टीएचडीसी एवं आई. आई. एम.-काशीपुर के मध्य समझौता
प्रबंधन कौशल (Managerial Skills) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से# टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड एवं आई. आई. एम.-काशीपुर के मध्य समझौता #टीएचडीसी की कुल संस्थापित क्षमता 1513 मेगावाट
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar;
ऋषिकेश- 22.08.2017: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने 21.08.2017 को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, काशीपुर (IIM-Kashipur) के मध्य अधिकारियो में प्रबंधन कौशल (Managerial Skills) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक समझौता काशीपुर में हुआ। श्री एच. वाधवा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तथा डा. गौतम सिन्हा, निदेशक, आई. आई. एम., काशीपुर ने श्री एस. के. बिस्वास, निदेशक (कार्मिक) की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर डा.(प्रो.) राकेश उनियाल तथा डा.(प्रो.) बधानी भी उपस्थिति रहे ।
टिहरी व कोटेश्वर जल विद्युत परियोजनाओं तथा गुजरात के पाटन व द्वारिका में पवन ऊर्जा परियोजनाओं की कमीशनिंग के उपरांत टीएचडीसी की कुल संस्थापित क्षमता 1513 मेगावाट हो गयी है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक संस्थान होने के साथ ही एक मिनी-रत्न (कटेग्री-प्रथम) व शेड्यूल ‘ए’ दर्जा प्राप्त संस्थान है।