नीम के पत्तों का मास्क – नायाब विकल्प

 झारखंड में देवघर के आदिवासी बहुल गांव में महिलाओं ने क्लिनिकल मास्क का एक नायाब विकल्प ढूंढ निकाला है. यहां महिलाएं नीम के पत्तों का मास्क बना कर कोरोना जैसी महामारी को चुनौती दे रही हैं.

नीम के पत्तों का मास्क पहनने वाली महिलाओं का  मानना है कि नीम के पत्तों के औषधीय गुण के कारण कोरोना वायरस से उनकी पूरी सुरक्षा होती है. फसल पकने का समय होने के कारण फसल की कटाई से लेकर अन्य कृषि कार्य महिलाएं नीम और अन्य औषधीय गुण वाले पत्तों का मास्क पहन कर ही पूरा कर रही हैं. नीम के पत्तों का मास्क पहनने वाली महिलाओं का  मानना है कि नीम के पत्तों के औषधीय गुण के कारण कोरोना वायरस से उनकी पूरी सुरक्षा होती है.

फसल पकने का समय होने के कारण फसल की कटाई से लेकर अन्य कृषि कार्य महिलाएं नीम और अन्य औषधीय गुण वाले पत्तों का मास्क पहन कर ही पूरा कर रही हैं.  खास बात है कि ये आदिवासी महिलाएं रोज ताजा नीम के पत्ते इकट्ठा कर इसका मास्क तैयार करती हैं. इस कार्य में उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जाता है. गांव के पुरुष भी मानते हैं कि हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा क्लिनिकल मास्क नहीं होने पर गमछा या किसी साफ कपड़े को बतौर मास्क इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. ऐसे में कीटाणु नाशक और कई अन्य औषधीय गुणों से भरपूर ताजा नीम के पत्ते का मास्क एक बढ़िया विकल्प हो सकता है.

गूगल ने अपने सर्च इंजन में रखा वरियता क्रम में- BY: www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Hariwar Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## Special Report- Chandra Shekhar Joshi- Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *