दिसंबर तक महामारी को मात & कहर धीरे-धीरे कम पर तीसरी लहर की आशंकाए& लॉकडाउन बढा & 18 से बदरीनाथ दर्शन ऑनलाइन & Top National News 16 May 21
16 May 2021: Himalayauk Newsportal & Print Media# High Light # कहर धीरे धीरे कम वही तीसरी लहर की आशंकाए # 18 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलेगे # डीआरडीओ की कोविड मेडिसन- एक-दो दिनों में डीआरडीओ के अस्पतालों में उपलब्ध #कोवैक्सीन कोरोना वायरस के सभी मौजूदा वैरिएंट का मुकाबला करने में सक्षम # एक दूसरे को सहारा सच्ची देशभक्ति है, यही धर्म– दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाने का फैसला # पंजाब सरकार ने पाबंदियों की अवधि बढ़ाकर 31 मई तक कर दी #हरियाणा – लॉकडाउन की अवधि को 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया # यूपी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया #अकेले सोने में डर लगता है- 31 साल के बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर ने कहा # टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ के हॉट लुक ने बढ़ाया इंस्टाग्राम का पारा #इजरायल के प्रधानमंत्री ने 25 देशों को शुक्रिया कहा लेकिन उन्होंने अपने इस ट्वीट में भारत का नाम कहीं भी नहीं लिया # # #
Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com
कहर धीरे धीरे कम वही तीसरी लहर की आशंकाए
देश में एक तरफ कोरोना संक्रमण (Coronavirus) कमजोर पड़ने की सुखद खबर सामने आ रही है, वहीं इस महामारी की तीसरी लहर जल्द आने की आशंकाए भी व्यक्त की जा रही हैं। ऐसे में भारत सरकार (India Govt) जल्द से जल्द बड़ी आबादी को वैक्सीनेट करने के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है।
देश में कोरोना वायरस का कहर धीरे धीरे कम होता जा रहा है। इसकी वजह नये मामलों में गिरावट दर्ज किया जाना है। पिछले सात दिनों में (Coronavirus) कोरोना संक्रमण के पॉजिटीविटी रेट 20 प्रतिशत नीचे आ गया है। जिसके बाद शनिवार को 3.91 लाख नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये। हालांकि मौतों का आंकड़ा जस का तस बना हुआ है। कोरोना से होने वाली मौतों में कोई ज्यादा गिरावट नहीं आई है। पिछले 7 दिनों में औसतन हर दिन करीब 4000 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो रही है।
वर्तमान में जहां दो स्वदेशी कंपनियों कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) के साथ रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन (Sputnik V) को लगाने का काम किया जा रहा है, वहीं एक ऐसी वैक्सीन को भी मंजूरी दिलाने का प्रयास है, जिसकी एक सिंगल डोज (Single Dose Corona Vaccine) ही पर्याप्त साबित होगी। यह सिंगल डोज लोगों की इम्युनिटी उस हद तक बढ़ा देगी, जिस हद तक कई कंपनियों की डबल डोज भी नहीं बढ़ा पाती। इस वैक्सीन का नाम स्पूतनिक लाइट (Sputnik V Light) है । यह कोविड रोधी वैक्सीन (Covid Vaccine) करीब दस दिन पहले ही रूस में लॉन्च की गई है। इस वैक्सीन के 80 प्रतिशत तक प्रभावी होने का दावा किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वैक्सीन की फंडिंग रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) ने की है। आरडीआईएफ ने एक बयान में कहा था कि दो शॉट वाली स्पुतनिक वी वैक्सीन स्पुतनिक वी 91.6 प्रतिशत तक प्रभावी है, जबकि सिंगल डोज वाली स्पुतनिक लाइट 79.4 प्रतिशत तक प्रभावी पाई गई है। कंपनी का कहना है कि स्पुतनिक लाइट से टीकाकरण की रफ्तार डबल हो जाएगी और इससे उस स्थिति को नियंत्रित करने में बेहद मदद मिलेगी, जबकि कोरोना महामारी अपने चरम पर होगी।
कोरोना संक्रमण के नये मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे यानि शनिवार को कोरोना संक्रमण के 3.91 लाख नये मामले दर्ज किये गये हैं। वहीं गुरुवार को यह 3 43 लाख थे। पिछले एक सप्ताह में कोरोना के नये मरीजों में कमी आई है, लेकिन मौतें लगभग उतनी ही हो रही है। आंकड़ों के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 के मामले कम हो रहे हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के नये केस कम आने की एक वजह कम टेस्टिंग को भी माना जा रहा है।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,26,098 नए मामले सामने आए थे। जबकि 3890 लोगों की इस दौरान मौत हुई है। नए संक्रमण के मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल तादाद 2 करोड़ 43 लाख से ऊपर हो गई है। जबकि अब तक 266207 लोग घातक वायरस से जंग में दम तोड़ चुके हैं।
देश दिसंबर तक महामारी को मात दे देगा – IIT सीनियर प्रोफेसर डॉ. आशुतोष शर्मा
देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच राहत की खबर है। डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (DST) के सेक्रेटरी और IIT कानपुर के सीनियर प्रोफेसर डॉ. आशुतोष शर्मा का कहना है कि दिसंबर तक देश में हर्ड इम्यूनिटी तैयार हो जाएगी। तब 60 से 70% आबादी में एंटीबॉडी डेवलप हो जाएंगी। इससे संक्रमण के ट्रांसमिशन की स्पीड काफी कम हो जाएगी। प्रो. शर्मा ने कहा कि अगर सबकुछ प्लानिंग से चलता रहा तो देश जल्द ही इस महामारी को मात दे देगा।
प्रो. शर्मा ने कहा कि अभी हालात ऐसे हैं कि वैक्सीनेशन के बाद भी लोगों को मास्क पहनना पड़ेगा। मौजूदा समय में वायरस के अलग-अलग म्यूटेंट आ रहे हैं। पिछले फेज में एक्सपर्ट्स और प्लानिंग कमेटी इसका अंदाजा नहीं लगा पाई थी। यही कारण है कि दूसरा फेज काफी ज्यादा खतरनाक हो गया। अब आगे के लिए हम सभी को सतर्क रहना होगा। हमारा भविष्य हमारे व्यवहार पर काफी हद तक निर्भर करेगा। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, वैक्सीनेशन की भूमिका काफी ज्यादा है।
पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 3.10 लाख लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह आंकड़ा बीते 25 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 20 अप्रैल को 2.94 लाख नए संक्रमितों की पहचान हुई थी। हालांकि, मौत का आंकड़ा अभी भी चिंता का सबब बना हुआ है। देश में शनिवार को कोरोना की वजह से 4,075 लोगों की जान गई। यह मई में 6वीं बार है, जब एक दिन में 4 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है।
राहत की बात यह भी है कि कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बीते दिन कुल 3.62 लाख लोगों ने कोरोना को मात दी। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 55,931 की कमी हुई। यह इस साल एक्टिव केस में होने वाली सबसे बड़ी गिरावट है।
देश में अब तक कुल 2.46 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.07 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2.70 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। 36.13 लाख मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है।
18 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलेगे
विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ के कपाट 6 महीने के शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार को सुबह पांच बजे खोल दिए जाएंगे. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कोविड-19 के कारण कपाट उद्घाटन के दौरान श्रद्धालु उपस्थित नहीं रह पाएंगे. 18 मई को चमोली में स्थित भगवान बदरीनाथ के कपाट सुबह सवा चार बजे ब्रहममुहूर्त में खुल जाएंगे. कोविड के कारण यहां भी श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं होगी.
कोविड के संबंध में उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी एसओपी के अनुसार, विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट खोले जाने के दौरान वहां तीर्थ पुरोहितों, देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों समेत केवल 25 लोग ही उपस्थित रहेंगे.
शुक्रवार 14 मई को यमुनोत्री के कपाट और शनिवार पांच मई को गंगोत्री के कपाट खोले जाने के दौरान भी यही व्यवस्था लागू की गई थी. उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में चारधामों के नाम से मशहूर बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट हर साल छह माह के शीतकालीन अवकाश के बाद अप्रैल-मई में श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 29 अप्रैल को कहा था कि महामारी की वर्तमान स्थिति के बीच यात्रा का संचालन संभव नहीं है. उन्होंने कहा था कि धामों के कपाट अपने नियत समय पर ही खुलेंगे, लेकिन वहां केवल तीर्थ पुरोहित ही नियमित पूजा करेंगे.
डीआरडीओ की कोविड मेडिसन- एक-दो दिनों में डीआरडीओ के अस्पतालों में उपलब्ध
नई दिल्ली: डीआरडीओ की दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन ऐंड एलाइड साइंसेज (इनमास) ने हैदराबाद की रेड्डी लैब के साथ मिलकर एंटी-कोविड मेडिसन, 2 दवाई को तैयार किया है. डीआरडीओ का दावा है कि क्लीनिक्ल-ट्रायल के दौरान ये पाया गया कि जिन कोविड-मरीजों को ये दवाई दी गई थी, उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट जल्द नेगेटिव आई है.
डीआरडीओ के एक अधिकारी ने बताया कि क्योंकि इस दवाई को डीसीजीआई ने इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी है. ऐसे में अभी ये सिर्फ अस्पतालों में ही मरीजों को मिल सकेगी, मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलेगी.
डीआरडीओ की इस दवाई को लेकर खुद रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक तौर से जानकारी देते हुए बताया था कि ये एक जैनेरिक मोल्कियूल है और ग्लूकोज का एक ऐनोलोग है, इसलिए ये भरपूर मात्रा में मार्केट में उपलब्ध है. ये एक सैशे में पाउडर फॉर्म में मिलती है और पानी में घोलकर पी जा सकती है.
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए डीआरडीओ की एंटी-कोविड मेडिसन, 2 डीजी अगले एक-दो दिनों में मरीजों को मिलनी शुरू हो जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डीज़ लैब में 10 हजार डोज़ बनकर तैयार हो गई हैं और अगले एक-दो दिनों में डीआरडीओ के अस्पतालों में उपलब्ध भी हो जाएंगी.
इन 10 हजार डोज़ के बाद डीआरडीओ के कहने पर डॉक्टर रेड्डीज़ लैब जून के महीने से हर हफ्ते एक लाख डोज़ बनना शुरू कर देगी. इसके बाद पानी में घोलकर पिलाने वाली ये दवाई जल्द ही दूसरे अस्पतालों में भी उपलब्ध हो सकती है.
डीआरडीओ का दावा है कि ग्लूकोज़ पर आधारित इस दवाई के सेवन से कोरोना से ग्रस्त मरीजों को ऑक्सजीन पर ज्यादा निर्भर नहीं होना पड़ेगा और जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे. डीआरडीओ ने एंटी-कोविड मेडिसन ‘2-डिओक्सी-डी-ग्लूकोज़’ (2डीजी) को डाक्टर रेड्डी लैब के साथ मिलकर तैयार किया है और क्लीनिकल-ट्रायल के बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इस दवाई को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए हरी झंडी दे दी है.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, पिछले साल यानि अप्रैल 2020 से इस दवाई पर काम चल रहा था. क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल ही डीआरडीओ यानी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाईजेशन को कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया था. इसके बाद डीआरडीओ ने खुद इस 2डीजी दवाई का थेरेपियेटिक इस्तेमाल किया और लैब में इस पर परीक्षण किया. ये परीक्षण हैदाराबाद की सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (सीसीएमबी) के साथ किए गए थे और इसमें पाया गया कि सार्स-कोविड-2 वायरस के खिलाफ ये सही काम करता है और वायरल-ग्रोथ को रोकने में कामयाब है. इन परिणामों के बाद डीसीजीआई यानि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इस दवाई के फेज-2 क्लीनिकल ट्रायल की इजाजत दी.
डीआरडीओ ने इसके बाद हैदराबाद की अपनी इंडस्ट्री-पार्टनर, डाक्टर रेड्डी लैब के साथ मई 2020 से लेकर अक्टूबर तक दूसरे फेज के क्लीनिकल ट्रायल किए. इस दौरान पाया गया कि ये कोरोना से ग्रस्त मरीजों पर कारगर साबित हो रही है. फेज-2ए के ट्रायल छह बड़े अस्पतालों में किए गए. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, फेज-2बी के ट्रायल 11 अस्पतालों में 110 मरीजों पर किए गए.
कोवैक्सीन कोरोना वायरस के सभी मौजूदा वैरिएंट का मुकाबला करने में सक्षम
नई दिल्ली:कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने कहा है कि उसका टीका कोवैक्सीन (Covaxin) वायरस के यूके स्ट्रेन और भारत में पाए गए खतरनाक वैरिएंट के खिलाफ कारगर साबित हुई है. भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने रविवार को एक बयान में कहा कि कोवैक्सीन ऐसी एंटीबॉडी पैदा करती है, जो कोरोना वायरस के सभी मौजूदा वैरिएंट का मुकाबला करने में सक्षम है.कंपनी ने कहा है कि उसकी वैक्सीन भारत में कोरोना के बेहद संक्रामक स्ट्रेन B.1.167 के खिलाफ प्रभावी है. ब्रिटेन में कोरोना के खतरनाक स्ट्रेन (स्वरूप) B.1.1.7 को भी निष्क्रिय करने में यह सफल साबित हुई है.
इन दावों से जुड़ा भारत के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) का शोध पत्र जर्नल क्लीनिकल इनफेक्शियस डिसीसेज में प्रकाशित हुआ है.भारत बायोटेक ने कहा, शोध के मुताबिक, कोवैक्सीन वायरस के सभी मौजूदा वैरिएंट के खिलाफ पर्याप्त एंटीबॉडी पैदा करती है. भारत में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कहर ढा रहे B.1.617 वैरिएंट के खिलाफ भी यह पर्याप्त एंटीबॉडी पैदा करने में कामयाब रहा है.
एक दूसरे को सहारा सच्ची देशभक्ति है, यही धर्म– दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाने का फैसला
नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी के बीच सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाने का फैसला किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है. अब अगले सोमवार 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम केजरीवाल ने कहा, “लॉकडाउन कल सुबह 5 बजे तक के लिए था. दिल्ली में काफी अच्छी रिकवरी हो रही है. कोरोना काफी तेजी के साथ कम हो रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में हमने कोरोना पर जो बढ़त बनाई है, हम नहीं चाहते हैं कि वे खत्म हो, इसलिए हम लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाने जा रहे हैं. अगले सोमवार तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है.”
पिछले 24 घण्टे में साढ़े 6 हजार कोरोना केस आये हैं. संक्रमण दर भी कल से 1% घटकर 10% तक आ गयी है. उम्मीद करता हूं कि अगले एक हफ्ते में ज्यादा रिकवरी होगी. धीरे धीरे दिल्ली ट्रैक पर आ रही है. पाबंदियां पहले जैसी ही रहेंगी.
वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार को लिखा हुआ है. दोनों कंपनियों को भी वैक्सीन देने के लिए लिखा है, लेकिन वैक्सीन के आने का कोई इंडिकेशन नहीं है.
ब्लैक फंगस पर जो भी एहतियात बरतने की ज़रूरत है दिल्ली सरकार बरतेगी, जो भी कदम उठाने की ज़रूरत है वो कदम उठाए जाएंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने ट्वीट में आप कार्यकर्ता से लोगों की मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा, “कोरोना ने कहर ढाया हुआ है. लोग बहुत दुःखी हैं. ये वक्त एक दूसरे पर उंगली उठाने का नहीं, बल्कि एक दूसरे को सहारा देने का है. मेरी “आप” के हर कार्यकर्ता से अपील है की वे जहां भी हैं, अपने आसपास के लोगों की तन, मन, धन से भरपूर मदद करें. इस वक्त यही सच्ची देशभक्ति है, यही धर्म है.”
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार घट रहे हैं. शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,430 नए मामले आए हैं. इस दौरान, 337 मरीजों की संक्रमण की वजह से जान गई है. सात अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. 7 अप्रैल को 5506 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. राजधानी में संक्रमण के अब तक 13,87,411 मामले सामने आ चुके हैं और 21,244 लोगों की मौत हो चुकी है.
पंजाब सरकार ने पाबंदियों की अवधि बढ़ाकर 31 मई तक कर दी
नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM Amarinder Singh) ने कोरोना वायरस को लेकर राज्य में लगाई गई पाबंदियों की अवधि बढ़ाकर 31 मई तक कर दी है. पंजाब सरकार ने कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन और दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश भी दिया है. अमरिंदर सिंह ने एक ट्वीट में कहा, सभी जिलों के उपायुक्त दुकानों के क्रमवार ढंग से खोलने को लेकर अपना निर्णय लेंगे.पंजाब में कोरोना की दूसरी लहर (Punjab Corona Second Wave) स कदर कहर बरपा रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि कोरोना की 40 प्रतिशत मौतें पिछले 44 दिन में हुई हैं.
पंजाब में 31 मार्च 2021 तक कोरोना से कुल 6,868 लोगों की मौत हुई थी. लेकिन 14 मई को यह तादाद कुल 11,477 तक पहुंच गई. यानी इस साल अप्रैल से लेकर कुल मौतों के आंकड़े में 4,609 की बढ़ोतरी हुई है.पंजाब में कोरोना के शनिवार को 6867 नए मामले सामने आए थे. जबकि 24 घंटे के दौरान 8125 मरीज कोरोना से उबरे थे. 24 घंटे के दौरान पंजाब में 217 मरीजों की मौत भी हुई थी.
स्वास्थ्य अधिकारियों कहना है कि गंभीर लक्षण वाले और अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों का अस्पताल देर से पहुंचना मौतों का मुख्य कारण है. पंजाब में 11 मई को कोरोना से रिकॉर्ड 217 लोगों की मौत हुई. पिछले कई दिन से पंजाब में हर रोज 100 से अधिक लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो रही है. लुधियाना पंजाब के सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शामिल है. जहां इस साल एक अप्रैल से 14 मई तक 538 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान अमृतसर में 515 लोगों की मौत महामारी से हुई है.पटियाला में 396, बठिंडा में 349, मोहाली में 307 और जालंधर में 301 लोगों की मौत हुई है.
हरियाणा – लॉकडाउन की अवधि को 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया
नई दिल्ली:Haryana हरियाणा में कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पाबंदियों को लागू करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे. पहले लॉकडाउन की अवधि 16 मई तक के लिए ही थी. नए आदेशों के अनुसार राज्य में अगले एक हफ्ते यानी की 17 मई से 24 मई तक लॉकडाउन की पाबंदियां लागू रहेंगी. लॉकडाउन के तहत राज्य में शादी, अंतिम संस्कार में 11 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी. शादी घर पर या अदालत में हो सकती है और अधिकतम 11 लोग मौजूद रह सकते हैं. बारात ले जाने की अनुमति नहीं होगी. हरियाणा ने लॉकडाउन का उल्लेख ‘‘महामारी अलर्ट, सुरक्षित हरियाणा” के तौर पर किया है.
हरियाणा में कोरोना वायरस के अब तक 6.4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 6500 से ज्यादा लोगों की कोरोना के कारण जान भी जा चुकी है. राज्य में फिलहाल 95 हजार से ज्यादा एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं 5.8 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज रिकवर हो चुके हैं.
अनिल विज ने बताया कि पिछले लॉकडाउन के दौरान कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. विज के अनुसार राज्य में सक्रिय मामले 1,16,000 के करीब थे जो अब घटकर 96,000 हो गए हैं. प्रतिदिन आने वाले नए मरीजों की संख्या 15,000 के पास थी जो अब घटकर 9,600 पर आ गई है. उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार के लगातार संपर्क में हैं कि हमारी ऑक्सीजन की मात्रा और बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि हमने अपने ऑक्सीजन का ऑडिट करके केंद्र सरकार को भेजा है.
दूसरी लहर के सामने मौजूदा स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा करते हुए अनिल विज ने कहा कि अभी हमें जो ऑक्सीजन मिल रही है, उसमें हम अपना अपना गुजारा कर रहे हैं लेकिन अगर हमें और बेड बढ़ाना है तो और ऑक्सीजन की जरूरत है पड़ेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान हरियाणा सरकार ने सबसे पहले तीन मई से 10 मई तक एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया था.
यूपी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया
लखनऊ. यूपी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है. अब पूरे प्रदेश में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. कोरोना कर्फ्यू के बाद से ही प्रदेश में कोरोना के मामलों में काफी कमी देखने को मिली है. बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 10,682 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 24,837 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान पूरे प्रदेश में 2 लाख 67 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हुई हैं, जिसमें 10 हजार से कुछ ज्यादा मामले ही सामने आए हैं. ये कल के मुकाबले लगभग 2 हजार कम हैं और वो भी तब जब जांच कल के मुकाबले तकरीबन 12000 बढ़ी हैं.
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं. आज भी वो तीन जिलों के दौरे पर हैं. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी उनकी बात हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्रदेश में कोविड कंट्रोल के लिए किए जा रहे हैं कामों को लेकर चर्चा की. साथ ही अस्पतालों में बेड ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर भी मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री ने बातचीत की.
वैक्सीन वेस्टेज को कैसे कम किया जाए प्रधानमंत्री ने इस पर भी अपने सुझाव दिए. नोएडा में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में पहले जो पॉजिटिविटी की दर 22 फ़ीसदी चली गई थी अब वह तकरीबन 5 फीसदी पर आ गई है. प्रदेश में सक्रिय मामले भी कम हुए हैं. जो वैक्सीन वेस्टेज 10 फीसदी से ज्यादा था अब वह घटकर 2-3 फीसदी ही रह गया है.
अकेले सोने में डर लगता है- 31 साल के बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर ने कहा
बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर टाइगर श्रॉफ 31 साल के होने के बाद भी टाइगर को अकेले सोने में डर लगता है और इस बात का खुलासा खुद टाइगर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.
टाइगर ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज़ खोले थे जिसमें उन्होंने बताया कि एक हॉरर फिल्म देखने के बाद उन्हें इतना डर लगा कि उसके बाद वो कभी भी अकेले नहीं सो पाते. टाइगर ने कहा ‘मैं जब भी घर से बाहर या सफर पर होता हूं तो किसी ना किसी टीम मेंबर को अपने साथ रोकता हूं और जब मैं अपने घर पर होता हूं तब अपनी मां के पास सोता हूं.’
टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही वो फिल्म ‘गणपत’ में दिखाई देंगे जिसमें उनके साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) मुख्य भूमिका में होंगी. टाइगर और कृति की इस फिल्म को वशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट और गुड कपंनी मिलकर प्रड्यूस कर रही हैं और विकास बहल इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. वैसे टाइगर और कृति सेनन की जोड़ी को दर्शक इससे पहले फिल्म ‘हीरोपंती’ में देख चुके हैं. इसके अलावा टाइगर फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में भी दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया (Tara Sutaria) रोमांस करती हुई नजर आएंगी.
टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ के हॉट लुक ने बढ़ाया इंस्टाग्राम का पारा– कृष्णा की जिंदगी में फिर से कोई खास आ गया
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ(Krishna Shroff) यूं तो लाइम लाइट से दूर रहती है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। फिटनेस के मामलें में वह बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को मात देती हैं। अक्सर वह अपनी हॉट एंड बोल्ड फोटोज़ और वीडियोज करती रहती है। कृष्णा ने एक बार फिर बिकिनी पहनकर अपने कुछ वीडियोज शेयर किए है जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) की बहन कृष्णा कृष्णा श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर कुछ वीडियोज शेयर किए हैं। इसमें आप देख सकते हैं कि वह बिकिनी पहने हुए कार्डियो को इंजॉय कर रही हैं। इसके अलावा वह साइकिलिंग करते हुए नजर आ रही हैं। कृष्णा श्रॉफ इन वीडियो में काफी खूबसूरत लग रही हैं।
एक्टर की बहन कृष्णा श्रॉफ बॉलीवुड से बहुत दूर हैं, लेकिन उसके पहले भी उनके फैंस की कोई कमी नहीं है। उनकी कोई भी वीडियो 15 मिनट से कम समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। इससे पहले भी कृष्णा श्रॉफ ने कई बार अपने वर्कआउट के वीडियोज और फोटोज फैंस के लिए शेयर किये हैं।
बीते साल 2020 के आखिर में कृष्णा ने अपने बॉयफ्रेंड एबन से ब्रेकअप की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिससे वह बेहद परेशान हो गई थीं। कृष्णा ने सोशल मीडिया से अपने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की हुई सारी फोटो को डिलीट कर दिया था। लेकिन उसके कुछ दिनों बाद ही कृष्णा की जिंदगी में फिर से कोई खास आ गया था। अपने ब्रेकअप के बाद दुबई के एक रेस्टोरेंट में शेफ को किस करते हुए फोटो शेयर की थी। जिस वजह से वो खूब चर्चा में थीं।
अभी हम ऑपरेशन के बीच हैं, यह खत्म नहीं हुआ —
यरूशलेम:इजरायल और फिलिस्तीनके बीच विवाद (Israel-Palestine conflict) गहराता जा रहा है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने करीब एक हफ्ते से चले आ रहे संघर्ष के लिए हमास (Hamas) को जिम्मेदार ठहराया है. उनका आरोप है कि हमास ने इजरायल पर रॉकेट दागकर संघर्ष की शुरूआत की. नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि जब तक जरूरी होगा गाजा में हमले जारी रहेंगे और नागरिक को हताहत होने से बचने के लिए इजरायल पूरी कोशिश करेगा.
समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, नेतन्याहू ने एक टीवी स्पीच में कहा, “इस टकराव के लिए जो पक्ष जिम्मेदार है, वो हम नहीं हैं बल्कि हम पर हमला करने वाले हैं.” उन्होंने कहा, “अभी हम ऑपरेशन के बीच हैं, यह खत्म नहीं हुआ है और जब तक जरूरी होगा यह ऑपरेशन चलता रहेगा.”
इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा, “हम हमास के विपरीत, लोगों को नुकसान पहुंचने से बचाने के लिए जितना संभव हो कर रहे हैं. हमास जानबूझकर आम लोगों के पीछे छिपकर उनको नुकसान पहुंचाने का इरादा रखता है. हम आंतकवादियों को निशाना बना रहे हैं.”
इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग सातवें दिन भी जारी रही. इजरायल ने रविवार तड़के गाजा में हमास के प्रमुख के घर पर बमबारी की तो हमास ने तेल अवीव में रॉकेट दागे. फिलहाल इस संघर्ष पर विराम लगने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इजरायल की एयर स्ट्राइक में कम से कम चार फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं.
इजरायल और फिलीस्तीन के बीच जंग जारी है। इस बीच दुनिया का समर्थन मिलने पर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक ट्वीट कर समर्थन पर शुक्रिया कहा है। इजरायल के प्रधानमंत्री ने 25 देशों को शुक्रिया कहा लेकिन उन्होंने अपने इस ट्वीट में भारत का नाम कहीं भी नहीं लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स ने इजरायल का समर्थन में लगातार पोस्ट किए हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने ट्विटर में इजरायल का समर्थन देने और आतंकवादियों के खिलाफ आत्मरक्षा के हमारे अधिकार का समर्थन करने के लिए शुक्रिया। उन्होंने25 देशों के झंडों को दर्शाया है। जिसमें अमेरिका का नाम सबसे पहले और उसके बाद अन्य देशों के नाम हैं। लेकिन भारत का नाम इसमें कहीं भी नहीं है। जबकि पीएम नरेंद्र मोदी और इजरायल पीएम की दोस्ती की लगातार कई चर्चाएं होती रहती हैं।
इससे पहले, इजरायल की सेना ने शनिवार को गाजा पट्टी पर एक हवाई हमले में कतर के अल-जज़ीरा टेलीविजन और अमेरिकी समाचार एजेंसी द एसोसिएटेड प्रेस की 13 मंजिला इमारत को नष्ट कर दिया. अल-जज़ीरा ने एक ट्वीट में कहा, “इज़राइल ने गाजा पट्टी में जाला टॉवर को नष्ट कर दिया, जिसमें अल-जज़ीरा कार्यालय और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रेस कार्यालय स्थित हैं.”
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इजरायल के हवाई हमले में एक बहुमंजिला इमारत नष्ट हो गई. यह हमला अशांत गाजा पट्टी में हुआ. जिस भवन पर हमला हुआ उसमें एसोसिएटेड प्रेस और अल-जजीरा जैसे मीडिया संस्थाओं के कार्यालय थे. इमारत में अन्य कार्यालय और आवासीय अपार्टमेंट भी थे.
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK