ट्रकों को न रोकने का निर्देश & इस राज्य ने शराब दुकानें खोली & Top News 13 April
13 April 20# High Light#केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कड़े शब्दों में कहा, “मंत्रालय को मालूम हुआ कि आवश्यक वस्तुएं ले जाते हुए ट्रकों को देश के कुछ हिस्सों में रोका जा रहा है.” # संदिग्ध विदेशियों के पासपोर्ट जब्त होंगे. #मेघालय ने सोमवार से शराब की दुकानें खोलने की इजाजत दी# www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper)
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कड़े शब्दों में कहा, “मंत्रालय को मालूम हुआ कि आवश्यक वस्तुएं ले जाते हुए ट्रकों को देश के कुछ हिस्सों में रोका जा रहा है.”
नई दिल्ली: खाने-पीने चीजों के साथ-साथ समेत तमाम आवश्यक वस्तुओं के परिवहन की राह में आ रही अड़चनों को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर हर हाल में इन वस्तुओं से लदे ट्रकों का निर्बाध परिचालन सुनिश्चित कराने को कहा है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कड़े शब्दों में कहा, “मंत्रालय को मालूम हुआ कि आवश्यक वस्तुएं ले जाते हुए ट्रकों को देश के कुछ हिस्सों में रोका जा रहा है.”
केंद्र सरकार ने राज्यों को आगाह किया है कि अगर यही स्थिति जारी रहेगी तो फिर आवश्यक वस्तुओं की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. इसी प्रकार, देश के कुछ भागों में कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउस में काम.काज की इजाजत नहीं दी जारी है। वहींए फैक्टरियों में काम करने वाले श्रमिकों की जितनी जरूरत है उनको उतना पास नहीं दिया जा रहा है.
इसके अलावा, किसी एक राज्य की ओर से ट्रकों और मजदूरों के आवागमन के लिए दिए गए पास या अधिकृत पत्रों को दूसरे राज्यों के अधिकारी मानने से इनकार कर देते हैं.
इन कारणों से लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान वस्तुओं का परिवहन बाधित हुआ है.
गृह मंत्रालय ने साफ निर्देश दिया है कि जरूरी व गैर-जरूरी वस्तुओं से भरे ट्रकों के निर्बाध परिचालन की अनुमति दी जाए बशर्ते ड्राइवर के पास प्रमाणिक ड्राविंग लाइसेंस हो. साथ ही, चालक के साथ उसका सहायक भी हो सकता है. अधिकारीए ड्राइवर से किसी दूसरे अनुमोदन पत्र की मांग नहीं करेंगे. इसके अलावा, सामान अनलोड यानी उतारने के बाद वापस जा रहे खाली ट्रकों को रास्ते में रोका नहीं पाएगा. फैक्टरियों को जा रहे मजदूरों को जाने की अनुमति होगी.
पूरे देश में सभी वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज में काम-काज निर्बाध जारी रहेगा. राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में अधिकारी उनके काम.काज को बाधित नहीं करेंगे. गृह सचिव ने पत्र में कहा, “ये नियम केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देश के अनुसारए नियंत्रणए कोरांटीन व निरीक्षण के उपायों से संबंधित क्षेत्रों को छोड़ बाकी हर जगह लागू होंगे.”
संदिग्ध विदेशियों के पासपोर्ट जब्त होंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संदिग्ध विदेशियों के पासपोर्ट जब्त होंगे. इन विदेशियों की निगरानी की जिम्मेदारी पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने संयुक्त पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोरा को सौंपी है.
बता दें कि COVID-19 के संदिग्ध इन विदेशी यात्रियों को करीब दो हफ्ते पहले पकड़ा गया था. इन सभी को लोकबंधु अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है और वहीं इन सभी लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया था. इस मामले की जांच संबंधित थाने के प्रभारी निरीक्षक कर रहे हैं.
गौरतलब है कि इन कोरोना संदिग्ध विदेशियों को ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया गया है. इसके अलावा विवेचना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री की पूरी जानकारी जुटाएं.
जान लें कि यूपी स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अब तक 6052 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं. इनमें से अब तक 483 लोग जांच में पॉजिटिव पाए गए. जबकि 8836 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है. इसके अलावा 22,897 लोगों को 28 दिन के ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है.
मेघालय ने सोमवार से शराब की दुकानें खोलने की इजाजत दी
शिलांग. राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के जारी रहने के बीच मेघालय सरकार ने लोगों की मांग को देखते हुए राज्य में सोमवार से शराब की दुकानें खोलने की इजाजत देने का फैसला किया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
हालांकि, सभी दुकानों पर ग्राहकों के बीच दूरी रखने के नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा और लोगों के अपने हाथ को स्वच्छ करने पर जोर दिया जाएगा.
आबकारी आयुक्त प्रवीण बख्शी ने सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिख कर इस बारे में राज्य सरकार के फैसले की सूचना दी है. एक वरिष्ठ आबकारी अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक शराब की दुकानें खोलने की मंजूरी दी है, हालांकि उस दौरान एक दूसरे से दूरी रखने और हाथों को स्वच्छ रखने का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा. गौरतलब है कि राज्य में शराब की दुकानें लॉकडाउन के मद्देनजर 25 मार्च से बंद थीं. डिस्टिलरी सोमवार से रोजाना सात घंटे खुलेंगे. आबकारी विभाग के अतिरिक्त उपायुक्त (डीसी) एस के मेधी के एक पत्र में कहा गया कि राज्य सरकार ने 13 अप्रैल से शराब की दुकानें खोलने की मंजूरी दे दी है. वे सभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विभिन्न दिशानिर्देशों के अनुपालन के अधीन है. शराब की दुकानों के साथ, थोक गोदामों, बॉटलिंग प्लांट और डिस्टिलरी को भी सोमवार से संचालित करने की अनुमति दी गई है.
समुद्री लाल शैवाल कोविड-19 (Coronavirus) से लड़ने के लिए एंटीवायरल दवाओं के उत्पादन
नई दिल्ली. समुद्री लाल शैवाल से प्राप्त यौगिकों का उपयोग सैनिटरी वस्तुओं पर एक कोटिंग सामग्री के रूप में किया जा सकता है और साथ ही इसका उपयोग कोविड-19 (Coronavirus) से लड़ने के लिए एंटीवायरल दवाओं के उत्पादन में भी किया जा सकता है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए एक अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है. शोधकर्ताओं ने कहा कि प्राकृतिक स्रोतों, जैसे कि वनस्पतियों और जीवों, बैक्टीरिया, कवक और बड़े पौधों से प्राप्त उत्पादों में वायरस के कारण होने वाली बीमारियों से लड़ने की काफी क्षमता होती है. पॉलीसैकराइड्स जैसे समुद्री घास, अल्गीनेट्स, फूकोडिन, कारागीनन, रमनन सल्फेट जैसे प्राकृतिक यौगिकों में जबरदस्त एंटीवायरल क्षमता होती है.
अध्ययन का टाइटिल ‘मरीन रेड अल्गा पोरफिरिडियम एज ए सोर्स ऑफ सल्फेटेड पॉलीसकाराइड्स फॉर कंबेटिंग अगेंस्ट कोविड-19’ है, जिसमें अध्ययनकर्ताओं ने मौजूदा उपलब्ध आंकड़े के संदर्भ में समुद्री शैवाल से प्राप्त सल्फेट पॉलीसैकराइड्स के संभावित एंटीवायरस क्षमता की जांच की.
प्रीप्रिंट्स में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, “पोरफाइरिडियम (लाल सूक्ष्म शैवाल) से प्राप्त एसपी (सल्फेट पॉलीसेकेराइड) की एंटीवायरल गतिविधि पर दुनिया भर में विभिन्न विश्लेषण रिपोर्ट से स्पष्ट है कि शैवाल कई वायरल रोगों के उपचार में एक महत्वपूर्ण कारक साबित हो सकता है.”
विभिन्न जैवविज्ञानिक स्त्रोतों से प्राप्त कैरीगीनन की भूमिका कोरोनावायरल श्वांस संक्रमण के नियंत्रण में सराहनीय है.
TOP NEWS 13 APRIL 20
2
समुद्री लाल शैवाल कोविड-19 (Coronavirus) से लड़ने के लिए एंटीवायरल दवाओं के उत्पादन
यूपी के मुरादाबाद में 16 पुलिस वाले क्वॉरन्टीन में भेजे गए
मुरादाबाद के बिलारी थाने और पीआरवी में तैनात 16 पुलिसवालों को क्वॉरन्टीन किया गया. यह सभी एक कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे. जिन 16 पुलिस वालों को क्वॉरन्टीन में भेजा गया है उसमें आठ पुरुष हैं और आठ महिलाएं हैं. यह सभी अमरोहा में एक कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे. कई केन्द्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को अपने-अपने कार्यालयों से काम करना शुरू कर दिया. ज्यादातर मंत्री और अधिकारी कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा ‘घर से काम करने’ संबंधी निर्देश का पालन कर रहे हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल उन मंत्रियों में शामिल थे जो सोमवार की सुबह अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपने-अपने कार्यालय पहुंचे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह देश को संबोधित करेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संबोधन सुबह दस बजे होगा. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई है.
दिल्ली के मैक्स अस्पताल से बड़ी खबर सामने आयी है. मैक्स अस्पताल ने बताया कि उनके यहां दो लोग दिल की बीमारी का इलाज कराने आए थे और उन दोनों ही मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इन दोनों मरीजों के संपर्क में आए 39 स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारन्टीन कर दिया गया है और उन्हें मैक्स अस्पताल के आइसोलेट विंग में रखा गया है. मैक्स अस्पताल में कोरोना वायरस वार्ड में 139 कर्मचारी तैनात हैं. इनमें से कोई भी वायरस के संपर्क में नहीं आया. ये सभी कर्मचारी शिफ्ट में काम कर रहे हैं और अस्पताल में ही रह रहे हैं.
कोरोना संकट के बीच मुंबई के भाटिया अस्पताल से बड़ी खबर सामने आई है. भाटिया अस्पताल से कोरोना के 1 नए केस सांमने आए हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी अस्पताल के स्टाफ मेंबर हैं. भाटिया अस्पताल से अब तक कुल 25 मामले सामने आ चुके हैं. मुंबई के ही वॉकहार्ट अस्पताल में भी कोरोना के मरीज मिलने के बाद इसे सील कर दिया गया था. यह सब भी मेडिकल सेवाओं से जुड़े लोग ही थे.
महाराष्ट्र में कैबिनेट राज्य मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने खुद को होम क्वॉरन्टीन कर लिया है. कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी के संपर्क में आने के बाद सुरक्षा के लिहाज के खुद को क्वॉरन्टीन किया है.
कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर से लगातार चौंकाने वाले आंकड़े आ रहे हैं. ऐसा ही एक आंकड़ा अमेरिका के शहर न्यू यॉर्क से आया है. न्यू यॉर्क में कोरोना के मरीजों की संख्या चीन और पूरे ब्रिटेन से ज्यादा हो गई है. न्यू यॉर्क में इस वक्त कोरोना के 189,415 मरीज हैं. जबकि चीन में 82,160 और ब्रिटेन में 84,279 मरीज हैं.
राजधानी दिल्ली में शास्त्री भवन में अधिकारियों और उनके आफिस में काम करने वाले कर्मचारियों के आने का सिलसिला शुरू है. सभी गाड़ियों को सेनिटाइज करने के बाद ही अन्दर जाने दिया जा रहा है. ट्रांसपोर्ट भवन में केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने काम संभाला लिया है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने साफ कहा है कि अपनी भी चिंता करनी है, समाज की भी करनी है. इसलिए हम लोगों ने काम शुरू किया है. इस दौरान लॉक डाउन के सभी मानकों का सम्मान करते हुए काम शुरू किया गया है. केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सभी दफ्तरों को सेनिटाइज किया जा रहा है.
मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत समेत चार नए मामले सोमवार को सामने आए और इसके साथ ही इस झुग्गी-बस्ती इलाके में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 47 हो गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका के एक अधिकारी ने बताया कि धारावी में संक्रमण से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है. कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले मदीना नगर, जनता को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी और गुलमोहर चॉल में सामने आए हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार सुबह तक बढ़कर 815 हो गयी. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि भरतपुर में दस और बांसवाड़ा में एक नया मामला सामने आया है. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 52 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. जयपुर में अब तक सबसे ज्यादा 341 मामले सामने आ चुके हैं.
अमेरिका के न्यूयार्क राज्य में बीते 24 घंटे में 758 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू क्युमो ने कहा कि संख्या में बहुत अधिक कम तो नहीं लेकिन कुछ कमी तो आई है. 11 अप्रैल को संक्रमण से 758 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोविड-19 से 1,80,458 से अधिक लोग संक्रमित हैं और मरने वालों की संख्या 9,385 है.
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश कोरोना के मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 308 हो गया है. देश में कोरोना के 7987 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं 857 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 35 लोगों की जान ले ली है. राज्यवालर आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1985 संक्रमित मरीज हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा बढ़कर 1154 पर पहुंच गया है. महाराष्ट्र में 149 लोगों की मौत हुई है तो वहीं दिल्ली में अबतक 24 लोगों ने जान गंवाई है.
गूगल ने अपने सर्च इंजन में रखा वरियता क्रम में- BY: www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Hariwar Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030##