मुख्‍य समाचार- उत्‍तराखण्‍ड19 Dec. 18

ऊधमसिंह नगर/देहरादून 19 दिसम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो/HIMALAYAUK)
 बुधवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का किच्छा मे आदर्श महाविद्यालय स्वीकृत होने पर नागरिक अभिनन्दन किया गया। इन्दिरा गांधी खेल मैदान किच्छा में आयोजित अभिनन्दन समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 20 माह के कार्यकाल मे राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर नकेल कसी गई है। जो भी भ्रष्टाचार मे लिप्त थे उनके विरूद्ध कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा गया है। प्रदेश के हर वर्ग के कल्याण के लिये राज्य सरकार तत्पर है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने वर्ग-4 की भूमि पर मालिकाना हक हेतु 31 मार्च, 2019 तक समय बढाने की घोषणा की। उन्होने कहा 31 मार्च तक पुराने सर्किल रेटो के आधार पर ही मालिकाना हक दिया जायेगा। उन्होने मिट्टी की रायल्टी को व्यवहारिक बनाने, भूमिहीनो को भूमि उपलब्घ कराने, किच्छा मे नया बस अड्डा बनाने, किच्छा चीनी मिल मे एथेनाॅल प्लांट स्थापित करने, पाहा नहर की कवरिंग कर सडक निर्माण करने, किच्छा क्षेत्र की आन्तरिक 20 किमी सडको का जीर्णाेधार करने, नजूल भूमि की समस्या को हल करने के लिए अलग से नीति बनाने व उसका समाधान निकालने, 74 खटीमा-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग- ग्राम महतोष से ग्राम नवाबगंज शहीद बलजीत सिह की मूर्ति तक 04 किमी सडक का निर्माण करने, किच्छा मे नदी पर बने अधूरे रपटा पुल का निर्माण कराये जाने, आईटीआई किच्छा हेतु भवन बनाने, नगला, लालपुर व सिंरौलीकलां को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने, किच्छा प्राग फार्म मे पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति की स्थापना करने, तहसील भवन, एसडीएम कार्यालय भवनो का निर्माण करने, स्वीकृत फायर बिग्रेड स्टेशन का निर्माण, किच्छा मे कन्या इण्टर कालेज मे 04 अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण, ग्राम खुरपिया की 1000 एकड भूमि पर सिडकुल की स्थापना करने, किच्छा-हल्द्वानी मार्ग से शांतिपुरी नम्बर 04 मे अंजनिया तक मार्ग का चैडीकरण किये जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना किसानो को निराश होने की जरूरत नही है उनके लिए भी नई रणनीती बनाई जा रही है। उन्होने कहा कि 2022 तक सभी बीपीएल परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराया जायेगा। उत्तराखण्ड मे 25 दिसम्बर को अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिन पर अटल आयुष्मान योेजना लांच की जायेगी ताकि सभी लोगो को निःशुल्क स्वास्थ सुविधा उपलब्ध हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक 1.25 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर हुये है। जिनका हर सप्ताह फाॅलो अप किया जा रहा है। राज्य में मार्च 2019 तक 30 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट की रिक्वारमेंट आयी है तथा 04 हजार करोड के प्रस्ताव पुराने उद्योगों के सक्सपेटेशन से संबंधित प्रस्ताव भी प्राप्त हुये है।  अभी तक राज्य के तराई आदि क्षेत्रों में ही इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव आते थे, अब पहाड़ो में भी निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर हुये है। उन्होनेे कहा जनपद उधमसिंह नगर मे शीघ्र ही प्लास्टिक पार्क व अरोमा सिटी विकसित की जायेगी। उन्होने खुशी व्यक्त करते हुए कहा इस बार जनपद मे धान की रिकार्ड खरीद हुई है। जिन किसानो को अभी धान का भुगतान नही हुआ है उन्हें शीघ्र ही भुगतान कर दिया जायेगा। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा हम निरंतर विकास की सम्भावनाओ को आगे बढा रहे है जिससे जनता का सरकार के प्रति विश्वास बढा है। उन्होने कहा सरकार जीरो टालरेंस पर कार्य कर रही है। उन्होने कहा सरकार द्वारा नौजवानो को रोेजगार, क्षेत्र का विकास, स्वास्थ के क्षेत्र मे सस्ता सुलभ ईलाज, विद्युतीकरण आदि क्षेत्र मे विकास की गति को निरंतर आगे बढा रहे है। उन्होने कहा मिट्टी पर जो रायल्टी ली जाती है उसे कम किया जायेगा। क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने कहा विकास को आगे बढाने के लिए प्रेरणा लेने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया है। उन्होने कहा 40 साल से लोगो को वर्ग-4 की भूमि पर मालिकाना हक नही मिल रहा था वर्तमान मे किच्छा क्षेत्र मे 455 लोगो को मालिकाना हक दिया गया है। कार्यक्रम मे मेयर रामपाल सिंह, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, सौरभ बहुगुणा, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, हरीश चन्द्र पंत, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, राजकुमारी गिरी,  जगत सिंह परिहार, सुरेश परिहार, जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 केके वीके, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिह चैहान सहित जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

#########################

ऊधमसिंह नगर/देहरादून 19 दिसम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो/HIMALAYAUK)
  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने बुधवार को एपीजे अब्दुल कलाम सभागार, रूद्रपुर में आयोजित जनपद ऊधम सिंह नगर में किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होनेे कहा कि अधिकारी हमेशा विकास कार्यो को मूर्तरूप देने से पहले जनप्रतिनिधियों, विधायकों एवं सांसदो से भी राय मशविरा करें। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों के पास वास्तविक जानकारियां होती है और प्रत्येक विधायक क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार विकास कार्यो को अच्छा अंजाम दे सकते हैं। उन्होने कहा जो अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नही निभा रहे है, यह भी एक प्रकार का  भ्रष्टाचार हैं। मुख्ययमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने अधिकारियों को नसीहत देते हुये कहा कि वह नई कार्य संस्कृति के अनुरूप अपने अनुभवो का समावेश करते हुये तत्परता के साथ विकास कार्यो को निर्धारित समय सीमा मे पूरा करें। उन्होने कहा सरकारी धन का दुरूपयोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने काह कि सबका साथ सबका विकास की भावना से प्रदेश सरकार विकास कार्यो को धरातल तक पहुचाने के लिए कृतसंकल्प है। कुशल अधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियो के अनुभवो के तालमेल से विकास कार्यो को त्वरित गति से संचालित किया जाय। मुख्यमंत्री के समक्ष जनपद ऊधमसिंह नगर में संचालित किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आने पर कि, लोनिवि की बहुत सी सडको का निर्माण ठेकेदारो की वजह से आगे नही बढ पा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने लोनिवि के अधिकारियो को निर्देशित किया कि वह ऐसे ठेकेदारों को चिन्हित कर ब्लेक लिस्टेड करते हुये उन्हे बाहर का रास्ता दिखाये और नये ठेकेदारो को काम सौपें ताकि सडकों के निर्माण मे ंकोई गतिरोध ना रहे। उन्होने कहा जनपद मे जो भी विकास कार्य प्रारम्भ किये जाए शिलान्यास के दिन की उस कार्य के पूर्ण होने की तारीख भी तय कर ली जाए। उन्होने जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल को निर्देश देते हुए कहा पूर्व मे जो शौचालय निर्माण के कार्य किये गये थे यदि उनमे अभी भी शिकायते आ रही है सम्बन्धित की जांच कर दोषियो के खिलाफ सख्य कार्यवाही अमल मे लाई जाए। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि नदियो को चेनलाईज करने हेतु जिलाधिकारी अपने सुझाव प्रेषित करे। उन्होने कहा कि दैवीय आपदा के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यो को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए। महिलाओ की आर्थिक स्थिति को बढाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहो को प्रेरित कर स्वावलम्बी बनाये। कुपोषण व अतिकुपोषण की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज मे यदि कोई कमजोर है तो हमारा समाज कमजोर है इसके लिए हम सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी। कुपोषण को दूर करने के लिए अभियान चलाने के साथ ही ऐसे बच्चो को जनप्रतिनिधि व अधिकारी गोद ले ताकि कुपोषण की स्थिति में सुधार लाया जा सके। उन्होने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पेंशन योजना से जुडे लाभार्थियो को समय से पेंशन का भुगतान किया जाए। गौरादेवी कन्याधन योजना की धनराशि जनपद को उपलब्ध हो गई है इसलिए समय से पात्र छात्राओ के खातो मे धनराशि प्रेषित की जाए। उन्होने नलकूप विभाग के अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा हर ब्लाक मे 10-10 नलकूपो की रेेंडम चैकिग करते हुए उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराये। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने समय-समय पर मण्डलायुक्त को भी जनपद मे चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिये।मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने खण्ड विकास अधिकारियो द्वारा किये जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होने कहा ब्लाॅक विकास की ईकाई है, सभी खण्ड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि योजनाएं समय पर शुरू हो रही है या नही। उन्होने कहा विकास हेतु जो भी धनराशि आती है उससे गुणवत्तायुक्त कार्य हो व योजनाओ का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।जनपद के प्रभारी एवं शहरीय विकास मंत्री श्री मदन कौशिक ने अधिकारियो से कहा कि सरकार समय से बजट अवमुक्त कर रही है ऐसे मे अधिकारियो को चाहिए कि प्राप्त होने वाले बजट का शतप्रतिशत उपयोग समय पर कर योजनाए पूर्ण करे ताकि योजनाओ का लाभ जनता को समय से मिल सके। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा मुख्यमंत्री को जनपद मे चल रहे विकास कार्यो की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।बैठक मे मण्डलायुक्त/सचिव मुख्यमंत्री राजीव रौतेला, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवाल, मेयर रामपाल सिंह, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, आदेश चैहान, सौरभ बहुगुणा, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 केके वीके, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिह चैहान सहित सभी एसडीएम व जनपद व ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

##################################

नई दिल्ली/देहरादून 19 दिसम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो/HIMALAYAUK)
विश्व बैंक पोषित रूपये 700 करोड की उत्तराखण्ड एकीकृत औद्यानिक विकास परियोजना पर केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की गई सैद्धान्तिक सहमतिबुधवार को नई दिल्ली में वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग के अपर सचिव की अध्यक्षता में 90वीं स्टेयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सम्यक विचारोपरान्त उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रस्तुत विश्व बैंक पोषित उत्तराखण्ड एकीकृत औद्यानिक विकास परियाजना प्रस्तावित लागत रू. 700 करोड की योजना पर सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गई। प्रस्तावित लागत उत्तराखण्ड राज्य हेतु भारत सरकार को पूर्व में प्रस्तुत एकीकृत औद्योगिक विकास परियोजना के संबंध में प्राप्त निर्देशों का अनुपालन करते हुए राज्य द्वारा प्रस्तुत संशोधित प्रस्ताव पर प्रदान की गई। बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार योजना का क्रियान्वयन 02 चरणों में किया जायेगा। प्रथम चरण में योजना का क्रियान्वयन राज्य के 04 जनपदों में ही किया जायेगा। प्रथम चरण की सफलता के दृष्टिगत योजना का क्रियान्वयन राज्य के शेष जनपदों में किया जायेगा। योजना के क्रियान्वयन हेतु पूर्णकालिक परियोजना निदेशक की तैनाती आवश्यक होगी। बैठक में सचिव उद्यान श्री डी.सेंन्थिल पाण्डियन, अपर सचिव वित्त श्री सवीन बन्सल, अपर सचिव उद्यान श्री आशीष जोशी, निदेशक उद्यान श्री आरसी श्रीवास्तव के अतिरिक्त नीति आयोग भारत सरकार के संयुक्त सलाहकार एवं कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

############

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जनता को गुमराह करने पर देश व सेना से माफी मांगे : विधायक गणेश जोशी

देहरादून 19 दिसम्बर : विधायक गणेश जोशी ने राफेल डील पर सर्वोच्च न्यायाल के द्वारा क्लीन चिट दिए जाने पर स्वागत किया है वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को देश की जनता व सेना से माफी मांगने को कहा है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सत्य की जीत है।         कुलड़ी स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक जोशी ने कहा कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने और जनता को गुमराह करने के लिए कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 से 2014 तक फाइल दबाने का कार्य भी कांग्रेस ने किया, व सेना की जरूरतों को दरकिनार कर देश वासियों की सुरक्षा पर भी ध्यान नही रखा। उन्होंने कहा कि जो चोर चोर बोलता है जिसको चैकीदार का भय सताता है यहीं कार्य राहुल गांधी ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा देश हित के कार्य करती है जबकि कांग्रेस ने गत 60सालों में देश में हिंसा भडकाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि राफेल मुददे पर भाजपा संसद में चर्चा कराने को तैयार है यह बात राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने की है। राफेल पर दोनों देशों के बीच जो डील हुई उसे इंटर गर्वमेंट एग्रीमंट के आर्टिकल 10 के तहत हुआ था जिसमें समझौते को गुप्त रखने की सहमति बनी थी। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी संसद में कहा था कि ऐसे समझौते में गोपनीयता रखनी होती है।          उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का संसद में वह बयान भी झूठा साबित हुआ जिसमें उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति से बात करने की बात कही थी जिसे फ्रांस के राष्ट्रपति ने झूठा करार दिया व समझौते पर राजनीतिक करने को लेकर फ्रांस ने नाराजगी भी जताई थी। उन्होंने चुनौती दी कि राहुल गांधी देश की जनता के प्रति अपनी विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए बतायें की आपके पास ऐसा कौन सा सूत्र था जो आपको गलत जानकारी देता रहा। उन्होंने कहा कि देश की वायुसेना को एअरक्राफट की जरूरत है जब डील यूपीए सरकार ने की थी तो उसे फाइनल क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि देश की जनता यह जानना चाहती है कि कांग्रेस की केंद्र सरकारों ने अब तक सरकार से सरकार डील क्यों नहीं की। इस मामले को लटकाकर कांग्रेस ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ क्यों किया। राहुल गांधी को आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबा में झांकना चाहिए।             इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, रवीन्द्र गोयल, राकेश रावत, अरविंद सेमवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

####################

देहरादून, 19 दिसम्बर 2018, जनपद देहरादून की 40 न्याय पंचायतों में शिक्षा, खेल, पंचायतीराज एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वय से आयोजित खेलमहाकुम्भ-2018 खेलकूद प्रतियोगितांए 19.12.2018 को सम्पन्न हो गयी हैं तथा 21 से 29 दिसम्बर 2018 तक विकासखण्ड स्तरीय एवं 27 दिसम्बर से 07 जनवरी 2019 तक जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगितांए सम्पन्न करायी जाएगी।  जिला युवा कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि विकासखण्डवार प्रतियोगिता हेतु अधिकारी नामित किये गये हैं तथा प्रतियोगिता का आयोजन निर्धारित कलैण्डर के अनुसार किया जाएगा प्रतियोगिता में  अण्डर 14-  एथलेटिक्स (100, 200, 400, 600, 800, 1500मी0, लम्बीकूद, उंचीकूद, गोलाफेंक, चक्काफेंक, भालाफेंक), कबडडी, खो-खो, बालीबाल, फुटबाल, बैटमिन्टन, अण्डर 17- एथलेटिक्स (100, 200, 400, 800, 1500, 3000, लम्बीकूद, उंचीकूद, चक्काफेंक, गोलाफेंक, भालाफेंक, रिले) कबडडी, खो-खो, बालीबाल, फुटबाल, बैटमिन्टन, अण्डर 19 -एथलेटिक्स (100, 200, 400, 800, 1500मी0, 5000बालक, 3000मी0 बालिका, लम्बीकूद, उंचीकूद, चक्काफेंक, गोलाफेंक, कबडडी, खो-खो, बालीबाल, फुटबाल, बैटमिन्टन आयोजन किया जायेगा कार्यक्रमानुसार  विकासखण्ड रायपुर 24 से 29 दिसम्बर स्थान परेड ग्राउण्ड/पवैलियन ग्राउण्ड, देहरादून,  खण्ड शिक्षाधिकारी, रायपुर- 9411126314, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, रायपुर- 8650150608,  युद्धवीर राणा, रायपुर ब्लाॅक – 9634998021। डोईवाला 22 से 26 दिसम्बर  स्थान रा0इ0का0 छिद्दरवाला, खण्ड शिक्षाधिकारी, डोईवाला – 9410361929, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, डोईवाला- 9758432121, रामकिशोर, कम्प्यूटर आॅ0, डोईवाला ब्लाॅक – 8941980751। विकासखण्ड विकासनगर 24 से 27 दिसम्बर स्थान रा0इ0का इण्टर काॅलेज/बैराज ग्राउण्ड, डाकपत्थर, खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासनगर- 9412139508, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, विकासनगर – 9456530949, अनिल कुमार, कम्प्यूटर आॅॅ0, विकासनगर ब्लाॅक – 8650905752। चकराता 21 से 24 दिसम्बर स्थान क्वांसी मिनी स्टेडियम, खण्ड शिक्षाधिकारी, चकराता-8979042831, क्षेत्रीय यु0क0 अधिकारी चकराता/कालसी – 9456501522,शूरवीर सिंह, क0आॅ0 कालसी ब्लाॅक – 9690631220। कालसी 26 से 29 दिसम्बर  स्थान रामलीला मैदान/रा0इ0का0 कालसी, खण्ड शिक्षाधिकारी, कालसी- 9410361929, क्षेत्रीय यु0क0 अधिकारी कालसी – 9456501522,रोमा, महिला संगठिका, कालसी ब्लाॅक – 7248438635। सहसपुर 21 से 26 दिसम्बर  स्थान श्री गुरू रामराय इंटर कालेज, सहसपुर/मिनी स्टेडियम, शंकरपुर,  खण्ड शिक्षाधिकारी, सहसपुर- 9412008827, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, सहसपुर- 7895195434,देव पंवार, कम्प्यूटर आॅ0, सहसपुर ब्लाॅक – 9557274692। खेल महाकुम्भ-2018 प्रतियोगिता का आयोजन निर्धारित कलैण्डर के अनुसार किया जाएगा, जिसमें 27 से 28 दिसम्बर 2018 तक  टेबिल टेनिस अण्डर 14,17,19 बालक/बालिका, 19-25 ओपन बालिकावर्ग  स्थान टेबल टेनिस हाॅल, परेड ग्राण्ड  देहरादून, जूडो अण्डर 14,17,19 बालक बालिका वर्ग स्थान जूडो हाॅल परेड ग्राउण्ड, हाॅकी 19-25 ओपन बालक वर्ग स्थान हाॅकी ग्राउण्ड, परेड ग्राउण्ड, बाॅक्सिंग अण्डर 14,17,19 बालक वर्ग स्थान बाॅक्सिंग एरीना, पवेलियन में आयोजित की जायेगी। 29 से 30 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में ताईक्वांडो अण्ड 14,17,19 बालक/बालिका स्थान परेड ग्राउण्ड देहरादून आयोजित की जायेगी। 31 दिसम्बर 2018 से 31 जनवरी 2019 तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हैण्डबाल अण्डर 14,17,19 बालक /बालिका वर्ग स्थान पवेलियन ग्राउण्ड देहरादून, एथलेटिक्स अण्डर 14,17,19बालक/बालिका, 19-25 ओपन बालिका वर्ग स्थान परेड ग्राउण्ड देहरादून, बैटमिन्टन अण्डर  14,17,19 बालक/बालिका, 19-25 ओपन बालिका वर्ग स्थान परे ग्राउण्ड बैटमिन्टन हाॅल देहरादून में आयोजित की जायेंगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु अधिकारी- जिला क्रीडाधिकारी, देहरादून – 9410148428, जिला युवा कल्याण अधिकारी, देहरादून – 7983849823, कार्यालय जिला यु0क0 अधिकारी, – 0135-2710236 , व्यायाम प्रशिक्षक, देहरादून – 7500129888, जिला खेल समन्वयक, (शिक्षा) –  9410355060, मनमोहन देवली, क0आ0, खे0महा0प्रको0- 9149094167, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, रायपुर- 9411126314, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, डोईवाला- 9758432121, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, विकासनगर – 9456530949, क्षेत्रीय यु0क0 अधिकारी चकराता/कालसी – 9456501522क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, सहसपुर- 7895195434, उपक्रीडाधिकारी, देहरादून – 9411554601, 8057378542, 9897582006 । खेलकूद प्रतियोगिता की तिथियों एवं स्थलों में अपरिहार्य परिस्थतियों में परिवर्ततन किया जा सकता है, एथलेटिक्स की प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी अधिकतम दो व्यक्तिगत खेल विधाओं में प्रतिभाग कर सकता है, टीम खेल विधाओं में एक खिलाड़ी एक ही टीम विधा में प्रतिभाग कर सकता है।

#############################

देहरादून, 19 दिसम्बर 2018, राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना  18 दिसम्बर 2018 के द्वारा जनपद के विकासखण्ड/क्षेत्र पंचायत रायपुर के प्रमुख पद जो विभिन्न कारणों से रिक्त हो गये हैं, पर निर्वाचन कराया जाने है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन द्वारा जनपद के सम्बन्धित समस्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र, जिनमें निर्वाचन कराये जा रहे हैं में अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो गयी है जो मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि विकासखण्ड / क्षेत्र पंचायत -रायपुर के प्रमुख पद (जो मा0 न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो) का उप निर्वाचन विनिर्दिष्ट  समय-सारणी  के अनुसार सम्पन्न कराये जायेंगे। नामांकन की तिथि व समय 21 दिसम्बर 2018 प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 21 दिसम्बर 2018 अपरान्ह 03ः30 बजे से कार्य की समाप्ति तक, नामांकन पत्रों की वापसी 22 दिसम्बर 2018 को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, मतदान 24 दिसम्बर 2018 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्हः 03 बजे तक, मतगणना 24 दिसम्बर 2018 को मतदान समाप्ति के तत्काल बाद। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु जिला विकास अधिकारी पी.के पाण्डेय को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है, जो रायपुर के प्रमुख के उप निर्वाचन से सम्बन्धित कार्यों के सम्पादन के लिए रिटर्निंग अधिकारी के अधीन एवं निर्देशानुसार कार्य करेंगे। —0—देहरादून, 19 दिसम्बर 2018, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नये अर्ह युवाओं को (18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले भारतीय नागरिक) निर्वाचन नामावली  में पंजीकृत किए जाने एवं मतदाता सहभागिता को प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्पूर्ण राष्ट्र में 25 जनवरी 2019 को 9वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस  कार्यक्रम ‘‘ कोई भी मतदाता  न छूटे’’ ‘‘ No Voter to be left behind’’ विषयवस्तु  (थीम) के दृष्टिगत आयोजित किया जा रहा है।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि उक्त के परिपेक्ष्य में मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड द्वारा लोकतांत्रिक मतदाता सहभागिता को प्रोत्साहित किये जाने के लिए 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे  कार्यक्रम आयोजित करते हुए समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से निर्धारित शपथ ग्रहण करने की अपेक्षा की गयी है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नियत तिथि व समय पर कार्यक्रम के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ निर्धारित शपथ ग्रहण करने तथा अपने-अपने परिवार के सभी सदस्यों जो 01.01.2019 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर ली है के नाम निर्वाचक नामावली मे दर्ज करवाने की अपेक्षा की है।  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने महाप्रबन्धक उद्योग /नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी/नोडल अधिकारी दिव्यांगजन को आवश्यक कार्यवाही करने एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/बेसिक, नगर शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य/प्रबन्धक, समस्त मेडिकल कालेज/इंजीरियरिंग कालेज/डिग्री कालेज/आईटीआई/पालिटैक्निक एवं जनपद के समस्त स्कूल एवं शिक्षण संस्थानों में लोकतांत्रिक भावना से ओत-प्रोत विविध कार्यक्रमों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोजित करने के निर्देश दिये। 

#########################

हरिद्वार। मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, बृहस्पतिवार दिनांक 20 दिसम्बर 2018 को जनपद हरिद्वार भ्रमण पर रहेंगे। मा0 मुख्यमंत्री प्रातः 10ः30 बजे सप्तऋषि आश्रम, हरिद्वार में 501 कुण्डीय भारतमाता आराधना महायज्ञ हेतु आयोजित यज्ञ स्थल भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरांत मा0 मुख्यमंत्री जी प्रातः 11ः00 बजे कार्यक्रम स्थल से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।प्रेस विज्ञप्ति-2
हरिद्वार। दिनांक 28 सितम्बर 2018 को मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में उत्तराखण्ड राज्य में बढ़ती नशाखोरी की समस्या के निराकरण के सम्बन्ध में संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। गोष्ठी में नशाखोरी की समस्या के निराकरण के सम्बन्ध में प्रत्येक तीसरे माह शासन स्तर पर बैठक आयोजित करने, छात्र-छात्राओं को नशाखोरी के विरूद्ध जागरूक करने के लिए शिक्षा विभाग को नशाखोरी के दुष्परिणामों से सम्बन्धित सामग्री का समावेश पाठ्य सामग्री में करने के निर्देश दिये। स्कूल/काॅलेजों में एक नोडल अधिकारी रखे जाने की व्यवस्था की जाए जो नशे आदि में लिप्त छात्र-छात्राओं पर निगरानी रखे तथा उन्हें नशाखोरी के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक करें।गोष्ठी में मुख्य सचिव द्वारा स्कूल/काॅलेजों/अन्य शैक्षणिक संस्थाओं एवं मलिन बस्तियों विशेषकर रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड के आस-पास में ड्रग पैडलरों पर नियंत्रण, निगरानी एवं पर्यवेक्षण हेतु सतर्कता समिति का गठन करने तथा प्रदेश स्तरीय हैल्प लाईन नं0 भी जारी करने के निर्देश दिये गये।राज्य के समस्त स्कूल/काॅलेजों में नियमित अन्तराल पर नशाखोरी के विरुद्ध कार्यक्रम आयोजित करने तथा इन कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी शामिल करने के निर्देश दिये। साथ ही राज्य में परिचालित पंजीकृत/अपंजीकृत गैर शासकीय संस्थाओं (एनजीओ) का नियमित पर्यवेक्षण करने और इन संस्थाओं  के वित्त पोषण की नियमित जांच कराने के निर्देश भी दिये। इसके अतिरिक्त इन संस्थाओं में मनोचिकित्सक, परामर्शदाता आदि नियुक्त किये जाने के निर्देश भी दिये।चिकित्सा, शिक्षा, समाज कल्याण, आबकारी एवं पुलिस विभाग को अपने स्तर से नशाखोरी के विरूद्ध एक-एक नोडल अधिकारी नामित करते हुए एक संयुक्त टीम का गठन करने के निर्देश दिये, जो प्रत्येक तीन माह पर अपनी संयुक्त रिपोर्ट मुख्य सचिव उत्तराखण्ड, प्रमुख सचिव, गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन को प्रस्तुत करेंगे।गढ़वाल एवं कुमायूँ मण्डल के लिए एक-एक सरकारी सहायता प्राप्त आदर्श नशामुक्ति केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिये। पंजाब, हरियाणा आदि जिन राज्यों द्वारा नशाखोरी के विरूद्ध सफलता प्राप्त की गयी है, उन राज्यों में आबकारी, समाज कल्याण एवं गृह विभाग की संयुक्त टीम भेजी जाए, जो नशाखोरी के विरूद्ध अपनाए गए साधनों का परीक्षण एवं अध्ययन कर राज्य की परिस्थितियों के अनुरूप क्रियान्वित किये जाने के सम्बन्ध में अपनी कार्यवाही रिपोर्ट देगी।

########################

हरिद्वार। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) हरिद्वार श्री दीपक रावत ने राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड की अधिसूचना के क्रम में नगर निगम रूडकी के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की तैयारी की जाने वाली निर्वाचक नामावली निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा जारी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विस्तृत पुनरीक्षण निम्न समय सारणी के अनुसार कराये जाने के निर्देश दिये हैं। नागर निकायवार विस्तृत पुनरीक्षण हेतु संगणकों, पर्यवेक्षकों तथा रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति दिनांक 20.12.2018, कार्यक्षेत्र आवंटन तथा तद्संबंधी जानकारी प्राप्त करना दिनांक 21 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2018 तक, प्रशिक्षण अवधि 23 दिसम्बर 2018, संगणक द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण की अवधि 24 दिसम्बर से 05 जनवरी 2019 तक (25.12.18 को क्रिसमस दिवस अवकाश को छोडकर), प्रारूप नामावली की पाण्डुलिपि तैयार करना 06 जनवरी 2019 से 08 जनवरी 2019 तक, प्रारूप निर्वाचक नामावली का मुद्रण 09 जनवरी 2019 से 15 जनवरी 2019 तक, निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन एवं निरीक्षण दावे/आपत्ति दाखिल करने की अवधि 16 जनवरी 2019 से 22 जनवरी 2019 तक, दावे तथा आपत्तियों के निस्तारण की अवधि 23 जनवरी 2019 से 24 जनवरी 2019 तक, पूरक सूचियों की तैयारी व मुद्रण 25 जनवरी से 28 जनवरी 2019 तक (26 जनवरी गणतंत्र दिवस अवकाश को छोड़कर), निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन दिनांक 29 जनवरी 2019।जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं संबंधित निकाय के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी, रूड़की, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार, रूडकी एवं नगर आयुक्त/सहायक नगर आयुक्त/नोडल अधिकारी नगर निगम रूडकी की मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का स्थानीय समाचार पत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे तथा सार्वजनिक जानकारी हेतु समस्त संबंधित कार्यालयों के सूचना पट्टों पर भी प्रकाशित करेंगे।निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विनिश्चय के विरूद्ध अपील जिला मजिस्ट्रेट को इस प्रतिबन्ध के साथ ग्राह्य होगी कि अपील करने के इच्छुक व्यक्ति रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सुने जाने या उसको अभ्यावेदन प्रस्तुत करने का लाभ उठाया है और यह अपील उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश नगर निगम (निर्वाचक नामावली का तैयार किया जाना और पुनरीक्षण) नियमावली, 1994) अनुकूलन एवं उपान्तरण आदेश के नियम-20(1)(2) के अधीन दायर की गई है।पुनरीक्षण हेतु निर्वाचकों की संदर्भ तिथि 01 जनवरी 2019 निर्धारित करते हुए नगर निगम रूडकी की निर्वाचक नामावलियों का विस्तृत पुनरीक्षण किया जाएगा। प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के उन सभी व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित किये जाएंगे जो 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगे। पुनरीक्षण के पश्चात् तैयार निर्वाचक नामावलियां ही आगामी सामान्य/उप निर्वाचन में प्रयुक्त की जायेंगी।

###################

चमोली 19 दिसंबर 2018 (सू0वि0/Himalayauk)खेल महाकुंभ में निर्धारित आयुवर्ग के सभी पात्र उम्मीदवारों की शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की जाय। यह निर्देश जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने खेल महाकुंभ की तैयारियों की बैठक लेते हुए सभी संबधित अधिकारियों को दिये। इस बार ब्लाक स्तर पर 21 से 26 दिसंबर तक तथा जनपद स्तर पर 02 से 07 जनवरी तक खेल महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा।
जोशीमठ ब्लाक के रविग्राम खेल मैदान में 21 से 24 दिसंबर तथा दशोली ब्लाक के स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर में 23 से 26 दिसंबर तक ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा। घाट ब्लाक के राइका घाट में 24 से 28 दिसंबर, कर्णप्रयाग ब्लाक के गौचर खेल मैदान में 27 से 30 दिसंबर, पोखरी ब्लाक के मिनी स्टेडियम विनायकधार पोखरी में 22 से 26 दिसंबर तक खेल महाकुंभ का आयोजन होगा। गैरसैंण ब्लाक के मिनी स्टेडियम मैहलचैरी में 22 से 24 दिसंबर, नारायण ब्लाक के राइका नारायणबगड में 23 से 27 दिसंबर, थराली ब्लाक के राइका तलवाडी खेल मैदान में 26 से 28 दिसंबर तथा देवाल ब्लाक के संगम मैदान देवाल में 24 से 26 दिसंबर तक खेल महाकुंभ के तहत ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। सभी ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता पूरी होने पर 02 से 07 जनवरी तक स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। 

#################

चमोली 19 दिसंबर 2018 (सू0वि0/ Himalayauk)जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में नमामि गंगे के तहत संचालित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माणधीन कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने एसटीपी निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति पर कडी नराजगी जाहिर करते हुए परियोजना प्रबन्धक, उत्तराखण्ड पेयजल संशाधन विकास एवं निर्माण निगम को कार्यो में तेजी लाते हुए निर्धारित समय से कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने लीसा बैंड के निकट विवेकानंद काॅलोनी, पोखरी बैंड एवं दीनदयाल उपाध्याय पार्क के निकट वैतरणी में एसटीपी कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर एसटीपी निर्माण कार्यो में प्रगति न मिलने पर जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबन्धक को जमकर फटकार लगाते हुए तय समय के भीतर गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने परियोजना प्रबन्धक से कहा कि एसटीपी के कार्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है, जिन्हें निर्धारित समय से पूरा किया जाना हैै। इसमें किसी प्रकार की शिथिलिता व लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। इस दौरान उन्होंने एसटीपी प्रोजेक्टों के डिजायन व नक्शों के अनुसार निर्माण कार्यो की जाॅच भी की। वैतरणी में एसटीपी निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कटिंग मलवे का भी उचित तरीके से निस्तारण करने के निर्देश को दिये। इस दौरान परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि कटिंग का मलवा साइड फिलिंग में प्रयोग में लाया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि वैतरणी में एसटीपी कार्यो में जुलाई माह से कोई खास प्रगति नही दिख रही है। एसटीपी निर्माण कार्यो में प्रगति न मिलने पर जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबन्धक को जमकर फटकार लगाते हुए तय समय के भीतर गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये। 
जिलाधिकारी ने पोखरी बैंड के निकट ड्रैनेज नाले का भी निरीक्षण किया। नाले में कूडे को रोकने के बहुत दूर-दूर लगाई जालियों लगाये जाने पर भी नााराजगी प्रकट की। कहा कि नाले पर दूर-दूर लगाई गई जालियों से कूडा एक ही जगह पर अटेकगा और पानी छन कर नहीं निकल पायेगा। उन्होंने नाले के कूडे को रोकने के लिए और जगह जगह पर और जालियां लगाने के निर्दश दिये, ताकि पानी आसानी से छनकर आगे बह सके और एक ही स्थान पर कूडा जमा न हो। इस दौरान परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि नाले की देखरेख हेतु ईओ नगर पालिका, गोपेश्वर को कार्य हस्तांतरित किया जा चुका है। 
निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रबन्धक ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि चमोली, गोपेश्वर में अनुरक्षण एवं संचालन सहित 45.49 लाख की लागत से आई एण्ड डी विद एसटीपी के पाॅच कार्य निर्माणधीन है। इस अवसर पर डीएफओ एनएन पांडे, एसडीएम बुसरा अंसारी, परियोजना प्रबन्धक एसके वर्मा, अपर परियोजना प्रबन्धक संदीप कुमार, परियोजना इंजीनियर बबीता सिंह, आदि मौजूद थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *