उत्‍तराखण्‍ड की बडी खबरे-17 OCT 2018

HIGH LIGHT; 17 OCT. 2018  इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हुए एमओयू की फॉलो अप मीटिंग #राज्यपाल रूद्रप्रयाग एवं चमोली के भ्रमण पर # उत्तराखंड कांग्रेस की कार्यकारिणी में विस्‍तार टल गया  #उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त श्री अरविन्द सिंह बिष्ट ने शिष्टाचार भेंट की #टीएचडीसी में भक्‍ति भाव से मनाई जा रही दुर्गा पूजा व नवरात्रि उत्‍सव #DEHRADUN NEWSनिर्वाचन अधिकारियों का आगामी नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2018 से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम# चमोली NEWS   #गंगोत्री धाम के कपाट  08 नवम्बर को  बंद  # Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org

 

इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हुए एमओयू की फॉलो अप मीटिंग
देहरादून 17 अक्टूबर, 2018 (सू.ब्यूरो)
मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने गुरुवार को सचिवालय में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हुए एमओयू की फॉलो अप मीटिंग की। उद्योग विभाग का मॉनिटरिंग और फॉलो अप सेल निवेशकों से संपर्क कर लगातार फॉलो अप कर रहा है। निर्देश दिए कि विभाग भी अपने विभाग से संबंधित एमओयू का फॉलो अप करें। तीन महीने के अंदर निवेश संबंधी कार्यवाही धरातल पर दिखाई देनी चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि उनके स्तर पर निवेश के लिए जो एमओयू हुए हैं, उनकी मॉनिटरिंग कर निवेश को प्रोत्साहित करें।

98 निवेशकों ने जमीन के बारे में जानकारी चाही 

उत्तराखंड में हुए इन्वेस्टर समिट के दौरान में एक लाख 24 हजार करोड़ रुपये के एमओयू के फॉलोअप की समीक्षा अब प्रत्येक मंगलवार को की जाएगी. आज मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हुए एमओयू की फॉलोअप मीटिंग की. देश में 602 निवेशकों ने एक लाख 24 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए विभिन्न विभागों के साथ एमओयू साइन किए हैं. अब चुनौती इन समझौतों पर अमल करने की है. इससे निपटने के लिए एक स्पेशल सेल का गठन किया गया है जिससे अब तक 402 निवेशकों से सीधा संपर्क किया है. इनमें से 98 निवेशकों ने जमीन के बारे में सहयोग चाहा है. 37 निवेशकों ने वित्त पोषण के लिए पार्टनर की जानकारी चाही है. मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने संबंधित अधिकारियों को अपने स्तर से भी फॉलोअप करने के निर्देश दिए हैं.

प्रमुख सचिव उद्योग श्रीमती मनीषा पंवार ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट में अब तक 602 निवेशकों ने एक लाख 24 हजार करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू किया है। फॉलो अप के लिए उद्योग विभाग ने सेल का गठन कर लिया है। सेल ने 402 निवेशकों से अब तक सीधा संपर्क किया है। एमओयू को धरातल पर उतारने की रणनीति बना ली गई है। सभी संबंधित विभागों ने नोडल अफसर नामित कर दिए हैं। निवेशकों को ऑनलाइन जानकारी देने के अलावा दूरभाष से भी संपर्क किया जा रहा है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रत्येक मंगलवार को एमओयू के फॉलो अप की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव आईटी, शहरी विकास श्री आरके सुधांशू, सचिव परिवहन श्री शैलेश बगोली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मीडिया रिपोर्टो के अनुसार-

हाल ही में हुए इनवेस्टर्स समिट में देश भर से आए निवेशकों ने वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में 25000 करोड़ के निवेश के लिए एमओयू साइन किए हैं. वैकल्पिक ऊर्जा में ज़्यादातर निवेश सौर ऊर्जा में ही आना है. लेकिन विडंबना देखिए निवेशकों को लुभाने के लिए बीजेपी सरकार ने जिस सौर ऊर्जा प्लांट की तस्वीर प्रचार सामग्री में लगाई गई थी वह बंद होने के कगार पर पहुंच गया है और इसे लगाने वाले उस घड़ी को कोस रहे हैं जब उन्होंने इस पर काम करने का फ़ैसला किया था.
इन्वेस्टर्स समिट में देश विदेश के निवेशकों ने सबसे ज़्यादा रुचि प्रदेश में वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में ही में दिखाई थी. 124 हज़ार करोड़ के MOU में से वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में ही निवेशकों ने सरकार के साथ 25 हज़ार करोड़ के निवेश पर करार किया है. लेकिन इन निवेशकों को शायद नहीं पता था कि जो सुनहरी तस्वीर सरकार दिखा रही है वह एक अधूरी या झूठी कहानी कह रही है. तस्वीर में दिखाया गया सौर ऊर्जा प्लांट पौड़ी ज़िले के डीएस रावत का था. रावत ने 2015 में केंद्र सरकार की सोलर रूफ़ टॉप प्लांट योजना के तहत 500 किलोवाट का सोलर प्रोजेक्ट अपने गांव में लगाया था. इसे लगवाने के लिए रावत ने बैंक से करीब 2.5 करोड़ रूपये का लोन भी लिया था. यह प्रोजेक्ट 15 महीने में तैयार तो हो गया लेकिन अब इसके बंद होने का ख़तरा है. दरअसल सोलर रूफ़ टॉप योजना के तहत प्लांट लगाने वाले को 70 फीसदी सब्सिडी मिलती है. लेकिन रावत को यह सब्सिडी आज तक नहीं मिली. कुछ समय तक तो रावत अपनी जेब से पैसा लगाकर प्लांट चलाते रहे लेकिन फिर उनकी हिम्मत जवाब देने लगी. तनख्वाह न मिलने की वजह से प्लांट में काम करने वाले आठ लोग नौकरी छोड़कर चले गए और मेंटेनेंस न होने की वजह से जिस प्लांट का एनर्जी कनवर्ज़न रेशो राज्य में सबसे अधिक था उसकी हालत भी ख़राब होती जा रही है.

पौड़ी में प्लांट लगाने से पहले रावत दिल्ली में कंस्ट्रक्शन का काम करते थे. रूफ़ टॉप सोलर प्लांट उनके लिए कमाई ही ज़रिया भर नहीं, घर लौटने का एक आधार भी बनना था, लेकिन उरेडा में हुए रूफ़ टॉप घोटाले ने उनका घर वापसी का सपना ही नहीं तोड़ा उनका आर्थिक आधार और मनोबल भी तोड़ दिया.
इस सौर ऊर्जा प्लांट में लगे पैसे और मानसिक तनाव ने रावत का जमे-जमाए कंस्ट्रक्शन के काम को भी बुरी तरह प्रभावित किया. उनकी पत्नी शकुंतला रावत कहती हैं कि इससे अच्छा तो वह दिल्ली में ही रहते.
उधर रावत की हालत अब इतनी ख़राब हो गई है कि वह कर्मचारियों को वेतन भी समय से नहीं दे पा रहे हैं. 8-10 माह से वेतन न मिलने की वजह से कर्मचारियों के सामने भी भूखों मरने का संकट खड़ा हो गया है.रावत उनकी परेशानी समझते हैं लेकिन मन मसोस कर रह जाते हैं. खुद उनके सामने अस्तित्व का संकट है क्योंकि बैंक कर्ज़ की भरपाई के लिए लगातार उन्हें नोटिस भेज रहे हैं और प्लांट की कुर्की की धमकी दे रहे हैं. इन्वेस्टर्स समिट से 1.24 लाख रुपये के एमओयू कर राज्य में निवेश लाने की कोशिशों में जुटी सरकार के लिए यह रावत का उदाहरण आंखें खोलने वाला है. हुक्मरानों को यह हमेशा याद रखना चाहिए कि एक सफल आदमी दस को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है तो एक असफल प्रयास हज़ारों बढ़ते कदमों को रोक सकता है.
#############

गंगोत्री धाम के कपाट  08 नवम्बर को  बंद

विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए आगामी 08 नवम्बर को  श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद कर दिए जायेंगे। जिसके बाद देश्र विदेश से आने वाले श्रद्धालु शीताकालीन प्रवास मुखबा में ही मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे।

गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश सेमवाल ने बताया कि आगामी 8 नवम्बर को अन्नकूट पर्व पर दोपहर 12:30 मिनट पर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ लाभ बेला पर गंगोत्री मंदिर के कपाट बंद किए जाएंगे। इसी दिन मां गंगा की डोली 1:15 पर शीतकालीन पड़ाव मुखबा गांव के लिए रवाना होगी और रात्रि विश्राम मार्कंडेय स्थित देवी माता मंदिर में करेगी। जहां से अगले दिन सुबह आठ बजे मां गंगा की उत्सव डोली मुखबा के लिए रवाना होगी।

वहीं दूसरी ओर यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव कृतेश्वर प्रसाद उनियाल ने बताया कि यमुनोत्री धाम के कपाट भैयादूज पर्व पर देश विदेश के श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जायेंगे।  जिसके बाद श्रद्धालु मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली (खुशीमठ) में ही मां यमुना के दर्शन कर सकेंगे।

################
राजभवन देहरादून दिनांक 17 अक्टूबर, 2018
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य गुरूवार से जनपद रूद्रप्रयाग एवं चमोली के भ्रमण पर रहेंगी। राज्यपाल गुरूवार प्रातः 7.50 बजे श्री केदारनाथ धाम पहुंचेंगी। श्री केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना के उपरान्त राज्यपाल प्रातः 9.20 बजे जनपद मुख्यालय पहुंचेंगी। राज्यपाल जनपद मुख्यालय में जनपदस्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से मुलाकात करेंगी।
राज्यपाल शुक्रवार प्रातः 09.00 बजे रूद्रप्रयाग से बद्रीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगी। श्री बद्रीनाथ धाम में पूजा अर्चना के उपरान्त राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूह प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी। इसके साथ ही वे स्थानीय विद्यालय का भ्रमण भी करेंगी।
राज्यपाल शुक्रवार अपराह्न 02.00 बजे देहरादून राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगी।
###############################

देहरादून 17 अक्टूबर, 2018 (सू.ब्यूरो)
बुधवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त श्री अरविन्द सिंह बिष्ट ने शिष्टाचार भेंट की।
.####################
##########################
टीएचडीसी में भक्‍ति भाव से मनाई जा रही दुर्गा पूजा व नवरात्रि उत्‍सव
ऋषिकेश 17-10-2018- प्रगतिपुरम सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, ऋषिकेश द्वारा टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के रसमंजरी परिसर ऋषिकेश में हर्षोल्‍लास के साथ नवम्‍ वार्षिक सार्वजनिक दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। यह दुर्गा पूजा 14 अक्‍टूबर से शुरू होकर 19 अक्‍टूबर, 2018 को विजयदशमी के सुअवसर पर मूर्ति विसर्जन के साथ सम्‍पन्‍न होगी। इसी क्रम में 14 अक्‍टूबर को महापंचमी के अवसर पर देवी बोधन के साथ पूजा प्रारम्‍भ हुई। 15 अक्‍टूबर को शष्‍टी पूजा के अवसर पर टीएचडीसी के अध्‍यक्ष एवं प्रबन्‍ध निदेशक श्री डी.वी. सिंह व श्रीमती सिंह, निदेशक (तकनीकी) श्री एच.एल. अरोड़ा व श्रीमती अरोड़ा, निदेशक (कार्मिक) श्री विजय गोयल व श्रीमती गोयल सहित कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूजा में भाग लिया। पूजा के दौरान प्रतिदिन संध्‍या में कई सांस्‍कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि नवरात्रि के आरंभ में 10 अक्‍टूबर से ही कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 10 अक्‍टूबर को आराधना भवन टीएचडीसी कालोनी में हरियाली पूजा, 11 अक्‍टूबर को गणेषाम्‍बिका कलश पूजन, नव दूर्गा आह्वान पूजन व दुर्गा सप्‍तषती मूल पाठ व भजन कीर्तन के आयोजन किये गये। इसके अतिरिक्‍त 23 अक्‍टूबर को लक्ष्‍मी पूजन व 29 अक्‍टूबर को हवन व पूर्णाहुति, कन्‍या पूजन व आरती का आयोजन प्रस्तावित है।

उल्‍लेखनीय है कि प्रगतिपुरम सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, ऋषिकेश विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्‍य पूजा पंडाल बनाकर मां दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। इस पंडाल में मां दुर्गा की मूर्ति के साथ ही महासरस्‍वती, महालक्ष्‍मी, भगवान गणेश आदि देवी-देवताओं की मूर्तियां स्‍थापित की गयी।
#################
DEHRADUN NEWS

#############

पंद्रहवें केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष एएन सिंह के नेतृत्व में एक टीम उत्तराखंड दौरे पर है. राजधानी देहरादून में बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और वित्त मंत्री ने आयोग की टीम के साथ बैठक की. इस दौरान अधिकारियों ने टीम को पहाड़ के विकास का एक मेमोरेंडम सौंपा. जिस पर वित्त आयोग ने सकारात्मक विचार करने की बात कही.

15 अक्टूबर से आयोग की टीम तीन दिवसीय दौरे पर है. पहले दिन आयोग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की. स्थानीय निकाय और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भी आयोग ने बैठक की. दौरे के दूसरे दिन (मंगलवार) को राज्य सरकार की ओर से वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखी जबकि मुख्य सचिव की ओर से राज्य की आर्थिक स्थिति के बारे में प्रजेंटेशन दिया गया.

वित्त आयोग की टीम ने त्रिवेंद्र सरकार को भरोसा दिलाया कि बीते वित्त आयोग में कम राजस्व मिलने की समीक्षा की जाएगी. साथ ही जीएसटी लागू होने के बाद उत्तराखंड के राजस्व में आई कमी की भी समीक्षा की जाएगी. आयोग के अधिकारियों ने कहा कि पहाड़ की परिस्थितियों के मुताबिक अनुदान के मापदंडों में बदलाव पर विचार किया जाएगा. नीताल में राज्य रावत सरकार को बलियानाला, लोअर माल रोड समेत पार्किंग कार्यों के लिए करीब पांच सौ करोड़ रुपये की दरकार है, ऐसे में सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि बजट की पूर्ति आयोग से हो जाए. इससे पहले वित्त आयोग से नैनी झील के अलावा अन्य झीलों के संरक्षण के लिए काफी बजट मिला था.

चेयरमैन एएन सिंह ने जोर देकर कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ोतरी से ही आर्थिक विकास संभव है. आयोग राज्य सरकार के मेमोरेंडम पर गंभीरता से विचार करेगा. साथ ही विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए अतिरिक्त सहायता देने के भी सकेंत दिए. राज्य सरकार ने वित्त आयोग के समक्ष अपनी कई मांगें रखीं. जिस पर आयोग का सकारात्मक रुख प्रदेश के विकास की गति में तेजी आने की आशंका है.

11वें, 12वें, 13वें वित्त आयोग की तुलना में 14वें वित्त आयोग से कम राजस्व अनुदान मिला 15वां वित्त आयोग सकारात्मक रूप से करेगा विचार.
 जीएसटी लागू होने के बाद उत्तराखंड को निराशा हाथ लगी है, आयोग इसकी समीक्षा करेगा.
 विशेष परिस्थितियों वाला राज्य होने के नाते ढांचागत विकास के लिए अनुदान के मापदंड में बदलाव पर विचार होगा.
 पर्यटन उद्योग में राष्ट्रीय हब बनने की उत्तराखंड में संभावनाएं, आयोग सहयोग करेगा.

#############

उत्तराखंड कांग्रेस की कार्यकारिणी में विस्‍तार टल गया

उत्तराखंड  निकाय चुनाव के शंखनाद से उत्तराखंड कांग्रेस की कार्यकारिणी में विस्‍तार टल गया-जिससे
जगह पाने के इच्छुकों को धक्का लगा है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही स्वाभाविक रूप से कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन टल गया है. इसकी वजह से कार्यकारिणी में पद मिलने की इच्छा रखने वाले पार्टी नेताओं का इंतज़ार बढ़ गया है और अनिश्चितता भी.

माना जा रहा है कि कार्यकारिणी में चयन के लिए निकाय चुनावों में काम को भी तौला जाएगा और इससे कुछ नेताओं में बेचैनी भी बढ़ने लगी है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस निराशा से गुटबाज़ी बढ़ेगी जिसका असर निकाय चुनाव पर भी पड़ सकता है. हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किसी भी पार्टी कार्यकर्ता में किसी तरह की मायूसी होने ने साफ़ इनकार करते हैं. उनका कहना है कि अभी सभी का ध्यान चुनाव पर है और उसके बाद कार्यकारिणी पर बात होगी.

निर्वाचन अधिकारियों का आगामी नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2018 से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम
दून, 17 अक्टूबर 2018, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन के निर्देशन में कलेक्टेªट सभागार में निर्वाचन अधिकारियों और सहायक निर्वाचन अधिकारियों का आगामी नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2018 से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रभारी/जिला पंचायतराज अधिकारी एम जफर खान, नमित रमोला और प्रवीण चन्द्र गोस्वामी द्वारा पूरी निर्वाचन प्रक्रिया का ओवरहैण्ड प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेजेन्टेशन दिया गया, जिसमें निर्वाचन अधिकारियों व सहायक निर्वाचन अधिकारियों के कर्तव्य, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी), नाम निर्देशन पत्रों की नाम वापसी, निर्वाचन प्रतीक चिन्ह के आवंटन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियाॅं और विभिन्न परिशिष्टों को सही तरह से भरने की प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बतायी गयी। इसके अतिरिक्त विभिन्न अधिकारियों द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धी उठाये गये बिन्दुओं का भी समाधान किया गया।
जिलाधिकारी ने नागर निकाय निर्वाचन प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों को निर्वाचन कार्य को समुचित रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरे तन-मन व लगन से सहयोग करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग और निर्वाचन नियमावली के मानकों के अनुरूप सभी कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि नियुक्त किये गये एवं आरक्षित रखे गये निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत और नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल के सम्पर्क में रहेंगे तथा निर्वाचन से सम्बन्धित समय-समय पर जारी किये जाने वाले आदेशों और ई-मेल/वाट्स्एपप के माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचना का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करगें तथा पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अपना मोबाईल नम्बर संचालित रखें और पूरे समय सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की स्कू्रटनी करते समय विशेष सावधानी रखें और देंखे कि सभी विवरण सही भरा हो और सलंग्नक भी प्राॅपर लगे हों। पूरी प्रोसेज का रिकार्ड सही से मैनेज करें और नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री की शुरूआत से ही पूरे समय अपने-अपने स्थान पर बने रहें और निर्वाचन कार्य का डे-बाई-डे कार्य उसी दिन सम्पादित करें किसी भी सूरत में अगले दिन के लिए पेन्डिंग ना छोड़े । इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देश दिये कि निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी दोनों टीम भावना से कार्य करें और आपसी सहयोग से और विचार-विमर्श से कार्य सम्पादित करें तथा किसी भी प्रकार की दिक्कत अथवा संकोच होने की दशा में उप जिला निर्वाचन अधिकारी से शंका दूर करें। जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन में विभिन्न सूचनाओं को आदान-प्रदान करने हेतु जिला आपदा परिचालन केन्द्र को कन्ट्रोलरूम निर्धारित किया है जिसका दूरभाष नम्बर 0135-2626066, फैक्स नम्बर 0135-27260666 एवं ई-मेल आईडी deoc.pgrc.ddn@gmail.com है।
इस अवसर पर नगर निकाय निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, सचिव दूनघाटी विशेष प्राधिकरण एस.एल सेमवाल सहित सम्बन्धित क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी और सम्बन्धित विभागों के जनपदीय अधिकारी, नियुक्त किये गये निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारी उपस्थित थे।
#######
