सांप, छिपकली से कच्ची शराब बनाने की प्रक्रिया Top National News 9 Feb 2019

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. उत्तराखंड के रुड़की में मरने वालों की संख्या 31 तक पहुंच गई है. इसके अलावा सहारनपुर में 64 और कुशीनगर में करीब 8 लोगों की मौत की खबर है. यानि तीनों जगह मौत का आंकड़ा 100 के पार हो चुका है. मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, क्योंकि रुड़की में अभी भी कई लोगों की तबीयत बहुत गंभीर बनी हुई है. इस मामले उत्तर प्रदेश पुलिस ने 175 और उत्तराखंड पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
रुड़की में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों पर एसएसपी हरिद्वार जनमेजय खंडूरी ने शनिवार को कहा कि इस मामले में 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इसी के साथ उन्होंने जानकारी दी कि इस मामले में पुलिस अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

 कच्ची शराब बनाने की प्रक्रिया में सांप, छिपकली और आयोडेक्स का भी इस्तेमाल किया जाता है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने हरिद्वार में हुए जहरीली शराब कांड में मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और गंभीर रुप से पीड़ितों को पंचास-पचास हजार रुपये देने की घोषणा की है। उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक गुरुवार शाम हरिद्वार के झबरेड़ा क्षेत्र में स्थित बल्लूपुर गांव में एक मृतक की तेरहवीं में कच्ची शराब परोसी गई, जिसके बाद लोगों की तबीयत खराब हो गई। 

जिलाधिकारी दीपक रावत के मुताबिक जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख तथा गंभीर रुप से घायलों के परिजनों को पचास-पचास हजार रुपये की सहायता मुख्यमंत्री के निर्देश पर दी जाएगी। मृतकों में लगभग सभी मजदूरी करने वाले हैं।

इन मौतों के बाद योगी सरकार ने अवैध शराब के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान शुरू हो गया है. सिद्धार्थनगर, मऊ, सहारनपुर, ललितपुर, कौशांबी, झांसी, आगरा, सीतापुर, बिजनौर, रायबरेली, जालौन, प्रतापगढ़, एटा, वाराणसी समेत कई जिलों में अभियान चलाकर करीब 9 हजार लीटर कच्ची शराब को बरामद करने के साथ करीब 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, उत्तराखंड में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

जानकार बताते हैं कि अवैध शराब को तैयार करने के लिए यूरिया, आयोडेक्स, ऑक्सिटॉसिन का इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं, शराब को ज्यादा नशीली बनाने के लिए इसमें सांप और छिपकली तक मिला दी जाती है।  कई बार अवैध शराब बनाने के लिए डीजल, मोबिल ऑयल, रंग रोगन के खाली बैरल और पुरानी हांडियों (बर्तन) का इस्तेमाल किया जाता है। आबकारी विभाग के सूत्रों के मुताबिक, कच्ची शराब बनाने के लिए पुराना गुड़ और शीरे के साथ महुआ दुर्गंध आने तक रखा जाता है। बताते हैं कि जितना पुराना और दुर्गंध वाला गुड़ या शीरा होगा उससे उतनी ही अधिक और नशीली शराब तैयार होगी।  अवैध शराब बनाने वाले कोल्हू या गुड़ मंडी से गुड़ और शीरा खरीदते हैं। इसके बाद अवैध शराब तस्कर घने जंगल में नदी-नाले और तालाब के किनारे भट्ठी लगाकर शराब बनाते हैं। कई घंटे भट्ठी में आग जलाकर शीरे और गुड़ से शराब को निचोड़ा जाता है। इस दौरान वे नाले, तालाब या गड्ढों में भरे गंदे पानी का भी इस्तेमाल करने से परहेज नहीं करते हैं। जानकारों का कहना है कि शराब को अधिक नशीली बनाने के लिए भैंस का दूध निकालने के लिए इस्तेमाल होने वाले ऑक्सिटॉसिन के इंजेक्शन, दर्द में इस्तेमाल की जाने वाली आयोडेक्स भी मिलाई जाती है। 

सपा ने जहरीली शराब से मौतों पर दुःख जताया है. सपा ने कहा कि शराब काण्ड बीजेपी सरकार की लापरवाही है. प्रशासन अवैध शराब के धंधे पर रोक लगाने में नाकाम साबित हुई है. इस मामले में डीएम, एसएसपी की भी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. सरकार ने अभी किसी बड़े अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की है.

इस मामले में यूपी के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि कुशीनगर, सहारनपुर की घटना चूक का नतीजा था. हमने पहले भी जहरीली शराब के खिलाफ कार्रवाई की थी. इस मामले पर भी कई लोगों पर कार्रवाई हो रही है. जांच के बाद जो दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा रविवार को भी आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. अभी तक इस मामले में 10 अफसरों को सस्पेंड किया जा चुका है. माना जा रहा है कि कुछ और अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है.

सहारनपुर के डीएम ने बताया कि कि 56 लोगों का अब तक पोस्टमार्टम हुआ है, जिसमें 36 लोगों की मौत शराब की वजह से हुई है. बाकी लोगों का विसरा भेजा गया, जिसके रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि मरने वालों का आंकड़ा क्या होगा. जिला प्रशासन हर जगह जा रहा है. सभी गांवों के प्रधानों से हमारी बात हुई है, जिसमे ये बात साफ हुआ कि ये शराब एक ही भट्टी से बनी हुई है.

कच्ची शराब को ज्यादा नशीला बनाने के लिए शराब माफिया ऑक्सिटॉसिन आदि का इस्तेमाल करते हैं। गुड़ और शीरे में ऑक्सिटॉसिन मिलाने से मिथाइल अल्कोहल बन जाता है। मिथाइल अल्कोहल कच्ची शराब में ज्यादा होने पर शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाता है। ज्यादा मिथाइल अल्कोहल से शरीर के हिस्से काम करना बंद कर देते हैं और मौत हो जाती है। इस धंधे से जुड़े लोगों के करीबियों की बात पर यकीन करें तो कई बार शराब को अधिक नशीला बनाने के लिए मरे सांप और छिपकली तक मिलाने के परहेज नहीं करते हैं। अधिक नशे के चक्कर में कई दूसरे केमिकल का भी इस्तेमाल करते हैं।  अधिक मिथाइल अल्कोहल शराब के साथ शरीर में जाने से ब्रेन डेड हो जाता है। इसके बाद लगातार बेहोशी रहती है। सहारनुपर से मेरठ आने वाले ज्यादातर मरीज भी बेहोश थे और उनका ब्रेन डेड था। 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्र जयराम ठाकुर ने आज विधानसभा में बजट पेश किया। बजट की शुरूआत करते हुए ठाकुर ने केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होने जानकारी दी कि प्रदेश में अब 98 पंचायतें सड़क से वंचित हैं। जिसमें से 59 पर काम चल रहा है जबकि 39 में जमीन की बाधा है। 

बजट की महत्वपूर्ण बातें-

स्वास्थ्य के क्षेत्र में-

  • मुख्यमंत्री स्वजल योजना का एलान
  • मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत आवेदकों की आयु सीमा अब 35 से 45 वर्ष करने की घोषणा
  • आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के लिए पानी का कनेक्शन लेने पर 50 मीटर पाइन बिछाने पर सरकार 50 फीसदी उपदान देगी
  • सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग में पेयजल योजनाओं के लिए 1948 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावत
  • मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत परियोजना लागत 40 लाख से 60 लाख रुपये करने का ऐलान

कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में-

  • मुख्यमंत्री पॉलीहाउस योजना का एलान
  • 5000 नए पॉलीहाउस लगाए जाएंगे
  • किसानों को 85 फीसदी उपदान दिया जाएगा
  • मुख्यमंत्री खुंब विकास योजना की घोषणा
  • हेलनेट के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • पुष्प उत्पादकों को एचआरटीसी मालभाड़े में अब 30 फीसदी छूट दी जाएगी
  • देसी नस्ल गाय के लिए 50 फीसदी उपदान दिया जाएगा
  • बकरियों की खरीद के लिए 85 फीसदी उपदान दिया जाएगा
  • मुर्राह नस्ल की भैंसों का फार्म स्थापित किया जाएगा
  • दो ट्राउट मछली हैचरी स्थापित की जाएंगी
  • कृषि क्षेत्र में बिजली सब्सिडी के लिए 475 करोड़ का बजट प्रस्तावित

शिक्षा के क्षेत्र में-

  • 15 नए आदर्श विद्या केंद्र खोलने की घोषणा
  • वर्चुअल क्लासरूम दूरदराज के 20 स्कूलों में खोलने का एलान
  • बेचलर और वोकेशनल (बी वॉक) कोर्स शुरू किए जाएंगे
  • शिक्षा में सुधार के लिए स्कूलों में रेमेडियल कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा
  • अटल निर्मल जल योजना का एलान ताकि वाटर फिल्टर से स्कूलों में बच्चों का साफ पानी पीने को मिल सके
  • रिक्त कार्यमूलक शिक्षकों के पद भरे जाएंगे
  • वाटर कैरियर को अब मानदेय 2400 मिलेगा
  • पार्ट टाइम वाटर कैरियर और अन्य 1000 रिक्त पद भरे जाएंगे
  • पीटीए पैरा टीचरों को अब नियमित अध्यापकों के बराबर सैलरी मिलेगी। 1-10-2018 को तीन वर्ष कार्यकाल पूरा करने वाले पीटीए पैरा टीचरों को न्यूनतम पे बैंड प्लस ग्रेड पे और महंगाई भत्ता दिया जाएगा।
  • एसएमसी शिक्षकों के मानदेय में 20 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा।
  • शिक्षा पर 7598 करोड़ खर्च करने का बजट प्रस्तावित

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि प्रदेश सरकार को गिराने के बी एस येदियुरप्पा के खेल के बारे में उन्होंने जो आडियो टेप जारी किया है अगर वह नकली और मनगढ़ंत साबित हो जाता है तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे .

कुमारस्वामी ने येदियुरप्पा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने जदएस के एक विधायक को रिश्वत और अन्य प्रस्तावों के साथ लुभाने की कोशिश की . बता दें आडियो क्लिप के बारे में येदियुरप्पा ने कहा था कि यह ऑडियो क्लिप ‘नकली’ और ‘मनगढंत कहानी’ है.’ 

दक्षिण कन्नड़ जिले के एक धार्मिक स्थान से कुमारस्वामी ने कहा,‘मैं इस स्थान पर यह कह रहा हूं… अगर यह साबित हो जाता है कि यह येदियुरप्पा नहीं हैं, जिन्होंने इसके बारे में कहा था और यह नकली और कुमारस्वामी की मनगढ़ंत बात है तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा .’
कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि जो लोग धर्मस्थल के संरक्षक भगवान मंजूनाथ के साथ ‘खेल’ खेलते हैं वे उनके क्रोध को भड़काएंगे .’ मुख्यमंत्री ने कहा,‘भगवान मंजूनाथ स्वामी का नाम लेकर….वह बच नहीं सकते हैं……उन्हें एक महीने के अंदर इस्तीफा देना पड़ा था .’

कुमारस्वामी ने येदियुरप्पा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने जेडीएस के एक विधायक को रिश्वत और अन्य प्रस्तावों के साथ लुभाने की कोशिश की। इससे पहले मुख्यमंत्री की ऑडियो क्लिप के बारे में येदियुरप्पा ने कहा था कि यह ऑडियो क्लिप नकली है और कुमारस्‍वामी मनगढ़ंत कहानी सुना रहे हैं। 

शनिवार को दक्षिण कन्‍नड़ जिले बेंगलुरु के एक धार्मिक स्थान से कुमारस्वामी ने कहा,‘मैं इस स्थान से यह बात कह रहा हूं। अगर यह साबित हो जाता है कि ऑडियो क्लिप में येदियुरप्पा नहीं हैं तो मैं राजनीति से संन्‍यास ले लूंगा।’ कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि जो लोग धर्मस्थल के संरक्षक भगवान मंजूनाथ के साथ ‘खेल’ खेलते हैं वे उनके क्रोध को भड़काएंगे। भगवान मंजूनाथ स्वामी का नाम लेकर वे बच नहीं सकते हैं। उन्हें एक महीने के अंदर इस्तीफा देना पड़ा था। 

गौरतलब है कि कुमारस्वामी ने शुक्रवार को येदियुरप्पा की कथित बातचीत वाला ऑडियो टेप जारी कर आरोप लगाया था कि बीजेपी उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में है। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भी बीजेपी को घेरते हुए आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और येदियुरप्पा कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के प्रयास में हैं। 

शिलांग: पूर्वोत्तर में नागरिकता विधेयक के बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध के बीच नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष एवं मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने धमकी दी है कि अगर यह विधेयक राज्यसभा में पारित होता है तो उनकी पार्टी केंद्र में सत्तारूढ़ राजग से अलग हो जाएगी. संगमा ने कहा कि एनपीपी की यहां शनिवार को हुई महासभा में इस आशय का एक प्रस्ताव पारित किया गया. उन्होंने बताया कि एनपीपी मेघालय के अलावा अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर और नगालैंड की सरकारों को समर्थन दे रही हैं.

महासभा में इन चारों पूर्वोत्तर राज्यों के पार्टी नेता मौजूद थे. संगमा ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘पार्टी ने एकमत से एक प्रस्ताव स्वीकार किया है जिसमें नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 का विरोध करने का निर्णय किया गया है. अगर यह विधेयक पारित हो जाता है तो एनपीपी राजग के साथ अपना गठबंधन तोड़ देगा.’ उन्होंने कहा कि यह निर्णय आज महासभा में किया गया.

पूर्वोत्तर में इस विधेयक का बड़े पैमाने पर विरोध किया जा रहा है. यह विधेयक 8 जनवरी को लोकसभा में पारित हो चुका है, जबकि मौजूदा बजट सत्र में इस विधेयक को राज्यसभा में रखा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के चांगसारी में शनिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि यह विधेयक उनके हितों को बिल्कुल प्रभावित नहीं करेगा.

मोदी ने कहा, ‘यह पूर्वोत्तर के लोगों से एक राष्ट्रीय प्रतिबद्धता है कि उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा और जांच एवं राज्य सरकारों की सिफारिश के बाद ही नागरिकता दी जाएगी.’ मोदी ने कहा कि यह समझा जाना चाहिए कि बलपूर्वक देश में घुसे लोगों और ‘‘अपनी आस्था के चलते घर से भागने और अपनी जान बचाने वाले’’ लोगों के बीच फर्क है. ‘दोनों एक समान नहीं हैं.’

एनपीपी के नेतृत्व वाली मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन सरकार ने सबसे पहले इस विधेयक पर सार्वजनिक रूप से अपना पक्ष रखा और राज्य मंत्रिमंडल ने पिछले साल आधिकारिक रूप से इस पर एक प्रस्ताव स्वीकार किया था. संगमा ने जनवरी में गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के सभी क्षेत्रीय दलों की एक बैठक बुलाई थी जहाँ मिज़ोरम, नगालैंड और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों ने इस विवादित विधेयक का विरोध करने के लिए सहमत हुए थे.

क्षेत्रीय पार्टियां भाजपा की मुख्य सहयोगी हैं और पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा हैं. इन दलों के नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से इस मसले पर दिल्ली में मुलाकात की थी लेकिन प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात नहीं हो पायी थी

तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक की हत्या कर दी गई है. नादिया जिला के कृष्णगंज से टीएमसी विधायक सत्यजीत बिस्वास को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई.

सरस्वती पूजा के दौरान विधायक पर हमला किया गया. जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा था, उस मंच से उतरने के बाद हमलावरों ने बिस्वास पर गोलियां चलाईं.

नदिया जिला बांग्लादेश की सीमा से सटा एक जिला है और हाल के दिनों में बीजेपी ने इस इलाके में महत्वपूर्ण राजनीतिक बढ़त बनाई है. सत्यजीत बिस्वास मतुआ समुदाय के साथ जुड़े थे जो टीएमसी और बीजेपी दोनों के लिए राजनीतिक रूप से संवेदनशील रहे हैं.

वहीं टीएमसी ने इस हत्या के पीछे बीजेपी का हाथ बताया है. जिला टीएमसी अध्यक्ष गौरीशंकर दत्ता ने इस हत्या के लिए बीजेपी और मुकुल रॉय के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है.

हालांकि, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोपों से इनकार किया है और टीएमसी में गुटीय लड़ाई को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आगे मांग की कि दोषियों की तुरंत पहचान की जानी चाहिए. युवा और लोकप्रिय नेता बिश्वास ने हाल ही में शादी की थी.

चुनावी जंग में प्र‍ियंका, ईडी में पति वाड्रा

नई दिल्ली: यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा जहां दिल्ली में लंदन में हुए लैंड स्कैम के कारण ED के घेरे में हैं. 9 फरवरी को उनसे इस मामले में तीसरी बार पूछताछ चल रही है. इसके बाद 12 फरवरी को भी वाड्रा और उनकी मां मौरीन को जयपुर स्थित ईडी के ऑफिस में पूछताछ के लिए पेश होना है. वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने बीकानेर के कोलायत में हुए जमीन खरीद के मामले में ED के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे.

मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच जारी है. ईडी का कहना है कि वाड्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए आगे उन्हें समन किया गया है. पिछले दिनों की पूछताछ में वाड्रा ने लंदन में अपनी किसी प्रॉपर्टी से इनकार किया है, वहीं ईडी का आरोप है कि वाड्रा ने विदेश में अवैध जायदाद खरीदने के लिए मनी लॉड्रिंग की है. 

आपको बता दें कि, राजस्थान हाईकोर्ट ने बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र में 275 बीघा जमीन खरीद के मामले में रॉबर्ट वाड्रा के अलावा उनकी मां मौरीन को 12 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने का निर्देश दिया था.  

हाईकोर्ट के न्यायाधीश पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड की याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से एडीशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) राजदीप रस्तोगी ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा था कि जमीन खरीद मामले में कोई प्राथमिकी नहीं है, न ही वे आरोपी हैं. एक शिकायत पर इसकी जांच की जा रही है, जिसे रोका नहीं जा सकता. इस पर न्यायालय ने कंपनी के सभी साझेदारों को ईडी के सामने पेश होने का आदेश दिया. ईडी ने पिछले वर्ष नवंबर के अंतिम सप्ताह में वाड्रा को तीसरी बार समन जारी किया था. इससे पहले भी वे दो समन की अनदेखी कर चुके थे.  

इस दौरान वाड्रा के वकील ने दलील दी थी कि उनके मुवक्किल जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं, लेकिन वो अपनी बेटी के इलाज के लिए इंग्लैंड जा रहे हैं. जिसके बाद न्यायालय ने कहा था कि दोनों पक्षों के वकील पेशी की तारीख खुद तय कर लें. इस दौरान 12 फरवरी को वाड्रा और उनकी मां को इस मामले में पेशी के आदेश दिए गए थे. अदालत ने ईडी को जांच कार्यवाही की रिपोर्ट अगली पेशी पर देने के निर्देश दिए.

ड्राइवर के नाम जमीन खरीदने का है आरोप

शिकायत में आरोप लगाया गया था कि जमीन मध्यस्थ महेश नागरे के ड्राइवर के नाम से खरीदी गई थी. जबकि इसके भुगतान के लिए राबर्ट वाड्रा द्वारा दिया गया चेक इस्तेमाल किया गया. ईडी ने इसके बाद राबर्ट वाड्रा और कंपनी की साझीदार मौरीन वाड्रा को पिछले वर्ष नवंबर में तीसरी बार समन जारी किया गया. लेकिन उनमें से कोई ईडी के समक्ष पेश नहीं हुआ और इसके बजाय वह अदालत में चले गए थे.

##############################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *