TOP NEWS UTTRAKHAND; 14 Nov. 2017
# Coverage by www.himalayauk.org (Newsportal Bureau) उपलब्धता – फेसबुक, टविटर तथा सोशल मीडिया में – हिमालय गौरव उत्तराखण्ड –
किसी प्रतियोगिता में जीतना ही सब कुछ नहीं होता है, पूरे मनोबल से प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना भी बड़ी बात- राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल
रूद्रप्रयाग/देहरादून 14 नवम्बर, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को अगस्त्यमुनि में अगस्त्यमुनि नगर पंचायत कार्यालय एवं बहुद्देशीय मंच का लोकार्पण एवं टैक्सी पार्किंग का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डेढ करोड की लागत से बनने वाले स्नानाघाट का शिलान्यास भी किया। जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार पूरी तरह कटिबद्व है। उन्होंने कहा कि आपदा में बहे विजयनगर झूला पुल के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए धनराशि अवमुक्त की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि रूद्रप्रयाग जिले के विकास एवं आपदा से प्रभावित केदारघाटी के लोगों के हर दुख-दर्द में सरकार पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ धाम को भव्य रूप देने का जो एतिहासिक फैसला लिया है, यह भविष्य में क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इससे हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर पर प्राप्त होंगे। गौरीकुण्ड में गर्म कुण्ड के निर्माण की कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही इस पौराणिक धरोहर को भव्य स्वरूप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला मुख्यालय रूद्रप्रयाग में संचालित शंकराचार्य माधवाश्रम महाराज चिकित्सालय में जनता को स्वास्थ्य विभाग की मदद से अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर विधायक श्री भरत सिंह चैधरी, श्री मनोज रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक खत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विजय कप्रवाण, जिलाधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल, एसपी श्री प्रहलाद नारायण मीणा सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
63वीं राश्ट्रीय विद्यालयी बाॅक्सिंग अण्डर 17 बालक/बालिका प्रतियोगिता
देहरादून, 14 नवम्बर 2017, विद्यालयी षिक्षा में षिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए षिक्षा विभाग एवं एन.आई.सी उत्तराखण्ड के तकनीकी के सहयोग से प्रारम्भिक षिक्षा निदेषालय उत्तराखण्ड द्वारा विकसित विद्यालयी षिक्षा विभाग उत्तराखण्ड एजुकेषन पोर्टल का उद्घाटन षिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार अरविन्द पाण्डेय द्वारा सचिवालय सभागार में किया गया। इसके साथ ही उन्होने 04 दिसम्बर 2017 से 08 दिसम्बर 2017 तक आयोजित होने वाले स्कूल्स गेम्स फेडरेषन आॅफ इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित होने वाले 63वीं राश्ट्रीय विद्यालयी बाॅक्सिंग अण्डर 17 बालक/बालिका प्रतियोगिता की तैयारियों के सम्बन्ध में उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की जाने वाली तैयरियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की।
बैठक में विद्यालयी षिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि षिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए षिक्षा विभाग द्वारा एजुकेषन पोर्टल तैयार किया गया है जिसके माध्यम से विद्यालयी षिक्षा में तैनात 70 हजार षिक्षक/षिक्षिकाओं का पूरा प्रोफाईल इस पोर्टल में अपलोड किया गया है, जिसके माध्यम से कौन षिक्षक किस जिले के किस ब्लाक के किस विद्यालय तैनात है तथा किस विशय का षिक्षक है। उनका पूरा डाटा मोबाईल न0 सहित इस पोर्टल में फीड किया गया है, जिसमें कोई भी जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक किसी विद्यालय के षिक्षक के सम्बन्ध में जानकारी लेना चाहता है तो इस पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होने यह भी अवगत कराया है कि षिक्षा विभाग में जल्द ही रियल टाइम उपस्थिति सभी षिक्षकों की ली जायेगी, जिसके लिए उज्जवल द्वारा साफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से षिक्षक अब स्कूल में बायोमैट्रिक उपस्थिति न लगाकर मोबाईल एपप के माध्यम से अपनी सेल्फी लेगा जो इस साफ्टवेयर के माध्यम से अपलोड हो जायेगी, जिससे षिक्षक की उपस्थिति दर्ज हो जायेगी तथा उनकी लोकेषन भी बताता रहेगा। उन्होने कहा कि इसके माध्यम से अब जो भी षिक्षक एवं षिक्षिकाएं स्कूल में नही रहते हैं तो उसकी पूरी जानकारी इस साफ्टवेयर के माध्यम से पता लग जायेगी। उन्होने कहा कि इस साफ्टवेयर के माध्यम से षिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आयेगा तथा षिक्षक अपना ज्यादातर समय अब बच्चों के पठन-पाठन में लगायेगें। उन्होने षिक्षा विभाग के अधिकारियों की प्रषंसा करते हुए कहा कि यह एक एजुकेषन पोर्टल तैयार किया गया है इसके लिए सभी साधुवाद के पात्र हैं तथा सभी से निश्ठा एवं ईमानदारी एवं स्वच्छ एवं प्रसन्न मन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, जिससे की छात्र/छात्राओं का भविश्य उज्जवल होगा। उन्होने यह भी कहा कि छात्र/छात्राओं को ललित कला में आगे बढने के लिए प्रेरित करें इसके माध्यम से बच्चे फिल्म इण्डस्ट्री तक अपना भविश्य बना सकते हैं। उन्होने यह भी कहा कि वैज्ञानिकों ने नया रिसर्च किया है जिससे कि मनुश्य को 90 प्रतिषत स्वच्छ आक्सीजन की जरूरत है तथा 10 प्रतिषत् भोजन की आवष्यकता है इसके लिए उत्तराखण्ड भौगोलिक दृश्टि से षुद्ध हवा के लिए उपयुक्त है इसके लिए हमें सभी को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी को मिलजुलकर कार्य करने की आवष्यकता है तथा राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से जो पलायन हो रहा है इस पर रोक लगाने की आवष्यकता है।
बैठक में खेल/षिक्षा मंत्री द्वारा पवैलियन ग्राउण्ड में दिनांक 04 दिसम्बर से 8 दिसम्बर 2017 तक आयोजित होने वाली 63वीं राश्ट्रीय विद्यालयी बाॅक्सिंग अण्डर 17 बालक/बालिका प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी जिसमें खेल एवं षिक्षा मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों का निर्देष दिये है कि जिस विभाग द्वार जो व्यवस्थाएं एवं तैयारी की जानी है वह समय से पूर्ण कर लें ताकि प्रतियोगिता के दौरान कोई अव्यवस्था एवं व्यवधान न होने पाये इसके लिए उन्होने सचिव खेल से प्रतियोगिता के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
सचिव खेल डाॅ भूपेन्द्र कौर औलख ने मा मंत्री को जानकारी दी है कि राश्ट्रीय विद्यालयी बाॅक्सिंग अण्डर 17 बालक/बालिका प्रतियोगिता 32 राज्यों के प्रतिभागी भाग लेगें जिसमें लगभग 800 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे, जिसमें तकनीकी आफिसियल 50 तथा टीम आफिसियल 120 हेतु होंगे, जिनके लिए सभी आवष्यक व्यवस्थाएं की जानी है।
मा मंत्री द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि प्रतिभागियों तथा उनके साथ आने वाले तकनीकी एवं आफिसियल स्टाफ हेतु उचित आवासीय व्यवस्था करने के निर्देष दिये जिसमें प्रतिभागियों के लिए रैंजर्स हास्टल, एम.के.पी इन्टर कालेज, गांधी इन्टर कालेज, राजकीय बालिका इन्टर कालेज राजपुर रोड सी.एन.आई बालक बालिका इन्टर कालेज, डी.ए.वी इन्टर कालेज राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में करने तथा आफिसियल स्टाफ हेतु सीमेन्ट हास्टल, ओ.एफ.डी तथा एस.जी.आई आफिसियल हेतु आफिसियल ट्रांजिस्ट हाॅस्टल में व्यवस्था करने के निर्देष दिये तथा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ करने के लिए पुलिस प्रषासन को निर्देष दिये। आवसीय स्थल एवं प्रतियोगिता स्थल पर समुचित षुद्व पेयजल व्यवस्था के निर्देष जल संस्थान को दिये। उन्होने आवसीय स्थल एवं प्रतियोगिता को लाने ले जाने हेतु वाहन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देष परिवहन विभाग को दिये। उन्होने आवासीय स्थल एवं प्रतियोगिता स्थल पर विद्युत आपूर्ति के लिए निर्देष विद्युत विभाग को दिये, तथा प्रतिभागियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सकों की टीम मय एम्बुलेस कार्यक्रम स्थल पर रखने के निर्देष दिये तथा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देष सूचना विभाग को दिये।
मा मंत्री द्वारा स्पोर्टस कालेज में अध्ययनरत छात्र पवन गुरंग का भारतीय बाक्सिंग टीम में चयन होने पर उन्हे अपनी षुभकामनाएं एवं बधाई दी।
बैठक में अपर सचिव खेल विम्मी सचदेवा, अपर जिलाधिकारी प्रषासन अरविन्द पाण्डेय, निदेषक षिक्षा आर.के कुंवर, अपर निदेषक माध्यमिक आर.के उनियाल, अपर निदेषक विरेन्द्र सिंह प्रारम्भिक षिक्षा, अपर राज्य परियोजना अधिकारी सर्वषिक्षा मुकुल सती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल, उप निदेषक खेल धमेन्द्र भट्ट, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेष ममगांई तथा सी.के नौटियाल, आनन्द सिंह चैहान, मनीश पटेल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला (महाकुम्भ)
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला (महाकुम्भ) के सम्बंध में समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक रावत ने रोशनाबाद कलेक्ट्रेट सभागार में ली। डीएम ने आयोजन को लेकर की जाने वाली महत्वपूर्ण तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती स्वाति भदौरिया, एडीएम वित्त ललित नारायण मिश्र तथा एडीएम प्रशासन बीके मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट मनीष सिंह तथा जिला पंचायतिराज अधिकारी रमेश त्रिपाठी से जानकारी ली।
अधिकारियों ने डीएम को अवगत कराया कि कार्यशाला में प्रदेशभर से आ रहे जनप्रतिनिधियों के हरिद्वार आगमन पर रात्रि विश्राम, भोजन की व्यवस्था हेतु स्थान चिन्हित कर लिये गये हैं। कार्यक्रम की शुरूआत 16 नवम्बर की पूर्वाह्न 11 बजे मा. मंत्री पंचायतीराज श्री अरविंद पाण्डे की उपस्थिति में होगी। जिसमें जनप्रतिनिधियों को कार्यशाला के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों हेतु जारी की गयी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नीति 2017, पंचायतराज व्यवस्था तथा योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ मोबाइल शौचालय भी स्थापित किये जायें। कार्यक्रम शुरू होने तथ खत्म होने तक सफाई कर्मियो की ड्यूटी लगायी जाये। पेयजल की आपूर्ति, बैठने की व्यवस्था आदि को दुरस्त रखने केे लिए एसडीम मनीष सिंह को मौका मुआयना करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि आने वाले वाहनों के लिए रोड़ीबेलवाला में निर्धारित की गयी पार्किंग के लिए साइनेज बना दिये जायें जिससे वाहन पार्किंग में समस्या व अव्यवस्था न दिखायी दे।
लक्सर-पुरकाजी राजमार्ग पर मिलेगी गड्ढों से मुक्ति
चौडीकरण के लिए केंद्र से मिली 93 करोड़ कि स्वीकृति
लोक सभा में सरकारी आश्वासन सम्बन्धी समिति के अध्यक्ष, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से लोक सभा सांसद के प्रयासों से हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत लक्सर-पुरकाजी राजमार्ग के विकास हेतु केंद्र सरकार द्वारा 93 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है. इस धनराशि से राष्ट्रीय राजमार्ग 334 पर खानपुर और सिंहद्वार के मध्य कुल 46 किलोमीटर सड़क मार्ग का नवीनीकरण किया जाना है.
गौरतलब है कि डॉ निशंक ने हाल ही में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी इस सम्बन्ध में मुलाकात की थी.
देहरादून, 14 नवम्बर 2017, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन ने आज नेषनल हाईवे पर हो रहे नाली एवं फुटपाथ निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने एन.एच एवं लो.नि.वि तथा स्थानीय प्रषासन की टीम के साथ मिलकर घण्टाघर से पटेलनगर एवं सबजी मण्डी तक हो रहे नाली निर्माण तथा फुटपाथ कार्यों का निरीक्षण करते हुए लो.नि.वि के अधिकारियों को निर्देष दिये कि मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण को तोड़ा जाये चाहे वह सरकारी हो या प्राईवेट, सरकारी अधिकारियों द्वारा जो बाउन्ड्रीवाल आगे तक बढाई गयी है उसे प्राविधानित बजट मिलने के पष्चात ही तोड़े ताकि बजट प्राप्त होते ही वह अपनी बाउन्ड्री आदि पीछे करते हुए बना लें।
जिलाधिकारी ने एन.एच अधिकारियों को हाईवे निर्माण पर बन रहे खतरनाक गड्डो को भी भरे जाने के निर्देष दिये तथा खतरनाक स्थानों पर साईनेज लगाने व पेयजल की लाईनों के कारण पेयजल की सप्लाई में बाधा न आने के निर्देष दिये। उन्होने एन.एच एवं लो.नि.वि के अधिकारियों को निर्देषित किया अभी तक 30 से 40 प्रतिषत् तक ही कार्य उनके द्वारा किया गया है। उन्होने उक्त कार्यों पर अंसतोश व्यक्त करते हुए कहा कि काम में अधिक श्रमिक लगाते हुए कार्य को एक माह तक पूर्ण करें। सड़क के दोनो ओर नालियों का निर्माण करते हुए उस पर मौटे स्लेब बिछायें इसके साथ फुटपाथ का निर्माण करते हुए उसके सौन्दर्यीकरण का कार्य भी करें। निरीक्षण के दौरान उन्होने घण्टाघर के पास इन्द्रमणी बडोनी जी की मूर्ति के पास जो नाला है उसकी सफाई करते हुए उस पर मौटे स्लेब डाले जायें तथा उस पर फुटपाथ का निर्माण करें, जिससे पैदल राहगीरों को कोई असुविधा न हो। उन्होने लो.नि.वि के अधिकारियों से कहा कि मार्ग में जितने पैट्रोल पम्पों के सामने गहरे नाले बने हुए हैं उनकी सफाई करते हुए उन पर मौटे स्लैब डालते हुए फुटपाथ का निर्माण करें।
निरीक्षण के दौरान उन्होने आदर्ष मार्केट सहारनपुर रोड पर चिन्हिकरण करते हुए सड़क की चैड़ाई किसी भी दषा में कम न हो उस पर उन्होने सड़क के किनारे फुटपाथ बनाने के निर्देष लो.नि.वि. अधिकारियों को दिये। उन्होने निरीक्षण करते हुए सहारनपुर रोड सब्जीमण्डी के 3 किमी कार्यों का निरीक्षण किया, जिस पर अभी 1 1/2किमी मार्ग पर कार्य पूर्ण किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि 1 1/2 किमी कार्य बांयी ओर तथा 600 मीटर कार्य दायीं ओर हुआ है। लो.नि.वि.के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि मुख्य मार्ग होने की वजह से इस मार्ग पर यातायात का दबाव काफी अधिक है, जिससे दिन में कार्य कर पाना असम्भव है रात्रि को ही कार्य किया जा रहा है प्रान्तीय खण्ड के अधिकारी ने अवगत कराया कि उन्हे 1.71 लाख रू0 स्वीकृत हुआ है। उनके द्वारा कठिनाई वाले स्थानो पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है षेश कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा।
एन.एच के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान अवगत कराया कि सब्जी मण्डी से लेकर षिमला बाईपास तक उकत कार्य करवाने हेतु उनके द्वारा गलत आंगणन का निर्धारण किन्ही कारणों से हो गया है जबकि उक्त कार्यों को को पूरा करने हेतु 3.51 करोड़ रू0 का बजट प्रस्तावित होगा। जिसे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को दिया गया हैं इस पर उन्होने कहा कि 2.51 करोड़ रू0 का रिवाईज स्टीमेट स्वीकृत कर दिया जायेगा। कार्य को षीघ्रता एवं गुणवत्ता से पूर्ण करने के निर्देष उनके द्वारा दिये गये। जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि सड़क के किनारे फुटपाथ का निर्माण पैदल राहगीरों के लिए किया गया है उस पर व्यवसायियों द्वारा अतिक्रमण करते हुए अपना सामान रखा गया है उसे तुरन्त हटाने के निर्देष पुलिस अधिकारियों को दिये, जिससे फुटपाथ पूर्ण रूप से खाली हो, जिस पर पैदल यात्री चल फिर सकें।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी प्रषासन अरविन्द कुमार पाण्डेय, अधिषासी अभियन्ता लो.नि.वि ए.एस भण्डारी, अधिषासी अभियन्ता लो.नि.वि वाई.एस राजवंषी, अधिषासी अभियन्ता राश्ट्रीय राजमार्ग एम.पी.एस रावत एवं लो.नि.वि के सहायक अभियन्ता मौजूद थे।
किसी प्रतियोगिता में जीतना ही सब कुछ नहीं होता है, पूरे मनोबल से प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना भी बड़ी बात
राजभवन देहरादून 14 नवम्बर 2017
राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने कहा कि किसी प्रतियोगिता में जीतना ही सब कुछ नहीं होता है, पूरे मनोबल से प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना भी बड़ी बात है। जीवन में कई बार असफलताओं और विपरीत परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ता है, परंतु हमें हार नहीं माननी चाहिए। बाल दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि जीवन ध्येय पर एकाग्रता बनाए रखें और लगातार कोशिश करते रहें तो जरूर सफलता मिलेगी।
बाल दिवस के अवसर पर राजभवन में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग व उŸाराखण्ड राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों की अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उŸाराखण्ड राज्य बाल कल्याण परिषद ने चित्रकला प्रतियोगिता व महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा फेंसी ड्रेस सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जय जोशी द्वारा एसिड अटैक सर्वाइवल कविता बिष्ट पर लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया।
राज्यपाल ने कहा कि कठिन हालातों का सामना करते हुए, कैसे जीवन-पथ पर आगे बढ़ा जा सकता है, इसे कविता बिष्ट के जीवन से सीख सकते हैं। कविता के जीवन पर पुस्तक लिखने के लिए उन्होंने जय जोशी को बधाई देते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि हमारे बच्चे कितने संवदेनशील हैं। हताशा और नकारात्मकता को अपने ऊपर हावी न होने दें और जीवन के प्रति सकारात्मकता बनाए रखें।
राज्यपाल ने कहा कि हमें अपने आस-पास की सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए। तभी तो हम स्वस्थ रहेंगे और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। बच्चों को सही दिशा दिखाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। जो बच्चे सुन नहीं सकते, देख नहीं सकते, बोल नहीं सकते, उन्होंने अपनी कल्पनाओं से चित्रों में रंग भरे, वास्तव में काबिले तारीफ है।
राज्यपाल ने बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि नेहरूजी बच्चों को बहुत प्यार करते थे। इसलिए उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। राज्य सरकार द्वारा इसे प्रतिभा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। ‘बाल दिवस’ के अवसर पर राजभवन के प्रांगण में बड़ी संख्या में बच्चों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्यपाएल ने कहा कि चारों ओर चित्रों में रंग भरते बच्चे, अपने आप में स्वच्छ वातावरण का संदेश देते दिखाई दे रहे हैं। इस बात पर और भी खुशी हो रही है कि चित्रकला प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने भी पूरे उमंग व उत्साह से प्रतिभाग किया है।
राज्यपाल, चित्रकला प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले बच्चों से मिले और उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, प्रमुख सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सहित अन्य उपस्थित थे।