देहरादून, 17 अक्टूबर 2018, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि नागर निकायों के सामान्य निर्वाचन 2018 हेतु नाम निर्देशन-पत्रों की बिक्री, प्राप्ति, जांच के साथ ही प्रतीक चिन्ह आवंटन हेतु स्थल निर्धारित किये गये हैं, जिनमें नगर निगम देहरादून, नगर प्रमुख पद हेतु सम्पूर्ण वार्ड हेतु निर्धारित स्थान नगर निगम कार्यालय में (पुराना भवन) कक्ष संख्या 7, सभासद पद हेतु वार्ड संख्या 1 से 15 तक निर्धारित स्थान नया भवन नगर निगम देहरादून कक्ष संख्या 1, वार्ड संख्या 16 से 30 तक निर्धारित स्थान नया भवन नगर निगम कक्ष संख्या 2, वार्ड संख्या 31 से 45 तक निर्धारित स्थान नया भवन नगर निगम कक्ष संख्या 3, वार्ड संख्या 46 से 60 तक निर्धारित स्थान नया भवन नगर निगम कक्ष संख्या 4, वार्ड संख्या 61 से 75 तक निर्धारित स्थान नगर निगम कक्ष संख्या 5, वार्ड संख्या 76-90 तक निर्धारित स्थान कक्ष नया भवन नगर निगम कक्ष संख्या 6, वार्ड संख्या 90-100 तक निर्धारित स्थान नया भवन नगर निगम कक्ष संख्या 7 निर्धारित किया गया है। नगर निगम ऋषिकेश, नगर प्रमुख पद हेतु सम्पूर्ण वार्ड हेतु निर्धारित स्थान न्यायालय कक्ष उप जिलाधिकारी ऋषिकेश, सभासद पद हेतु वार्ड संख्या 1 से 15 तक न्यायालय कक्ष तहसीलदार ऋषिकेश, वार्ड संख्या 16 से 30 तक बैठक कक्ष तहसील ऋषिकेश, वार्ड संख्या 31 से 40 तक रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष ऋषिकेश निर्धारित किया गया है। नगर पालिका परिषद डोईवाला , अध्यक्ष पद हेतु सम्पूर्ण वार्ड हेतु निर्धारित स्थान न्यायालय कक्ष उप जिलाधिकारी डोईवाला, सदस्य पद हेतु वार्ड संख्या 01 से 10 तक राजीव गांधी रिसोर्स सेन्टर हाॅल डोईवाला, वार्ड संख्या 11 से 20 तक बैठक कक्ष विकासखण्ड कार्यालय डोईवाला निर्धारित किया गया है। नगर पालिका परिषद विकासनगर, अध्यक्ष पद हेतु सम्पूर्ण वार्ड, न्यायालय कक्ष उप जिलाधिकारी विकासनगर, सदस्य पद हेतु वार्ड संख्या 1 से 13 तक नाजिर कक्ष तहसीलदार विकासनगर निर्धारित किया गया है। नगर पालिका परिषद मसूरी अध्यक्ष पद हेतु सम्पूर्ण वार्ड न्यायालय कक्ष उप जिलाधिकारी मसूरी , सदस्य पद हेतु वार्ड संख्या 01 से 11 तक उप कोषागार कार्यालय मसूरी निर्धारित किया गया है। नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर , अध्यक्ष पद हेतु सम्पूर्ण वार्ड न्यायालय कक्ष तहसीलदार विकासनगर, सदस्य पद हेतु वार्ड संख्या 1 से 9 तक सभाकक्ष तहसील विकासनगर निर्धारित किया गया है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों (स्थानीय निकाय) को निर्देश दिये हैं कि वे निर्धारित किये गये स्थानों पर नामांकन की प्रक्रिया सुनिश्चित करेंगे।
######################
चमोली NEWS
चमोली 17 अक्टूबर,2018(सू0वि0)
नगर पालिका परिषद्/नगर पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के सफल सम्पादनार्थ हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में 18 अक्टूबर को अपराह्न 1ः00 बजे से क्लेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) एमएस बर्निया ने समस्त आरओ, एआरओ, प्रभारी, सहायक प्रभारी, अधिशासी अधिकारी/नोडल अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर अनिवार्य रूप से बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये है।
चमोली 17 अक्टूबर,2018(सू0वि0)
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) स्वाति एस भदौरिया ने समस्त प्रकाशकों, मुद्रकों, प्रेस स्वामियों को निर्देशित किया है, कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 127क के अधीन जनपद की नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायतों तथा उनके अध्यक्षों का निर्वाचन संपन्न कराने हेतु कोई भी व्यक्ति, प्रकाशक, मुद्रक, प्रेस स्वामी निर्वाचक पुस्तिका, पोस्टर, निर्वाचन साहित्य जिसके मुख्य पृष्ठ पर उसके मुद्रक और प्रकाशक दोनों के नाम और पते स्पष्ट मुद्रित न हों, मुद्रित या प्रकाशित नही करेगा और न ही करायेगा।
मुद्रक द्वारा किसी भी निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर मुद्रण से पूर्व व्यक्ति, प्रकाशक से परिशिष्ट-क एवं परिशिष्ट-ख में घोषणा पत्र जिसमें दो व्यक्तियों द्वारा प्रमाणित किया गया हो, जिन्हें वह स्वंय भी जानता हो, प्राप्त करेगा।
प्रकाशक व मुद्रक दोनों द्वारा प्रकाशन के तत्काल उपरान्त परिशिष्ट-क एवं ख की एक-एक प्रति तथा प्रकाशित, मुद्रित सामग्री की दो-दो प्रतियों सहित तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय (पचास्थानि) चमोली को प्रस्तुत की जायेगी।
आयोग द्वारा कड़े निर्देश दिये गये है कि किसी भी प्रकाशन, मुद्रक, प्रेस स्वामियों द्वारा रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग आफिसर की सहमति लिय बिना पुस्तिका, पोस्टर, पम्पलेट या निर्वाचन साहित्य आदि नही छपवा या छापा जा सकता है। धारा-127क का उल्लंघन करने पर करावास या रु0 2000 का जुर्माना या दोनों से दण्डनीय होगा

चमोली 17 अक्टूबर,2018(सू0वि0)
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) स्वाति एस भदौरिया ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2018 के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु सभी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में स्थान निर्धारित कर दिये है।
नगर पालिका परिषद् गोपेश्वर में अध्यक्ष एवं समस्त 11 कक्षों (वार्डो) के सदस्य पद हेतु जिला कार्यालय गोपेश्वर के कक्ष संख्या-06 से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जा सकते है। वही नगर पालिका परिषद् जोशीमठ में अध्यक्ष एवं समस्त 09 कक्षों (वार्डो) के सदस्य पद हेतु उप जिलाधिकारी जोशीमठ के न्यायालय कक्ष से, नगर पालिका परिषद् कर्णप्रयाग में अध्यक्ष एवं समस्त 09 कक्षों (वार्डो) के सदस्य पद हेतु उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग के न्यायालय कक्ष से, नगर पालिका परिषद् गौचर में अध्यक्ष एवं समस्त 07 कक्षों (वार्डो) के सदस्य पद हेतु तहसीलदार न्यायालय कक्ष कर्णप्रयाग से नाम निर्देश पत्र प्राप्त किये जा सकते है।

नगर पंचायत पोखरी में अध्यक्ष एवं समस्त 07 कक्षों (वार्डो) के सदस्य पद हेतु उप जिलाधिकारी पोखरी के न्यायालय कक्ष से, नगर पंचायत गैरसैंण में अध्यक्ष एवं समस्त 07 कक्षों (वार्डो) के सदस्य पद हेतु उप जिलाधिकारी गैरसैंण के न्यायालय कक्ष से, नगर पंचायत पीपलकोटी में अध्यक्ष एवं समस्त सदस्य पद हेतु तहसीलदार न्यायालय कक्ष चमोली से, नगर पंचायत नन्दप्रयाग में अध्यक्ष एवं समस्त 04 कक्षों (वार्डो) के सदस्य पद हेतु उप जिलाधिकारी चमोली के न्यायालय कक्ष से तथा नगर पंचायत थराली में अध्यक्ष एवं समस्त 04 कक्षों (वार्डो) के सदस्य पद हेतु उप जिलाधिकारी थराली के न्यायालय कक्ष से नाम निर्देश पत्र प्राप्त किये जा सकते है।
########
चमोली 17 अक्टूबर,2018(सू0वि0)
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) स्वाति एस भदौरिया ने आगामी नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु जिला स्तर पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी व सह प्रभारी अधिकारी नामित कर दिये है।

निर्वाचन के दौरान कार्मिकों की व्यवस्था हेतु सीडीओ हंसा दत्त पाण्डे को प्रभारी अधिकारी तथा सीईओ एलएम चमोला व सूचना विज्ञान अधिकारी अंकित चैहान को सह प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। इसी प्रकार आदर्श आचार संहिता के लिए अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया को प्रभारी अधिकारी तथा नगर पालिका व नगर पंचायत के समस्त अधिशासी अधिकारियों को सह प्रभारी अधिकारी के रूप में नामित किया है। वही यातायात/परिवहन व्यवस्था के लिए जिला पूर्ति अधिकारी आईडी नौटियाल को प्रभारी अधिकारी व आॅल्विन रोक्सी को सह प्रभारी नामित किया गया है। प्रशिक्षण, मतदान, मतगणना आदि कार्यो के लिए जिला नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक डा0 योगेश धस्माना को प्रभारी अधिकारी व राइका बैरागना के सहायक अध्यापक एपी डिमरी को सह प्रभारी नामित किया गया है। लेखन सामग्री, प्रपत्र/नामांकन पत्र व्यवस्था के लिए डीपीआरओ बीएस दुग्ताल को प्रभारी अधिकारी व एडीपीआरओ केसी रमोला को सह प्रभारी नामित किया गया है।

वैरिकैंटिग, प्रकाश, टैन्टेज, जलपान आदि की व्यवस्था के लिए लोनिवि के एसई जीसी आर्य को प्रभारी अधिकारी व ईई डीएस रावत को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। कन्ट्रोल रूम के लिए डीएसटीओ आनन्द सिंह जगंपागी को प्रभारी अधिकारी व जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्द किशोर जोशी को सह प्रभारी बनाया गया है। मतपत्र, डाक मतपत्र, मतपेटी/निर्वाचक नामावली/मतगणना व्यवस्था के लिए सीएचओ नरेन्द्र कुमार यादव को प्रभारी अधिकारी तथा सहायक कृषि अधिकारी डा0 भाष्कर को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। निर्वाचन व्यय विवरण के लिए सीटीओ वीरेन्द्र कुमार को प्रभारी अधिकारी व टीओ दीपक चन्द्र भट्ट को सह प्रभारी नामित किया गया है। वही समाचार, वीडियोग्राफी व अन्य कार्यो के लिए अति0 जिला सूचना अधिकारी जीएस भट्ट को प्रभारी अधिकारी व संरक्षक रवेन्द्र सिंह को सह प्रभारी नामित किया गया है।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रभारी व सह प्रभारी अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये हैं।
#########चमोली 17 अक्टूबर,2018(सू0वि0)
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जनपद के सभी 09 नागर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निग आफिसर एवं सहायक रिटर्निग आफिसर की नियुक्ति कर दी है।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद जोशीमठ में रिटर्निग आफिसर के रूप में जोशीमठ के उप जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर के रूप में खण्ड विकास अधिकारी रमेश चन्द्र की नियुक्ति की गई है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद चमोली-गोपेश्वर में रिटर्निग आफिसर के रूप में सदर उप जिलाधिकारी परमानन्द राम एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी के रूप में खण्ड विकास अधिकारी रघुनाथ सिंह नेगी, नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग में रिटर्निग आफिसर के रूप में उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग गोपाल राम बिनवाल एवं सहायक रिटर्निग आफिसर सहायक खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह बत्र्वाल, नगर पालिका परिषद गौचर में रिटर्निग आफिसर पीएसजीएसवाई के ईई प्रमोद गंगाडी एवं सहायक रिटर्निग आफिसर के रूप में कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रोहित बिष्ट, नगर पंचायत नंदप्रयाग में रिटर्निग आफिसर ईई वल्र्ड बैंक लोनिवि गोपेश्वर मनोज कुमार भट्ट एवं सहायक रिटर्निग आफिसर खण्ड विकास अधिकारी रघुवीर सिंह राणा, नगर पंचायत गैरसैण में रिटर्निग आफिसर के रूप में उप जिलाधिकारी गैरसैण नेहा मीणा एवं सहायक रिटर्निग आफिसर के रूप में तहसीलदार दर्शन लाल मैठाणी, नगर पंचायत पोखरी में रिटर्निग आफिसर के रूप में ईई लोनिवि पोखरी राजेश चन्द्र एवं सहायक रिटर्निग आफिसर के रूप में खण्ड विकास अधिकारी विक्रम लाल शाह, नगर पंचायत पीपलकोटी में रिटर्निग आफिसर के रूप में तहसीदार चमोली सोहन सिंह रांगड एवं सहायक रिटर्निग आफिसर सहायक खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह चैहान तथा नगर पंचायत थराली मे रिटर्निग आफिसर के रूप में उप जिलाधिकारी थराली रोहित मीणा, एवं सहायक रिटर्निग आफिसर के रूप में उप खण्ड शिक्षा अधिकारी मास्टर आदर्श को नियुक्ति किया गया है।

जिलाधिकारी ने नियुक्त किये गये रिटर्निग आफिसर एवं सहायक रिटर्निग आफिसर को निर्देश दिये हैं कि वे नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने, उनकी जाॅच तथा नाम निर्देशन पत्रों की वापसी एवं निर्वाचन प्रतीक आवंटन की कार्यवाही संबधित रिटर्निग आफिसर/सहायक रिटर्निग आफिसर द्वारा संबधित निकायों के तहसील मुख्यालय करना सुनिश्चित करें। उन्होने निकाय चुनाव कार्यक्रम का निकाय क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कर इसकी प्रतियां संबधित कार्यालयों/निकायों में सूचना पट्ट पर भी प्रदर्शित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने सभी नियुक्त रिटर्निग आफिसरों को अपने से सबंधित निकायों में वार्डो/मतदेय स्थल/मतदेय केन्द्रों का स्थलीय सत्यापन करते हुए संबधित सहायक रिटर्निग आफिसरों को वार्डवार कार्य आवंटन के निर्देश भी दिये है।

###############
चमोली 17 अक्टूबर, 2018(सू0वि0)
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 15 अक्टूबर (सोमवार) को नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया द्वारा जनपद में नगर निकाय चुनाव की सूचना जारी कर दी गई है जो मतगणना की समाप्ति तक लागू रहेगी।

उन्होने समस्त विभागाध्यक्षों, कार्यालयाध्यक्षों को आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन करने के निर्देश दिये हैं। अधिसूचना के अनुसार 20, 22, 23 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 05 बजे तक नामांकन, 25 व 26 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जाॅच, 27 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से अपराह 04 बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी, 29 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक चुनाव चिन्ह आवंटन, 18 नवम्बर को प्रातः 08 बजे से सायं 05 बजे तक मतदान व 20 नवम्बर को प्रातः 08 बजे से मतगणना का कार्य किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार नगर पालिका परिषद चमोली-गोपेश्वर अनुसूचित जाति, नगर पालिका परिषद जोशीमठ अनारक्षित, नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग व गौचर महिला, नगर पंचायत पोखरी व गैरसैण अनारक्षित, नगर पंचायत थराली अनुसूचित जाति महिला, नगर पंचायत नंदप्रयाग अन्य पिछडा वर्ग महिला तथा नगर पंचायत पीपलकोटी अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त अवधि में तत्काल प्रभाव से सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रो के अन्तर्गत आदर्श आचार सहिता प्रभावी रहेगी, जो नागर निकाय निर्वाचन की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।

##########################
:::::::::::::::::::::::::::
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)
उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137
###########################################################

Dehradun 17 October, 2018
UP Information Commissioner calls upon CM Rawat

Uttar Pradesh Information Commissioner Mr. Arvind Singh Bisht had a courtesy meeting with Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat at Chief Minister’s residence, here on Wednesday.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *