#राज्य में मोटर वाहन कर की दर संशोधित # 1971 युद्ध के शहीदों की पुण्य स्मृति में अण्डर 17 वर्ष के जूनियर बालकों की वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन # पेंशनरों को सूचित किया है कि # जिला चमोली में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण #रैली निकालकर उर्जा संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया # जिला चमोली में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण # माइक्रोसॉफ्ट Kaizala ने एक साल से थोड़े अधिक वक़्त में भारत में 1000 से अधिक संस्थानों को सशक्त किया#
उत्तराखंड राज्य की माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती बेबी रानी मौर्य ज्वालापुर इंटर कालेज प्रांगण में आयोजित भाजपा विधायक सुरेश राठौर के पुत्र शिव प्रकाश राठौर के विवाह समारोह में वर वधु को शुभकामनाएं देने पहुंची । इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ,उत्तराखंड के पूर्व मुख्य मंत्री व् हरिद्वार सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ,केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ,,स्वामी यतीश्वरा नन्द ,ममता राकेश सहित अनेक विधायक मौजूद रहे।
###############
जिला चमोली में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण
उत्तराखण्ड के दूरस्थ गाँवों में सीएम एप ने पहुचाई बिजली, पहली बार बिजली से रोशन हुए कई गाँव
देहरादून 14 दिसम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो)
यह संभव हुआ है प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के आफिशियल सीएम एप पर दर्ज शिकायत से। मोबाइल एप पर दर्ज शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के उच्चाधिकारियों को जिन गाँवों में बिजली नहीं पहुची हैं वहां बिजली पहुँचाने के लिए निर्देशित किया था ।
ग्रामीण विधुतीकरण समाधान क्रमांक -1
रतगाँव क्षेत्र के निवासी प्रदीप सिंह फरस्वाण ने उत्तराखण्ड सीएम एप पर रतगांव की जनसमस्याओं के संबंध में शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में कहा गया था कि आजादी के इतने साल बाद भी विकासखंड थराली के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र रतगांव में रह रहे चार सौ से अधिक परिवार आज भी बिजली की रोशनी से वंचित हैं।
राज्य गठन से पहले व बाद में गांव को विद्युतीकरण को लेकर शासन प्रशासन से लगातार मांग की जाती रही है। इतनी बड़ी आबादी वाले इस गांव में अब तक बिजली की कोई व्यवस्था नहीं थी।
मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर ग्राम रतगाँव, जिला चमोली में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है और वहां आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुची है।
ग्रामीण विधुतीकरण समाधान क्रमांक -2
जिला-चमोली के ग्राम रुईसाण पो0ओ0-डुंगरी थराली, निवासी विक्रम सिंह ने सीएम एप पर शिकायत दर्ज कराई थी कि आज भी हमारा गांव इस चका-चैंध दुनिया से दूर है, किसी एक कोने में जहाँ कि आज तक बिजली नहीं है।
मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर ग्राम रुईसाण पो0ओ0-डुंगरी थराली, जिला- चमोली में विधुतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।
ग्रामीण विधुतीकरण समाधान क्रमांक -3
चमोली जिले के थराली ब्लाक में कोलपूड़ी गांव से मुकेश सिंह फरस्वाण ने सीएम एप पर शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरे गांव में अभी भी लोग बिजली से वंचित है।
मुख्यमंत्री जी के निर्द्देश पर चमोली जिले के थराली ब्लाक में कोलपूड़ी गांव में विधुतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।
ग्रामीण विधुतीकरण समाधान क्रमांक -4
जिला-चमोली के ग्राम देवसारी तोक गर्जाखर्क सिरगाड, ब्लॉक देवाल, तहसील थराली ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके गाँव के लिए लगभग 10 साल पहले बिजली की लाइन बिछाई गई थी। लेकिन यह बिजली की लाइन ठीक ढ़ंग से तथा ठीक जगह से नहीं बिछाई गई थी जिस कारण से लाइन बिछाने के कुछ ही समय बाद लाइन पूरी तरह छतीग्रस्त हो गई थी। इन तोपों में रह रहे लगभग 500 परिवार आज तक बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर ग्राम देवसारी तोक गर्जाखर्क सिरगाड, ब्लॉक देवाल, तहसील थराली, जिला-चमोली में विधुतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।
ग्रामीण विधुतीकरण समाधान क्रमांक -5
ऐसे ही शिकायत कुमाऊं मंडल के चम्पावत जिले बाली गाँव, पटन गाँव, ब्लाक पाटी, के निवासी जगदीश सिंह ने सीएम एप पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके गाँव में अभी तक बिजली नहीं पहुँची है।
मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर चम्पावत जिले के बाली गाँव, पटन गाँव, ब्लाक पाटी में विधुतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।
सीएम कार्यालय को यूपीसीएल अधिकारियों ने बताया है कि उपरोक्त गाँवों में अब बिजली पहुंच गयी है। यूपीसीएल गांव को केंद्र पोषित दीन दयाल ग्राम ज्योति विद्युतीकरण योजना के जरिए बिजली से रोशन किया गया है।
उपरोक्त सभी शिकायतकर्ताओं और ग्रामीणों ने अपने गाँवों में पहली बार बिजली पहुंचाने पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार जताया है
########################
देहरादून 14 दिसम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो)
उत्तराखण्ड राज्य में समस्त मोटर वाहनों पर मोटर वाहन कर को अधिक तर्कसंगत बनाने, कर प्रणाली को अधिक सरल करने, राज्य के राजस्व में वृद्धि करने एवं परिवहन व्यवसायियों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य में मोटर वाहन कर की दरों को निम्नानुसार संशोधित किया गया है।
उक्त सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मोटर वाहन कर की दरों में निम्नलिखित संशोधन किये गये है।
01. निजी मोटर यानों पर एक बार देय कर का निर्धारण यान के मूल्य पर आधारित किया गया है। उसमें दुपहिया यान के 03 वर्ग यथा-50 हजार रूपये मूल्य तक के लिए यान के मूल्य का 07 प्रतिशत, 50 हजार से 01 लाख रूपये मूल्य तक के लिए यान के मूल्य का 08 प्रतिशत और 01 लाख रूपये से ऊपर मुल्य के लिए यान के मूल्य का 09 प्रतिशत कर की दर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार चार पहिया मोटर यान के 03 वर्ग यथा- 05 लाख रूपये मूल्य तक के लिए 08 प्रतिशत, 05 लाख से 08 लाख रूपये मूल्य तक के लिए 09 प्रतिशत और 10 लाख रूपये से ऊपर
मूल्य के लिए यान के मूल्य का 10 प्रतिशत एक बार देय कर की दर निर्धारित की गई है। वायु प्रदूषण नियंत्रण को कम करने की दृष्टि से विद्युत बैटरी अथवा सोलर पावर अथवा सीएनजी से चालित यानों के लिए एक बार देय कर से छूट प्रदान की गई है।
02. वर्तमान में ड्राईवर को छोडकर 06 सीट तक की मोटर टैक्सी एवं 07 से 12 सीट तक की मैक्सी कैब के लिए क्रमशः 430 रूपये व 510 रूपये प्रति सीट प्रति त्रैमास कर की दरें निर्धारित है। सरलीकरण के उद्देश्य से उन दोनों प्रकार के यानों के लिए एक समान 500 रूपये प्रति सीट त्रैमास कर की दर निर्धारित की गई है। माल यान के लिए वर्तमान 230 रूपये प्रति टन त्रैमास कर की दर में मामूली वृद्धि करते हुए उसे 270 रूपये प्रति टन प्रति त्रैमास निर्धारित किया गया है। कृषि प्रयोजन से भिन्न व्यवसायिक प्रयोजन में प्रयुक्त टैªलर के सकल यान भार के प्रत्येक मीट्रिक टन के लिए पहली बार माल यान की भांति 270 रूपये प्रति मीट्रिक टन प्रति त्रैमास कर की दर निर्धारित की गई है।
03. ड्राईवर को छोडकर तीन पहिया मोटर यान, जिसमें तीन व्यक्तियों तक बैठने की क्षमता हो, प्रत्येक सीट के लिए 730 रूपये के स्थान पर 8 सौ रूपये वार्षिक और 03 से अधिक 06 व्यक्तियों तक बैठने की क्षमता वाले तीनपहिया मोटर यानकी प्रत्येक सीट के लिए 845 रूपये के स्थान पर 01 हजार रूपये वार्षिक कर की दर निर्धारित की गई है। दोनों मामलों में 07 हजार रूपये एक बार देय कर की दर निर्धारित की गई है, जो स्वैच्छिक हैै। वायु प्रदूषण नियंत्रण करने के उद्देश्य से विद्युत बैटरी अथवा सोलर पावर अथवा सीएनजी से चालित यानों से देय कर के 20 प्रतिशत के बराबर छूट प्रदान की गई है।
04. राज्य के पर्वतीय क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए, पर्वतीय मार्गों पर मैदानी मार्गों की तुलना में संचालन व्यय अधिक होता है। दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में आम जनता को पर्याप्त परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की अनिवार्य आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पर्वतीय मार्गों पर संचालित मंजिली गाडियों की कर की दरें मैदानी मार्गों की तुलना में आधी रखते हुए प्रति सीट प्रति माह कर की दर रूपये 50.00 निर्धारित की गई है।
05. आम जनता को अधिक से अधिक सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु नगर बसों के संचालन को बढावा देने के लिए नगर निगम या नगरपालिका की सीमा के भीतर संचालित नगर बसों की 85 रूपयें प्रति सीट प्रति मास की दर को 50 रूपये प्रति सीट प्रति मास रखा गया है। मैदानी मार्गों में संचालित मंजिली गाडियों की वर्तमान दर में लगभग 18 प्रतिशत मामूली की वृद्धि की गई है।
06. राजस्व वृद्धि को ध्यान में रखते हुए अस्थाई रूप से पंजीकृत मोटर यानों तथा डीलर के कब्जे में रखी गई वाहनों की दरों में मामूली वृद्धि की गई है।
07. पेट्रोल चलित यानों की तुलना में डीजल चालित यानों पर ग्रीन उपकर की दरें अधिक रखी गई है।
(क) पेट्रोल चालित कार- 1500.00
(ख) डीजल चालित कार- 3000.00
पर्यावरण को प्रदूषित रहित बनाने के उद्देश्य से क्लीन फ्यूल (सौर ऊर्जा बैटरी सीएनजी) से संचालित वाहनों को कर मुक्त कर दिया गया है।
08. मेलों, धार्मिक सभाओं में यात्रियों को लाने ले जाने के लिए अस्थाई परमिट पर चलने वाले वाहनों तथा बारात, पर्यटक यात्रियों या अन्य आरक्षित पार्टियों की सवारियों के लिए विशेष परमिट पर संचालित वाहनों के लिए विशेष कर की वर्तमान 08 रूपये प्रति सीट कर की दर में मामूली वृद्धि करते हुए 10 रूपये प्रति सीट की गई है।
09. अन्य राज्यों से अस्थाई परमिट पर उत्तराखण्ड राज्य में आने वाले माल यानों एवं ठेका यानों आदि, के लिए कर की दरें तर्कसंगत किया गया है।
10. ऐसे निजी मोटर यान जो परिवहन यान के रूप में चलते हुए पाये जायें, के द्वारा किये जा रहे अनधिकृत संचालन को रोकन के लिए और ऐसी प्रवृति को हतोत्साहित करने के लिए कर की दरें निर्धारित की गई है।
###################3###########
पेंशनरों को सूचित किया है कि
देहरादून, 14 दिसम्बर 2018, मुख्य कोषाधिकारी, देहरादून नरेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि वर्ष 2018-19 कर निर्धारण वर्ष 2019-2020 के लिए कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों को सूचित किया है कि आयकर आगणन हेतु इस वर्ष के लिए निर्धारित बचतों का विवरण सभी साक्ष्यों सहित चैप्टर IV के अनुसार कार्यालय मुख्य कोषाधिकारी देहरादून को सीधे छायाप्रति के साथ या कोषागार की मेल
treas-deh-ua@nic.in पर सीधे उपलब्ध करायें। निर्धारित समय सीमा तक बचतों का विवरण उपलब्ध ना होने की दशा में कार्यालय के अभिलेखों के अनुसार आयकर आगणन कर कटौती कर ली जायेगी।
#############
माइक्रोसॉफ्ट Kaizala ने एक साल से थोड़े अधिक वक़्त में भारत में 1000 से अधिक संस्थानों को सशक्त किया
· माइक्रोसॉफ्ट की भरोसेमंद सुरक्षा के साथ उत्पादकता की सुविधायें Kaizala को भारत में सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र इकाइयों,बीएसएफआई, शिक्षा और रीटेल उद्योगों जैसे संस्थानों के लिए एक पसंदीदा विकल्प बनाती हैं।
· माइक्रोसॉफ्ट Kaizala अब 28 मार्केट में कमरशियली उपलब्ध है
· माइक्रोसॉफ्ट Kaizala अब 18 भाषाओं में उपलब्ध है
· माइक्रोसॉफ्ट Kaizala ने मी चैट, परसिस्टेंट चैट, वॉयस और वीडियो चैट, और वेब ऐप समर्थन जैसी नई सुविधायें भी प्रदान की हैं।
देहरादून – 14 दिसंबर 2018– माइक्रोसॉफ्ट ने आज घोषणा की कि Kaizala कार्यस्थल उत्पादकता बढ़ाने के लिए भारत में, सरकारी एवं व्यावसायिक संस्थानों में 1,000 से ज्यादा उद्योगों को सशक्त बना रहा है।
एक साल पहले शुरू किया गया, माइक्रोसॉफ्ट Kaizala अब एशिया, मध्य पूर्व, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के 28 मार्केट में व्यावसायिक रूप से उपलब्ध है। माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी घोषणा की कि वह दुनिया भर में ऑफिस 365 की व्यावसायिक योजनाओं तक कायझाला की पहुँच का विस्तार करेगा। माइक्रोसॉफ्ट गैराज टीम द्वारा विकसित, माइक्रोसॉफ्ट Kaizala लाखों लोगों के लिए एक समूह में शामिल होना, समूह में पद के अनुसार क्रम के आधार पर पहुँच प्रदान करना, और समूहों के भीतर समूह बनाना संभव बनाता है।
इस उत्पाद का उपयोग करने वाले व्यवसायिक संस्थान बीएफएसआई से लेकर रीटेल उत्पादन तक उद्योग के वर्गों का एक व्यापक प्रतिनिधित्व प्रदान करते हैं, और इसमें अन्य के अलावा यस बैंक, यूपीएल, अलेम्बिक, यूरेका फोर्ब्स शामिल हैं। ये ग्राहक माइक्रोसॉफ्टKaizala का उपयोग कर्मचारियों, विस्तारित कार्यबल और ग्राहकों के बीच; कर्मचारियों में आपस में जानकारी बाँटने हेतु अंतर को दूर करने के लिए, मतदान या सर्वेक्षण के माध्यम से क्षेत्र से आँकड़े इकठ्ठा करने के लिए; प्रथम पंक्ति के श्रमिकों की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए,और ऑफिस 365 के साथ इसके समाकलन की वास्तविक आधार पर विश्लेषिकी प्राप्त करने के लिए करते हैं।
व्यावसायिक संस्थानों में, यस बैंक सूचना और रिपोर्ट के वास्तविक आधार पर आदान-प्रदान के लिए अपनी बिक्री टीम के लिए माइक्रोसॉफ्टKaizala का उपयोग कर रहा है। इसके परिणामस्वरूप ग्राहकों को बेहतर समाधान मिल रहे हैं, सेल्स के लोग अधिक उत्पादक होते जा रहे हैं और अधिक प्रोत्साहन पा रहे हैं, और प्रबंधकों की टीम और प्रसन्न हो रही है क्योंकि पहले एमआईएस को बनने में 10 दिन तक लगते थे। इससे उत्पादकता 2-3 गुना तक बढ़ गई है।
श्याम स्पेक्ट्रा जैसी कंपनियाँ विक्रेता की स्थिति पर नज़र रखने, अपने ग्राहक की आतंरिक सोच के बारे में अंतर्दृष्टि प्राप्त करने, संदर्भ का ध्यान रखने, उसे तेज़ करने और कार्यकुशलता पर नज़र रखने हेतु अपने आंतरिक विपणन तंत्र के साथ जुड़ने के लिए माइक्रोसॉफ्ट Kaizalaका इस्तेमाल कर रही है।
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंत महेश्वरी कहते हैं, “क्लाउड स्केल और एंटरप्राइज़ सिक्योरिटी के साथ माइक्रोसॉफ्ट Kaizala,कर्मचारियों को सशक्त बनाने, ग्राहकों को जोड़ने और कार्यस्थल उत्पादकता बढ़ाने के द्वारा संगठनों को अधिक सफलता हासिल करने में सक्षम बनाता है। केवल एक वर्ष में हुई स्वीकृति से हम बहुत प्रसन्न हैं।”
माइक्रोसॉफ्ट Kaizala अब हिंदी, मराठी, तमिल, गुजराती, तेलुगू सहित 18 भाषाओं में उपलब्ध है। एक सुरक्षित प्लेटफ़ॉर्म सुनिश्चित करते हुए, कार्यस्थल की उत्पादकता को बढ़ाने के उद्देश्य से, माइक्रोसॉफ्ट ने वीडियो और वॉयस कॉलिंग और वेबएप जैसी अन्य सुविधाओं के साथ मी चैट एवं लगातार चैट के जैसी नई अनूठी विशेषताओं की घोषणा की।
· लगातार चैट के संदेशों को समय-समय पर सुरक्षित किए जाने से अब जब कोई उपयोगकर्ता बाद में उस समूह में शामिल होता है तब भी वह पिछले संदेशों को पढ़ने में सक्षम होगा, जो समूह में शामिल होने से पहले उसका आदान-प्रदान किया गया था।
· डेटा बैकअप और निर्यात उपयोगकर्ताओं को संस्थान के समूहों के संदेशों, अनुलग्नकों और एक्शन कार्ड डेटा का बैक अप लेने और माँगे जाने पर ऑडिटिंग के लिए निर्यात करने की अनुमति देता है।
· माइक्रोसॉफ्ट माइक्रोसॉफ्ट Kaizala वेब (प्रीव्यू) उपयोगकर्ताओं को अपने वेब ब्राउज़र पर माइक्रोसॉफ्ट माइक्रोसॉफ्टKaizala का इस्तेमाल करने की क्षमता प्रदान करता है। माइक्रोसॉफ्ट माइक्रोसॉफ्ट Kaizala वेब बस आपके फोन का एक विस्तार होता है।
· उपयोगकर्ता अब आपके माइक्रोसॉफ्ट कायझाला के संपर्कों के साथ ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं।
· मी चैट उपयोगकर्ता की व्यक्तिगत जगह है जहाँ उपयोगकर्ता नोट, संदेश, फोटो और भी बहुत कुछ सुरक्षित रख सकते है। उपयोगकर्ता अपनी सुरक्षित रखी गई चीज़ को सर्च के द्वारा जल्दी से ढूँढ सकते हैं और जिसे चाहें उन्हें भेज सकते हैं।
राजीव कुमार, कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष, माइक्रोसॉफ्ट ने कहा “माइक्रोसॉफ्ट Kaizala एक चैट-आधारित संचार और डेटा प्रबंधन उपकरण है। यह उद्यमों के लिए एक तैयार, संगत और सुरक्षित चैट ऐप है। यह अंतर्दृष्टियुक्त निर्णय लेने के लिए आँकड़ों का आदान-प्रदान करने के लिए संगठनों को आसान और सरल तरीका मुहैया कराता है और कर्मचारियों को कुशल सहयोग और बेहतर उत्पादकता के लिए एक इस्तेमाल करने में आसान समाधान प्रदान करता है। माइक्रोसॉफ्ट Kaizala संस्थान की नीतियों के अनुसार नियंत्रित उपयोगकर्ता पहुँच और डेटा सुरक्षा प्रदान करता है और जीडीपीआर, आईएसओ 27001, एसओसी2 और एचआईपीएए जैसे डेटा संरक्षण कानूनों के अनुरूप है।”
####################
हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत ने कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में वृहद बावन (52) शक्तिपीठ थीम पार्क की स्थापना सम्बन्धी बैठक ली। बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल ने बताया कि उत्तराखण्ड के प्रत्येक जनपद में नवीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किये जाने हेतु 13 जनपद 13 डेस्टिनेशन योजना के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में वृहद बावन (52) शक्तिपीठ थीम पार्क की स्थापना किये जाने हेतु नवीन पर्यटन स्थल के रूप में ग्राम देवपुर अहतमाल परगना ज्वालापुर, तहसील हरिद्वार के खसरा नं0 4म रकबा 10.012 है0 भूमि चयनित की गयी है। यह भूमि वन विभाग के स्वामित्व की है, जिस पर वन विभाग से अनापत्ति आदि के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा योजना के अंतर्गत यात्रियों, पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान मंे रखकर आधारभूत सुविधाओं के चयन एवं क्रियान्वयन के साथ ही निर्माण/क्रियान्वयन हेतु कार्यदायी संस्था के चयन के सम्बन्ध में विचार – विमर्श किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, सचिव एचआरडीए श्री के.के. मिश्र, एसडीएम हरिद्वार श्री मनीष कुमार सिंह, आर.ओ. वन विभाग हरिद्वार श्री दिनेश नौडियाल, अधिशासी अभियंता सिंचाई श्री सुन्दरलाल कुडियाल, जिला सेवायोजन अधिकारी श्री उत्तम कुमार, उपराजस्व अधिकारी श्री नत्थी सिंह कुण्डरा, अर्बन प्लानर आईपीई ग्लोबल लि. फाल्गुनी तथा श्री जन्मजेय शाहू उपस्थित थे।
################5###########################
1971 युद्ध के शहीदों की पुण्य स्मृति में अण्डर 17 वर्ष के जूनियर बालकों की वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन
चमोली 14 दिसम्बर,2018(सू0वि0) खेल विभाग के तत्वावधान में 16 दिसम्बर विजय दिवस के अवसर पर 1971 युद्ध के शहीदों की पुण्य स्मृति में अण्डर 17 वर्ष के जूनियर बालकों की वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 16 दिसम्बर तक स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर में किया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला क्रीडा अधिकारी अविनाश दीपक ने बताया कि अण्डर 17 वर्ष के बालकों की आयु का निर्धारण 31 दिसम्बर,2018 को आधार मानकर किया जायेगा। वालीबाल प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाडियों को खेल विभाग द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने इच्छुक टीमों से अपनी निःशुल्क प्रविष्टियां कार्यक्रमानुसार खेल विभाग में जमा करने को कहा है।###################6###########
चमोली 14 दिसम्बर,2018(सू0वि0)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 15 दिसम्बर (शनिवार) को तहसील चमोली के राजकीय इण्टर कालेज निजमुला में प्रातः 11 बजे से बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता/साक्षरता शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया ने शिविर में विधिक जागरूकता के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को देने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को शिविर में अपने-अपने स्टाॅल लगवाने के साथ ही प्रतिभाग के निर्देश दिये हैं।
##########
रैली निकालकर उर्जा संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया
चमोली 14 दिसम्बर,2018(सू0वि0)
उरेडा विभाग के तत्वावधान में ’’ऊर्जा संरक्षण दिवस’’ के अवसर पर जिला मुख्यालय में गोपीनाथ मंदिर मार्ग से मुख्य बाजार होते हुए कलेक्टेªट प्रांगण तक विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर उर्जा संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया। कलेक्टेªट प्रांगण में आयोजित गोष्ठी में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा ऊर्जा संरक्षण विषय पर भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पाण्डे ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज विश्व ऊर्जा संकट एवं पर्यावरण असंतुलन के गंभीर खतरों का सामना कर रहा है। यदि समय रहते इन समस्याओं का उचित समाधान नहीं निकाला गया तो पृथ्वी के वर्तमान स्वरूप का अस्तित्व नष्ट होना निश्चित है। कहा कि यह हमारा सर्वोच्च दायित्व है कि पर्यावरण के बचाने में हर व्यक्ति अपना यथा संभव योगदान दंे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में असंतुलन का मुख्य कारण ऊर्जा उत्पादन संबंधी साधनों का अविवेकपूर्ण तरीकों से दोहन है। कहा कि यह नितांत आवश्यक है कि ऊर्जा के विभिन्न स्रोतों को विवेकपूर्ण और उचित तरीके से मितव्ययता से उपयोग किया जाय और यथा संभव अक्षय ऊर्जा स्रोतों यथा सौर, बायो, पवन ऊर्जा आदि को प्रयोग में लाया जाय। इस प्रकार हम पर्यावरण को संतुलित रखते हुए, उपलब्ध पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों का अधिक समय तक उपयोग कर पायेंगे। वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के दोहन एवं उनके प्रभावी रूप से उपयोगी एवंज जनसाधारण को आर्थिक रूप से सुलभ तकनीकियों के विकास की नितांत आवश्यकता है।
प्रभारी जिलाधिकारी श्री पाण्डे ने कहा कि बिजली की बचत करने तथा सामान्य बल्वों के स्थान पर एलईडी बल्वों का प्रयोग करें। उन्होंने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को एलईडी बल्ब भी वितरित किये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी अपने-अपने आस-पास के लोगों को सौलर प्लांट लगाने के लिये प्रोत्साहित करें।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए परियोजना अधिकारी, उरेडा, वाईएस बिष्ट द्वारा सीमित पारम्परिक संसाधना ेंके सरंक्षण तथा अधिकाधिक गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोतों जैसे सौर, पवन ऊर्जा आदि के उपयोग पर बल देते हुए अपने घर से ही ऊर्जा की बचत किये जाने का आह्वान किया गया। उन्होंने बताया कि ऊर्जा सरंक्षण विषय पर आयोजित निबन्ध, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः 2000, 1500 व 1000 रूपये नगद पुरस्कार भी दिया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, सीएमओ तृप्ति बहुगुणा, उप जिलाधिकारी सदर बुसरा अंसारी, उरेडा सहायक अभियन्ता भोपाल सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे। इससे पूर्व राजकीय इण्टर कालेज गोपेश्वर में छात्र-छात्राओं द्वारा ऊर्जा सरंक्षण विषय पर आयोजित निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
#########
चमोली 14 दिसम्बर,2018(सू0वि0)
सुरक्षित यातायात के लिए सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों एवं सड़क पर पडी निर्माण सामग्री रखने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। यह निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पाण्डे ने क्लेक्ट्रेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए नगर निकायों, पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिये। माह नवम्बर में कम सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभारी जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सडक दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का चिन्हिकरण की कार्यवाही के निर्देश संबंधित सड़क निर्माण दायी संस्थाओं के अधिकारियों को दिये।
प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क किनारे जहाॅ तहाॅ वाहन खड़ा करने से यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित हो रही है। खासतौर से नगर क्षेत्रों की हालात सबसे खराब है, जहाॅ सडक के दोनों ओर गाड़ियों की पार्किंग हो रही है। इसके अलावा नगर क्षेत्र के अन्तर्गत कई स्थानों को अवैध रूप से पार्किंग स्थल बनाया गया है। उन्होंने सड़क किनारे बेतरतीब खडे़ वाहनों का तत्काल प्रभाव से चालान करने के निर्देश पुलिस एवं नगर पालिका के अधिकारियों को दिये है। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे कई स्थानों पर ईट, रेता, बजरी, सरिया आदि भवन निर्माण सामग्री रखी जा रही है, जिससे कभी भी कोई सड़क दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने सड़क पर निर्माण सामग्री पाये जाने पर भी चालान की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। नगर क्षेत्रों में आवारा पशुओं के सडकों पर विचरण के दौरान भी दुर्घटनाओं के दृष्टिगत नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को आवारा पशुओं के लिये बाडा बनवाने हेतु बोर्ड की बैठकों में प्रस्ताव पास करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने जिले के टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों को भी आगामी बैठक में बुलाने हेतु एआरटीओ को निर्देशित किया। नगर क्षेत्र में सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण को भी तत्काल हटाने के निर्देश संबधितों को दिये है। उन्होंने एसडीएम, पुलिस एवं परिवहन को सड़क दुर्घटनाऐं रोकने के लिए वाहनों की समय-सयम पर चैकिंग अभियान चलाने को कहा। इसके साथ ही प्रभारी जिलाधिकारी ने एआरटीओ को पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग से आवश्यक सहयोग लेकर सडक सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा किये जाने हेतु कार्यशाला आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में एडीएम एमएस बर्निया, सीएमओ तृप्ति बहुगुणा, पुलिस उपाधीक्षक हरवशं सिंह, एआरटीओ एलबिन राॅक्सी, जिला पूर्ति अधिकारी आईडी नौटियाल सहित बीआरओ, एनएच, लोनिवि आदि सड़क निर्माणदायी संस्थाओं व नगर निकायों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
##############################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)
उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137