वैज्ञानिक UK में ग्लेशियर फटने की इस घटना पर हैरान क्‍यो हुए & Top UK News 7 Feb. 21

7 FEB. 21# High Light# चमोली जनपद में आई दैवीय आपदा # अभी 150 के करीब लोगों के फंसे होने की आशंका #पदा मे हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दुःख व चिन्ता प्रकट की # हरिद्वार जनपद में अलर्ट जारी # सभी शिवसैनिकों से अपील – प्रभावित परिवारों की यथासंभव मदद को आगे आए # चमोली तपोवन आपदा में प्रभावित लोगो को उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी हर सभंव मदद करने को तैयार # देहरादून भण्डारी बाग रेलवे ओवर ब्रिज भूमि पूजन एवं शिलान्यास # मुख्यमंत्री ने ‘‘ द फॉरगॉटन क्वेस्ट’ का विमोचन किया # मुस्लिम  कालोनी के  बच्चों के लिए  उदय एक नया  सवेरा  #Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com###

150 के करीब लोगों के फंसे होने की आशंका

चमोली. उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमखंड टूटने (Glacier Burst in Uttrakhand) से नदियों में आयी बाढ़ से क्षतिग्रस्त एनटीपीसी की निर्माणाधीन 480 मेगावाट तपोवन-विष्णुगाड पनबिजली परियोजना की एक सुरंग में अभी 150 के करीब लोगों के फंसे होने की आशंका है. जबकि अभी तक 16 लोगों का रेस्क्यू हो चुका है, तो वहीं 10 लोगों के शव मिले हैं. SDRF के डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने कहा, ऊर्जा परियोजना के प्रतिनिधियों ने मुझे बताया है कि परियोजना स्थल पर मौजूद रहे 150 कामगारों से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि सर्दियों (winter) में ग्लेशियर फटने की यह घटना पहली बार देखी है. वैज्ञानिकों ने इसे असामान्य घटना बताया है. वैज्ञानिक ग्लेशियर फटने की इस घटना पर हैरान हैं. वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन ज्योलॉजी के वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार कहते हैं कि पहली बार कोई ग्लेशियर ठंड में टूटा है. यह उनके लिए अचंभित करने वाली घटना है.   वैज्ञानिक मानते हैं यह गर्मियों में होता तो कोई नई बात नहीं थी, लेकिन सर्दियों में ग्लेशियर फटने की घटना ने उन्हें जरूर चौंकाया है. फिलहाल ग्लेशियर फटने की सही वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. इसको लेकर वैज्ञानिकों की टीम अपने स्तर पर कारणों तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है. ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद अलकनंदा उफान पर है। चमोली जिले में बांध टूटने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से टीएचडीसी (टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन) प्रबंधन ने टिहरी बांध का पानी रोक दिया। प्रबंधन को आशंका थी कि अगर बांध से पानी छोड़ा जाता है तो देवप्रयाग से आगे भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ सकता था। इससे नदी किनारे की आबादी को खतरा हो सकता था। वहीं टरबाइन बंद होने से बिजली उत्पादन भी ठप हो गया।

इस बीच उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) ने इस आपदा में जान गंवाने लोगों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. 

इसके अलावा सीएम रावत ने कहा कि हमारी सेना के लोग वहां पहुंच गए हैं. एनडीआरएफ ( NDRF) की एक टीम दिल्ली से यहां पहुंची है. मेडिकल सुविधा की दृष्टि से वहां सेना, पैरामिलिट्री फोर्सेज और हमारे राज्य के डॉक्टर कैंप किए हुए हैं. जबकि हमने वहां का हवाई सर्वे किया. इसके बाद रेणी गांव जहां तक जाया जा सकता है, वहां तक रोड से जाकर जायजा लिया है. इससे पहले रावत ने बताया कि आईटीबीपी के जवान रस्सी से सुरंग के अंदर 150 मीटर तक पहुंचे हैं. जबकि यह सुरंग लगभग 250 मीटर लंबी है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक, 13 मेगावाट के ऋषिगंगा पॉवर प्रोजेक्ट में 35 लोग काम करते थे और सभी लापता हैं. इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस के दो जवान भी लापता हैं. जबकि तपोवन पॉवर प्रोजेक्ट में 176 श्रमिक काम कर रहे थे. वहीं, अपनी 180 भेड़ और बकरियों के साथ पांच स्थानीय चरवाहे भी बाढ़ में बह गए हैं. हम मान रहे हैं कि लगभग 125 लोग लापता हैं. हालांकि यह संख्या अधिक हो सकती है.

एनटीपीसी के महाप्रबंधक आरपी अहीरवाल ने बताया कि निर्माणाधीन परियोजना को बाढ़ से बहुत नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि हालांकि वास्तविक आकलन करने में अभी समय लगेगा लेकिन बाढ़ के पानी के बैराज के ऊपर से बह जाने के कारण वह काफी क्षतिग्रस्त हो गया है. यह परियोजना धौलीगंगा के उपर बन रही है. इसके अलावा, बाढ से बिजली उत्पादन कर रही 13.2 मेगावाट की ऋषिगंगा पनबिजली परियोजना भी पूरी तरह से खत्‍म हो गई है.

आपदा मे हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दुःख व चिन्ता प्रकट की

देहरादून 7 फरवरी: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जिला चमोली के रैणी गांव के पास ग्लेशियर टूटने आई दैवीय आपदा मे हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दुःख व चिन्ता प्रकट की है। चमोली में ग्लेशिर टूटने से आई प्राकृतिक आपदा से हुए भारी जानमाल के नुकसान के बारे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही कांग्रेसजनों से भी दूरभाष पर वार्ता कर आपदा से हुए नुकसान की जानकारी ली तथा कांग्रेसजनों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों की यथा संभव सहायता के लिए दिशा निर्देश दिये।

श्री प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार से दैवीय आपदा प्रभावितों को शीघ्र सहायता पहुंचाने तथा घायलों को उचित उपचार दिये जाने के साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों का उचित स्थान पर शीघ्र विस्थापन किये जाने की मांग की।  

प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि चमोली में आई इस आपदा से लोगों के जानमाल की भारी क्षति हुई है तथा अन्य निचले क्षेत्रों के लोगों की जानमाल की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है जिससे लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। उन्होंने कहा कि संभावित प्रभावित क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए शीघ्र समुचित कदम उठाये जाने नितांत आवश्यक हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह चमोली जनपद में ग्लेशियर टूटने आई दैवीय आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। उपरोक्त जानकारी देेते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि चमोली जनपद में आई दैवीय आपदा के चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अपने आगामी कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये हैं तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह कल दिनांक 8 फरवरी, 2021 को दैवीय आपदा ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर पीडितों एवं प्रभावितों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घडी में कांग्रेस पार्टी एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए प्रभावितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडी है।

दिनांक 9 फरवरी, 2021 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित ज्वाईन कांग्रेस सोशल मीडिया कैम्पेंन कार्यक्रम एवं पत्रकार वार्ता को चमोली जनपद मे आई दैवीय आपदा के चलते स्थगित कर दिया गया है।  

हरिद्वार जनपद में अलर्ट जारी

हरिद्वार।  जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी रविशंकर ने चमोली ग्लेश्यिर टूटने की घटना के मद्देनजर जनपद में अलर्ट जारी कर दिया है। नदी के तटवर्ती इलाकों के लोगों को नजदीकी चिन्हित आश्रय स्थलों पर पहुंचाया जा रह है। स्नान घाटों पर भी श्रद्धालुओं को सूचित कर दिया गया है। कुम्भ मेला के लिए नदी किनारे काम कर रहे मजदूरो को आगाह कर खाली करने के निर्देश दे दिये गये हैं।

इसके अतिरिक्त जनपद का इंसिडेंट रिस्पाॅस सिस्टम एक्टिव हो गया है जनपद की सभी बाढ़ चैकियों को भी सक्रिय कर लिया गया है।

सिस्टम की सजगता के साथ रिस्पाॅस टाइम भी नोट किया जा रहा है कि सिस्टम कितनी तेजी से लोगों की सुरक्षा के लिए रिस्पाॅस कर रहा है। सभी हालातों पर निगरानी निरंतर रखी जा रही है। लोगों से झूठी अफवाह न फेलाने व भय का वातावरण न बनाने की अपील की जाती है।

सभी शिवसैनिकों से अपील – प्रभावित परिवारों की यथासंभव मदद को आगे आए

देहरादून। शिवसेना उत्तराखंड इकाई द्वारा राज्य में आई भयावह त्रासदी पर एक आवश्यक बैठक आयोजित की शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने इस त्रासदी पर अपनी चिंता व्यक्त की त्रासदी में मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की गौरव कुमार ने सभी शिवसैनिकों से अपील की कि प्रभावित परिवारों की यथासंभव मदद को आगे आए शिवसेना जिला प्रमुख अमित कर्णवाल ने हादसे में मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर पंकज तायल शिवम गोयल नितिन कुमार विशाल बेदी नितिन शर्मा आशीष मित्तल अमित बजाज अमन आहूजा हर्ष सिंघल आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।

चमोली तपोवन आपदा में प्रभावित लोगो को उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी हर सभंव मदद करने को तैयार

देहरादून-7 फरवरी 2021- चमोली तपोवन आपदा में प्रभावित लोगो को उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी हर सभंव मदद करने को तैयार है। इस संकट कि घड़ी में उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के कार्यकर्ता प्रभावित लोगों के साथ हर वक्त कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है। हमारे तमाम कार्यकर्ता जो उस क्षेत्र से आते हैं को निर्देश दिया गया है कि वे प्रभावित लोगों के लिए हर वक्त मदद करने के लिए तैयार रहें और वे ऐसा कर भी रहे हैं।  उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के अध्यक्ष श्री संजय कुंडलिया ने अत्यंत दुख जताते हुए कहा है कि इस मुसीबत की घड़ी में प्रभावित लोगो के साथ  24 घंटे खड़ी रहेगी। चमोली एवं तपोवन क्षेत्र में जरूरतमंद लोगो को हर प्रकार कि मदद कि जायेगी।

देहरादून भण्डारी बाग रेलवे ओवर ब्रिज भूमि पूजन एवं शिलान्यास

सडक, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं पर राज्य सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया गया। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र एक रूपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है।

देहरादून 07 फरवरी, 2021 (सू.ब्यूरो)       मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को भण्डारी बाग रेलवे ओवर ब्रिज भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित थे। भण्डारी बाग में बनने वाला यह आरओबी रेस्ट कैम्प, भण्डारी बाग, कारगी चौक एवं महन्त इंन्द्रेश अस्पताल को जोड़ेगा। लगभग 43.16 करोड़ की लागत के इस आरओबी की कुल लम्बाई 779 मीटर होगी। जिसका निर्माण कार्य 02 वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसका मुख्य स्पान 72 मीटर है।  

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस आरओबी की मांग बहुत लंबे समय से चल रही थी। यह आरओबी जल्द बनकर तैयार होगा। पिछले पौने चार साल में सड़को एवं पुलों के निर्माण में बहुत तेजी से कार्य हुए। अधिकांश निर्माण कार्य समय से पूर्व पूर्ण किये गये। इस आरओबी के बनने से देहरादून की जनता एवं पर्यटकों को काफी सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष  राज्य में 630 करोड़ रूपये सडको के सौन्दर्यीकरण के लिए दिये गये। जो पिछले वर्षों की अपेक्षा तीन गुना से अधिक है। सडको का चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य भी तेजी से हो रहा है।

          मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि शहर में वाहनों के लोड को कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए बाईपास मार्गों के निर्माण की दिशा में ध्यान दिया जा रहा है। नियो मेट्रों पर भी कार्य चल रहा है। आने वाले 5-7 सालों में नियो मेट्रो की सुविधा लोगों को मिले इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। सडक, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं पर राज्य सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया गया। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र एक रूपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। सभी 14 लाख 60 हजार घरों में यह सुविधा दी जा रही है। अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में 06 लाख से अधिक पानी के कनेक्शन दिये जा चुके हैं। शहरी गरीबों को भी मात्र 100 रूपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। भारत सरकार ने भी जल जीवन मिशन के तहत इसके लिए शहरी क्षेत्र में बजट का प्राविधान किया है।

इस अवसर पर विधायक श्री विनोद चमोली, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा श्री अनिल गोयल, महानगर अध्यक्ष श्री सीताराम भट्ट, सचिव लोक निर्माण विभाग श्री आर.के. सुधांशु, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री हरिओम शर्मा, जिलाधिकारी देहरादून श्री आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

 मुख्यमंत्री ने ‘‘ द फॉरगॉटन क्वेस्ट’ का विमोचन किया

देहरादून 07 फरवरी, 2021 (सू.ब्यूरो)       मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में करूण्य बिष्ट द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘ द फॉरगॉटन क्वेस्ट’ का विमोचन किया। 14 वर्ष के करूण्य बिष्ट अभी 10वीं कक्षा में पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के समय लॉक डाउन के शुरूआत के समय से उन्होंने यह पुस्तक लिखनी शुरू की। इस पुस्तक में एक अनाथ आदिवासी लड़के की कहानी है।

     मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने करूण्या को बधाई देते हुए कहा कि बहुत कम उम्र में पुस्तक लेखन का सराहनीय प्रयास किया गया है। लेखन के लिए विजन और स्पष्ट सोच का होना जरूरी है। आज हमारे बच्चे कई क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे हैं। बच्चों को अपनी प्रतिभाओं को उजागर करने का मौका मिलना चाहिए। इससे उनमें कार्य के प्रति रूचि और बढ़ती है।

मुस्लिम  कालोनी के  बच्चों के लिए  उदय एक नया  सवेरा 

देहरादून 07 फरवरी, 2021।लखीबाग  मुस्लिम  कालोनी के  बच्चों के लिए  उदय एक नया  सवेरा द्वारा संचालित  किये जा रहे स्किल  सेन्टर में पढ़ रहे  गरीब एवं जरूरत मंद बच्चों के लिये  रविवार  को इनर व्हील  क्लब दून  वैली द्वारा निशुल्क स्लेट, चाक,  डस्टर,  स्टेशनरी,  फल आदि का  वितरण  किया गया। सभी  सामग्री का वितरण  नीलम अन्ड्रुज, आईडब्ल्यूसी  जोनल  कोओडिनेटर  द्वारा किया गया।

जाॅन डेविड नन्दा,  संस्थापक उदय  एक नया सवेरा ने  कहा कि इस स्किल  सेन्टर का उद्घाटन  पूर्व में ही  हुआ है। मैं  आईडब्ल्यूसी दून वैली के  सहयोग के लिए  उनका  धन्यवाद  करता हूं  एवं भविष्य  में भी  उनके  सहयोग की  उम्मीद  करता हूं।

इस अवसर पर आईडब्ल्यूसी दून वैली की अध्यक्षा रितु, रूपाली, उदय एक नया सवेरा की सह संस्थापक सीमा नंदा, उपाध्यक्ष एकता नन्दा, डेनिस राजीव नन्दा, युवा सदस्य प्राजल नन्दा एवं स्किल सेन्टर की शिक्षिकाऐं अमन, निशात एवं सैमयुल आदि उपस्थित रहे।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *