TOP NEWS DEHRADUN

(www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar ; CS JOSHI- EDITOR

शुक्रवार को जौलीग्रांट(देहरादून) एयरपोर्ट से राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को उŸाराखण्ड के राज्यपाल डॉ.कृष्णकांत पाल, कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह द्वारा विदाई दी गई। इस अवसर पर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, सचिव शैलेश बगोली, महानिदेशक पुलिस (Rules and Manuals)अनिल रतूड़ी, सचिव गृह/गढ़वाल आयुक्त विनोद शर्मा, आई.जी. संजय गुंज्याल उपस्थित थे।

मुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड श्रीमती राधा रतूड़ी ने अपर मुख्य सचिव शिक्षा तथा निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया है कि विधान सभा के आगामी सामान्य निर्वाचन-2017 के सम्पादनार्थ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा माह दिसम्बर, 2016 तक निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की जानी प्रस्तावित है। माह फरवरी एवं मार्च, 2017 में बोर्ड परीक्षायें भी सम्पादित करायी जानी हेतु परीक्षा कार्यक्रम नियत किया जाना है, इसलिए बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा किये जाने से पूर्व भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति/दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाने आवश्यक है। श्रीमती रतूड़ी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा से पूर्व भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति प्राप्त किये जाने हेतु समुचित कार्यवाही संबंधित विभाग द्वारा की जानी होगी।

विमुद्रीकरण के पश्चात प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों से सम्बद्ध काश्तकारों को ऋण सुविधा व अपनी लघु बचत को निकालने में हो रही दिक्कतों को देखते हुये सहकारिता विभाग ने इन समितियों को अब आधुनिक बैंंिकग से जोड़ने के सम्बन्ध मंे विचार करना शुरू कर दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा उच्च स्तरीय बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में आज सचिव सहकारिता एवं निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखण्ड शासन श्री विजय कुमार ढौंडियाल की अध्यक्षता में सहकारी डिजीटल वित्तीय साक्षरता अभियान का प्रारंभ भानियावाला किसान सेवा सहकारी समिति से किया गया। इस अभियान में पीजी कालेज डोईवाला के छात्रों, समिति के सदस्यों व समिति कर्मचारियों को डिजीटल बैंकिग के सम्बन्ध में जानकारियां प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि भानियावाला समिति में मिनी ए.टी.एम. का प्रदर्शन भी किया गया तथा समिति से ही मिनी ए.टी.एम. के माध्यम से सीधे जिला सहकारी बैंक की डोईवाला शाखा से जुड़ कर किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ट्रांसैक्शन कर के दिखाया गया। श्री ढौंडियाल द्वारा बताया गया कि भविष्य में सभी समितियों में मिनी ए.टी.एम. की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी ताकि समिति के सदस्यों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। श्री ढौंडियाल द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि सहकारिता विभाग के द्वारा एक वृृहद अभियान छेड़ा गया है जिसके अन्तर्गत समिति सदस्यों के खाते जिला सहकारी बैंकों में खुलवाये जा रहे हैं तथा यह उम्मीद जताई है कि दिनांक 20 दिसम्बर, 2016 तक सभी पैक्स सदस्यों के खाते जिला सहकारी बैंकों में खुल जायेंगे तथा उन्हें रूपे किसान क्रेडिट कार्ड दिये जाने की योजना है।
वर्तमान में विमुद्रीकरण के कारण सबसे अधिक परेशानियां समिति के काश्तकार सदस्यों को हो रही थी। राज्य सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में व्यक्त की गई चिन्ताओं के मध्यनजर आज निबंधक, सहकारी समितियां द्वारा काश्तकारों को बड़ी राहत प्रदान करते हुये यह राहत प्रदान की गई कि यदि किसी काश्तकार पर खरीफ फसल में लिए गये ऋण की मांग लगी है तो भी उसे रबी फसल के लिए अंश ‘ख’ पर उर्वरक, कीटनाशक दवायें, माईक्रो न्यूट्रेंटस्् आदि की ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी ताकि रबी फसल पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
उक्त कार्यक्रम में श्री एन.पी.एस. ढाका महाप्रबंधक राज्य सहकारी बैंक, श्री राजेश चैहान, जिला सहायक निबंधक, देहरादून, श्री एस.सी. भटनागर सचिव/महाप्रबंधक, जिला सहकारी बैंक लि0 देहरादून, भानियावाला समिति के अध्यक्ष व सचिव सहित समिति सदस्य, कर्मचारी व सदस्यगण उपस्थित रहें।

इंजीनियर-उद्यमी, नेता से अभिनेता की ओर बढ़ते अभिनव
09 दिसम्बर, 2016 देहरादून। देहरादून निवासी अभिनव थापर मशहूर फिल्म
निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की आगामी फिल्म ‘रागदेश’ में अहम किरदार
निभाते हुए दिखेंगे। मशहूर फिल्म निर्देशक द्वारा हाल ही में अपनी आने
वाली फिल्म रागदेश की शूटिंग उत्तराखण्ड में पूरी की गई है। इस फिल्म
स्थानीय कलाकारों को भी काम करने का मौका मिला है। इसी कड़ी में अभिनव
थापर को भी श्री धूलिया की इस महत्वकांक्षी फिल्म में अभिनय करने का मौका
मिला है। श्री थापर तिग्मांशु धूलिया प्रोडक्शन के उत्तराखण्ड में
समन्वयक के रूप में सहभागी थे। श्री धूलिया भी अपनी फिल्म की उत्तराखण्ड
में शूटिंग में व्यस्त थे। इसी दौरान तिग्मांशु धूलिया ने उन्हें आजाद
हिंद फौज के जिम्मेदार अफसर एवं नेताजी के करीबी जनरल कियानी के बारे में
बताया, जिनके बारे में अभिनव की जिज्ञासा बढ़ती देख श्री धूलिया ने उन्हें
यह किरदार निभाने की जिम्मेदारी दी।
अभिनव थापर बताते है कि जब उन्हें फिल्म में काम करने का ऑफर दिया गया,
तो वह पहले तो काफी अचंभित हुए, लेकिन फिर इस किरदार के लिए हामी भर दी।
श्री तिग्मांशु धूलिया एक प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक है, उनकी सभी फिल्में
प्रेरणादायक होती है और रागदेश फिल्म में काम करने का अवसर मिलने से वे
काफी उत्साहित है। श्री धूलिया जी प्रेरणा और भरोसे के कारण ही मैं इस
फिल्म में काम कर पाया हूं।
अभिनव फिल्म ‘रागदेश’ में अभिनेता के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने जा
रहे हैं। वे इस फिल्म में जनरल कियानी के किरदार में दिखायी देंगे। अभिनव
बताते हैं कि तिग्मांशु की राय और उत्सुकतावश इस किरदार के बारे में
जानने की इच्छा हुई और जनरल कियानी के बारे में पढ़ने पर मैं उनसे काफी
प्रभावित हो हुआ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं आजाद हिंद फौज के इतिहास
में जनरल कियानी एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे। जनरल कियानी एक ऐसे शख्स थे,
जिनका आजाद हिंद फौज के इतिहास में जिक्र तो है, परन्तु उनके व्यक्तित्व
की जानकारी बहुत कम को हैं, यह फिल्म इनका परिचय युवाओं को करायेगी।
ज्ञातव्य है कि अभिनव अपनी इस नई पारी को लेकर आशान्वित हैं एवं सभी का
आर्शीवाद चाहते हैं। वे युवा इंजीनियर एवं उद्यमी के तौर पर अपनी पहचान
बनाते हुये राजनीति से जुडे और उत्तराखण्ड कांग्रेस में भी अपनी
कार्यक्षमता के बल पर निरंतर आगे बढ़ते जा रहे हैं। अपनी इसी यात्रा में
उनके द्वारा देहरादून कैंन्ट विधानसभा से दावेदारी की गई है और कैन्ट
क्षेत्र से पंजाबी-गढ़वाली पृष्ठभूमि से जुडे युवा उम्मीदवार होने का
उन्हें लाभ मिलने की आशा है।
आत्मविश्वास ही कॉरपोरेट जगत में सफलता का मूल मंत्र

देहरादून: – दून विश्वविद्यालय के प्रबन्धशास्त्र विभाग में प्लेसमेंट इंटरेक्शन कार्यक्रम में एम0बी0ए0पाठ्यक्रम के छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए इंडोरामा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के निदेशक,मानव संसाधन हेमन्त कुमार ने कहा कि छात्रों को कॉरपोरेट क्षेत्र में सफलता अर्जित करने के लिये संवाद कला की निपुणता, विषय वस्तु का ज्ञान व उसकी प्रस्तुतीकरण की शैली के साथ-साथ आत्मविश्वास का होना अति आवश्यक है। बिना आत्मविश्वास के ज्ञान की अभिव्यक्ति संभव नही है। उन्होंने प्रबन्धशास्त्र स्कूल के छात्रों को इंडोरामा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही छात्रों को समर इंटर्नशिप व प्लेसमेंट के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
हेमन्त कुमार ने कहा कि किसी भी संस्था के विकास में मानव, मशीन एवं मटीरियल के बेहतर समन्वय एवं उपयोग कैसे किया जाय, यह प्रबन्धन प्रशिक्षुओं को सीखना चाहिए, ताकि वे एक सफल प्रबन्धक या उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बना सकें।
दून विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डीन प्रोफेसर एच. सी. पुरोहित ने बताया कि प्रबन्ध शास्त्र विभाग छात्रों के व्यक्तित्व विकास हेतु समय-समय पर कार्यशालाएं आयोजित करता है। जिसमें कॉरपोरेट एवं अकादमिक जगत के विशेषज्ञ छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं व भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम सतत रूप से जारी रहेंगे। इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट दिलाना है।
इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक डॉ गजेन्द्र सिंह, डॉ रीना सिंह, डॉ एस0 के0 दादर, डॉ आशीष सिन्हा, डॉ प्राची पाठक, डॉ वैशाली, हिमांशु कुकशाल, गजेन्द्र एवं समस्त छात्र उपस्थित रहे।

समस्त जनपद स्तरीय,
मान्यता प्राप्त पत्रकार देहरादून।
महोदय,
मुख्यालय के पत्र संख्या/सू.एवं लो.स.वि(प्रेस) 136/2015 दिनांक 01 दिसम्बर 2016 के क्रम अवगत कराना है कि गत वर्ष की भांति वर्ष 2017 के लिए प्रेस मान्यता नवीनीकरण की जानी है जिसके लिए जनपद देहरादून के समस्त मान्यता प्राप्त प्रतिनिधि अपनी दो-दो पासपोर्ट साईज फोटो, मोबाईल न0 संस्थान का नाम व पता तथा पदनाम सहित निम्नलिखति विवरण के साथ अपना आवेदन जिला सूचना कार्यालय देहरादून में 15 दिसम्बर 2016 तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध कराने का कष्ट करें। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार न होने की दशा में जिम्मेदारी सम्बन्धित की होगी। कृपया सहयोग करते हुए अपने आवेदन निम्नलिखित विवरण के साथ जिला सूचना कार्यालय देहरादून में 15 दिसम्बर 2016 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
1. सम्बन्धित पत्रकार अभी भी उस संस्थान में कार्यरत सक्षम प्राधिकारी का संस्तुति पत्र।
2. संस्थान में वैतनिक रूप से कार्यरत होने की स्थिति में अद्यतन वेतन पर्ची जो दो माह से अधिक पुरानी न हो आवश्यक है।
3. यदि किसी संस्थान में वैतनिक रूप से कार्यरत नही है तो पूर्णकालिक पत्रकार के रूप में होने वाली वार्षिक आय तथा किसी न्यायालय में कोई अपराधिक वाद न होने की घोषणा पत्र(सलंग्न प्रारूप-1) देना आवश्यक है।
4. प्रेस प्रतिनिधि यदि किसी अन्य शासकीय संस्थान/अर्द्धशासकीय संस्थान/विश्वविद्यालय/किसी प्रकार के महाविद्यालय/विद्यालय में कार्यरत है तो उसका पूर्ण विवरण सलंग्नक-प्रारूप-2 पर उपलब्ध करायें।
5. जन्मतिथि एवं पते को प्रमाणित किये जाने के लिए आधार/पैन, वोटर कार्ड आदि की प्रति।
6. मान्यता प्राप्त पत्रकार की पत्नी/पति यदि राजकीय सेवा में है तो उसका पूर्ण विवरण।
7. स्वतंत्र पत्रकार की स्थिति में गत एक वर्ष में दो प्रतिष्ठित समाचार पत्र/पत्रिकाओं में प्रकाशित लेख एवं उससे प्राप्त न्यूनतम मानदेय रू0 6000/- की पुष्टि में ड्राफ्ट/चैक आदि की फोटो प्रति।

जिला सूचना अधिकारी
देहरादून

उत्तराखंड को लूटने में लगे हैं हरीश लखेडा
-******* अपने चाय नाश्ते पर करोडों रूपये खर्च करने पर उठाए सवाल
-******* सीएम से मांगा जवाब, विकास कार्य ठप, चाय पानी पर उडा रहे जनता का पैसा
-******* कहा, सीएम के रोजाना हैलीकाप्टर उडानों पर भी हो रहे करोडों के खर्च का भी हिसाब दें मुख्यमंत्री
*देहरादून
हमारी जनमंच पार्टी के अध्यक्ष मनमोहन लखेडा ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को उत्तराखंड का लुटेरा करार दिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री प्रदेश की वित्तीय हालत ठीक न होने का रोना रोकर विश्व बैंक से ऋण पर ऋण ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर चाय पानी पर करोडों रूपये लुटा रहे हैं। यही नहीं हवाई यात्रों पर भी बेहसाब पैसा लुटाया जा रहा है। दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि हैलिकाप्टर की सेवा विशेष परिस्थितियों के लिए, लेकिन सीएम रोजाना हैलीकाप्टर में घूम रहे हैं। हद तो यह है कि सीएम देहरादून के अंदर भी हैलीकाप्टर में घूम रहे हैं। ऐसे में खुद फिजूलखर्ची करने वाले सीएम दूसरों को निसीहत देकर जनता के साथ धोखा नहीं तो और क्या है। उन्होंने कहा कि चाय नाश्तें और हैलीकाप्टर उडानों पर करोडों रूपये लुटाकर सरकार मितव्ययता का कौन सा उदाहरण पेश कर रही है इसका सीएम को जनता को जवाब देना चाहिए।*
यहां जारी एक बयान में हमारी जनमंच पार्टी के अध्यक्ष मनमोहन लखेडा ने कहा कि उत्तराखंड हर रोज कर्ज के बोझ से तले दब रहा है। मुख्यमंत्री हरीश रावत खुद विकास के लिए विश्व बैंक से हजारों करोड कर्ज ले रहे हैं। कर्मचारियों को तनख्वाह देने तक के लिए बजट नहीं है। विकास कार्य आधे अधूरे पडे हैं। लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री अपनी चाय नाश्ते पर करोडों रूपये खर्च कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम ने दो साल में अपने बीजापुर आवास और सचिवालय दफ्तर में करीब डेढ करोड रूपये अकेले चाय नाश्ते पर खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने चाय नाश्ते पर करोडों रूपये लुटा रहे हैं उस प्रदेश में विकास कार्योँ में घोटाले की बात साफ समझी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सीएम रावत अपने भाषणों में मितव्ययता की तो बात करते हैं, लेकिन यह बात वह खुद और अपने मंत्रियों को लागू नहीं करते।
हजपा नेता लखेडा ने कहा कि सीएम अपनी कैंटीन को एडवांस में करोडों का भुगतान तो करते हैं, लेकिन विकास योजनाओं के लिए वह पैसों की कमी का रोना रोते रहते हैं। इससे साफ है कि फिजूलखर्ची पर जमकर पैसे लुटाने वाले सीएम को जनता की कोई परवाह नहीं है। यदि ऐसा नहीं तो जनता बिजली, पानी, सडक और स्वास्थ्य के लिए क्यों तडप रही है।*
..*
(मनमोहन लखेडा)
अध्यक्ष
हजपा, उत्तराखंड
संपकरू-र्

देहरादून 9 दिसम्बरः
उत्तराखण्ड प्रदेष कांगे्रस कमेटी कार्यालय में कंाग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी की राश्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्म दिवस को बडे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महिला कंाग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेष कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन में अपराह्र 1200 बजे बड़ी संख्या में एकत्र होकर सोनिया गांधी जी की अरोग्य एवं लम्बी आयु के लिए हवन किया तथा श्रीमती सेानिया गांधी जिंदाबाद, कंाग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे के साथ श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्म दिन की बधाई दी तथा फल एवं मिश्ठान वितरण किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए महानगर महिला कांग्रेस प्रवक्ता पुश्पा पंवार ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीमती सोनिया गांधी जी का जम्न दिन सादगीपूर्ण तरीके से मनाते हुए उनकी निरोग्य लम्बी आयु की कामना के लिए पूजा हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया। महानगर अध्यक्षा कमलेष रमन, नजमा खान, महिला प्रवक्ता पुश्पा पंवार, प्रदेष प्रवक्ता, चन्द्रकला नेगी, राधा चैहान, कृश्णा चैहान, कविता माथुर, मंजु चैधरी, बाला षर्मा, अनुराधा तिवारी, सुनीता प्रकाष, गरिमा दसौनी, प्रभा रितु नन्दा, सुमित्रा ध्यानी, आषा षर्मा, बिमला मन्हास, जयावती, सरोज षर्मा, बीना दुबे, उशा देवी, कृश्णा देवी, पायल बहल, दीपाली महल, उशा ओबराय, अंजली, सुश्मा देवी, कामनी, बीना बिश्ट, षषि सेमवाल, राधिका षर्मा, प्रेमलता चैहान, कान्ता गर्ग, बबली, सुषीला, षोभा कन्याल, रजनी रावत, गीता सचदेवा, बिमलेष, मोहनी, किरन तिवारी, सावित्री थापा, रोषनी गोदियाल, पुश्पलता ममगाई आदि ने हवन में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्रदेष कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोषी, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र षाह, डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, लालचन्द षर्मा, गिरीष पुनेड़ा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष भुवन कापड़ी, महेष काण्डपाल, मनीश कर्णवाल, महेष जोषी, राजेष चमोली, विवेक खण्डूरी, राजेष पाण्डे, हिम्मत बिश्ट, षोभाराम, अमरजीत सिंह, विषाल मौर्य, संजय +
+
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्रीय विŸत मंत्री अरूण जेटली को पत्र लिखकर विमुद्रीकरण के बाद राज्य में कृषि व काश्तकारों को हो रहे नुकसान की ओर ध्यान आकृष्ट किया है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार सुरेद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री श्री रावत ने अपने पत्र में सहकारी क्षेत्र को कृषि ऋण के लिए सहकारी बैंकों को भी नकदी उपलब्ध करवाए जाने, रबी की फसल पर बीमा कवर की अवधि को 15 फरवरी 2017 तक विस्तारित करने व राज्य के करेंसी चेस्ट में नकदी का समुचित प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय विŸा मंत्री से अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने अपने पत्र में कहा है कि 500 व 1000 के नोट के विमुद्रीकरण के बाद सहकारी बैंकों द्वारा जमाएं स्वीकार नहीं की जा रही हैं। खरीफ की फसल के बाद किसान अपनी नकदी को सहकारी बैंकों में स्थित अपने खातों में जमा नहीं कर पा रहे हैं। परिणामस्वरूप वे रबी की फसल के लिए फर्टीलाईजर, बीज आदि खरीदने के लिए कृषि फसल ऋण नहीं ले पा रहे हैं। इससे राज्य में रबी की फसल के उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ने की पूरी सम्भावना है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा है कि प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों व जिला सहकारी बैंकों में किसान अपना धन जमा नहीं करा पा रहे हैं जिससे इस संस्थाओं से उनके द्वारा लिए ऋणों पर डिफाल्टर हो रहे हैं। इससे उनकी क्रेडिट क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। राज्य सरकार, जिला सहकारी बैंकों व अन्य अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों में किसानों के खाते खोलने पर पूरा प्रयास कर रही है। जिला प्रशासन को दैनिक आधार पर इसके लिए कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। परंतु सहकारी बैंकों में नकदी की कमी होने से, वे रबी सीजन के लिए कृषि ऋण नहीं दे पा रहे हैं। सहकारी क्षेत्र को भी नकद करेंसी उपलब्ध करवाए जाने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा है कि विमुद्रीकरण के कारण रबी की बुवाई में देरी हो गई है। हालांकि विशुद्ध बोए गए क्षेत्र में केवल 5 से 10 प्रतिशत कमी ही परिलक्षित हो रही है परंतु बुवाई में देरी का प्रभाव उत्पादन पर अवश्य पड़ेगा। इसलिए रबी की फसल पर बीमा कवर की अवधि को 15 फरवरी 2017 तक विस्तारित किया जाए। वाणिज्यिक बैंकों की वर्तमान में प्राथमिकता नकदी प्रबंधन है, जिससे कृषि के लिए ऋण व अन्य गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। इसलिए बैंकों को इन कठिन परिस्थितियों में काम करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ लगाए जाने के निर्देश दिए जाएं।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा है कि उŸाराखण्ड में बैंकों ने 80 प्रतिशत डेबिट कार्ड निर्गत किए हैं परंतु एक्टीवेशन संबंधी समस्या के कारण बैंकों से नए प्री एक्टीवेटेड कार्ड निर्गत किए जाने की आवश्यकता है। उŸाराखण्ड में आधार नामांकन 85 प्रतिशत है, परंतु केवल 60 प्रतिशत लोगों को ही आधार कार्ड मिल पाए हैं। इसलिए यूआईडीएआई को निर्देशित किया जाए कि लोगों को आधार कार्ड जल्द से जल्द उपलब्ध करवाए जाएं। उŸाराखण्ड में अभी भी नकदी की भारी समस्या है। इससे बैंक, व्यापार, उद्योग, किसान, श्रमिक आदि सभी वर्ग प्रभावित हो रहे हैं। राज्य के करेंसी चेस्ट में नकदी का समुचित प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया जाए।
विमुद्रीकरण के बाद वैट, एक्साईज, स्टाम्प, रजिस्ट्रेशन आदि में राज्य सरकार के राजस्व में कमी आई है। इसकी भरपाई के लिए केंद्र सरकार द्वारा विशेष सहायता प्रदान की जाए। राज्य में स्थित बैंकों ने 25 हजार पीओएस व 914 वीसैट की मांग की है। केंद्र सरकार इनकी आपूर्ति शीघ्रताशीघ्र करे। प्रशासन को केंद्र सरकार के विजन के तहत लैस कैश के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया है । केंद्र सरकार भी विमुद्रीकरण के कारण राज्य के सम्मुख उत्पन्न कठिनाईयों को कम करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करे।

देहरादून 09 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)

शुक्रवार को राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के उत्तराखण्ड आगमन पर जौलीग्रांट(देहरादून) एयरपोर्ट पर राज्यपाल डा0 कृष्णकांत पाल व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, सचिव शैलेश बगोली, महानिदेशक पुलिस (त्नसमे ंदक डंदनंसे)अनिल रतूड़ी, गढ़वाल आयुक्त विनोद शर्मा, आई.जी. संजय गुंज्याल उपस्थित थे।
इसके पश्चात राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हैलीकाॅप्टर द्वारा मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के लिए रवाना हुए। राष्ट्रपति श्री मुखर्जी के साथ राज्यपाल डा0 कृष्णकांत पाल भी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी के लिए रवाना हुए।

देहरादून 09 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
प्रेस नोट-02(12/30)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विश्व मानव अधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश मंे कहा है कि लोकतंत्र में मानवाधिकारों की रक्षा करना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। प्रत्येक व्यक्ति को सम्मानपूर्वक जीवन निर्वाह करने का अधिकार है। स्वतंत्रता व समानता मानवाधिकार के दो महत्वपूर्ण अंग है। हमारे संविधान में भी नागरिकों को जीवन रक्षा के साथ ही समानता व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को मान्यता दी गई है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमें ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’ की परम्परा का पालन करते हुए जाति, सम्प्रदाय एवं धर्म से ऊपर उठकर मानव कल्याण के लिए कार्य करना होगा। विश्व के वर्तमान परिदृश्य मंे मानव अधिकारों के प्रति जागरूक रहना आज और भी प्रासंगिक हो गया है, इसके साथ ही हमंे आपसी भेद-भाव को समाप्त कर एक आदर्श समाज के निर्माण मंे भी अपना योगदान देना है। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों के प्रति जागरूक होकर हमें अपने कर्तव्यों का भी निष्ठापूर्वक सम्पादन करना है।

देहरादून 09 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)

शुक्रवार को बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत से राज्य मानवाधिकार आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष न्यायाधीश (से.नि.) जगदीश भल्ला ने शिष्टाचार भेंट की।
ज्ञातव्य है कि गुरूवार को श्री भल्ला राज्य ने मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *