जर्मन बैंक 960 करोड़ रुपये देगा & TOP NEWS UTTRAKHAND 18 JULY 18
आर.ए.एफ रेंज 3 के कार्यालय को उत्तराखण्ड में यथावत रखेे जाए- मुख्यमंत्री
नई दिल्ली/देहरादून 18 जुलाई, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री से आर.ए.एफ. रेंज 3 के कार्यालय को प्रदेश में यथावत बनाये रखने का अनुरोध किया। .
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त प्रतिनिधि मण्डल द्वारा यह अवगत कराया गया है कि इस कार्यालय को प्रदेश से बाहर ले जाने का प्रस्ताव विचाराधीन है। जबकि इस कार्यालय के लिये राज्य सरकार द्वारा देहरादून के शीशमबाडा में पर्याप्त भूमि उपलब्ध करा दी गई है एवं अन्य आवश्यक सुविधायें देने हेतु भी राज्य सरकार प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री को अवगत कराया कि सैनिक/अर्द्वसैनिक बाहुल्य प्रदेश की जन आकांक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए राज्य में आर.ए.एफ.रेंज 3 का कार्यालय कुंजा गेस्ट हाऊस, बालावाला देहरादून में वर्ष 2017 में गृह मंत्रालय भारत सरकार की अनुमति से स्थापित किया गया था। सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त प्रतिनिधि मण्डल द्वारा यह अवगत कराया गया है कि इस कार्यालय को प्रदेश से बाहर ले जाने का प्रस्ताव विचाराधीन है। जबकि इस कार्यालय के लिये राज्य सरकार द्वारा देहरादून के शीशमबाडा में पर्याप्त भूमि उपलब्ध करा दी गई है एवं अन्य आवश्यक सुविधायें देने हेतु भी राज्य सरकार प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण राज्य है, यहां पर कई धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन समय-समय पर होते रहते है, जिसमें कांवड़ मेला यात्रा, कुंभ मेला व चारधाम यात्रा प्रमुख है। इन आयोजनों को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने में आर.ए.एफ. की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। ऐसी स्थिति में उक्त कार्यालय को प्रदेश से बाहर ले जाना उचित प्रतीत नहीं होता है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने केन्द्रीय गृहमंत्री से अनुरोध किया कि आर.ए.एफ रेंज 3 के कार्यालय को उत्तराखण्ड में यथावत बनाये रखा जाय।
(3)
अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य
देहरादून 18 जुलाई, 2018(सू.ब्यूरो)
मा. न्यायालय के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य किया जा रहा है। बुधवार को इस अभियान के अन्तर्गत 280 अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण व 185 अतिक्रमणों के चिन्हीकरण का कार्य सम्पादित किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 2196 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 4674 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 88 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया जा चुका है। देहरादून शहर में बुधवार को इस अभियान के अन्तर्गत 280 अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण व 185 अतिक्रमणों के चिन्हीकरण का कार्य सम्पादित -कुल 2196 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 4674 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 88 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित
अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण, अतिक्रमणों के चिन्हीकरण व अवैध भवनों में किये जा रहे सीलिंग व इस संबंध में आगामी कार्ययोजना की समीक्षा की- सार्वजनिक सड़क मार्गों पर अवैध अतिक्रमणों को हटाने का अभियान तीव्र गति से चलाया जायेगा। मा.उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार ही गेटेड कॉलोनी से अवैध अतिक्रमण को हटाया जायेगा। गेटेड कॉलोनीवासी अपनी बात रखने के लिये मा.उच्च/मा.उच्चतम न्यायालय जा सकते है।
संयुक्त निदेशक खेल डाॅ.धर्मेन्द्र भट्ट ने बताया है कि जनपद हरिद्वार के अन्तर्गत भगवानपुर में स्थापित इंडोर स्टेडियम का नाम ‘‘डाॅ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर’’ रखे जाने की शासन से स्वीकृति प्रदान की गई है।
अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने बुधवार को महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सर्वे चौक स्थित आई.आर.डी.टी. सभागार में अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स के अधिकारियों के साथ अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण, अतिक्रमणों के चिन्हीकरण व अवैध भवनों में किये जा रहे सीलिंग व इस संबंध में आगामी कार्ययोजना की समीक्षा की। अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने बताया कि जिन नये 05 अधिकारियों को टास्क फोर्स की टीम के साथ सम्मिलित किया गया है, वह अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स की टीम के साथ मिलकर कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सड़क मार्गों पर अवैध अतिक्रमणों को हटाने का अभियान तीव्र गति से चलाया जायेगा। श्री ओमप्रकाश ने कहा कि मा.उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार ही गेटेड कॉलोनी से अवैध अतिक्रमण को हटाया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि गेटेड कॉलोनीवासी इस संबंध में अपनी बात रखना चाहते है, तो वह अपनी बात रखने के लिये मा.उच्च/मा.उच्चतम न्यायालय जा सकते है।
अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने कहा कि देहरादून स्थित नेहरू कॉलोनी, इंदिरा नगर व दून विहार में उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की जमीन में जो आवास निर्मित है। यदि वह अवैध अतिक्रमण के दायरे में आयेंगे तो वहां से भी नियमानुसार अवैध अतिक्रमण हटाने के लिये आयुक्त उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद, लखनऊ को अग्रिम कार्यवाही हेतु पत्र भेजा गया है।
श्री ओमप्रकाश ने कहा कि देहरादून स्थित नेहरू कॉलोनी, इंदिरा नगर व दून विहार में उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की जमीन में जो आवास निर्मित है। यदि वह अवैध अतिक्रमण के दायरे में आयेंगे तो वहां से भी नियमानुसार अवैध अतिक्रमण हटाने के लिये आयुक्त उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद, लखनऊ को अग्रिम कार्यवाही हेतु पत्र भेजा गया है। इस क्रम में सहारनपुर से आए अवर अभियंता श्री रमेश चंद्र द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया है। श्री चंद्र ने कहा कि अवैध अतिक्रमणों को हटाने के लिये अभी तक मुख्यालय से कोई दिशा निर्देश प्राप्त नही हुए है, मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देश के क्रम में आग्रीम कार्यवाही तत्काल शुरू की जायेगी।
अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एम.डी.डी.ए. श्री आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की मांग के अनुरूप अवैध अतिक्रमण हटाने के लिये टास्क फोर्स द्वारा पूरी सुविधा मुहैया करायी जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी श्री एस.ए.मुरूगेशन, सचिव एम.डी.डी.ए. श्री पी.सी.दुमका, अनु सचिव श्री दिनेश कुमार पुनेठा सहित अतिक्रमण हटाओ अभियान से जुडे संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
(4)
वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत ने ’’श्री राम भजन’’ की यू-ट्यूब लाॅचिंग की
देहरादून 18 जुलाई, 2018(सू.ब्यूरो)
वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत ने बुधवार को सचिवालय में सचिवालय कर्मी श्री भूपेन्द्र सिंह बसेड़ा द्वारा रचित ’’श्री राम भजन’’ की यू-ट्यूब लाॅचिंग की। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री पंत ने कहा कि इस भजन के लोकार्पण से आम जनमानस को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम की महिमा की जानकारी का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस भजन को रचयिता एवं गायक श्री बसेड़ा ने स्वयं लिखने के साथ उसे गाया भी है। हमारे लोक जीवनमें भगवान श्री राम की महिमा का बडा महत्व है। उन्होंने इसे सुन्दर व सार्थक प्रयास बताया।
वित्त मंत्री श्री पंत ने कहा कि इस भजन के लोकार्पण से आम जनमानस को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम की महिमा की जानकारी का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस भजन को रचयिता एवं गायक श्री बसेड़ा ने स्वयं लिखने के साथ उसे गाया भी है। हमारे लोक जीवनमें भगवान श्री राम की महिमा का बडा महत्व है। उन्होंने इसे सुन्दर व सार्थक प्रयास बताया।
कवि श्री बसेड़ा ने इस भजन के माध्यम से अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को रचना का रूप दिया है, जिसके लिये वे साधुवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि श्री बसेड़ा ने यह साबित किया है कि यदि किसी को भी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले तो वह सफल हो सकता है। उन्होंने श्री बसेड़ा को शुभकामनाएं दी तथा आशा व्यक्त की कि वे इसी भांति विभिन्न विषयों में गीतों के माध्यम से अभिव्यक्ति देकर जनमानस को लाभान्वित करते रहेंगे।
सचिव सचिवालय प्रशासन श्री हरबंस सिंह चुघ ने गीतकार एवं गायक श्री बसेड़ा को इस सुन्दर कार्य हेतु बधाई दी। सचिवालय संघ के अध्यक्ष श्री दीपक जोशी ने भूपेन्द्र बसेड़ा के प्रयास की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे इसी प्रकार जनमानस को गीतों के माध्यम से लाभान्वित करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन सचिवलय संघ के महासचिव श्री राकेश जोशी ने किया।
गीतकार एवं गायक श्री बसेड़ा द्वारा समस्त लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने कहा कि ’’श्री राम भजन’’ में भगवान श्री राम की महिमा का वर्णन किया गया है। जिसका लाभ आम जनमानस को मिलेगा।
इस अवसर पर अपर सचिव श्री अर्जुन सिंह, श्री जी.बी.ओली, संगीतकार श्री संजय कुमोला, पहाड़ी टोपी समूह संस्था के प्रतिनिधि श्री राकेश सिंह महर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
चमोली 18 जुलाई,2018 देहरादून में 16 व 17 जुलाई को राष्ट्रीय आम महोत्सव-2018 का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रदेश के उद्यान मंत्री द्वारा किया गया। जिसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमांचल और उत्तराखण्ड के किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह जानकारी देते हुए मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि आम के उन्नत प्रदर्शन में चैसा प्रजाति हेतु जनपद चमोली के ग्राम सरना के बागवान विजय पाल सिंह रावत को प्रथम पुरूष्कार दिया गया। उन्होंने अपनी व उद्यान विभाग चमोली ओर से श्री रावत को बधाई दी है।
(5)
थराली ब्लाक के ढाडरबगड में बहे पुल के स्थान पर पीएमजीएसवाई द्वारा अस्थाई लकड़ी के पुल बनाते समय बुधवार को एक व्यक्ति नदी में बह गया
(7)
अक्टूबर माह में प्रस्तावित उद्योग इन्वेस्टर्स समिट (निवेशक सम्मेलन) के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट कॉलेज स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आसपास लोकेशन चयन के लिए स्थलीय निरीक्षण
देहरादून, 18 जुलाई 2018, जिलाधिकारी एस ए मुरुगेशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा जनपद में अक्टूबर माह में प्रस्तावित उद्योग इन्वेस्टर्स समिट (निवेशक सम्मेलन) के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट कॉलेज स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आसपास लोकेशन चयन के लिए स्थलीय निरीक्षण किया गया। अक्टूबर माह में प्रस्तावित निवेश समिट मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन भी प्रस्तावित है, जिसके लिए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा, समिट में स्टाल के लिए स्थान चयन, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था इत्यादि बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
इस अवसर पर निदेशक उद्योग एस.के नौटियाल, उप निदेशक राजेन्द्र कुमार, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबन्धक शिखर सक्सेना सहित समिट की तैयारियों के लिए टैण्डर में प्रतिभाग करने वाले लोग उपस्थित थे।
—0–(8)
देहरादून, 18 जुलाई 2018, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में मिशन ‘‘रिस्पना-टू-ऋषिपर्णा’’ के तहत् आगामी 22 जुलाई को होने वाले व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर विभिन्न सरकारी/गैर सरकारी केन्द्रीय संस्थानों एवं संगठनों के प्रबन्धकों और नोडल अधिकारियों के साथ नगर निगम सभागार में बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि 22 जुलाई को होने वाले व्यापक व ऐतिहासिक वृक्षारोपण हेतु सभी लोग आपनी भागीदारी देते हुए प्रकृति के संरक्षण के पुनीत कार्य में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि ‘रिस्पना नदी’ और कुमाऊ की कोसी नदी का उद्धार करना मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड का ड्रीम प्रौजैक्ट है। उन्होंने उपस्थित जनमानस से दो तरह की अपील की। एक ओर उन्होंने 22 जुलाई को रिस्पना के शिखर फाॅल, तपोभूमि आश्रम, कैरानगांव इत्यादि क्षेत्रों में वृक्षारोपण हेतु भागीदारी करते हुए सहयोग करने तथा दूसरी ओर विभिन्न नोडल अधिकारियों द्वारा विभिन्न विद्यालयों में दिये जाने वाली पौध को प्रत्येक बच्चों को घर में रोपण हेतु देने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चे-व्यस्क-बड़े बुजुर्ग न केवल वृक्षारोपण करें बल्कि उस रोपे गये पौधों की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी लें। जिलाधिकारी ने अपील की कि जनपद के विभिन्न नोडल अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में जो पौध उपलब्ध करवायी जा रही है उसमें आम, अमरूद, बारहमासी, कटहल, कागजी नींबू, मौसमी, किन्नू, संतरा, इत्यादि फलदार वृक्ष के लगभग 1.10 लाख पौधे रोपे जायेंगे तथा रिस्पना नदी के ओवरहैड में एक साथ बड़े पैमाने पर पौध रोपने का भी ऐतिहासिक कार्य किया जाना है, जिसमें उन्होने कार्यक्रम में बढचढकर प्रतिभाग करने की अपील की।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल सहित जनपद के विभिन्न नोडल अधिकारी तथा विद्यालयों, केन्द्रीय संस्थानों व संगठनों के प्रबन्धक उपस्थित थे।
—0—(9)
देहरादून, 18 जुलाई 2018, जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि जनपद अवस्थित समस्त गैस एजंसियों एवं तेल कम्पनियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया गया कि कांवड़ मेला यात्रा प्रारम्भ होने के फलस्वरूप दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग तथा अन्य राजमार्गों में यातायात प्रभावित होने के कारण जनपद में एलपीजी गैस आपूर्ति सुचारू रूप से चलाये जाने हेतु उपभोक्ताओं से अपेक्षा की गयी है कि एसबीसी कनैक्शनधारक सम्बन्धित गैस एजेंसी से सम्पर्क कर डीबीसी कनैक्शन प्राप्त कर सकते हैं तथा डीबीसी कनैक्शन धारक यथा सम्भव डीबीसी सिलेंण्डर रिफिल करा लें साथ ही समस्त गैस एजेंसियों को कांवड़ मेला यात्रा के दौरान अपने-अपने गोदामों में संग्रहण क्षमता के अुनसार पर्याप्त मात्रा में स्टाॅक बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने व्यवासायिक उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि वे रिफिलिंग किये गये व्यवसायिक गैस सिलेण्डर जिसका भुगतान किया जाता है, की कैश मैमो/भुगतान रसीद आवश्यक रूप से प्राप्त करें।
(10)
हिमालयायूके न्यूFज पोर्टल ब्यूरो www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND; Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137