राज्य के लिए हर सम्भव सहयोग -पंत-प्रबंध निदेशक ओएनजीसी

& TOP NEWS UTTRAKHAND; 30 MAY 2018 (हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल & प्रिन्‍ट }

             देहरादून 30 मई, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बुधवार को सचिवालय में ओएनजीसी देहरादून की प्रबंध निदेशक श्रीमती प्रीता पंत ब्यास ने भेंट की। उन्होंने सीएसआर मद में राज्य के लिए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।

देहरादून 30 मई, 2018(सू.ब्यूरो) 
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को परेड ग्राउण्ड स्थित उत्तराँचल प्रेस क्लब में हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि देहरादून में पत्रकारों के लिए एक अच्छा भवन होना चाहिए। जिसमें दूर-दराज से आने वाले पत्रकारों के लिए ठहरने की उचित व्यवस्था हो। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने पिछले वर्ष हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर उत्तराॅचल प्रेस क्लब के बहुद्देशीय भवन का शिलान्यास किया था तथा इस भवन के लिए एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की थी, जिस हेतु इस वित्तीय वर्ष में बजट प्रावधान कर दिया गया है। प्रेस क्लब के बहुद्देशीय भवन के निर्माण के लिए कार्यदाई संस्था को शीघ्र प्रस्ताव देने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सभी मीडिया प्रतिनिधियों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ के रूप में पत्रकारिता देश की राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है। हिन्दी पत्रकारिता ने समय-समय पर देश में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को रोकने एवं विभिन्न जनान्दोलनों में लोगों को आगे आने के लिए प्रेरित किया। पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से पत्रकारों ने समाज में जन जागरूकता लाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज आधुनिक तकनीकी और सोशल मीडिया के दौर में हिंदी पत्रकारिता के समक्ष जहाँ नई चुनौतियाँ हैं वहीं दूसरी ओर इसकी प्रासंगिकता भी बढ़ी है।
#########
देहरादून 30 मई, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को छावनी परिषद, क्लेमेंटाउन, देहरादून में नवनिर्मित डाॅ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम पार्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने छावनी परिषद क्लेमेंटाउन में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का भी उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि इस जन औषधि केन्द्र से जेनेरिक दवाईयां सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सचिवालय परिसर के मुख्य भवन का नामकरण डॉ.कलाम के नाम से किया गया है। उन्होंने कहा कि डाॅ.कलाम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आज डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर इस पार्क को समर्पित कर रहे हैं। डाॅ.कलाम सादगी और सरलता की प्रतिमूर्ति थे। एक साधारण सी पृष्ठभूमि से होने के बावजूद भी उन्होंने अनेक मुकाम हासिल किये। डॉ.कलाम का व्यक्तित्व हमें यह सिखाता है, कि व्यक्ति जन्म से नहीं, बल्कि अपने कर्मों से महान बनता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डाॅ.कलाम ने देश सेवा करते हुए कई भूमिकाएं निभाई। भारत को परमाणु संपन्न बनाने वाले अहम् वैज्ञानिक, एक शिक्षक और देश के प्रथम नागरिक के रूप में डॉ.कलाम सदैव नई प्रेरणा करोड़ो भारतीयों को देते रहे। डॉ.कलाम का देवभूमि उत्तराखण्ड से गहरा नाता रहा है। वे खुद मानते थे कि इस दिव्य भूमि में कुछ ऐसा चमत्कारिक आकर्षण है जो अन्य कहीं नहीं है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि डॉ.कलाम ने अपनी पुस्तक ‘माइ जर्नी: ट्रांसफाॅर्मिंग ड्रीम्स इन टू एक्शन’ में इस बात का जिक्र किया है, कि कैसे देवभूमि आकर उनके जीवन की राह बदली। उन्होंने कहा कि डॉ.कलाम का विजन भारत को एक समृद्ध व विकसित राष्ट्र बनाने का था। डाॅ. कलाम के सपनो को साकार करने की दिशा में आज भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज के दौर में जल संसाधनों के संरक्षण की नितांत आवश्यकता है। डॉ कलाम का एक विजन था कि देश की नदियों को आपस में जोड़ा जाय।
इस अवसर पर विधायक श्री विनोद चमोली, कैंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर श्री सुभाष पंवार, कैंट बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री सुनील कुमार, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र कण्डारी, पार्षद श्रीमती बीना नौटियाल, श्री नरेन्द्र रावत, श्री शमसाद अली, मो.यासिन, मो.तासीन, श्रीमती मंजू कोटनाला, श्री महेश पाण्डे आदि उपस्थित थे।

देहरादून 30 मई, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में प्रदेशवासियों से अपील की है कि तम्बाकू के सेवन की आदत से बचें। तम्बाकू एक जहर है। उन्होंने सभी से अपने आस-पडोस, परिजनों एवं मित्रों को भी तम्बाकू जन्य पदार्थाें के सेवन से होने वाली बीमारियों के प्रति सचेत करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तम्बाकू तथा नशे आदि का सेवन न केवल व्यक्तिगत एवं शारीरिक रूप से हानिकारक है बल्कि इसके सामाजिक व आर्थिक दुष्परिणाम भी है। यदि हम तम्बाकू सेवन को छोड़ने का दृढ़ संकल्प कर ले तो यह आसानी से छूट सकती है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से जीवन में कभी भी तम्बाकू, सिगरेट, बीड़ी, गुटखा आदि नशीले पदार्थों का सेवन न करने की भी अपील की है।
उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने विश्व तंबाकू
निषेध दिवस पर सभी प्रदेशवासियों से जीवन में तम्बाकू उत्पादों से पड़ने
वाले बुरे प्रभावों को रोकने के लिए इनका सेवन नहीं करने की अपील की है।
श्री अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि तंबाकू के सेवन से न केवल शारीरिक
हानि होती है बल्कि इंसान आर्थिक रुप से भी पिछड़ जाता है

##########
देहरादून 30 मई। देवभूमि पत्रकार यूनियन एवं देवभूमि जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकारिता दिवस पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने किया।

एमकेपी कॉलेज के सभागार में पत्रकारिता दिवस पर समाचारों पर आधारित विचार बनाम विचारों पर आधारित समाचार विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें कई साहित्यकार ,पत्रकार एवं राजनेताओं ने प्रतिभाग किया एवं अपने विचार रखे।

इस अवसर पर देवभूमि जर्नलिस्ट वेल्फेयर एसोसिएशन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया ।जिसमें साहित्य के क्षेत्र में पद्मश्री यशोधर मटवाल, पर्यावरण के क्षेत्र में पद्मश्री चंडी प्रसाद भट्ट ,पत्रकारिता के क्षेत्र में डॉ योगेन्द्रनाथ शर्मा ,डी के मिश्रा एवं डॉ विजय नौटियाल को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारिता दिवस के इस पुनीत अवसर पर समाज के सभी वर्गों को लोकतंत्र के चारो स्तंभों को आपस सामंजस्य स्थापित कर समाज के विकास में योगदान देना
चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता चुनौती के सबसे बडे पायदान पर है। पत्रकारिता में सच लिखना चुनौती है। आज कलम और कैमरे की पत्रकारिता हो रही है। दोनों में अपनी-अपनी चुनौतियां है।’

श्री अग्रवाल ने कहा कि यह बात सही है कि यदि पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर अंकुश लगा दिया गया तो निश्चित मानिए लोकतंत्र को खतरा पैदा हो जाएगा।’ पत्रकार आत्ममंथन करें
और अपनी स्वतंत्रता को बनाये रखने के लिए आत्मनियंत्रण जरूर करें।’

विधानसभा अध्यक्ष ने हिंदी पत्रकारिता के स्तर को ऊँचा उठाने में अपनी कलम का पूरी इमानदारी और सत्यनिष्ठा से प्रयोग करने की अपील की।
उन्होंने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सभी पत्रकारों को शुभ कामनाएं देता हुए कहा कि
आप लोगों द्वारा समाज के दबे कुचले वर्ग की पीड़ा का उद्घाटन करना ही पत्रकारिता का सर्वोच्च आदर्श है।

इस अवसर पर विधायक श्री विनोद चमोली, पद्मश्री डॉआर के जैन ,डॉ एस फारूक ,डॉ मिपरानंद बडोनी ,डॉ वी डी शर्मा ,विजय जायसवाल,श्री सुभाष जोशी ,श्रीमती विनोद उनियाल ,श्री पी के मिश्रा ,प्रभाकर उनियाल ,डॉ मुनीराम सकलानी ,डॉ अतुल शर्मा ,श्री रमेश दत्त शर्मा ,कमल शर्मा ,डॉ योगेंद्र जी ,अतुल शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
(############
देहरादून 30 मई, 2018 (मी0से0)
प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा सभा कक्ष में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की।
कृषकों की आय को दो गुनी करने एवं संकल्प से सिद्धि विजन को पूर्ण करने के उद्देश्य से बैठक में कहा गया, राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम-केन्द्रीय कृषि मंत्रालय की 2600 करोड़ रू0 की योजना की डी0पी0आर0 तैयार की जाय। इस सम्बन्ध में 10 जून को बिस्तृत बैठक कर इससे सम्बन्धित प्रस्ताव कैबिनेट में पास करके केन्द्र सरकार को भेजा जाय। मंत्री ने कहा यह योजना सहकारिता के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
राज्य समेकित सहकारिता विकास योजना के उक्त योजना में कृषि एवं सम्बन्धित व्यवसाय की सहकारी संस्थाओं को सुदृढ़ किया जायेगा। इसका उद्देश्य कृषकों की आय में वृद्धि कर कृषकों को लाभ दिलाना है। इसके अन्तर्गत पर्वतीय क्षेत्र में रोजगार का सृजन करना, कृषि उत्पादन की गुणवत्ता को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाकर मार्केटिंग सुविधा देना एवं पलायन के पश्चात स्थानीय निवासियों की वापसी करना।
इस योजना में 1600 करोड़ रू0 पैक्स समिति एवं मार्केटिंग सोसाइटी के लिए, 600 करोड़ रू0 पशुपाल डेरी के लिए, 60 करोड़ रूपये रेशम उत्पादन में, 1500 करोड़ रू0 मत्स्य पालन सहित अन्य योजना के लिए कुल 2600 करोड़ रू0 की योजना तैयार की जायेगी।
बैठक में कहा गया प0 दीनदायल उपाध्याय सहकारिता ऋण कार्यक्रम न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाय। इस कार्यक्रम में लाभार्थियों की सीधे वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री से वार्ता भी कराई जाय।
इस अवसर पर सचिव सहकारिता आर0 मीनाक्षी सुन्दरम, अध्यक्ष सहकारी समिति दानसिंह रावत, अध्यक्ष उत्तराखण्ड सहकारिता संघ घनश्याम नौटियाल, अपर निबंधक बी0एम0 मिश्रा, उप निबन्धक आनन्द शुक्ला एवं मंगला त्रिपाठी इत्यादि मौजूद थे।
—0–

एक अन्य बैठक में डाॅ0 धन सिंह रावत ने उच्च शिक्षा विभाग से सम्बन्धित बैठक लेते हुए, पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार में आयोजित होने वाले ज्ञानकुम्भ की तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। ज्ञानकुम्भ में राष्ट्रपति द्वारा उद्घाटन एवं उप-राष्ट्रपति द्वारा समापन के लिए अनुरोध भेजा जायेगा। इस बैठक में लगभग 800 विश्वविद्यालयों के कुलपति, 100 महाविद्यालय के प्राचार्य, केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री, विभिन्न प्रदेशों के शिक्षा मंत्री प्रतिभाग करेंगे।
देहरादून, 30 मई 2018, अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण इकाई/जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में जिला बाल कल्याण समिती की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने बाल कल्याण समिति के सदस्यों को लगातार बाल ग्रहों का निरीक्षण करते रहने और माह में दो बार अनिवार्यतः निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होने हाईकोर्ट से सम्बन्धित मामलों मे ंसमय से रिपोर्ट प्रेषित करने तथा लम्बित जांच रिपोर्ट में तेजी लाते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने बच्चों के हित में तय मानक के अनुसार बच्चों को सम्बन्धित अभिभावकों को सौंपेने की प्रक्रिया भी समय पर अमल में लाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, बाल कल्याण समिति के सदस्य सुधीर भट्ट, विमला नौटियाल, श्री अस्वाल सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।

देहरादून, 30 मई 2018, मार्च 2018 त्रेमासिक जिला स्तरीय समीक्षण समिति की बैठक पंजाब नैशनल बैंक के आंचलिक प्रशिक्षण कन्द्र में मुख्य विकास अधिकारी श्री जी० एस० रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंको को सीडी रेसियों बढाते हुए तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को आधार सीडिंग को शत प्रतिशत करने तथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में भी अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निदेश दिये। उन्होने असंगठित क्षेत्र के लोगों को अटल पेंशन योजना में लाने के निर्देश दिये। उन्होने संबन्धित विभागों के अधिकारियों से मिलकर सही आंकड़े प्रस्तुत करने के निदेश दिये।
अग्रणी जिला प्रबंधक संजय भाटिया ने वार्षिक ऋण योजना 2017-2018 की प्रगति के बारे में अवगत कराया, उन्होंने सदन को बताया कि वार्षिक लक्ष्य 3026.88 करोड़ के सापेक्ष बैंकों ने 3120.61 करोड़ का लक्ष्य हासिल किया अर्थात 103.9 प्रतिशत् की उपलब्धि हासिल की। इसको पूर्ण करने में सभी बैंकों ने सहयोग किया। कृषि के क्षेत्र में पूरे वर्ष में 92.80 प्रतिशत की, लघु एवं मध्यम उद्ध्योग के क्षेत्र में 89.62 प्रतिशत एवं अन्य क्षेत्रों में 151.99प्रतिशत् की वृद्धि सभी बैंकों ने की है। ऋण जमा अनुपात के बारे में उन्होंने बताया कि गत वर्ष मार्च 2017 में ऋण जमा अनुपात 32.86 प्रतिशत था जो मार्च 2018 में बढ़कर 38.16 प्रतिशत हो गया।

HARDWAR NEWS
हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने 21 जून को अन्तराश्ट्रीय योग दिवस पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले काॅमन योग कार्यक्रमों के सफल सम्पादन एवं आयोजन स्थलों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए अपर जिलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र को नोडल अधिकारी नामित किया है। जिलाधिकारी ने एडीएम/नोडल अधिकारी श्री मिश्र को निर्देष दिये हैं कि कार्यक्रम आयोजकों से विचार विमर्ष कर अन्तर्राश्ट्रीय योग दिवस को सकुषल सम्पन्न कराया जाय। प्रातः 6 बजे से 8 बजे के मध्य आयोजित होने वाले काॅमन योग कार्यक्रमों में भारी संख्या में लोगों के प्रतिभाग करने की सम्भावना को देखते हुए इन स्थलों पर योगा टीचर की व्यवस्था के साथ ही अन्य सभी व्यवस्थाएं पूर्व से ही प्रारम्भ कर दी जायें। योग कार्यक्रमों के नियत समय एवं नियत स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। चयनित 10 योगास्थलों के अतिरिक्त यदि अन्य योगा स्थलों का चयन किया जाना है तो आयोजकों से विचार विमर्ष कर तदनुसार कार्यवाही की जाय।
जनपद में चयनित 10 काॅमन योगा स्थल जहां योग कार्यक्रम आयोजित होने हैं में षांति कुंज हरिद्वार, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार, गुरुकुल कांगड़ी विष्वविद्यालय हरिद्वार, ऋशिकुल आयुर्वेदिक काॅलेज हरिद्वार, गुरुकुल आयुर्वेदिक काॅलेज हरिद्वार, भल्ला काॅलेज स्टेडियम हरिद्वार, बीएचईएल हरिद्वार, नेहरु स्टेडियम रुड़की एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की षामिल हैं।
######
हरिद्वार। चारधाम यात्रा के चलते हरिद्वार नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त व यात्रा को सुगम बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी श्री दीपक रावत द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार वीके को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि पुलिस प्रशासन को यातायात व्यवस्था के लिए दिये गये 230 पीआरडी जवानों एवं 225 होमगार्ड जवानों की ड्यूटी यातायात व्यवस्था में ही लगायी जाय। यह जवान केवल ट्रैफिक व्यवस्था में ही तैनात रहें। पुलिस, पीआरडी एवं होमगार्ड जवानों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार कर इनकी डय्टी दिन के अलावा रात्रि में भी लगायी जाय ताकि नगर में दिन के साथ हीं रात्रि में भी ट्रेफिक व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे। उन्होंने कहा है कि नगर हरिद्वार विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्ग-58 में शंकराचार्य चैक से लेकर दूदाधारी चैक तक प्रत्येक 200-200 मीटर की दूरी पर दिन के अलावा रात्रि के समय में भी पुलिस, पीआरडी या होमगार्ड जवानों की तैनाती की जाय तभी यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनी रह सकती है। यदि यातायात व्यवस्था के लिए अन्य जगह से पुलिस कर्मियों की आवश्यकता हो तो इसकी व्यवस्था की जाय। हर की पैड़ी पर उचित व्यवस्था के लिए उपलब्ध कराये गये 20 पीआरडी जवानों को भी उनके दायित्वों का भलिभांति निर्वहन करने हेतु निर्देशित कर दिया जाय।
बता दें कि 29 मई को राष्ट्रीय राजमार्ग-58 में शंकराचार्य चैक से लेकर दूदाधारी चैक तक लगे जाम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा वायरलेस के माध्यम से इस 5 किमी क्षेत्र(दूदाधारी चैक से शंकरा चार्य चैक) में यातायात व्यवस्था के लिए दिन एवं रात्रि के समय में तैनात रहने वाले पुलिस कर्मियों के बारे जानकारी ली गयी। इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि इस क्षेत्र में 29 पुलिस कर्मी दिन के समय ड्यूटी पर तैनात रहते है जबकि रात्रि 8 बजे के बाद कोई भी पुलिस कर्मी यातायात व्यवस्था के लिए ड्यूटी पर नहीं रहता है। वहीं अक्सर आवागमन के दौरान भी जिलाधिकारी द्वारा नोटिस किया गया कि लोगों द्वारा आगे निकलने की होड़ में अपने वाह्नों को आड़ा-तिरछा खड़ा कर दिया जाता है तथा अपनी लाईन से हटकर चलाया जाता है। जिसके कारण शहर में प्रत्येक समय जाम की स्थिति बनी रहती है और स्थानीय जनता के साथ ही शहर से होकर चारधाम यात्रा के लिए जाने वाले तीर्थ यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसी कारण से जिलाधिकारी द्वारा पुलिस प्रशासन को नगर हरिद्वार में उचित ट्रेफिक व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया है।

चमोली 30 मई, 2018 (सू.वि.)
मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मतगणना का कार्य 31 मई को सुबह 8ः00 बजे से शुरू किया जायेगा। मतगणना कार्यो को पूरा करने के लिए नियुक्त सभी कार्मिको को 6ः00 बजे मतगणना स्थल राइका कुलसारी में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। मतगणना कार्यो को त्रुटिरहित पूरा करने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष जोशी, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हसांदत्त पांडे तथा नोडल अधिकारी कार्मिक प्रकाश रावत की अध्यक्षता में मतगणना कार्मिकों को राइका थराली में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना के लिए लेखा एवं वित्त से जुड़े 49 कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। मतगणना के लिए 12 टेबल लगायी गयी है। प्रत्येक टेबल पर एक-एक मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्बर की तैनाती की गयी है। जबकि डाक मतपत्रों की गणना आरओ टेबल पर की जायेगी। जिसके लिए 5 कार्मिकों को भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। मतगणना का कार्य 15 राउंड में संपन्न होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना निर्वाचन का महत्वपूर्ण चरण है। उन्होंने मतगणना कार्मिको को बेहद सर्तकता एवं सावधानी के साथ मतगणना कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिये है। कहा कि मतगणना कार्यो में जरा सी भी चूक होने पर पूरा परिणाम व निर्वाचन प्रक्रिया दूषित हो जाती है। इसलिए विशेष सावधानी रखी जाय। उन्होंने मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने मतगणना कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही एवं जल्दबाजी न करने के सख्त निर्देश कार्मिको को दिये है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके द्वारा नियुक्त एजेन्टों को मतगणना में शामिल होने के लिए आरओ के माध्यम से जारी किये गये परिचय पत्र लेकर उपस्थित रहने को कहा। मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मतगणना केन्द्र पर मीडिया सेन्टर बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर बिना अनुमति पत्र के किसी को भी प्रवेश करने नही दिया जायेगा।

सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना कार्यो को शंातिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

CM honoured journalists on Hindi Journalism Day
Uttarakhand Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat inaugurated the Hindi Journalism Day by lighting the traditional lamp at a function organised on the occasion at Uttaranchal Press Club at parade ground, here today. He also honoured journalists for their commendable work in the field of journalism.
Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat said that there should be a Bhawan for journalists in Dehradun in which arrangements should be made for the stay of journalist coming from far off places. It may be recalled that Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat had laid the foundation stone of multi-purpose hall of Uttarachanl Press Club and also announced a grant of Rs. One crore for its construction. The provision for the money has been done in this years’ budget. The executive agency for the multi-purpose hall of press club has been asked to submit proposal at the earliest.
Giving his best wishes to media representatives on Hindi Journalism day, Chief Minister said that being the fourth pillar of democracy, journalism is playing an important role in political, economic, social cultural and other fields. He further said that Hindi journalism from time to time had playeda stellar role in checking social ills and encourage people to participate in various people’s movements. He said that journalists through newspapers and news magazines have brought in awareness in the society. The Chief Minister said that during the present age of modern technology and social media, the challenges before Hindi journalism have increased but it’s relevance has also increased.
Khazan Dass, Local BJP MLA, BJP leader Sunil Uniyal ‘Gama’, Bhupinder Kandari, President of Uttaranchal Press Club and other journalists were present on the occasion.

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)  whatsup Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *