पौड़ी में फोकस- नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर & 4धाम यात्रा खोल दी & Top News UK 24 July 20
24 JULY 20# HIGH LIGHT# Himalayauk Newsportal # सरकार के सहयोग से हंस फाउण्डेशन द्वारा लवाड़, पौड़ी में नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर # त्रिस्तरीय पंचायतों को अनुदान की कुल 143.50 करोड़ धनराशि का डिजिटल हस्तान्तरण # स्कैप चैनल को बदलते हुए गंगा, अविरलधारा बहने की भी कार्यवाही ; मंत्री मदन कौशिक #व्यापारी वर्ग आर्थिक तंगी से जूझ रहा है – व्यापार मण्डल देहरादून से सीएम से कहा # च मोली – 46 पात्र लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु 4 करोड़, 16 लाख, 30 हजार का ऋण : पिथौरागढ़,: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिले के 56 लोगों को 2.76 करोड़ के ऋण # चमोली जिले में अब केवल एक एक्टिव केस #
सरकार के सहयोग से हंस फाउण्डेशन द्वारा लवाड़, पौड़ी में नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर
देहरादून 24 जुलाई, 2020 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में हंस फाउण्डेशन के सीईओ लेफ्टिनेंट जनरल एस.एम मेहता के साथ वर्चुअल मीटिंग की। राज्य सरकार के सहयोग से हंस फाउण्डेशन द्वारा लवाड़, पौड़ी में नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाया जायेगा। युवाओं को कौशल विकास एवं रोजगार से जोड़ने के लिए इस नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर में अभी 07 डिपार्टमेंट बनाने की योजना है। इस सेंटर में प्रशिक्षणार्थियों के लिए विदेशी भाषाएं सिखाने की व्यवस्था भी की जायेगी। इस सेंटर में प्रशिक्षण लेने वालों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। लवाड़ में बनने वाले नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर में हाॅस्टल, स्टाफ केे रहने की व्यवस्था, शाॅपिंग काॅम्पलेक्स, इन्डोर एवं आउटडोर खेलों की व्यवस्था भी की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस स्किल डेवलपमेंट सेंटर के लिए जो भी कार्य होने हैं, सितम्बर तक इसका प्रस्ताव बन जाय। अगले वर्ष जनवरी-फरवरी तक इसका निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में युवाओं को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, सचिव श्री अमित नेगी, श्री रणजीत सिन्हा आदि उपस्थित थे।
श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा खोल दी
देहरादून. राज्य सरकार ने पहले उत्तराखंड के निवासियों के लिए ही चार धाम यात्रा शुरु करने की परमिशन दी थी. इसके बाद अब राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि उत्तराखंड से बाहर रहने वाले लोग भी चार धाम यात्रा कर सकेंगे. चार धाम यात्रा का सीजन बमुश्किल से तीन-चार महीने का बचा है
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा खोल दी है यानी अब राज्य से बाहर आने वाले श्रद्धालु चार धाम यात्रा कर सकेंगे. हालांकि बाहर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार ने नियम और शर्तें भी रखी हैं. इनमें पहली है कि उत्तराखंड में आने से 72 घंटे पूर्व कोविड-19 टेस्ट करवाया हो और उसके रिपोर्ट नेगेटिव आई हो. इसके बाद ही चार धाम यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी सीईओ रविनाथ रमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
सीईओ रविनाथ रमन ने कहा कि बाहर से आने वाले यात्रियों को अपने साथ कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट साथ रखने ज़रूरी होंगे. चार धाम को लेकर जारी गाइडलाइन्स के अनुसार उत्तराखंड से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आईसीएमआर द्वारा अधिकृत लैब से ही कोविड-19 यानी आरटी पीसीआर टेस्ट ही स्वीकृत होंगे.
सीईओ रविनाथ रमन ने कहा कि भारत से आने वाले व्यक्तियों को अपने सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट चार धाम देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर वहां से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. वहां से उन्हें चार धाम जाने का पास इशू हो जाएगा.
इसके साथ ही यात्रा के दौरान फोटो आईडी और कोविड-19 टेस्ट की ओरिजिनल रिपोर्ट साथ रखना भी ज़रूरी होगा. देवस्थानम बोर्ड के सीईओ ने बताया कि ऐसे लोग जिन्होंने 72 घंटे पूर्व अपना कोविड-19 टेस्ट नहीं करवाया है और उत्तराखंड में चार धाम यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें कोविड-19 के नियमों के मुताबिक क्वारंटाइन होने के बाद ही चार धाम यात्रा की परमिशन दी जाएगी.
त्रिस्तरीय पंचायतों को अनुदान की कुल 143.50 करोड़ धनराशि का डिजिटल हस्तान्तरण
देहरादून 24 जुलाई, 2020 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में डिजिटल माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायतों (ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत) को 15वें वित्त आयोग के टाईड अनुदान की कुल 143.50 करोड़ धनराशि का डिजिटल हस्तान्तरण किया। यह धनराशि उत्तराखण्ड की 7791 ग्राम पंचायतों, 95 क्षेत्र पंचायतों एवं 13 जिला पंचायतों को दी गई।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पचायतों को धनराशि का डिजिटल स्थानान्तरण होने से कार्यों में तेजी व पारदर्शिता आयेगी। सरकारी सिस्टम के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा। राज्य सरकार ग्रोथ सेंटर को बढ़ावा देने के लिए हरसम्भव प्रयास कर रही है। इसमें पंचायतों एवं पंचायतीराज विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। राज्य सरकार का प्रयास है कि न्याय पंचायतों पर जो भी ग्रोथ सेंटर बने, उनकी अपनी अलग पहचान हो। प्रत्येक ग्रोथ सेंटर के उत्पादों की अच्छी ब्रांडिंग हो।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पंचायतों में जो भी कार्य हो रहे हैं, उनकी जियो टैगिंग एवं जीआईएस मैपिंग की जाय। पंचायतों में जो भी कार्य किये जा रहे हैं उनमें मानकों एवं डिजायन का विशेष ध्यान रखा जाय। कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि पचायतों की दी जाने वाली धनराशि का सही उपयोग हो। पचायतों में पथ प्रकाश की व्यवस्था का ध्यान रखा जाय। जल संरक्षण से संबधित कार्यों में विशेषज्ञों से भी राय ली जाय। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लागू मा. प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया का प्रोग्राम का उद्देश्य सरकारी सेवाओं को उन्नत करना, सरकारी योजनाओं की जानकारी ऑनलाईन पंहुचाना एवं ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देना है।
निदेशक पंचायतीराज श्री एच.सी. सेमवाल ने बताया कि सभी त्रिस्तरीय पंचायतों को अपनी कार्य योजना ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करनी है और इसी पोर्टल के अनुरूप जियो टैगिंग व अन्य कार्य संपादित करने हैं। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में 7791 ग्राम पंचायतों में से 6773 ग्राम पंचायतें ई-ग्राम स्वराज पोर्टल क्रियाशील हो चुकी हैं। 3554 ग्राम पंचायतों ने ऑनलाईन पेमेण्ट प्रारम्भ कर दिया है। इस पोर्टल के माध्यम से पंचायत को केन्द्रीय वित्त एवं राज्य वित्त तथा अन्य श्रोतों से प्राप्त धनराशि तथा पंचायत में कराये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति के साथ-साथ अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
स्कैप चैनल को बदलते हुए गंगा, अविरलधारा बहने की भी कार्यवाही ; मंत्री मदन कौशिक
देहरादून 24 जुलाई, 2020 (मी0से0) प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने विधानसभा में हरिद्वार गंगा नदी स्थित स्कैप चैनल के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हेतु बैठक की ।
बैठक में अधिकारियों ने उक्त स्थल पर गंगा की अविरलधारा की पुष्टि करते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में अभिलेखीय साक्ष्य मौजूद हंै। 1940 में प्रकाशित कोटले की पुस्तक में उक्त स्थल पर अविरल गंगा की धारा का वर्णन है तथा 1916 में गंगासभा के साथ पंडित मदन मोहन मालवीय के समझौते में भी इसका वर्णन है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि गंगा के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था एवं जनसुविधा के महत्व को देखते हुए आगामी कार्यवाही की जायेगी। विचार-विमर्श के बाद नगर विकास मंत्री ने कहा कि उक्त स्थल पर सदैव से गंगा की अविरलधारा बहती रही है, बह रही है और बहती रहेगी। उन्होंने कहा कि कानूनी समस्या का समाधान करने के लिए जरूरत के अनुसार अधिनियम में संशोधन किया जायेगा, अथवा अध्यादेश लाया जायेगा अथवा मा0 उच्च न्यायालय और मा0 सर्वोच्च न्यायालय में अपिल की जायेगी। इस सम्बन्ध में ऐतिहासिक साक्ष्य और कानूनी पहलुओं का अध्ययन किया जायेगा। इस प्रक्रिया के साथ ही शीघ्र ही स्कैप चैनल को बदलते हुए गंगा, अविरलधारा बहने की भी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
व्यापारी वर्ग आर्थिक तंगी से जूझ रहा है – व्यापार मण्डल देहरादून से सीएम से कहा
देहरादून 24 जुलाई, 2020 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शुक्रवार को सचिवालय में दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने भेंट की, उन्होंने व्यापार मण्डल की विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में सभी का सहयोग मिल रहा है वर्तमान हालातों में कुछ कठिनाइयां हैं, जिनका सभी को सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में व्यापारी वर्ग को सरकार द्वारा पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने उद्योग व्यापार मण्डल की समस्यायें सुनी तथा यथा संभव उनके निराकरण का भी आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समय आपसी सहयोग व समन्वय से वर्तमान चुनौतियों का सामना करने का है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व्यापार जगत की समस्याओं के समाधान के लिये प्रयासरत रही है।
मुख्यमंत्री को सौंपे गये मांग पत्र में अध्यक्ष दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल श्री पंकज मैसन द्वारा बच्चों की स्कूल फीस माफ किये जाने, बिजली, पानी एवं हाउस टैक्स तथा सीवर टैक्स के बिलों के भुगतान कोरोना काल तक माफ करने, अन्य वर्गों की भांति व्यापारियों के लिये भी राहत देने, आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी मांग की कि व्यापारी वर्ग की समस्या के समाधान के लिए एक आयोग का गठन किया जाय, बाजारों में कैमरे लगाने, व्यापारियों द्वारा एनबीएफसी बैंकों से लिए गये ऋण की ब्याज माफी अथवा 31 मार्च 2021 तक किश्त जमा करने में छूट का प्रावधान किये जाने का भी अनुरोध किया। उनका कहना है कि व्यापार कम होने की स्थिति में व्यापारी वर्ग आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।
इस अवसर पर मुख्य संरक्षक श्री पृथ्वी राज चौहान, श्री पंकज दिदान, श्री अनिल आनंद, कोषाध्यक्ष श्री राकेश किशोर गुप्ता आदि उपस्थित थे।
चमोली – 46 पात्र लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु 4 करोड़, 16 लाख, 30 हजार का ऋण
चमोली 24 जुलाई,2020 (सू0वि0) वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार तथा दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजनाओं के तहत जनपद चमोली में 46 पात्र लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु जिला स्तरीय समिति ने 4 करोड़, 16 लाख, 30 हजार का ऋण आवंटन के लिए अपनी स्वीकृत दी।
शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति ने वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत वाहन मद में 10 तथा गैर वाहन मद में 9 लाभार्थियों का चयन किया। वही दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास योजना के तहत होम स्टे संचालन हेतु 27 लाभार्थी चयनित हुए।
जिलाधिकारी ने समिति के समक्ष आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार लेते हुए वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के पात्र लाथार्थियों का समिति द्वारा अनुमोदित प्रस्तावों पर स्वीकृति दी। साक्षात्कार के दौरान समिति के सभी सदस्यों ने आवश्यक दस्तावेजों की गहनता से जाॅच करने के बाद प्राप्त आवेदनों का अनुमोदन किया। वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति ने वाहन मद में 10 लाभार्थियों को वाहन क्रय के लिए 64.51 लाख, गैर वाहन मद में 9 लाभार्थियों को होटल, मोटल, फास्टफूड सेन्टर, वर्कशाॅप आदि के संचालन हेतु 48.69 लाख तथा होम स्टे के तहत 27 लाभार्थियों को 3.03 कारोड़ ऋण की स्वीकृति दी गई।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेन्द्र पांडे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए शासन से जिला पर्यटन कार्यालय को गैर वाहन मद में 14 एवं वाहन मद में 13 सहित कुल 27 का लक्ष्य मिला है। कार्यालय में गैर वाहन मद में 11 तथा वाहन मद में 10 लोगों ने आवदेन किए। सभी आवेदनों को स्वीकृति/अनुमोदन के लिए चयन समिति के समक्ष रखा गया। बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत गैर वाहन मद में होटल/मोटल, फास्टफूड सेन्टर, वर्कशाॅप आदि हेतु 33 प्रतिशत अनुदान पर 40 लाख की सीमा तक तथा वाहन मद में व्यावसायिक वाहन खरीद के लिए 25 प्रतिशत अनुदान पर ऋण स्वीकृत किया जाता है।
साक्षात्कार के दौरान वाहन मद में सभी 10 आवेदकों के आवेदन स्वीकृत हुए, जबकि गैर वाहन मद में 11 आवेदनों में से 09 आवेदनकर्ता ही साक्षात्कार में उपस्थित हुए। दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना के तहत प्राप्त 33 आवेदनों में से 29 आवेदनकर्ता ही साक्षात्कार में उपस्थित हुए जिनमें से 27 लाभार्थियों का समिति ने चयन किया।
जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त्त पांडे, जीएमडीआईसी डा0 एमएस सजवाण, जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेन्द्र पांडे, लीड बैंक अधिकारी प्रताप सिंह राणा, एआरटीओ अल्विन राॅक्सी, पर्यटन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संजय कण्डवाल आदि उपस्थित थे।
पिथौरागढ़,: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिले के 56 लोगों को 2.76 करोड़ के ऋण
पिथौरागढ़,: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिले के 56 लोगों को 2.76 करोड़ के ऋण दिए जायेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने आवेदकों के साक्षात्कार लेने के बाद इन ऋण आवेदनों को स्वीकृति दी। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गई है। पहले चरण की साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को दूसरे चरण के आवेदकों के साक्षात्कार लिए गए। पाल्ट्री फार्म, बकरी पालन, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, रेडीमेट कारोबार, जनरल स्टोर, होटल रेस्टोरेंट आदि कारोबार के लिए आवेदन करने वाले लोगों के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने साक्षात्कार लिए। उन्होंने 56 आवेदनों को स्वीकृति दी। स्वीकृत आवेदनों पर 2.76 करोड़ के ऋण दिए जाएंगे। इस योजना में लाभार्थी को 25 फीसद का अनुदान मिलेगा।
चमोली जिले में अब केवल एक एक्टिव केस
चमोली 24 जुलाई,2020 (सू0वि0) चमोली जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 82 मरीजों में से 81 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके है। पूरे जनपद में अब केवल एक एक्टिव केस रह गया है, जिसका इलाज कोविड केयर सेंटर भराडीसैंण में चल रहा है। पिछले 6 दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला सामने नही आया है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल प्रतिदिन टेस्ट के लिए भेजे जा रहे है। शुक्रवार को 181 संदिग्ध लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। चमोली जिले से अब तक 4458 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा चुके है, जिसमें से 3901 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 82 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जबकि 335 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 117 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की प्रतिदिन जाॅच कर रही है। इसके अलावा 895 प्रवासी अभी होम क्वारंन्टीन में चल रहे है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने गुरूवार को 54 गांव में घर-घर जाकर होम क्वारेंटीन में रह रहे 151 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीम निरंतर कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी प्रवासियों को क्वारेंटाइन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वही शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारेंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही भी की जा रही है।
जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 35 ए फआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 74, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 02, सीआरपीसी-151 के तहत 66, डीएम एक्ट के तहत गिरफ्तारियां 62, महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तरियां 9, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर गिरफ्तारियां 1, पुलिस एक्ट के तहत 1590 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 2661 चालान और 95 वाहनों को सीज किया गया है।
जिले में आवश्यक सेवाओं के तहत खाद्यन्न की आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 5282.24 कुन्तल, चावल 8140.34 कुन्तल, मसूर दाल 107.38 कुन्तल, चना दाल 176.13 कुन्तल, चीनी 42.16 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 387.60 कुन्तल व दाल 129.80 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 2970 गैस सिलेण्डर अवशेष है।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK