकता कार्यक्रमों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचायेगे-
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल के लिए चन्द्र शेखर जोशी मुख्य सम्पादक की रिपोर्ट
www.himalayauk.org (Leading Digital NEWSPORTAL & Print Media) publish at Dehradun & Haridwar; Mail; csjoshi_editor@yahoo.in & himalayauk@gmail.com
Mob. 9412932030 : Availble: FB, Twitter & whatsup groups & e-edition & All Social Media Plateform; CS JOSHI-CHIEF EDITOR