तहसील जोशीमठ ;सड़क, स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, पेंशन, पशुपालन, कृषि शिकयतें
चमोली 06 फरवरी,2018(सू0वि0) wwww.himalayauk.org (Leading Web & Print Media)
जन समस्याओं को गम्भीरता से लेते निर्धारित समयान्तर्गत समाधान करना सुनिश्चत करें। जिन शिकायतों का विभागीय स्तर पर समाधान हो सकता है, उनका तत्काल निस्तारण करें तथा कृत कार्यवाही से संबधित शिकायतकर्ता को भी अवगत करना सुनिश्चत करें। यह निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने तहसील जोशीमठ के विकास भवन सभागार में तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए विभागीय अधिकारियों को दिये। फरियादियों द्वारा तहसील दिवस में सड़क, स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, पेंशन, पशुपालन, कृषि आदि से जुड़ी लगभग 25 शिकयतें दर्ज करायी गयी। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर निस्तारण किया गया तथा अवशेष शिकायतों के समाधान के लिए संबधित विभागीय अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि दर्ज शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
तहसील दिवस में क्षेत्र पंचायत सदस्य धमेन्द्र सिंह नेगी व थैंग गांव के समस्त ग्रामवासियों ने मारवाडी-थैंग मोटर मार्ग पर कटिंग का कार्य मानकों के अनुसार न किये जाने की शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि किमी 1 से 3 तक सड़क का ग्रेड एवं एलाइन्मैंट बहुत खराब है। पैंग-मुरण्डा के समस्त ग्रामवासियों ने ऋषि गंगा नदी पर वर्ष 2008 से अभी तक झूला पुल का निर्माण कार्य शुरू न होने की शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि बीएडीपी योजना के तहत ऋषि गंगा पर झूला पुल निर्माण हेतु वर्ष 2005 में स्वीकृत मिली थी। लोनिवि द्वारा झूला पुल निर्माण हेतु 40 लाख की धनराशि का अग्रिम भुगतान भी ठेकेदार को किया गया, परन्तु अभी तक निर्माण स्थल पर एक पत्थर तक नही लगा है। जिससे गांव वालों को आवाजाही में बडी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। देवग्राम निवासी बख्तावर सिंह रावत ने ल्याटी-कल्पेश्वर मोटर मार्ग निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से किये जाने संबधी शिकायत दर्ज की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि देवग्राम के नोट गदेरा पर बने पुल के नीचे का पुस्ता विगत दो-तीन वर्षो से क्षतिग्रस्त है, जिस पर लोनिवि द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी है। वही देवग्राम में नोट गदेरा व कल्पगंगा के नजदीकी कृषि भूमि व आवासीय मकानों को बचाने के लिए सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की। भ्यूडार की ग्राम प्रधान विजया देवी ने विगत वर्ष में क्षतिग्रस्त गोविन्दघाट-पुलना मोटर मार्ग को दुरूस्त करने, घांघरिया व पुलना में घोड़ा स्टैण्ड का निर्माण कराने तथा क्षतिग्रस्त पुलना पेयजल योजना की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग रखी।
खीरों गांव की प्रधान गुलाबी देवी ने खीरों मल्ला व तल्ला दोनों तोकों का विधुतीकरण कराने की मांग की। जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने विधुत विभाग के अधिकारियों को तीन महीने के भीतर सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए गांव का विधुतीकरण करने के निर्देश दिये। व्यापार मण्डल जोशीमठ के सचिव अमित सती ने बताया कि जोशीमठ अस्पताल में एक्स-रे मशीन का आॅपरेटर न होने के कारण एक्स-रे मशीन का लाभ मरीजों को नही मिल रहा है। जिसके लिए स्थानीय मरीजों को एक्स-रे के लिए दूर जाना पड रहा है। इसके साथ ही उन्होंन बताया कि जोशीमठ पेयजल लाइन के निर्माण हेतु एनटीपीसी द्वारा विगत 4 वर्ष पहले 10 करोड़ रुपये की धनराशि पेजयल निगम को उपलब्ध करायी गयी थी, परन्तु अभी तक पेयजल लाईन का निर्माण न होने के कारण नगर में पेयजल की विकट समस्या बनी हुई है। प्रभारी जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जोशीमठ अस्पताल में एक्स-रे टैक्निशियन की नियुक्ति करने तथा पेयजल लाईन के शीर्घ निर्माण करने हेतु पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।
पैंग निवासी भगवन्ती देवी तथा रैणी वल्ली निवासी मालकी देवी ने विगत एक वर्ष से वृद्वावस्था पेंशन न मिलने एवं वनचोरा निवासी दरवान सिंह द्वारा विकलांग पेंशन न मिलने की शिकायत पर प्रभारी जिलाधिकारी ने 15 दिनों के भीतर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिये। ग्राम रेणी निवासी रूखुमा देवी ने तीन वर्ष पूर्व कन्याधन योजना के तहत किये गये आवेदन पर धनराशि न मिलने की शिकायत पर समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि विगत वर्षो में योजना के तहत शासन से धनराशि न मिलने के कारण भुगतान नही हुआ है। कलगोठ निवासी गिरीश सिंह व तोता सिंह ने अपने मृत खच्चरों का बीमा धनराशि न मिलने की शिकायत दर्ज की। तहसील दिवस में जेलम व नीति घाटी के काश्तकारों ने पशुपालन व उधान के तहत संचालित योजनाओं का लाभ देने तथा जेलम में पुलिस चैकी खोलने की मांग की। स्थानीय काश्तकारों ने दवाईयां उपलब्ध न होने के कारण सेब बागवानी को हो रहे नुकसान तथा जंगली जानवरों से खेती को बचाने की गुहार भी लगायी। जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी संबधित विभागीय अधिकारियों को तय समय सीमा पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
तहसील दिवस के अवसर पर ब्लाक प्रमुख जोशीमठ प्रकाश रावत, उप जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक प्रकाश रावत, सीएचओ नरेन्द्र यादव, बीडीओ रमेश चन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र लाल सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, कृषि, लोनिवि, एनएच, पीएमजीएसवाई आदि विभागों के जिलास्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी व स्थानीय जनता उपस्थित थी।
wwww.himalayauk.org (Leading Web & Print Media)
Mail; himalayauk@gmail.com