जो भी यहां खाना खाए मुझे तस्वीर भेजे,– और बूढ़े दंपति का ढाबा चल निकला & पासवान का निधन & हॉलीवुड एक्ट्रेस का मां लक्ष्मी पर मैडिटेशन & Top News 8 Oct. 20
8 Oct. 20: Top News : Himalayauk Newsportal & Print Media: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज निधन : रिया चक्रवर्ती बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी : जो भी यहां खाना खाए मुझे तस्वीर भेजे, — और बूढ़े दंपति का ढाबा चल निकला : टीवी चैनलों को लेकर पुलिस कमिश्नर का बड़ा खुलासा – टीवी चैनलों को लेकर पुलिस कमिश्नर का बड़ा खुलासा – हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक लिखती हैं मैं मैडिटेशन मां लक्ष्मी पर ध्यान लगाकर शुरू करती हूं
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज निधन हो गया है। इसकी जानकारी उनके पुत्र ने ट्वीट के जरिए दी है।
लंबी बीमारी के बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के गुरुवार शाम निधन हो गया. उनके बेटे और एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस बात की पुष्टि की है. चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा है, “पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं. Miss you Papa…”. अपने ट्वीट में चिराग पासवान ने अपने पिता की एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें चिराग रामविलास की गोद में नजर आ रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. अभी कुछ दिनों पहले ही उनके दिल का एक ऑपरेशन भी हुआ था. यह बात भी चिराग पासवान ने ही ट्वीट कर शेयर की थी. चिराग पासवान ने अपने उस ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया था कि आने वाले दिनों में उनके पिता का एक और ऑपरेशन किया जाना था.
चिराग पासवान ने 4 अक्टूबर के अपने ट्वीट में लिखा था, “पिछले कई दिनों से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल शाम अचानक उत्पन्न हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा. ज़रूरत पड़ने पर संभवतः कुछ हफ्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े. संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद.
रामविलास पासवान देश के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक थे. उनके पास 5 दशक से भी ज्यादा का संसदीय अनुभव था जिसमें वह 9 बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा सांसद रहे. बिहार से राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज निधन हो गया.
रामविलास पासवान को भारतीय राजनीति का ऐसा नेता माना जाता है जो बहुत जल्द ही हवा का रुख पहचान लेते थे. कभी कांग्रेस की सत्ता के खिलाफ इमरजेंसी के दौरान वह जेल गए तो उसी की अगुवाई वाली यूपीए सरकार में मंत्री भी रहे. तब जो बीजेपी उनकी नीतियों का विरोध करती थी उसी एनडीए की सरकार में पासवान मंत्री भी रहे.”
रिया चक्रवर्ती बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती एक महीने से भायखला जेल में बंद थी। लेकिन 7 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। जिसके बाद वो जेल से बाहर आ गई और घर लौट आई है। बेटी को वापस घर देख रिया चक्रवर्ती के माता-पिता काफी खुश है। लेकिन रिया के करियर की चिंता उनका पीछा नहीं छोड़ रही है। रिया की मां संध्या चक्रवर्ती (Sandhya Chakraborty) ने इसका जिक्र टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में किया।
इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने कहा कि अब जाकर मुझे थोड़ी राहत मिली है, लेकिन बेटा अभी भी जेल में है और मैं ये सब सोच-सोचकर पागल हो रही हूं। उन्होंने कहा कि रिया के दिमाग से ये सब निकालने के लिए थेरपी करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इन हालातों में मुझे कई बार खुदकुशी करने का ख्याल आया, लेकिन मैनें खुद को संभाला और कहा कि मुझे बच्चों के लिए जीना है। मुझे अपनी बेटी पर गर्व है कि वो इतना कुछ सह रही है। संध्या चक्रवर्ती ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद रिया चक्रवर्ती ने घर आने पर उनसे क्या कहा।
संध्या चक्रवर्ती ने कहा- ‘आप दुखी क्यों लग रही हैं, हमें स्ट्रॉन्ग होकर इससे लड़ना है’, आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को बॉम्बे हाईकोर्ट ने शर्त के साथ जमानत दी है। इन शर्तों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती को एक लाख रुपए निजी मुचलके के तौर पर जमा करने होंगे। यही नहीं, रिया को अपना पासपोर्ट भी जमा कराना होगा। इसके अलावा, मुंबई से बाहर जाने के लिए मंजूरी लेनी होगी। 10 दिन बाद पास के पुलिस स्टेशन में रिया को हाजिरी लगानी होगी। पूछताछ के लिए भी समय पर हाजिर होना होगा।
सीबीआई को अभी तक उनके हाथ ऐसा कुछ नहीं लगा, जो केस को ‘मर्डर एंगल’ की ओर मोड़ सके और न ही अब तक ऐसा कुछ नजर नहीं आया है, जो सीधे तौर पर रिया चक्रवर्ती को निशाने पर ले सके।
वही दूसरी ओर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की पड़ताल जारी है। अपनी जांच को आगे बढ़ाने के लिए सीबीआई की टीम फिर से मुंबई पहुंच गई है। इस केस को लेकर सीबीआई के अधिकारी हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रहे है। इस केस में सीबीआई के सामने कई पहलु सामने आ चुके है। जैसे- एम्स के डॉक्टर्स का केस को सुसाइड करार देना, रिया और सुशांत का रिश्ता, बैंक खातों का फोरेंसिक ऑडिट, पीआर एजेंसियां और मनी ट्रांसफर समेत कई पहलू को ध्यान में रखा जा रहा है। सीबीआई ने सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) के क्राइम सीन को काल्पनिक तरीके से कई बार दोहराया है। इस केस में 30 लोगों से पूछताछ भी की है। लेकिन अभी तक उनके हाथ ऐसा कुछ नहीं लगा, जो केस को ‘मर्डर एंगल’ की ओर मोड़ सके और न ही अब तक ऐसा कुछ नजर नहीं आया है, जो सीधे तौर पर रिया चक्रवर्ती को निशाने पर ले सके। फिलहाल, सीबीआई सुशांत के मैनेजर समेत बॉलीवुड डायरेक्टर्स और काम दिलाने वालों से पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सुशांत ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुंबई के अपार्टमेंट में मिला था। 34 साल के उम्र में यूं अचानक दुनिया को अलविदा कह देना फैंस के लिए बेहद शॉकिंग था। मुंबई पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में पोस्टमार्टम के आधार पर इसे आत्महत्या का मामला बताया, लेकिन लोग इसे मर्डर का मामला करार दे रहे थे। सुशांत के शव की फोटो को दावा किया जा रहा था कि सुशांत सिंह की गला दबाकर हत्या की गई है। सीबीआई को मामला सौंपने के लिए सुशांत के फैंस ने सोशल मीडिया पर ‘जस्टिस फॉर सुशांत कैंपेन’ चलाया। इस कैंपेन में राजनीतिक पार्टियां भी शामिल हुई और आखिर में सु्प्रीम कोर्ट ने ये मामला सीबीआई को सौंप दिया। सुशांत के परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए। इनमें सुशांत को कई तरह की दवाइयां देने और पैसों के लिए परेशान करना जैसे आरोप शामिल थे।
जो भी यहां खाना खाए मुझे तस्वीर भेजे, — और बूढ़े दंपति का ढाबा चल निकला
दिल्ली के मालवीय नगर में 1990 के दशक से रहने वाले बूढ़े दंपति का एक बाबा का ढाबा है। लेकिन उसके ढाबे पर कोई ग्राहक न आने के कारण उनका हौंसला टूटने लगा था ऐसे में बूढ़े दंपति एक वीडियो में रोते नजर आये। जिसके बाद वह वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद ढाबे के बाहर काफी लोगों की भीड़ दिखी। ये वीडियो इतनी वायरल हो रही है कि बॉलीवुड सेलेब्स भी तारीफें करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैय़ बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीट कर लिखा- ‘जो भी यहां खाना खाए मुझे तस्वीर भेजे, मैं आपकी तस्वीरों के साथ एक स्वीट मैसेज लिखूंगी’
रणदीप हुड्डा ने लिखा- ‘अगर आप दिल्ली में हैं तो यहां जरूर जाएं, बाबा का ढाबा’
स्वरा भास्कर ने लिखा- ‘दिल्ली चलो ‘बाबा का ढाबा’ पर मटर पनीर खाते है। मालवीय नगर में’
सुनील शेट्टी ने लिखा- ‘इनकी स्माइल को वापस लाने के लिए चलो मदद करें, हमारे पड़ोसी वेंडर्स को मदद की जरूरत है’
कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में ढ़ाबे को बंद कर दिया गया था और जब खुला तो बूढ़े दंपति ग्राहकों के लिए तरस गये। आपको बता दें कि कोरोना महामारी में लोगों ने बाहर का खाना पूरी तरह से बंद कर दिया है। बहुत कम लोग है जो बाहर का खाना पसंद कर रहे है। बादामी देवी ने कहा कि बिक्री कम होती थी। कोई ग्राहक नहीं आता था तो खाना बच जाता, जिसे हम घर ले जाते और घर पर सब वही खाना खाते है। ऐसे में इस तरह के लोगों को छोटे-मोटे दुकानें चलाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि लोग कोरोना फैलने के डर से खाने नहीं जा रहे है। बताया जा रहा है कि बाबा के ढ़ाबे पर वैसे तो सारी डिश स्वादिष्ट मिलती है लेकिन यहां की जो सबसे स्वादिष्ट डिश है वह मटर-पनीर है। अगर अपने इसे चखा तो आप बार-बार यहां आना पसंद करेंगे।
टीवी चैनलों को लेकर पुलिस कमिश्नर का बड़ा खुलासा –
मुंबई पुलिस ने गुरुवार शाम टीवी चैनलों की टीआरपी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने साफ-साफ कहा कि रिपलब्कि टीवी पैसे देकर अपनी टीआरपी बढ़ाता था. उन्होंने कहा कि इसके बदले लोगों को पैसे दिए जाते थे. मुंबई पुलिस के मुताबिक रिपब्लिक टीवी टीआरपी के लिए जोड़तोड़ में लगा हुआ था.
मुंबई पुलिस कमिश्नर का दावा है कि कुछ अनपढ़ों के घर भी अंग्रेजी चैनल देखा जाता था, जबकि कुछ बंद घरों में भी टीवी चलता रहता था. जिन घरों में टीआरपी मीटर लगे हुए हैं, उन्हें एक ही चैनल देखने के लिए पेमेंट की जाती थी.
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दो चैनलों के मालिक हिरासत में लिए गए हैं. इसके अलावा रिपल्बिक टीवी के खातों को सीज किया जा सकता है. परमबीर सिंह ने कहा कि ज्यादा विज्ञापन के लिए टीआरपी का ये खेल खेला जा रहा था.
ताजा जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस द्वारा BARC को नोटिस भेज दिया गया है. इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने बार्क इंडिया को अभियुक्त से रिश्वत लेने वाले एक गवाह का बयान भी भेजा है. बार्क इंडिया को भेजे गए नोटिस पर 7 अक्टूबर की तारीख डली हुई है. मुंबई पुलिस द्वारा BARC के विजिलेंस अधिकारी नोटिस भेजी गई है. जानकारी के मुताबिक जिस गवाह का बयान भेजा गया है उसे रिपब्लिक टीवी देखने के लिए रिश्वत दी गई थी.
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी ही उस कंपनी के एकमात्र प्रमोटर और रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क (आरएमएन) के बोर्ड के चेयरमैन हैं. वहीं रिपब्लिक टीवी की पैरेंट कंपनी एआरजी आउटलेयर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के दो निदेशक हैं- सम्यब्रत रे गोस्वामी और अर्नब रंजन गोस्वामी. तो ऐसे में अगर मुंबई पुलिस की जांच आगे बढ़ती है तो अर्नब गोस्वामी और सम्यब्रत ही दो ऐसे शख्स होंगे जिनसे पुलिस की टीम पूछताछ करेगी.
मुंबई पुलिस का दावा है कि हंसा कंपनी के पूर्व कर्मचारी इस धंधे में लिप्त थे. इस मामले में हंसा कंपनी के एक पूर्व कर्मचारी समेत दो लोग गिरफ्तार हुए हैं. एक व्यक्ति के खाते से 20 लाख रुपये सीज किए गए हैं. जबकि उनके बैंक लॉकर से 8.5 लाख रुपये मिले हैं.
परमबीर सिंह ने आगे कहा कि शिकायत के आधार पर हमने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. रिपब्लिक टीवी का नाम भी सामने आया है. जिन ग्राहकों से संपर्क किया गया था, उन्होंने माना है कि रिपब्लिक चैनल ऑन रखने के लिए पैसे दिए गए थे. उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए हैं. बार्क ने भी रिपब्लिक टीवी पर संदेह जताया है.
मुंबई पुलिस का कहना है कि इस गोरखधंधे में रिपब्लिक टीवी के प्रमोटर्स भी शामिल हो सकते हैं. इस मामले में जांच जारी है. जो भी विज्ञापन इन चैनलों पर चले हैं उनकी भी जांच की जाएगी. विज्ञापनदाताओं से पूछा जाएगा कि वे शिकार हुए या वे भी रैकेट का हिस्सा थे.
मुंबई पुलिस के मुताबिक करीब 2000 घरों में ये खेल चल रहा था और हर घर को 400 से 500 रुपये के हिसाब से भुगतान किया जा रहा था. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमें संदेह है कि अगर मुंबई में ऐसा हो रहा था तो यह देश के अन्य हिस्सों में भी हो सकता है. इसमें कुछ मौजूदा कर्मचारी भी शामिल हैं और कुछ अंदरूनी लोग भी शामिल हैं. BARC अधिकारियों से भी पूछताछ की गई है. वरिष्ठ अधिकारियों को भी तलब किया जाएगा.
मुंबई पुलिस कमश्निर ने कहा कि आज रिपब्लिक टीवी के अधिकारियों को समन भेजा जाएगा और उन्हें जांच दल के सामने पेश होने के लिए कहा जाएगा. उन्होंने बताया कि हंसा वो एजेंसी थी जिसने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. हम इस मामले से संबंधित सभी खातों की जांच करेंगे. फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है.
हालांकि मुंबई पुलिस की पीसी के बाद रिपब्लिक टीवी ने भी इस मुद्दे पर अपना आधिकारिक बयान जारी किया है. रिपब्लिक टीवी का कहना है कि चूंकि उन्होंने सुशांत केस में पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह से सवाल पूछे थे इसलिए अब रिपब्लिक टीवी पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. बयान में कहा गया है कि रिपब्लिक टीवी मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर मानहानि का केस भी करेगा.
हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक लिखती हैं मैं मैडिटेशन मां लक्ष्मी पर ध्यान लगाकर शुरू करती हूं
हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक अपने आप को एक ऐसा आध्यात्मिक इंसान बताती हैं जो किसी एक धर्म को फॉलो नहीं करता. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट से सभी को चौंका दिया है. फिल्म फ्रीडा में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाने वाली सलमा ने मां लक्ष्मी की फोटो शेयर करते हुए बताया ही कि वे उनकी मदद से अपने अन्दर की खूबसूरती को महसूस करती हैं.
मां लक्ष्मी की फोटो शेयर करते हुए सलमा लिखती हैं, ‘जब मैं अपनी अंदरूनी खूबसूरती से जुड़ना चाहती हूं तो मैंने अपनी मैडिटेशन मां लक्ष्मी पर ध्यान लगाकर शुरू करती हूं. वो हिन्दू धर्म में धन, भाग्य, प्रेम, सुन्दरता, माया, खुशी और समृद्धि की देवी मानी जाती हैं. उनकी तस्वीर मुझे खुशी देती है और खुशी अपने अन्दर की खूबसूरती देखने के लिए सबसे बढ़िया दरवाजा है.’
सलमा के फैन्स उनके इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं. उनके भारतीय फैन्स को ये पोस्ट काफी अच्छा लगा है. यहां तक कि बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी सलमा के पोस्ट पर कमेंट कर उसे ‘अमेजिंग’ बताया है.
द गार्डियन को दिए एक इंटरव्यू में सलमा ने कहा था कि उनकी परवरिश कैथोलिक के तौर पर हुई है और वे इस बात की काफी इज्जत करती हैं. हालांकि वह ये भी कहती है कि उनके और भगवान के बीच के रिश्ते या उनकी आध्यात्मिकता को कोई नियमों में बांधे ऐसा उन्हें नहीं चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘मैं एक आध्यात्मिक इंसान हूं लेकिन मैं एक धर्म के आधार पर अध्यात्म फॉलो करने वाली नहीं हूं. मैं नहीं चाहती कि कोई भगवान संग मेरे रिश्ते या मेरी आध्यात्मिकता को नियमों में बांधे. कभी कभी मैं आध्यात्मिकता को आर्ट या विज्ञान में पाती लेती हूं क्योंकि ये अपने आप को ढूंढने के बारे में है. अध्यात्म सृजन और अज्ञात की खोज के बारे में है.’
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सलमा हायेक, मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फेस 4 की फिल्म The Eternals में काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ एंजेलीना जोली, रिचर्ड मेडन, कुमैल नान्जियानी संग अन्य हॉलीवुड एक्टर्स होंगे. इस फिल्म का निर्देशन Chloe Zhao कर रही हैं.