TOP NEWS UTTRAKHAND; 23 August 2017

#सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित ’सूचना निदर्शनी’ का विमोचन # मुख्यमंत्री से   वित्त सेवा अधिकारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की  #सेब उत्पादन में वृद्धि को लेकर बैठक  #अल्पसंख्यक  कल्याण विषय पर बैठक # चमोली NEWS 23 अगस्त # एनएसयूआई के अधिकृत उम्मीदवारों की भारी विजय पर उन्हें बधाई दी # पार्टी संगठन का विस्तार # www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) 

देहरादून 23 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नेे बुधवार को सचिवालय में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ’सूचना निदर्शनी’ का विमोचन किया।
इस अवसर पर में कैबिनेट मंत्री श्री प्रकाश पंत, श्री मदन कौशिक, श्री सतपाल महाराज, श्री यशपाल आर्य, श्री अरविन्द पाण्डे, श्री सुबोध उनियाल, मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी, सचिव सूचना श्री चन्द्रशेखर भट्ट व महानिदेशक सूचना श्री पंकज कुमार पाण्डेय उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बुधवार को सचिवालय में वित्त सेवा अधिकारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने वित्त सेवा अधिकारियों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में वित्त सेवा का अहम योगदान होता है। मुख्यमंत्री ने वित्त सेवा अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे पूरी लगन और ईमानदारी से अपना काम करेंगे एवं राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
इस अवसर पर वित्त सेवा अधिकारी संघ के अध्यक्ष श्री एल.एम.पंत, उपाध्यक्ष श्री अरूणेन्द्र सिंह चैहान, महासचिव श्री मनीष कुमार उप्रेती, सचिव श्री विक्रम सिंह जंतवाल और श्री वीरेन्द्र रावत उपस्थित थे।

सेब उत्पादन में वृद्धि को लेकर बैठक

देहरादून 23 अगस्त, 2017(मी0से0)
प्रदेश के कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रसस्करण, कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल ने विधान सभा स्थित अपने कक्ष में सेब उत्पादन में वृद्धि को लेकर बैठक की।
बैठक में सेब उत्पादन वृद्धि के लिए उच्च तकनीक का प्रयोग करने पर बल दिया गया। बैठक के दौरान इटली में सेब के उत्पादन में उच्च तकनीक के प्रयोग सम्बन्धित विवरण का प्रस्तुतीकरण किया गया। अवगत कराया गया कि उच्च तकनीक से लगभग 100 टन प्रति हेक्टेयर तक उत्पादन किया जा सकता है। यह निर्णय लिया गया कि उक्त तकनीक जानकारी हेतु उद्यान मंत्री की अध्यक्षता में सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव उद्यान डी0सेन्थिल पाण्डियन, निदेशक उद्यान डाॅ0 बी0एस0नेगी का एक प्रतिनिधि मण्डल सितम्बर 2017 में इटली का भ्रमण करेगा।
बैठक में अवगत करके बताया गया कि इस प्रयास से भारत सहित उत्तराखण्ड में सेब के उत्पादन में बढोतरी होगी। इस तकनीक को बढावा देने के लिए लगभग 300 करोड़ रूपये धनराशि आर्थिक मदद के रूप में देने हेतु केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा। इसके पूर्व भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सेब उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु 500 करोड़ रूपये का पैकेज स्वीकृत किया जा चुका है।

अल्पसंख्यक कल्याण विषय पर बैठक

देहरादून 23 अगस्त, 2017(मी0से0) 
प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, परिवहन, समाज कल्याण, छात्र कल्याण, ग्रामीण तालाब विकास, सीमान्त क्षेत्र विकास, परिक्षेत्र विकास एवं प्रबन्धन, पिछड़ा क्षेत्र विकास मंत्री यशपाल आर्य ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में अल्पसंख्यक कल्याण विषय पर बैठक करते हुए निर्देश दिया गया कि समस्त अल्पसंख्यक वर्गों हेतु समग्र विकास के लिए योजनाएँ बनाई जाये और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए कहा गया कि समाज कल्याण विभाग से इस विभाग को जोड़कर न देखते हुए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का विशेष शिविर लगाया जाय। इस शिविर की सूचना जनप्रतिनिधियों को 15 दिन पूर्व दी जाय।
बैठक में कहा गया कि सरकार का लक्ष्य जनता के वास्तविक विकास में मददगार बनना है। इसके लिए बनाई गई योजनाओं की निगरानी मंत्री स्वयं करेंगे। श्री आर्य ने कहा कि वक्फ बोर्ड के पास अकूत सम्पत्ति है, परन्तु इसका विवरण अभी तक व्यवस्थित ढंग से नहीं रखा गया है। इस सन्दर्भ में निर्देश दिया गया की वक्फ बोर्ड सम्पत्ति का विवरण, अतिक्रमण एवं न्यायालय वाद की जानकारी 15 दिन के भीतर मंत्री के सम्मुख प्रस्तुत की जाय। यह भी कहा गया कि न्यायालय में चलने वाले वाद की मजबूत पैरवी की जाय।
बैठक में निर्देश देते हुए कहा गया की समाज कल्याण से सम्बन्धित कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जाय। कार्य प्रारम्भ होने के पूर्व, कार्य के दौरान एवं कार्य सम्पादित का फोटोग्राफ्स रखा जाय। विभाग में अल्पसंख्यक कल्याण हेतु ऋण शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री हुनर योजना, अल्पसंख्यक रोजगार योजना में किसी एक एजेंसी के माध्यम से आवेदन न मांग कर खूली विज्ञप्ति के माध्यम से चयन पर बल दिया जाय।
बैठक में कहा गया जिन ब्लाॅकों को एम0एस0डी0पी0 योजना के अन्तर्गत नहीं रखा गया है वहाॅ अल्पसंख्यक कल्याण निधि से योजना बनाई जाय। 15 सूत्रीय योजना की समीक्षा की गई। शिक्षा देने हेतु रोजगार ऋण पर विशेष बल दिया गया। पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए कहा गया की मदरसों, कब्रिस्तान में वृक्षा रोपण कार्यक्रम चलाया जाय। योजना को आधार से लिंग करके निदेशालय में आई0टी0सैल0 की स्थापना की जाय।
बैठक में सचिव विजय कुमार ढौडियाल, अपर सचिव एवं निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण कै0 अलोक शेखर तिवारी, उपनिदेशक रईस अहमद, वरिष्ठ वित्त अधिकारी जमीर अहमद इत्यादि थे।

चमोली NEWS 23 अगस्त

चमोली 23 अगस्त,2017(सू0वि0)
जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को 1417 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 427 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब दर्शनार्थ पहुॅचे। 22 अगस्त तक 6,93,147 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 1,05,956 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब के दर्शन कर चुके है। 23 अगस्त को सायं 4ः00 बजे अलकनंन्दा नदी का जलस्तर 954.55मी0, नन्दाकिनी का 868.39मी0 तथा पिण्डर का 768.90मी0 मापा गया। जिले के सभी मोटर मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से खोल दिये गये है।

चमोली 23 अगस्त,2017(सू0वि0)
मंगलवार, 05 सितंबर को प्रातः 10ः00 बजे से तहसील कार्यालय पोखरी के सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी, पोखरी केएन गोस्वामी ने सभी तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर अद्यतन सूचनाओं के साथ अनिवार्य रूप से स्वयं प्रतिभाग करने के निर्देश दिये है, ताकि फरियादियों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जा सके।
चमोली 23 अगस्त,2017(सू0वि0)
जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बुधवार को जिला अस्पताल में मेडिकल, सर्जिकल, आॅपरेशन थियेटर आदि वार्डो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने चिकित्सा प्रबन्धन समिति के माध्यम से जिला अस्पताल में जन औषधि केन्द्र का संचालन करने के निर्देश दिये, जिससे लोगों को बेहद किफायती दामों पर दवाईयां उपलब्ध हो सके। उन्होंने माॅरचुरी वैन में एयर कन्डीशनर लगाने तथा वर्न वार्ड में व्यवस्थायें ठीक करने के निर्देश दिये। अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी के लिए सिटि चार्टर बोर्ड चस्पा करने को भी कहा। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में धु्रमपान निषेध संबधी चेतावनी बोर्ड भी चस्पा करने को कहा। जिला अस्पताल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक स्थापित करने तथा मेडिकल वेस्ट का उचित ढंग से निस्तारण करने के निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिये। वार्डो में मरीजों के परिजनों का मरीजों से मिलने का समय भी निर्धारित करने को कहा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी भांगीरथी जंगपांगी ने बताया कि जिला अस्पताल में सृजित 25 पदों के सापेक्ष 17 डाॅक्टर की तैनाती की गयी है। जिसमें से 12 डाॅक्टर कार्यरत है तथा 5 डाॅक्टर लम्बे समय से मेडिकल एवं उपार्जित अवकाश पर चल रहे है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अस्पताल परिसर में सिटि चार्टर बोर्ड तथा धू्रमपान निषेध चेतावनी बोर्ड लगाये जायेंगे तथा मेडिकल वेस्ट का उचित तरीके से डिस्पोजल किया जा रहा है। इस अवसर एसीएमओ डा. मंयक बडोला सहित अस्पताल प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
चमोली 23 अगस्त,2017(सू0वि0)
जिलाधिकारी आशीष जोशी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों के साथ शहरी विकास के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन तथा पीएम शहरी आवासों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिये, ताकि पात्र व्यक्तियों को इसका समय से लाभ मिल सके। उन्होंने पीएम आवस हेतु मानकों के आधार पर ही पात्र व्यक्ति का चयन करने के निर्देश अधिशासी अधिकारियों को दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस एवं अपशिष्ट पदार्थो का उचित प्रबन्धन करना सुनिश्चित करें तथा शहरी क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई की जाय। उन्होंने डोर-टू-डोर जाकर ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थो को एकत्रित कर उचित प्रबन्धन हेतु कार्य करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों के निर्माणाधीन आवास कार्यो की समीक्षा करते हुए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत मानकों के अनुसार लाभार्थियों का चयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मानकों के अनुसार बेहद सावधानी से पात्र व्यक्तियों का चयन किया जाय। लाभार्थियों के चयन में किसी प्रकार की गडबडी पाये जाने पर संबधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

बैठक में शहरी निकायों की निकायवार समीक्षा के दौरान गौचर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति पर नराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण देने को कहा है। जिन नगर निकायों/वार्डो में डोर-टू-डोर कूडा उठाने का कार्य शुरू नही किया गया है वे शीघ्र डोर-टू-डोर कूडा उठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी शहरी निकायों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि नदियों में किसी प्रकार का कूडा न डाला जाय तथा नदियों में कूडा डालने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करते दण्डित किया जाय।

नोडल अधिकारी ईओ नगर पालिका गोपेश्वर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले की सभी नगर निकायों के 62 वार्डो में से 36 वार्ड ओडीएफ हो चुके है। नगर पालिका क्षेत्र गोपेश्वर में 9 वार्डो में से 3 वार्ड ओडीएफ किये जा चुके है तथा 4 वार्डो में डोर-टू-डोर कूडा उठाया जा रहा है। कूडा निस्तारण हेतु बद्रीनाथ हाईवे पर चमोली के निकट तथा पोखरी पुल के पास डम्पिंग जोन चिन्हित है। पीएम आवास के तहत 413 में से 308 आवासों पर कार्य प्रगति पर है जबकि 8 आवास निर्मित हो चुके है।

ईओ नगर पालिका कर्णप्रयाग ने बताया कि पीएम आवास के तहत 2 आवास निर्मित हो चुके है तथा 31 आवासों पर कार्य प्रगति पर है। नगर पालिका क्षेत्र में 7 वार्डो में से 2 वार्ड ओडीएफ हो चुके है तथा 6 वार्डो में डोर-टू-डोर कूडा उठाया जा रहा है। कूडा निस्तारण हेतु पंचपुलिया के निकट के पास डम्पिंग जोन चिन्हित है।

ईओ नगर पालिका जोशीमठ ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में तीन पालियों में नियमित सफाई की जा रही। साथ ही मोबाईल कूडाबैन के माध्यम से डोर-टू-डोर कूडा निस्तारण किया जा रहा है। कूडा निस्तारण हेतु विष्णुप्रयाग मार्ग पर डम्पिंग जोन चिन्हित है। पीएम आवास के तहत 120 के सापेक्ष 48 का आवासों पर कार्य प्रगति पर है जबकि 72 आवासों हेतु कागजी जाॅच की कार्यवाही गतिमान है। ईओ नगर पंचायत नन्दप्रयाग, पीपलकोटी तथा बद्रीनाथ ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत पूरी तरह से ओडीएफ हो चुका है। बैठक में नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी मौजूद थे।

एनएसयूआई के अधिकृत उम्मीदवारों की भारी विजय पर उन्हें बधाई दी

देहरादून 23 अगस्त
प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 (श्रीमती) इन्दिरा हृदयेष ने एज.जी.आर.आर, महाविद्यालय, जौनपुर महाविद्यालय एवं थत्यूड़ महाविद्यालय में सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनावों में कांग्रेस अनुसांगिक संगठन एनएसयूआई के अधिकृत उम्मीदवारों की भारी विजय पर उन्हें बधाई दी है।
प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 (श्रीमती) इन्दिरा हृदयेष ने अभी तक सम्पन्न हुए सभी महाविद्यालयों के चुनावों में एनएसयूआई के पैनलों की भारी विजय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजयी प्रत्याषियेां को बधाई देते हुए कहा कि छात्र संघ चुनावों में पार्टी के अनुसांगिक संगठन एनएसयूआई के प्रत्याषियों की विजय से पार्टी संगठन को एक नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज के समाजिक और राजनैतिक परिपेक्ष में युवा वर्ग का विषेश स्थान है तथा जिस प्रकार राजनीति स्वार्थों की ओर जा रही है युवा पीढ़ी के नौजवान उसे नई दिषा देने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि युवा पीड़ी किसी भी देष और प्रदेष का भविश्य होती हैं आज नौजवान पीढ़ी का छात्र राजनीति में ही नहीं बल्कि देष और प्रदेष की लोकतांत्रिक राजनीति में भी एक विषिश्ट स्थान है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी ने युवाओं को मताधिकार का अधिकार देकर देष की राजनीति को एक नई दिषा देने का काम किया था और आज युवा वर्ग को उनके सपनों को साकार करना है। श्री प्रीतम सिंह ने सभी महाविद्यालयों के विजयी प्रत्याषियों को पुनः बधाई देते हुए उनसे अपेक्षा की है कि वे अपने-अपने महाविद्यालय में छात्र हितों की लड़ाई के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
छात्र संघ चुनावों में मिली भारी विजय पर प्रदेष उपाध्यक्ष जोत ंिसह बिश्ट, महामंत्री विजय सारस्वत, डाॅ0 संजय पालीवाल, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोषी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द षर्मा, मुख्य समन्वयक राजेन्द्र षाह, पूर्व मंत्री अजय ंिसह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, सचिव गिरीष पुनेड़ा, संजय किषोर, नवीन पयाल, राजेष पाण्डेय, प्रमोद कुमार ंिसह, राजेष षर्मा, डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, भरत षर्मा, नेताप्रतिपक्ष नगर निगम नीनू सहगल, दीप बोहरा, अमरजीत ंिसह, यषपाल सिंह चैहान आदि ने भी छात्र संगठन एनएसयूआई एवं विजयी छात्रों को बधाई दी है।

पार्टी संगठन का विस्तार

देहरादून 23 अगस्तः
प्रदेष कंाग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष श्री ताहिर अली ने पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए पार्टी के वरिश्ठ कार्यकर्ता श्री कमरान खान को देहरादून महानगर अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष तथा श्री आविद हुसैनए एडवोकेट को प्रदेष कंागक्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेष सचिव नियुक्त किया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेष कंाग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष ताहिर अली ने बताया कि देहरादून महानगर में अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष पद पर पूर्व में की गई नियुक्ति को निरस्त करते हुए श्री कमरान खान को विभाग का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि श्री कामरान खान एवं श्री आविद हुसैन लम्बे सेय से पार्टी संगठन की सेवा करते आ रहे हैं। कांग्रेस के प्रति समर्पण एवं उनकी कार्य क्षमता को देखते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही उक्त दोनों पदाधिकारीगणों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करते हुए पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेंगे।

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) Leading Digital Newsportal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *