सत्ता के गलियारों से प्रमुख खबरे-8 अप्रैल 17
उत्तराखण्ड प्रमुख खबरे- (www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper)
देहरादून 08 अप्रैल, 2017(सू.ब्यूरो)
भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। इसमें जनता का भी सहयोग अपेक्षित है। उक वैडिंग पाइन्ट में रायपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि करप्शन पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। हमने आते ही एनएच 74 के मुआवजे घोटाले में अनेक अधिकारियों को निलम्बित करने के साथ ही इसकी सीबीआई जांच के भी आदेश किए गए।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हम केवल कहते ही नहीं करते भी हैं। खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। वन कर्मी की हत्या में शामिल आरोपी को चार घंटे में गिरफ्तार कर दिया गया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य को स्वावलम्बी बनाने के लिए रेवेन्यू के संसाधन विकसित करने होंगे। कोई भी काम असम्भव नहीं है, बस नीयत होनी चाहिए। हम स्थानांतरण एक्ट व लोकायुक्त एक्ट लागू करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। हमने सेवा के अधिकार को विस्तारित करते हुए बहुत सी अन्य सेवाओं को भी इसके अंतर्गत लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध बूचड़खानों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक टाॅल फ्री नम्बर सार्वजनिक किया जाएगा जहां कोई भी शिकायत या समस्या के बारे में बताए जाने पर दो घंटे के भीतर संबंधित व्यक्ति को अवगत करा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता मिशन को प्रदेश में मजबूती दी जाएगी। विगत दिवस देहरादून के सहस्त्रधारा रोड़ स्थित डम्पिंग ग्राउन्ड में एक विशेष जैविक पदार्थ का छिड़काव किया गया। इससे वहां दुर्गंध में काफी मुक्ति मिली है। इस प्रयोग को अन्य स्थानों पर भी आजमाया जाएगा। नदियों की स्वच्छता के लिए भी गम्भीरता से काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य में 100 जन औषधी केंद्र व एक सेंट्रल प्लास्टिक इंजीनियरिंग टेक्नोलोजी इंस्टीट्यूट की मंजूरी दी गई है। जन औषधी केंद्रों पर 10 प्रतिशत कीमत पर दवाईयां उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर विधायक श्री हरबंस कपूर, श्री गणेश जोशी, श्री उमेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
देहरादून 08 अप्रैल, 2017(सू.ब्यूरो)
शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड में प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के प्रबंधक श्री धीरज शर्मा व परियोजना के उत्तराखण्ड में नोडल अधिकारी श्री प्रतीक मिश्रा ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट कर परियोजना के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी चिकित्सालयों में जेनेरिक दवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। केंद्रीय मंत्री श्री अनंत कुमार द्वारा प्रदेश के लिए 100 जनऔषधि केंद्र की स्वीकृति दी गई है।
श्री शर्मा ने बताया कि जनऔषधि केंद्रों पर जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध होंगी, जो कि बाजार में उपलब्ध दवाईयों से काफी सस्ती होंगी। इन केंद्रों की स्थापना के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार में एमओयू करना होगा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा प्रस्ताव अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को उपसब्ध करवाएं ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
देहरादून 08 अप्रैल, 2017(सू.ब्यूरो)
शनिवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डांडा लखौण्ड, सह्सत्रधारा रोड़ स्थित निर्माणाधीन वार मेमोरियल बॉयज व गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने हॉस्टल के उद्देश्य व कार्ययोजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां लाए जाने वाले बच्चों को प्राईवेट स्कूलों के समकक्ष शिक्षा दी जाए, ताकि वे दूसरे बच्चों से प्रतिस्पर्धा कर सकें। हॉस्टल के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान में लैंसडोन में वार मेमोरियल हॉस्टल संचालित है। देहरादून में कम्पीटीशन का बेहतर वातावरण होने के कारण इसे देहरादून में शिफ्ट किया जाएगा। लगभग 9.27 करोड़ रूपये की लागत से भवन बनाया जा रहा है। लागत का वहन आर्मी वेलफेयर फण्ड से किया जा रहा है। हॉस्टल के संचालन के लिए 4 करोड़ रूपए का कॉरपस फण्ड की व्यवस्था की जानी है।
इस अवसर पर मसूरी के विधायक श्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे।
देहरादून 08 अप्रैल, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनांए दी है। महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि महावीर स्वामी ने समाज को सत्य एवं अहिंसा का पाठ पढ़ाया। उन्होंने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सही राह दिखाई। मुख्यमंत्री महावीर स्वामी के के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया
देहरादून 08 अप्रैल, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को गढ़वाल राईफल की 11वीं बटालियन के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर गढ़वाल राईफल को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने बताया कि इस मौके पर उनके साथ होने पर वह गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह एक सैनिक परिवार से हैं, और इस बात पर उन्हें गर्व है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से लगा राज्य होने के बावजूद भी यहाँ राष्ट्र विरोधी गतिविधियों ने सर नहीं उठाया। राज्य में शायद ही ऐसा कोई परिवार हो जो किसी न किसी रूप से सेना से न जुड़ा हो। सेनाओं से जुड़े रहने के कारण यहाँ के लोगों के खून में देशभक्ति समा गयी है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने जवानों को भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री रावत कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सैनिकों एवं उनके परिवारों से भी मिले।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भैरवगढ़ी(पौड़ी गढ़वाल) पेयजल योजना के सम्बन्ध में बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्र्देश दिये कि उक्त योजना को जल्द से जल्द पूरा किया जाय।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने भेरवगढ़ी(पौड़ी गढ़वाल) पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना का क्रियान्वन सही ढंग से किया जाय। इसके लिये नाबार्ड से सहयोग लिया जा सकता है।
सचिव पेयजल श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी ने बताया कि इस योजना को शुभारम्भ वर्ष 2006 में हुआ था जिसमें बाद में जयहरीखाल एवं कैन्ट बोर्ड को भी सम्मिलित किया गया। इस योजना के अंतर्गत 34 ग्राम पंचायतों को पेयजल उपलब्ध होगा। इस अवसर पर प्र्रबंध निदेशक पेयजल श्री भजन सिंह उपस्थित थे।
राज्य सरकार की योजनाओं के अनुश्रवण एवं आम जन तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचान के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदों के लिए प्रभारी मंत्री नियुक्त किये गये है।
जिसमें जनपद चमोली व हरिद्वार के लिए श्री सतपाल महाराज, जनपद ऊधमसिंह नगर व बागेश्वर के लिए श्री प्रकाश पंत, जनपद देहरादून व उत्तरकाशी के लिए श्री मदन कौशिक, जनपद नैनीताल के लिए डाॅ.हरक सिंह रावत, जनपद पौड़ी व रूद्रप्रयाग के लिए मंत्री श्री यशपाल आर्य, जनपद पिथौरागढ़ के लिए श्री सुबोध उनियाल, जनपद टिहरी के लिए श्री अरविन्द पाण्डेय, जनपद चम्पावत के लिए राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, जनपद अल्मोड़ा के लिए राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत को प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवंेद्र सिंह रावत एवं सहकारिता, उच्च शिक्षा एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों से बैठक कर उन्हें राज्य के विभिन्न विभागों के 1000 करोड़ से भी अधिक के प्रस्ताव प्रस्तुत किये।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सहकारिता, उच्च शिक्षा एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री डाॅ.धनसिंह रावत ने बताया कि विगत दिनों में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी नेतृत्व में प्रदेश के अधिकारियों की केन्द्रीय कृषि एवं सहकारिता मंत्री श्री राधा मोहन सिंह, केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली, केन्द्रीय पेटाªेलियम मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं केन्द्रीय मानव संसधान मंत्री श्री प्रकाश जावेडकर से उनके मंत्रालय के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति मेें वार्ता हुई। श्री रावत ने बताया कि सहकारिता एवं दुग्ध विकास विभाग द्वारा हिमालयन एग्रीबिजनेस को-आॅपरेटिव इण्टर प्रिन्योरशिप प्रोजेक्ट(हिमेस), केन्द्रीय कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय को प्रस्तुत किया गया है। जिसके अन्तर्गत प्रदेश में सहकारी उपक्रमों तथा मूल्य श्रृंखलाओं के विकास से प्रतिवर्ष 50,000 से भी अधिक युवाओं एवं कृषकों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि विकास योजना के अन्तर्गत केन्द्र द्वारा 07 मूल्य श्रृंखलाओं जिसमें मुख्य रूप से जैविक खाद्य प्रसंस्करण, जड़ी-बूटी प्रसंस्करण, कार्बन क्रेडिट एवं बायोगैस, बेमौसमी सब्जी उत्पादन एवं माइक्रो डेयरी आधारित परियोजनाओं की प्रस्तुत की गई।
डा. रावत ने बताया कि आगामी वर्षाें में जी.एस.डी.पी. की प्रगति में सहकारिता एवं दुग्ध का मुख्य योगदान होगा। प्रवासी उत्तराखण्डियांे के सहकारी उपक्रमों में निवेश हेतु तथा निवेशकों को आमंत्रित किये जाने हेतु 13 मई से 19 मई तक अन्तर्राष्ट्रीय सहकारी प्रदर्शनी का आयेाजन देहरादून में किया जायेगा। जिसमें प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर की सहकारी समितियों तथा एग्री इण्टर प्रिन्योर (कृषि उद्यमी) व सहकारी बन्धु प्रतिभाग करेंगे, जिसके माध्यम से हम सहकारी उपक्रमों को स्वालम्बी व रोजगारपरक बनाये जाने में मदद मिलेगी। केन्द्रीय मंत्रालयों में हुई बैठक में सचिव सहकारिता श्री विजय कुमार ढौंडियाल, अपर जिला सहाकारी अधिकारी एवं दुग्ध के सहायक निदेशक श्री जयदीप अरोड़ा ने प्रतिभाग किया।
उन्होंने बताया कि 13 मई से आयेाजित होने वाली प्रर्दशनी का उद्घाटन केन्द्रीय कृषि एवं सहकारिता मंत्री श्री राधा मोहन सिंह द्वारा किया जायेगा।
mail; csjoshi_editor@yahoo.in Mob. 9412932030