सत्ता के गलियारे से- मुख्य समाचार- देहरादून 11 दिस0 17
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को शास्त्री भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर से भेंट की # श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को केंद्रीय कानून एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद से भेंट की। # देहरादून में भव्य समारोह का आयोजन किया # इतना ही पूछने पर आप सदन उठा लेते थे- अजय भट्ट # चमोली NEWS; #ऋषिकेश NEWS #हरिद्वार NEWS; देहरादून जनपद NEWS;
नई दिल्ली/देहरादून 11 दिसम्बर, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को शास्त्री भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर से भेंट की। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से सर्व शिक्षा अभियान, रमसा व मिड डे मील के अन्तर्गत केन्द्रांश की धनराशि उपलब्ध कराने के साथ ही राज्य के विभिन्न स्कूलों के आधुनिकीकरण के साथ विद्यालयों में मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के लिये वित्तीय सहयोग की अपेक्षा की।
केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री जावडेकर ने कहा कि उत्तराखण्ड को सर्व शिक्षा अभियान, रमसा व मिड डे मील योजनाओं के लिए एक सप्ताह में 80 करोड रूपये की धनराशि स्वीकृत करायी जायेगी, शेष धनराशि एक माह में उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को दिया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार के पास शिक्षा के अधिकार के तहत उत्तराखण्ड पूंजी लंबित है। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरटीई से संबंधित धनराशि उत्तराखंड को मुहैया करा दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ नीतिगत मुद्दों पर भी उनकी केन्द्रीय मंत्री श्री जावडेकर से सकारात्मक चर्चा हुई है। उत्तराखंड में शिक्षा का स्तर बहुत अच्छा है। राज्य में प्रत्येक 12 छात्रों पर एक शिक्षक हैं, लेकिन कठिन भौगोलिक स्थिति की वजह से शिक्षा के स्तर में और निवेश की राज्य को जरूरत है।
मु
नई दिल्ली/देहरादून 11 दिसम्बर, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को केंद्रीय कानून एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद से भेंट की। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि छोटे शहरों में बीपीओ खोले जाएं। हालांकि देहरादून में कॉल सेंटर खोले गए हैं, लेकिन उनकी कोशिश है कि उत्तराखण्ड सरकार से मिलकर उत्तराखंड की अन्य शहरों में भी बीपीओ के जरिए रोजगार के अवसर मुहैया कराये जाये। उन्होंने कहा कि आज के दौर में विकास में तकनीक बेहद उपयोगी है। उत्तराखण्ड की सभी क्षेत्रों में इंटरनेट और नेटवर्किंग होनी चाहिए, इस दिशा में केन्द्र सरकार उत्तराखण्ड के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रदेश का विकास करेंगे।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड का सत्तर प्रतिशत भू भाग वन संपदा से घिरा हुआ है। हालांकि यह विषय केंद्रीय कानून मंत्रालय से ज्यादा एनजीटी से जुड़ा हुआ है, लेकिन हमें मूलभूत ढांचे और पर्यटन के विकास के लिए वन क्षेत्रों में निर्माण कार्य की इजाजत मिलनी चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में बैलून से नेटवर्किंग की सुविधा दिये जाने के प्रयास किये जा रहे है, इसके लिये उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आईआईटी मुंबई के साथ एमओयू किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हम बैलून तकनीक के जरिए उत्तराखंड के ऐसे क्षेत्रों में भी मोबाइल नेटवर्क सुविधाएं दे पाएंगे, जहां अभी पहुंचना मुश्किल है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने अपेक्षा की कि केंद्र सरकार उत्तर पूर्वी राज्यों के समान उत्तराखंड में भी विकास के समान अवसर दें। जैसे पूर्वोत्तर के राज्यों में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से 100किलोमीटर के भीतर निर्माण कार्य में सहयोग दिया जाता है वैसा ही सहयोग हम केंद्र से चाहते हैं। इससे राज्य के सीमान्त क्षेत्रों में सड़क, पानी, बिजली जैसी मूल भूत सुविधाओं के विकास में निश्चित रूप से तेजी आयेगी।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश एवं अपर सचिव श्री महेश चन्द्र कौशिवा भी उपस्थित थे।
देहरादून में भव्य समारोह का आयोजन किया
देहरादून 11 दिसम्बरः
उत्तराखण्ड प्रदेष कांगे्रस कमेटी के तत्वावधान में कंाग्रेसजनों द्वारा श्री राहुल गांधी जी के पार्टी का निर्विरोध राश्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर प्रदेष कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन देहरादून में भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिषबाजी के साथ मिश्ठान वितरण किया तथा राहुल गांधी जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये तथा एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। समारोह में कांग्रेस के वरिश्ठ नेतागणों एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। समारोह का संचालन महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चैहान ने किया।
समारोह में वक्तागणों ने श्री राहुल गांधी जी के कांग्रेस पार्टी के 60वें निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हर्श व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि श्री राहुल गांधी जी लम्बे समय से पार्टी संगठन में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे तथा उन्होंने कांग्रेस पार्टी की गौरवषाली परम्पराओं का निर्वहन करते हुए पार्टी संगठन की मजबूती के लिए पूरी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए युवाओं के मध्य पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का कार्य किया। आज श्री राहुल गांधी के कांग्रेस का निर्विरोध राश्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर देष का युवा वर्ग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कांग्रेसजनांे ने कहा कि श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस को एक नई पहचान मिलेगी तथा आने वाले चुनावों में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा।
गांधी-नेहरू परिवार द्वारा देष की एकता व अखण्डता के लिए दिये गये बलिदान को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार श्रीमती सोनिया गांधी जी पं0 जवाहर लाल नेहरू जी के लोकतांत्रिक समाजवादी आदर्षों एवं नीतियों पर चल कर कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करती रही श्री राहुल गांधी जी भी उनकी नीतियों व आदर्षों को अपना कर उसी परम्परा का निर्वहन करते हुए कांग्रेस पार्टी को एक नई पहचान दिलाने का काम करेंगे। जिस प्रकार श्रीमती सोनिया जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने नई ऊंचाइयों को छुआ है उसी प्रकार आने वाले समय में कांगे्रस पार्टी मा0 राहुल गांधी जी के नेतृत्व में और मजबूत होगी तथा एकबार पुनः केन्द्र की सत्ता में भारी बहुमत के साथ सत्तारूढ़ होगी। कांग्रेसजनों ने सभी कार्यकर्ताओं से श्री राहुल गांधी जी और कांग्रेस की नीतियों एवं दिषा निर्देषों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्रवान किया।
वक्ताओं ने कहा कि श्री राहुल गांधी जी 132 साल पुरानी पार्टी की बागडोर संभालने वाले 60वें राश्ट्रीय अध्यक्ष हैं। भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ 28 दिसम्बर 1885 को बॉम्बे के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में हुई थी। इसके संस्थापक महासचिव (जनरल सेक्रेटरी) ए ओ ह्यूम थे जिन्होंने कलकत्ता के व्योमेश चन्द्र बनर्जी को प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया था। कांग्रेस पार्टी सदैव एक रचनात्मक संगठन के रूप में काम करती रही है। कांग्रेस संगठन ने महात्मा गांधी के मार्गनिर्देषन में रचनात्मक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जिससे नागरिकों को आने वाले कल के लिए तैयार किया जा सके और राष्ट्र में न केवल अधिकारों बल्कि कर्तव्य के प्रति सचेत रहने की भावना जागृत की जा सके। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक दल ही नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जिसने विभिन्न विचारों, ज्ञानवान व्यक्तियों तथा सभी धर्मों को अपने में समाहित किया। कांग्रेस ने विभिन्न मतान्तरों को भी अपने साथ लिया तथा विभिन्नता में एकता को स्थापित किया। 1885 से 1947 तक लगातार 62 वर्षों तक कांग्रेस ने स्वतंत्रता संघर्ष को संपूर्णता में निर्देशित तथा संचालित किया। स्वतंत्रता प्राप्ति के पष्चात भी कांग्रेस पार्टी का सामाजिक हितों की रक्षा का संघर्ष जारी रहा तथा कांग्रेस अपने लक्ष्य में सफल भी हुई। एक सार्वभौम लोकतांत्रित सरकार की स्थापना, धर्मनिरपेक्ष, समाजवाद जैसे उच्च विचार हमेशा कांग्रेस की नीतियों के केन्द्र में रहे।
श्रीमती सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में 2003 में लोकसभा के चुनाव मे कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिषील गठबंधन को बहुमत मिला। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए देष की जनता में भारी उत्साह था, लेकिन श्रीमती गांधी ने महान त्याग का रास्ता अपनाते हुए प्रधानमंत्री पद ठुकरा दिया तथा डाॅ मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनवाया। केन्द्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने देष के संतुलित विकास के लिए आम आदमी के कल्याण की योजनाओं को प्राथमिकता दी तथा ग्रामीण अंचलो की खुषहाली के लिये बहुआयामी भारत निर्माण योजना के साथ ग्रामीण अंचलो में सुनिष्चित रोजगार के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना कानून बनाकर लागू किया। इसी तरह ग्रामीण अंचलो में बिजली पहुंचाने के लिये राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना, ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन, सर्व षिक्षा अभियान, शालाओं में मध्यान्ह भोजन आदि योजनाएं शुरू की गई है। अपनी लोक कल्याणकारी नीतियों का पालन करते हुये संप्रग सरकार ने अपने कार्यकाल के 10 साल सफलतापूर्वक पूरे किये।
पिछले 122 वर्षो में कांग्रेस पार्टी को ऐसी विरासत मिली है जो दुनिया की और किसी पार्टी को नही मिली होगी। बडे बडे नेताओं ने जिनमें अपने समय के कई महापुरूष भी थे, इस पौधे को बढ़ाया और अब कांग्रेस परिपक्वता प्राप्त कर चुकी है। यह कई परीक्षाओं कठिनाईयों से गुजरी है और भारत के लोगो ने अच्छी तरह परख कर देख लिया है कि वे इसमें पूर्ण विष्वास रख सकते है। कांग्रेस का लक्ष्य एक ऐसे भारत का निर्माण करना है जो विषमताओं और शोषण से मुक्त हो और जिनमें सभी नागरिक खुषहाली दोस्ती और शांति के साथ समान रूप में रहे। श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी अपने इस ऐतिहासिक लक्ष्य को भी पूरा करके रहेगी।
कार्यक्रम में पूर्व प्रदेष अध्यक्ष श्री किषोर उपाध्याय, पूर्व विधायक हीरा सिंह बिश्ट, दिनेष अग्रवाल, राजकुमार, प्रदेष उपाध्यक्ष जोत सिंह बिश्ट, षंकरचन्द रमोला, अब्दुल रज्जाक, सूर्यकान्त धस्माना, डाॅ0 संजय पालीवाल, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र षाह, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोषी, जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह, प्रदेष महामंत्री विजय सारस्वत, डाॅ0 के.एस. राणा, राजेन्द्र भण्डारी, सुरेन्द्र रांगड़, राजपाल खरोला, श्रीमती गोदावरी थापली, याकूब सिद्धिकी, महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चैहान, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द षर्मा, अषोक वर्मा, प्रदेष प्रवक्ता डाॅ. आर.पी. रतूड़ी, गरिमा दसौनी, हरिकृश्ण भट्ट, प्रभुलाल बहुगुणा, प्रदेष सचिव भरत षर्मा, राजेष पाण्डे, गिरीष पुनेड़ा, राजेष चमोली, नवीन पयाल, राजेष षर्मा, दीप बोहरा, षांति रावत, प्रणीता बडोनी,जगदीष धीमान, प्रवीण त्यागी, अनूप कपूर, नेमचन्द, अमरजीत सिंह, कै0 बलवीर सिंह रावत, बसन्त पन्त, सुन्दरलाल मुयाल, टीकाराम पाण्डेय, ष्यामलाल आर्य, महेष जोषी, ताहिर अली, पंकज मेसोन, एन.एस.यू.आई. के ष्याम सिंह चैहान, सेवादल के कुंवर सिंह यादव, विनोद चैहान, महानगर महिला अध्यक्ष कमलेष रमन, सुनित राठौर, जिलाध्यक्ष यामीन अंसारीआजाद अली, मेघ सिंह, रजत अग्रवाल, नीरज त्यागी, महन्त विनय सारस्वत, चन्द्रकला नेगी, पुश्पा पंवार, आषा मनोरमा डोबरियाल, कृश्ण प्रसाद षर्मा, षिव मोहन मिश्रा, संजय षर्मा, पुश्पलता ममगाई, मोहन काला, सुधीर सुनेरा, सुमन तिवारी, विरेन्द्र बुटोला, षोभाराम, विषाल डोभाल, अनुराधा तिवारी, चन्दन लाल, विनोद कष्यप, प्रमोद चैहान, सावित्री थापा, रजनी रावत, त्रिलोक सजवाण, रेणु नेगी, अनिल कुमार, श्रवण राजौरिया, अनिल बसनेत, गोपाल क्षेत्री, राजीव थापा, सरदार सिंह चैहान, अमर ंिसह चैहान, पूरण ंिसह रावत, बारूदत्त जोषी, सूरत सिंह, माहित नेगी, अष्वनी बहुगुणा, दीपक रावत, मोहन भण्डारी, दीपा चैहान, राधा चैहान, षूरवीर सिंह तोमर, विनोद थापा, जितेन्द्र बिश्ट, चरण सिंह रावत, अनिल, सुभासिनी बर्थवाल, थामस विक्टर, किषोर गौड, किषनपाल, विनीत डोभाल, निहाल सिंह, अनिल क्षेत्री, मो. इलियास, मदन तिवारी, सुषील बगासी, जोत सिंह रावत, लता सिंह, मंजू, लक्ष्मी देवी, चमनो देवी, अनीस कुरैषी, अखलाक साबरी, संजय कुमार धीमान, अम्बुज षर्मा, पुश्पा देवी, पूनम कण्डारी, महेन्द्र कुमार, सोम प्रकाष, बलवीर सिह पंवार, जब्बर सिह, षेखर यादव, विरेन्द्र बिश्ट, मेहरलता जज आदि सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।
इतना ही पूछने पर आप सदन उठा लेते थे- अजय भट्ट
प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट ने प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात करते हुये कहा पूर्व मुख्यमंत्री रावत जी का ये बयान की सरकार दो दिन में ही गैरसैण से भाग गई हास्यपद है उन्हें अपने जमाने याद रखने चाहिये जब हम पूछते थे कि आखिर गैरसैण को आप स्थाई राजधानी बना रहे हैं या अस्थाई अथवा शीतकालीन या ग्रीष्मकालीन इतना ही पूछने पर आप सदन उठा लेते थे। श्री भट्ट ने कहा कि आज त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी के नेतृत्व में सरकार ने पूरी तरह से सत्र ठीक से चलाने की पहल की है और विपक्ष से संसदीय परम्पराओं के अनुसार पूरी वार्तायें की हैं और कार्यमंत्रणा समिति ने सदन का कार्य निर्धारित किया है कार्यमंत्रणा समिति ने पक्ष एवं विपक्ष से दोनों दलों के लोग होते हैं तथा उनके आधार पर ही सदन में कार्य क्या होगा निर्धारित किया जाता है। ०७ तारीख से १३ तारीख तक विधानसभा का सत्र निर्धारित किया गया परन्तु कार्यमंत्रणा समिति ने दो दिन के काम के बाद कोई कार्य शेष न होने के कारण सत्र स्थगित करने की शिफारिश विपक्ष के साथियों ने की। श्री भट्ट ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को इसका अच्छे से ज्ञान है कि सदन में १४-१५ विधेयक रखे गये थे, यह अनुमान था कि एक अफ्तेह तक सदन चलेगा और इन विधेयकों पर चर्चा में इतना समय लगेगा परन्तु सभी विधेयक जल्द ही पास हो गये तथा लेखानुदान भी पास हो गया। जब बजट पास हो गया और सभी विधेयक पास हो गये तो कार्यमंत्रणा समिति बुलाई गयी जिसमें कांग्रेस पार्टी की ओर से नेता प्रतिपक्ष इन्द्र ह्दयेश जी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोवन्दि सिंह कुंजवाल जी एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी स्वंय उपस्थित रहे इन्होनें ही सत्र समाप्त करने के लिये कहा क्योंकि सदन के अन्दर का कार्य पूर्ण हो चुका था जब सदन में कार्य करने के लिये कुछ था ही नहीं और कांग्रेस के नेता कांग्रेस मंत्रणा समिति में सदन स्थगित करने की अपनी राय दे चुके थे तो फिर सरकार कहाँ भाग रही थी। उन्होनें कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जी हमेशा जनता में जानबूझकर भ्रम फैलाते हैं। पत्रकारों द्वारा कांग्रेस की ओर से शीतकालीन सत्र की गैरसैण में क्या आवश्यकता थी पर जवाब देते हुये श्री भट्ट ने कहा कि क्योंकि नेता सदन पिछले सत्र में सदन में ये कह चुके थे कि अगला सत्र गैरसैण में कराया जायेगा क्योंकि सदन एवं पद की गरिमा को रखते हुये सत्र गैरसैण कराया गया।
राहुल गाँधी की ताजपोशी पर पूछे जाने वाले सवाल पर उत्तर देते हुये श्री भट्ट ने बताया कि लगभग १७ वर्षों से कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी हैं और राहुल गाँधी कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के साथ डी फैक्टो अध्यक्ष की भूमिका निभा रहें हैं, तमाम प्रदेशों में संगठन की जिम्मेदारी देने में अथवा राष्ट्रीय पदाधिकारी बनाने और हर चुनाव लडने वालों की सूची जारी करने में उनका रोल अहम रहा है। उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल, हरियाणा, राजेस्थान, मध्यप्रदेश तथा अन्य राज्यों में तथा केन्द्र के चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में लडे गये जिसका परिणाम हम सब ने देखा है। राहुल गाँधी के अध्यक्ष बनने से या न बनने से भारतीय जनता पार्टी अथवा भारतीय राजनीति में कोई फर्क पडने वाला नहीं है। वो क्या हैं ये सब जानते हैं।
चमोली NEWS;
चमोली 11 दिसंबर,2017 (सू0वि0)
भूकम्प आपदा के प्रति सजग रहने के लिए तहसील स्तर पर माॅक अभ्यास का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी आशीष जोशी ने कहा कि जनपद भूकम्प की दृष्टि से जोन-5 में आता है तथा समय-समय पर जनपद अन्तर्गत भूंकम्प के झटके महसूस किये जाते रहे है। इस दृष्टि से आपदाओं से होने वाली क्षति को कम किये जाने हेतु पूर्व तैयारी की जानी आवश्यक है। जिलाधिकारी ने भूकम्प से होने वाली क्षति को कम करने के लिए तहसील स्तर पर माॅक अभ्यास के लिए रोस्टर जारी कर दिया है। उन्होंने तहसील जोशीमठ में 13 दिसंबर, पोखरी में 14, घाट में 15, गैरसैंण में 16, चमोली में 18, थराली में 19 तथा कर्णप्रयाग में 20 दिसंबर को भूकम्प संबधी माॅक अभ्यास का आयोजन कराने के निर्देश उप जिलाधिकारियों को दिये है। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को इन्सीडेन्ट रिस्पोन्स सिस्टम (आईआरएस) के अनुरूप ही माॅक अभ्यास का आयोजन करने को कहा।
वही दूसरी ओर उन्होंने यह भी बताया कि आपदा विभाग द्वारा तहसील स्तर पर भूंकम्प सुरक्षित भवन निर्माण तकनीक विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 20 से 26 दिसंबर तक तहसील घाट में स्थानीय राज मिस्त्रियों को इण्डिया फाउंडेशन देहरादून की संस्था द्वारा दिया जायेगा। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के साथ ही ग्राम कनेाल के राज मिस्त्रियों को भी प्रशिक्षण में शामिल करने के निर्देश तहसीलदार घाट को दिये है।
चमोली 11 दिसंबर,2017 (सू0वि0)
पढा़ई के प्रति बच्चों में जिज्ञासा पैदा करने के लिए जिलाधिकारी आशीष जोशी ने सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को जूनियर, हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट स्कूलों में जिला स्तरीय अधिकारियों को भेजकर पढ़ाने की पहल शुरू की है। सोमवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विकासखण्डों में एक-एक स्कूल चयनित कर प्रत्येक बुधवार को स्कूलों में बच्चों को पढा़ने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक अधिकारियों को कोई एक विषय जिसमें वे अच्छा ज्ञान रखते है, उस विषय का नाम, चयनित स्कूल एवं ब्लाक का नाम सहित रिपोर्ट आज ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। स्कूलों में छात्र-छात्राओं एवं अध्यपाकों के पठन-पाठन का परीक्षण करने तथा बच्चों को पढा़ई के प्रति प्रेरित करने को कहा। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को प्रत्यके अधिकारी द्वारा अध्यापन कार्यो का अनुश्रवण करने के निर्देश दिये। इसके अलावा अधिकारियों को अध्यापन कार्य हेतु फील्ड विजिट के दौरान विभाग से संबधित विकास योजनाओं एवं कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी का कहना था कि फिल्ड विजिट के दौरान जब भी वे किसी स्कूल पढा़ने गये तो किसी भी छात्र-छात्रा ने उनसे पढ़ाई से संबधित कोई सवाल नही पूछा। उन्होंने अधिकारियों को बच्चों में जिज्ञासा पैदा कर अपने अध्यापकों से सवाल पूछने के लिए भी प्रेरित करने को कहा ताकि अध्यापकों में पढ़ाई के प्रति रूचि बनी रहे।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी इला गिरि, जिला शिक्षा अधिकारी मा0 आशुतोष भण्डारी, जीएम डीआईसी डा. एमएस सजवाण, डीपीआरओ बीएस दुग्ताल, डीटीडीओ एसएस यादव, डीएचओ नरेश यादव, एसीएओ जीतेन्द्र भाष्कर सहित डीएसओ, खेल, समाज कल्याण, ग्रामोद्योग, आपदा आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
चमोली 11 दिसंबर,2017 (सू0वि0)
जिलाधिकारी आशीष जोशी ने सोमवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि जिला प्रशासन के पास विद्यालयों के निर्माण, मरम्मत, प्रयोगशाला निर्माण आदि कार्यो के लिए डोनर्स आये है। उन्होंने कहा कि डोनर्स जिले में स्कूलों को नये विद्यालय भवन निर्माण, प्रयोगशाला एवं विद्यालय के अन्य मरम्मत कार्यो के लिए स्कूलों को धनराशि देना चाहते है।
जिलाधिकारी ने जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड में नितांत आवश्यकता वाले एक-एक हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट स्कूल चयनित कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये है। उन्होंने कहा कि चयनित स्कूल का नक्शा एवं ले-आउट को 20 दिसंबर तक उपलब्ध कराने को कहा ताकि डोनर्स के समक्ष चयनित स्कूलों में किये जाने वाले निर्माण कार्यो का प्रजेन्टेशन दिया जा सके। उन्होंने बताया कि डोनर्स द्वारा उपलब्ध धनराशि से अतिरिक्त कक्षाकक्ष व शौचालय नही बनाये जायेंगे।
ऋषिकेश NEWS;
ऋषिकेश 11, दिसम्बर
स्वदेशी जागरण मंच एवं स्मृति विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में ऋषिकेश में आयोजित स्वदेशी मेले में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल जी शामिल हुए। सात दिवसीय स्वदेशी मेला 10 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक स्वदेशी जागरण मंच की ओर से आयोजित किया गया है। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि विदेशी व चीन के बने सामान का बहिष्कार करने के लिए हमें अपने अंदर सुसंस्कार एवं भारतीयता को बढ़ाते हुए स्वावलंबी बनना होगा। उसी से व्यक्ति निर्माण, समाज, परिवार, राष्ट्र का निर्माण होगा। तभी भारत देश का हर युवा व व्यक्ति अपनी संस्कृति को पहचानेगा। उन्होंने कहा कि आधुनिकिकरण के इस दौर में हर कोई पाश्चात्य संस्कृति को अपनाने की होड़ में लगा है। ऐसी स्थिति में हमारे देश के संसाधनों का घोर अपव्यय हो रहा है। अपने देश को प्रगति की राह पर लाने के लिए हम सबों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वदेशी से एक ओर तो देश में बनी वस्तुओं का देश में उपयोग हो पाएगा और दूसरा उपयुक्त मूल्य का फायदा व्यवसायियों को मिल सकेगा। देश की अर्थव्यवस्था में भी इससे सुधार होगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी का अर्थ केवल विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना नहीं है। स्वदेशी का अर्थ हर भारतीय वस्तु पर गर्व करना है। सात दिवसीय स्वदेशी मेले में लोग स्वदेशी वस्तुओं की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। मेले में विदेशी भी आ रहे हैं और भारतीय उत्पादों की प्रशंसा कर रहे हैं। स्वदेशी वस्तुओं को लेकर आमजन में भी काफी जागरूकता आई है। मेला देखने आए लोगों ने बताया कि इस आयोजन से उन्हें न सिर्फ सस्ते और गुणवत्ता युक्त उत्पाद खरीदने को मिले बल्कि स्वदेशी उत्पादों का महत्व भी पता चला। यहां आकर ज्ञात हुआ कि यदि हम स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करें तो इससे अर्थव्यवस्था न सिर्फ मजबूत होगी बल्कि देश में रोजगार का भी सृजन होगा। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि देवेन्द्र जी, अनिता ममगांई जी, रामरतन रतुड़ी, विभाग प्रचारक सुनील जी, कवि श्रीकान्त जी, श्री हलधर जी, संयोजक सुरेन्द्र सिंह, कपिल गुप्ता, कृृष्ण सिंघल, नरेन्द्र राणा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
देहरादून जनपद NEWS;
देहरादून, 11 दिसम्बर 2017, जनपद के अधिक से अधिक जन सामान्य की समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर निस्तारण करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में 20 नवम्बर 2017 से प्रत्येक सोमवार जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है। जिसके सापेक्ष में आज माह दिसम्बर के द्वितीय सोमवार को जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलैक्टेªट सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आज 33 समस्याएं/शिकायतें प्राप्त हुई जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित शिकायतों/समस्याओं को निराकरण के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को मौके पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई कार्यक्रम में जो समस्याएं प्राप्त हो रही हैं उनका त्वरित गति से निस्तारण करें, यदि समस्या सम्बन्धित अधिकारी के स्तर की नही है तो उसे जिस स्तर से सम्बन्धित हो को प्रेषित करें तथा इसकी सूचना शिकायतकर्ता को भी दी जाये, ताकि शिकायतकर्ता को जानकारी रहे कि उनकी शिकायत किस स्तर पर लम्बित है।
जिलाधिकारी ने पिछली जनसुनवाई के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को टवीटर एकांउट खोलने के निर्देश दिये गये थे, जिसके समीक्षा करते हुए उन्होने पाया कि अभी तक कुल 5-7 विभागों द्वारा ही अपने ट्वीटर एकाउंट बनाये गये हैं, जिस पर जिलाधिकारी से सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि जिन विभागों द्वारा अभी तक अपने ट्वीटर एकाउंट नही बनाये हैं वे तत्काल अपने ट्वीटर एकाउंट बना लें जिनके माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उन पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होने कहा कि इस कार्य में जो भी अधिकारी इस कार्य में रूचि नही लेंगे उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि जिन विभागों की कई शाखाएं हैं ऐसे विभाग केवल एक ही ट्वीटर एकाउंट बनाये, जिससे की कोई संशय की स्थिति उत्पन्न न हो तथा जिस डिविजन एवं जिस शाखा से सम्बन्धित शिकायत होगी उसे ई-मेल एवं वाटसएप्प के माध्यम से प्रेषित करना सुनिश्चित करते हुए सम्बन्धित डिविजन द्वारा उससे सम्बन्धित शिकायत/समस्या का निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे।
जनसुनवाई के दौरान आज अधिकतर शिकायतें राजस्व विभाग, नगर निगम, एम.डी.डी.ए, जल संस्थान, जल निगम, स्वजल विभाग, पुलिस से सम्बन्धित प्राप्त हुई।
जनसुनवाई शिविर में संयुक्त मजिस्टेªट अनुराधा पाल, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
हरिद्वार NEWS;
हरिद्वार। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0 कर्नल सी0पी0एस0 नेगी (अ0प्रा0) ने जानकारी दी कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार के अन्तर्गत ब्लाॅक भगवानपुर एवं नारसन में दो ब्लाॅक प्रतिनिधियों के पद रिक्त हैं। रिक्त पदो ंके लिए सेना के तीनों अंगो के हवलदार से सूबेदार तक तथा इसके समकक्ष रैंक के ऐसे पूर्व सैनिक जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक न हो, जिला हरिद्वार के मूल निवासी हो तथा पूर्व सैनिक की परिभाषा के अन्तर्गत आते हों। साथ ही जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय से पहचान पत्र प्राप्त हो एवं सेवायोजन हेतु पंजीकृत हो आदि, दिनांक 20 दिसम्बर 2017 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, तहसील परिसर ज्वालापुर, हरिद्वार से सम्पर्क कर सकते हैं।
चमोली 11 दिसंबर,2017 (सू0वि0)
जिलाधिकारी/जिला चिकित्सा प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष आशीष जोशी ने सोमवार को गोपेश्वर स्थित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सा प्रबन्धन समिति की पिछली बैठक में लिए गये निर्णयों एवं एजेण्डों पर अस्पताल प्रशासन द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा भी की।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ जिला अस्पताल में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल रेडियोंग्राफी, मेडिकल स्टोर, आॅपरेशन थियेटर, आईसीयू, टीकाकरण कक्ष, प्रसूति कक्ष, प्राइवेट वार्ड, इन्जेक्शन व ड्रेसिंग रूम आदि का निरीक्षण करते हुए अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। टीकाकरण पंजिका का अवलोकन करते हुए उन्होंने पंजिका का नियमित माॅनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए टीकाकरण की जानकारी ली। इन्जेक्शन एवं ड्रेसिंग रूम में विशेष साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये ताकि किसी प्रकार का इन्फेक्शन न हो। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति के बारे में भी जानकारी ली तथा विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लोड फैक्टर के आधार पर जनरेटर की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने अस्पताल के सभी बैड, विस्तर, चादर व तकिया कवर की नियमित साफ-सफाई करने तथा मेडिकल वेस्ट का भंली-भांति डिस्पोजल करने के निर्देश दिये।
सीएमएस कक्ष में अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता करते उन्होंने अगामी 18 दिसंबर को जिला चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक आहूत कराने के निर्देश दिये तथा जिला अस्पताल में दवाईयां, उपकरण एवं अन्य सामग्री सहित आवश्यक डाॅक्टरों की डिमांड तैयार करने को कहा। इस दौरान उन्होंने थराली एवं गैरसैंण में टेलीमेडिसिन सेन्टर खोलने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
सीएमएस डा. विराज शाह ने जिला चिकित्सा प्रबन्धन समिति के एजेण्डे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में वाटर हार्वेस्टिंग, लाॅन्डरी, आॅपरेशन थियेटर व आईसीयू की छत निर्माण व पूरे अस्पताल की रिपेयरिंग व रंग-रोगन आदि कार्यो के लिए 60 लाख के नये प्रस्ताव तैयार किये गये है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में गायनेकोलाॅजिस्ट, कार्डियोलाॅजिस्ट, आईसर्जन, मानसिक रोग विशेषज्ञ एवं ईएमओ की अति आवश्यक है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भागीरथी जंगपांगी सहित अस्पताल प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे। ़
रिद्वार। जिला मजिस्ट्रेट दीपक रावत ने विचाराधीन बन्दी मुरारी लाल उपाध्याय की मृत्यु के कारणों की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु हरिद्वार के उप जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह को जांच अधिकारी नामित किया है। उप जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति इस सम्बन्ध में किसी प्रकार का मौखिक एवं अभिलेखीय रुप में साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है या लिखित बयान दर्ज कराना चाहता है तो वह 10 दिन के भीतर किसी भी कार्य दिवस में रोशनाबाद के कलक्ट्रेट भवन में स्थित उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित होकर बयान दर्ज करवा सकता है।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना इगलास के अन्तर्गत स्थित पाताल खेड़िया के विचाराधीन बन्दी मुरारी लाल उपाध्याय पुत्र रामसिंह उपाध्याय की पीजीआई चण्डीगढ़ में उपचार के दौरान गत 04 सितम्बर 2017 को मृत्यु हो गयी थी। जिसकी मजिस्ट्रियल जांच हेतु जिलाधिकारी ने हरिद्वार के उप जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह को जांच अधिकारी नामित किया है।
प्रेस विज्ञप्ति-2
जिलाधिकारी दीपक रावत ने जनपद के खण्ड विकास अधिकारियों, सहायक खण्ड विकास अधिकारियों एवं समस्त एडीओ को निर्देश दिये हैं कि वे अवकाश पर जाने से पूर्व जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही मुख्यालय छोडें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, अपर तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों एवं समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को भी यह निर्देश दिये हैं कि वे जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही अवकाश पर रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा है कि बिना अनुमति अवकाश पर रहने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
प्रेस विज्ञप्ति-3
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, दीपक रावत ने आम्र्ड फोर्स/सीएपीएफ की विभिन्न शाखाओं के सैनिक अधिकारियों/सेवा कार्मिकों/सैनिकों के नाम सर्विस निर्वाचक नामावली मंे सर्विस मतदाता के रूप में दर्ज किए जाने, प्रोक्सी नामित करने एवं ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) आदि के संबंध में विभिन्न माध्यमों से एक अभियान के रूप में जागरूकता/पंजीकरण शिविर संचालित किये जाने हेतु जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी चन्द्रपाल सिंह नेगी को नोडल अधिकारी नामित किया है। जिलाधिकारी ने श्री नेगी को निर्देश दिये हैं कि वह राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष बने ललितेन्द्र नाथ, महामंत्री अहसान
प्रदीप गर्ग ने की घोषणा, एक हफ्ते में होगा नयी कार्यकारिणी का गठन
हरिद्वार 11 दिसंबर 2017। अचानक हुए घटनाक्रम में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने अपना विस्तार कर लिया। अब यूनियन के नये अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार ललितेन्द्र नाथ होंगे तथा महामंत्री का दायित्व पत्रकार अहसान अंसारी को सौंपा गया है। इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप गर्ग ने अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे का ऐलान किया तथा नये गठन की घोषणा की। अगले सात दिनों में वे तथा नये अध्यक्ष और महामंत्री कार्यकारिणी का गठन कर लेंगे। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी ने नयी कार्यकारिणी को अपनी बधाई दी हैं।
प्रेस क्लब सभागार में आहूत श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक में आज 14 नये पत्रकार सदस्यों ने सदस्यता ली। प्रदेश महामंत्री से विमर्श के बाद आहूत बैठक से ठीक पहले कार्यकारिणी के ऐलान के साथ अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने अपना इस्तीफा दिया तथा सर्वानुमति से ललितेन्द्र नाथ के अध्यक्ष तथा अहसान अंसारी के महामंत्री होने की घोषणा की। कुछ और वरिष्ठ सदस्य अगले दो एक रोज में यूनियन की सदस्यता ग्रहण करेंगे। सदन ने कार्यकारिणी के गठन के लिए पत्रकार प्रदीप गर्ग, नये अध्यक्ष ललितेन्द्र नाथ, महामंत्री अहसान अंसारी तथा पूर्व महामंत्री अनूप सिंह का नाम तय किया। सात दिन में कार्यकारिणी का गठन होगा जिसके बाद एक भव्य कार्यक्रम में नयी कार्यकारिणी शपथ लेगी।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा कि साथियों के साथ आने से यूनियन मजबूत होकर उभरी है। सबको मिलकर पत्रकार हितों के लिए काम करना होगा। नये अध्यक्ष ललितेन्द्र नाथ ने कहा कि वे सबको साथ लेकर चलेंगे तथा पत्रकार हितों के लिए वर्कशॉप, गोष्ठियों तथा शैक्षिक टूर भी आयोजित करेंगे। महामंत्री अहसान अंसारी ने कहा कि अपने पुराने साथियों के मध्य आकर वे खुश हैं और जो काम उन्हें सौंपा जायेगा वे उसे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। मनोज रावत व रामेश्वर दयाल शर्मा ने कहा कि उन्हें मिलकर पत्रकार संगठन व पत्रकार एकता के लिए काम करना होगा। शिवा अग्रवाल व अश्विनी अरोड़ा ने कहा कि समाज हित चिंतन को लेकर हमें एकजुटता दिखानी होगी तथा जमीनी स्तर पर काम कर दिखाना होगा। महावीर नेगी, नवीन चौहान ने कहा कि पत्रकारिता में नयी विधाएं आयी हैं जिसको लेकर हमें अपने मध्य जागरूक माहौल पैदा करना होगा। एम एस नवाज, आनंद गोस्वामी व अशोक गिरी ने साथियों को समर्थन और सहयोग के साथ पत्रकार एकता पर जोर दिया। वरिष्ठ पत्रकार मुदित अग्रवाल, पंकज कौशिक, प्रमोद गिरी, ज्ञानप्रकाश पांडेय, विकास चौहान, अनिल बिष्ट, ओपी चौहान, केपी सिंह, देवम मेहता, अर्जुन चौहान आदि ने भी अपने विचार रखे। नयी कार्यकारिणी को एआर खान, राहुल चौहान, कुणाल दरगन, गोपाल चतुर्वेदी, राज चावला, वंदना गुप्ता, बबीता भाटिया, हेमा भण्डारी, संजय मलिक, सुमित यशकल्याण, मनोज शर्मा, अनूप सिंह सिद्धू, मंजू सिंह, अश्विनी वर्मा, अनुभव गर्ग, मयूर पटेल, संजय पटुवर, विकास, कमल आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND)
Available in FB, Twitter & whatsup Groups & All Social Media; Mail; himalayauk@gmail.com