देहरादून हमेशा से आकर्षण का केन्द्र मुख्यमंत्री & Top UK News 13 Oct. 20
13 अक्टूबर, 2020 Himalayauk Newsportal & Print Media # मुख्यमंत्री ने देहरादून स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया # फाॅरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाले एवं बेरोजगारी के मुद्दे पर आयोजित सचिवालय कूच के दौरान पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की कठोर निन्दा #फ्लिपकार्ट होलसेल और बैस्ट प्राइस स्टोर्स के द बिग बिलियन डेज़ से रिटेलरों में छाई त्योहारों की उमंग # रामनगर -32 फ्रन्टलाईन वाॅरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित # हरिद्वार — सभी अधिकारी/कर्मचारी प्रत्येक माह में कम से कम एक बार अपना कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य रूप से करायेंगे #Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com
स्मार्ट सिटी के तहत तेजी से कार्य होंगे — मुख्यमंत्री
देहरादून 13 अक्टूबर, 2020 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउण्ड एवं राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राजपुर रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड ग्राउण्ड, देहरादून के पुनर्निर्माण स्मार्ट रोड एवं देहरादून में बनाये जा रहे 03 स्मार्ट स्कूलों के कार्य प्रगति की जानकरी ली।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कोविड काल को छोड़कर देहरादून स्मार्ट सिटी का कार्य तेजी से हुआ है। आगे भी स्मार्ट सिटी के तहत तेजी से कार्य होंगे। जब स्मार्ट सिटी के लिए देहरादून का चयन हुआ था, तब देहरादून 100वें नम्बर पर था, कार्यों की प्रगति में तेजी से देहरादून 13वें नबंर पर आया। देहरादून हमेशा से ही देश-विदेश से आने वालों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा है। स्मार्ट सिटी का कार्य पूर्ण होने से देहरादून की खूबसूरती एवं अन्य सुविधाएं भी बढ़ेगी। स्मार्ट स्कूल की उत्तराखण्ड में नई पहल शुरू हुई है। देहरादून में बनने वाले तीन स्मार्ट स्कूलों से बच्चों की मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन आयेगा। इन स्कूलों में उच्च गुणवतायुक्त व्यवस्थाएं की गई है। ये तीनों स्कूल एक-दूसरे से इन्टरकनेक्ट भी रहेंगे। मुख्यमंत्री ने स्मार्ट स्कूलों में दिव्यांग बच्चों के लिए रैंप बनाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर में दिव्यांग छात्राओं की जानकारी ली। प्रधानाचार्य ने अवगत कराया कि स्कूल में अभी एक दिव्यांग छात्रा है।
स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. / जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कार्यों की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि परेड ग्राउण्ड पुनर्निर्माण के तहत सड़क, ड्रेनेज, वर्षा जल संग्रहण टैंक, लैंडस्केपिंग एवं जलापूर्ति के कार्य किये जा रहे हैं। कान्वेन्ट रोड चौड़ीकरण हेतु स्थल विकास करने के बाद 95 मीटर सब बेस तैयार किया जा रहा है। 473 मीटर लम्बाई की आरसीसी की नाली बन चुकी है, शेष कार्य प्रगति पर है। आरसीसी टैंक निर्माण का 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। परेड ग्राउण्ड के चारों ओर 150 मिमी से 250 मिमी व्यास की मुख्य पेयजल वितरण लाईन बिछायी जायेगी। 30 अक्टूबर 2021 तक परेड ग्राउण्ड का पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। स्मार्ट रोड के कार्यों के मल्टी युटीलिटी डक्ट बिछाने का कार्य, सीवर, नाली निर्माण, जलापूर्ति एवं सड़क निर्माण के कार्य किये जायेंगे। डक्ट बिछाने एवं सीवर के कार्य प्रारम्भ हो चुके हैं।
सी.ई.ओ. स्मार्ट सिटी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून के तीन स्कूलों स्मार्ट स्कूल बनाया जा रहा है। जिसमें जीजीआईसी राजपुर एवं खुड़बुड़ा में दो स्कूलों शामिल हैं। इन स्मार्ट स्कूलों का कार्य 31 अक्टूबर तक पूर्ण हो जायेगा। इन स्मार्ट स्कूलों में निर्माण एवं आईटी से संबधित कार्य किये गये हैं। इनमें कम्प्यूटर लेब, प्रोजेक्टर, आई.आर. बोर्ड, ग्रीन बोर्ड, सी.सी.टीवी. कैमरे, अग्निशमन यंत्र एवं बायेमैट्रिक पंचिंग उपकरण की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री खजान दास एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।
फ्लिपकार्ट होलसेल और बैस्ट प्राइस स्टोर्स के द बिग बिलियन डेज़ से रिटेलरों में छाई त्योहारों की उमंग
देहरादून, 13 अक्टूबर 2020। भारत में विकसित फ्लिपकार्ट ग्रुप देश के लाखों रिटेलरों व छोटे कारोबारों को त्योहारों के इस मौसम में प्रसन्न करने के लिए तैयार है । 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट होलसेल ऐप और बैस्ट प्राइस के सभी कैश -एंड-कैरी स्टोर्स पर भी ’द बिग बिलियन डेज़’ सेल लांच की जा रही है जो 21 अक्टूबर तक चलेगी।
देश के 9 राज्यों में 28 बैस्ट प्राइस कैश-एंड-कैरी स्टोर्स पर होने वाली ’द बिग बिलियन डेज़’ सेल के तहत 200 से अधिक ब्रांडों और 45 से अधिक श्रेणियों में 800 से अधिक उत्पादों पर आकर्षक आॅफर दिए जाएंगे। बैस्ट प्राइस सदस्य सीधे स्टोर में जा सकते हैं या बैस्ट प्राइस वैबसाइट /ऐप के जरिए आॅर्डर कर सकते हैं। उन्हें पैकेज्ड फूड, होम केयर, पर्सनल केयर, इलेक्ट्राॅनिक्स व अप्लायंसिस और सामान्य वस्तुओं की विस्तृत रेंज उपलब्ध होंगी जिन पर उन्हें ऐक्सक्लूसिव डील भी मिलेगी। फैशन रिटेलरों को फ्लिपकार्ट होलसेल पर अपने पहली खरीद पर 10 प्रतिशत तक की बचत का लाभ मिलेगा तथा थोक खरीददारी पर अतिरिक्त फायदे भी प्राप्त होंगे।
फ्लिपकार्ट होलसेल और वालमार्ट इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं हैड आदर्श मेनन ने कहा, ’’अपने बी2बी कारोबारों फ्लिपकार्ट व्होलसेल व बैस्ट प्राइस स्टोर पर पहली बार ’द बिग बिलियन डेज़’ के फायदे पेश करते हुए हम बहुत उत्साहित हैं। यह अनूठी पेशकश फ्लिपकार्ट और वालमार्ट इंडिया के तालमेल का फल है , दोनों ने साथ आकर रिटेलरों की बिक्री व मुनाफा बढ़ाने का बहुत अच्छा अवसर तैयार किया है।’’
इस साल जुलाई में फ्लिपकार्ट ग्रुप ने वालमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण की घोषणा की थी जो भारत में बैस्ट प्राइस कैश-एंड-कैरी व्यापार करती है। इस अधिग्रहण द्वारा ग्रुप का उद्देश्य वालमार्ट के थोक कारोबार की मजबूती का लाभ उठाते हुए किराना तथा सूक्ष्म-लघु-मध्यम उद्योगों की उन्नति व समृद्धि को बल प्रदान करना है। द बिग बिलियन डेज़ के जरिए फ्लिपकार्ट व्होलसेल (बैस्ट प्राइस स्टोर्स समेत) का लक्ष्य रिटेल ईकोसिस्टम के लिए आकर्षक आॅफर लेकर आना है ताकि त्योहारी सीज़न के दौरान पूरे देश के छोटे व्यापारियों के कारोबार को आगे बढ़ाया जाए।
फाॅरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाले एवं बेरोजगारी के मुद्दे पर आयोजित सचिवालय कूच के दौरान पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की कठोर निन्दा
देहरादूनः 13 अक्टूबरः उत्तराखण्ड प्रदेश कमेटी के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा ने संयुक्त बयान जारी करते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन.एस.यू.आई.) द्वारा फाॅरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाले एवं बेरोजगारी के मुद्दे पर आयोजित सचिवालय कूच के दौरान पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की कठोर निन्दा की है।
यहां जारी बयान में प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत एवं उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शांति पूर्वक चलाये जा रहे कूच कार्यक्रम के दौरान जिस प्रकार का व्यवहार पुलिस द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के साथ किया गया इससे ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार डंडे के जोर पर शासन चलाना चाहती है तथा आम जनता की भावनाओं को सत्ता के बल पर कुचलना चाहती है जिसकी जितनी निन्दा की जाय कम है। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के साथ किये गये दुव्र्यवहार एवं लाठी चार्ज के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि जनता और राज्य के गरीब एवं बेरोजगारों की आवाज उठाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जिस प्रकार लाठी चार्ज किया गया वह प्रदेश की भारतीय जानता पार्टी सरकार के इशारे पर पूर्व नियोजित कार्रवाई थी। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर नरेन्द्र मोदी जी लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनने पर दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वायदा करते हैं परन्तु सरकार बनने पर शिक्षित बरोजगार नौजवानों को रोजगार देने के बजाय पकौडे तल कर बेचने की सलाह देतेे हैं वहीं राज्य की भाजपा सरकार बरोजगारों को हक मांगने पर लाठी-डंडे देती है। उन्होंने कहा कि फाॅरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाले में लिप्त भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस की हिटलरशाहीपूर्ण कार्रवाई से ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य में आम जन की आवाज उठाने वालों की आवाज को सत्ता तथा लाठी के जोर से दबा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता की लडाई सडक से लेकर सदन तक लडती रहेगी चाहे इसके लिए उसे कोई भी कुरबानी क्यों न देनी पड़े।
रामनगर -32 फ्रन्टलाईन वाॅरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
रामनगर 13 अक्टूबर (सूचना) – जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने नगरपालिका ऑडिटोरियम में आयोजित एक सादे समारोह में कोविड-19 महामारी दौर में निष्ठा, लगन व पूरी संजीदगी से कार्य करने वाले 32 फ्रन्टलाईन वाॅरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में कोविड-19 संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 04 चिकित्सक, 02 पर्यावरण मित्र, 3 स्वच्छता समिति 4 पुलिस कर्मी, 4 सैक्टर मजिस्ट्रेट, 4 बैक मैनेजर,4 बीआरटी कर्मी, 5 सीआरटी कर्मियों एवं 02 ट्रास्पोटरों को जिलाधिकारी श्री सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री बंसल ने उत्कृष्ट कार्य करने पर, सम्मानित होने वाले सभी वाॅरियर्स को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना करते हुए इसी सिद्दत व लगन से आगे भी कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि जनपद में तैनात सभी सीआरटी, बीआरटी, चिकित्सक, सैक्टर मजिस्ट्रेट, पर्यावरण मित्र, पुलिस व अन्य कार्यों में तैनात विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना से अच्छा कार्य कर रहे हैं व आगे भी करते रहेंगे ने कहा कि करोना की लड़ाई को जन का रूप दे व समाज को जागरुक करें ने कहा कि त्योहारों का सीजन आ रहा है इसलिए हमें और सावधानी से की जरूरत है लापरवाही कतई ना बरतें समन्वय बनाकर कार्यों का संपादन करें।
श्री बंसल ने कहा कि कोविड-19 महामारी लम्बी आपदा है। इसका निश्चित काल नहीं है तथा शासन द्वारा समय की मांग को देखते हुए गाइडलाईन में समय-समय पर आवश्यकतानुसार बदलाव किये जा रहे है। इसलिए हमें सचेत व संयमित होकर गाइडर्लाइन के अनुसार लगातार कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हमें स्वयं को समयानुसार ढालते हुए व अपने को बचाते हुए रणनीति बनाकर कार्यों का समयबद्धता से सम्पादन करना है। उन्होंने कहा कि सभी विभागी अधिकारी एवं कर्मचारी समन्वय बनाते हुए कार्य करें। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से दो तरफा संवाद बनाये रखें तथा समय-समय पर उनको प्रोत्साहित करें व उनका उत्साह वर्धन करें ताकि उनकी कार्य क्षमता बनी रहे और अपने कार्यों का ससमय लगन सम्पादन करते रहें।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि कर्मचारी व अधिकारियों को सम्मान देने से उनका उत्साहवर्धन होता है व कार्य क्षमता बढ़ती है तथा सहकर्मियों को और अधिक अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में लगे सभी उत्कृष्ट कार्य करनों को सम्मानित किया जायेगा।
श्री बंसल ने कहा कि कोरोना महामारी से हमारी आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियां थमसी गयी हैं, उन्हें हर संभव प्रयास कर पटरी पर लाना है। इसके लिए हम सभी को अपनी पूर्ण क्षमता एवं टीम भावना से कार्यों को सम्पादित कर रोजगार परक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुॅचाना होगा।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने सभी कोरोना वारियर्स को मदद मुबारकबाद दी कहा इससे लोगों की हौसला अफजाई होगी करुणा की घड़ी में सभी का साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया अदा भी किया. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.भागीरथी जोशी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को समन्वय बनाते हुए कार्यों के सम्पादन कर इस महामारी से आसानी से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी अपना स्वयं को सुरक्षित रखते हुए सहकर्मियों एवं परिवार को भी सुरक्षित रखकर सौंपे गए कार्यों का निर्वहन करें।
सम्मानित होने वालों में चिकित्सक डाॅ. सौरभ चैहान, डा0 परीक्षित रावत, डा0 आशुतोष त्रिपाठी, डा0 नेहा पाण्डे, राजकुमार, अनूप, अरूण कुमार, सनी, प्रभात कुमार,राजेन्द्र राणा, पवन कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार, केएस मेहता, दिगविजय कुमार पाण्डे, दीप चन्द्र, नीरज जीना, महबूब अली, मुकेश सिह, पार्वती रावत, प्रकाश चन्द्र,प्रकाश चन्द्र मठपाल, मदन सिह राणा, सीमा पोखरियाल, माया बोरा, फिरोज अली जाफरी, गीता आर्या, पूनम गोला, प्रेमा पाण्डे,दीपा थापा, नेहा झा व त्रिमल सिह शामिल थे।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ला सीओ पंकज गैरोला अर्थ एवं संख्याधिकारी एलएम जोशी, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, आदि मौजूद थे।
हरिद्वार — सभी अधिकारी/कर्मचारी प्रत्येक माह में कम से कम एक बार अपना कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य रूप से करायेंगे
हरिद्वार। कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने जनपद के समस्त विभागों/कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी/कर्मचारी प्रत्येक माह में कम से कम एक बार अपना कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य रूप से करायेंगे। यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी अपना टेस्टिंग नहीं करवाता है, तो सम्बन्धित के विरुद्ध महामारी अधिनियम-1897 व आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। समस्त अधिकारी/कार्मिकों द्वारा पहले रैपिड एन्टिजन टेस्ट कराया जाएगा, जो आर0ए0टी0 में नेगेटिव होंगे उनको ट्रू नेट टेस्ट, जो ट्रू नेट टेस्ट में नेगेटिव नहीं होंगे उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा।
उक्त आदेश समस्त अधिकारी/कर्मचारी हित में पारित किये गये हैं, ताकि कार्मिक अपने स्वास्थ्य की निगरानी रखते हुए कोविड-19 टेस्ट करायेंगे ताकि समय पर चिकित्सीय उपचार सम्भव हो सके। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK