वीर सैनिकों एवं वीरांगनाओं को सम्मानित – स्वयं गौरवान्वित-CM & मुख्यमंत्री भराडीसैंण में ध्वजारोहण करेंगे & Top UK News 14 Aug 21
14 AUGUST 2021; High Light# # बिहार में 200 मेगावाट की सोलर परियोजना हासिल #एसजेवीएन के पृथक कर पूर्व लाभ में 15.86% की विृद्धि हुई # जैविक कृषि मेला विकास खण्ड द्वारीखाल # हरिद्वार – शहीदों को स्मरण – स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन # मोबाईल कोर्ट यूनिटों के फ्लैग-आॅफ तथा कमीशनिंग सेरेमनी का आयोजन # देहरादून के खाराखेत में चलाये गये नमक सत्याग्रह आन्दोलन के स्मृति स्थल पर कार्यक्रम # भाजपा सरकार के खिलाफ टेक होम राशन का ई-टेंडर निरस्त करने की मांग को लेकर ऐस्लेहाॅल चैक पर पुतला दहन # चमोली – बालक एवं बालिकाओं की क्राॅस कंट्री दौड़ का आयोजन # विधान सभा के मा0 अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल का जनपद भ्रमण # #Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com
मुख्यमंत्री विधानसभा भवन परिसर भराडीसैंण में ध्वजारोहण करेंगे
चमोली 14 अगस्त 2021(सू0वि0)
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भराडीसैंण पहुॅचकर स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगंाठ के अवसर विधानसभा भवन परिसर भराडीसैंण में ध्वजारोहण करेंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री 15 अगस्त को प्रातः 11 बजे हैलीकाप्टर द्वारा देहरादून से प्रस्थान कर 11ः40 बजे भराडीसैंण हैलीपैड पहुॅचेंगे। यहाॅ से कार द्वारा भराडीसैंण विधानसभा भवन पहुॅचकर 11ः50 बजे स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगंाठ एवं आजादी के अमृत महोत्सव पर विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद 12ः50 बजे भराडीसैंण विधानसभा भवन परिसर से कार द्वारा प्रस्थान कर भराडीसैंण हैलीपैड से देहरादून के लिए रवाना होंगे।
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं को किया सम्मानित
- आरआईएमसी में आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया
- कैंट क्षेत्र में रहने वाले सैनिकों को प्रदेश के अन्य स्थानों की भांति हाउस टैक्स में छूट दी जायेगी- मुख्यमंत्री।
देहरादून 14 अगस्त, 2021 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आर.आई.एम.सी ऑडिटोरियम, देहरादून में भारतीय सेना के वीरता पुरस्कार सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न पदक प्राप्तकर्ता सैनिकों, सेवा निवृत्त सैनिकों एवं वीरांगनाओं को सम्मानित किया। जिन 47 लोगों को सम्मानित किया गया उनमें 21 सेवारत सैनिक, 20 सेवानिवृत्त सैनिक एवं 06 वीरांगनाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युद्ध में वीरगति को प्राप्त होने वाले सेना एवं अर्द्धसैन्य बलों के जवानों के एक आश्रित को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार राज्याधीन सेवाओं में नौकरी दी जा रही है। अभी तक 17 सैनिक आश्रितों को राज्याधीन सेवाओं में नौकरी दी गई है। उत्तराखण्ड एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां वीरता पुरस्कार से अलंकृत सैनिकों को एकमुश्त वार्षिक राशि का जीवन पर्यन्त भुगतान किया जाता है। विशिष्ट सेवा पदक पुरस्कार से अलंकृत सैनिकों की एकमुश्त राशि बढ़ाई गई है। द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व सैनिक एवं युद्ध विधवाओं को प्रतिमाह दिये जाने वाले अनुदान को 08 हजार से बढ़ाकर 10 हजार किया गया है। पूर्व सैनिक, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों को स्वरोजगार से जोड़ने एवं स्वावलंबी बनाने के लिए 06 माह तक का कम्प्यूटर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण सभी जिलों में दिया जा रहा है। एनडीए और सीडीएस प्री परीक्षा पास करने वालों को आगे की तैयारी के लिए 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उत्तराखण्ड में पांचवें धाम सैन्यधाम की पहल की। देहरादून में भव्य सैन्यधाम बनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंट क्षेत्र में रहने वाले सैनिकों को प्रदेश के अन्य स्थानों की भांति हाउस टैक्स में छूट दी जायेगी।
वीर सैनिकों एवं वीरांगनाओं को सम्मानित करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं-सीएम
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज अपने वीर सैनिकों एवं वीरांगनाओं को सम्मानित करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने देश की एकता एवं अखण्डता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सभी सैनिको को नमन करते हुए कहा कि हमारे वीर सैनिकों के कारण आज सभी सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी मुझे सेना के कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिलता है, तो मुझे अपना बचपन याद आता है। एक सैनिक पुत्र होने के नाते मेरे लिए यह भावुकता का क्षण है। सैनिक की वीरता के साथ ही मैंने उनके परिजनों के संघर्षमय जीवन को निकटता से देखा है। एक सैनिक के जीवन में बहुत संघर्ष होने के बावजूद भी वह दृढ़तापूर्वक अपना कार्य करता है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सेना ने हमेशा अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय दिया है। हमारी सेना के शौर्य एवं पराक्रम का इतिहास है। उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ वीरभूमि भी है। उत्तराखण्ड से प्रत्येक परिवार सैनिक पृष्ठभूमि से जुड़े हैं। उत्तराखण्ड के सैनिकों एवं सैन्य परिवारों द्वारा दिये गये योगदान को शब्दों से बयां करना मुश्किल है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा सैनिकों का मनोबल बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमेशा सेना का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है। होली, दीपावली और कोई विशिष्ट दिन हो तो सेना के बीच में जाकर उनके साथ मनाते हैं। उनके नेतृत्व में सेना के मनोबल बढ़ाने का कार्य हो रहा है। एक देश का असली नायक सैनिक होता है। जो अपने प्राणों की परवाह किये बिना, हमेशा मातृभूमि की रक्षा के लिए तैयार रहता है। हमें अपनी भारतीय सेना पर गर्व है, जिनकी वजह से देश सुरक्षित है।
कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने सम्मानित होने वाले सभी सैनिकों एवं वीरांगनाओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारे सैनिकों की वजह से ही हम चैन की नींद सो रहे हैं। सैनिकों के सम्मान में प्रदेश में सितम्बर में सैनिक सम्मान यात्रा निकाली जायेगी। सैन्यधाम में राज्य के प्रत्येक शहीद सैनिक के आंगन की मिट्टी लाई जायेगी। सैनिकों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
इस अवसर पर कमांडेंट आईएमए लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह, जेओसी सब एरिया मेजर जनरल संजीव खत्री, सेना के वरिष्ठ अधिकारी एवं सम्मानित होने वाले सैनिक, पूर्व सैनिक एवं वीरांगनाएं उपस्थित थे।
नवीकरणीय ऊर्जा में एसजेवीएन की विशाल बढ़ोत्तरी, बिहार में 200 मेगावाट की सोलर परियोजना हासिल
देहरादून– 14 अगस्त, 2021-एसजेवीएन ने बिहार में 200 मेगावाट ग्रिड कनेक्टिड सोलर पीवी विद्युत परियोजना हासिल की है । श्री नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक , एसजेवीएन ने बताया कि कंपनी ने दिनांक 13.08.2021 को आयोजित ई-रिवर्स नीलामी के दौरान बिल्ड , ओन एंड ऑपरेट (बीओओ) आधार पर@रू.3.11 /यूनिट की दर से 200 मेगावाट परियोजना को खुली प्रतिस्पर्धी टैरिफ बोली प्रक्रिया के माध्यम से हासिल किया है ।
एसजेवीएन ने बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (बीआरईडीए) द्वारा जारी 200 मेगावाट क्षमता की सोलर परियोजना के लिए टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रकिया में भाग लिया , जिसमें तीन अन्य प्रतिभागियों ने भी भाग लिया ।
उन्होंने बताया कि इस परियेाजना के निर्माण और विकास की संभावित लागत 1000 करोड़ रूपए है । इस परियोजना से पहले वर्ष में 420.48 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन की संभावना है और 25 वर्षों की अवधि में परियोजना संचयी विद्युत उत्पादन लगभग 10512 मिलियन यूनिट होगा । बीआरईडीए तथा एसजेवीएन के मध्य पीपीए पर 25 वर्षों के लिए हस्ताक्षर किए जाएंगे।
श्री शर्मा ने अवगत कराया कि वर्तमान में , एसजेवीएन की कुल स्थापित क्षमता 2016.5 मेगावाट है जिसमें 1912 मेगावाट की दो जलविद्युत परियोजनाएं तथा 104 मेगावाट के 4 नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र (6.9 मेगावाट के दो सौर संयंत्र तथा 97.6 मेगावाट के 2 पवन संयंत्र) शामिल हैं । इससे पहले, एसजेवीएन ने गुजरात और उत्तर प्रदेश राज्य में कुल 145 मेगावाट की दो सौर परियोजनाएं हासिल की हैं । इन दोनों सोलर परियोजनाओं को भी खुली प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से हासिल किया गया है । 200 मेगावाट के इस हाल ही के आबंटन के साथ एसजेवीएन के पास अब 345 मेगावाट की सोलर परियोजनाएं निष्पादनाधीन है। उन्होंने कहा कि इन सभी सोलर परियोजनाओं को मार्च,2022 तक कमीशन किया जाना है, जो एसजेवीएन की नवीकरणीय क्षमता के लिए एक विशाल बढ़ोत्तरी होगी ।
भारत सरकार ने 24×7 पावर फॉर ऑल के विजन को परिकल्पित किया है तथा 175 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा का लक्ष्य रखा है, जिसमें से वर्ष 2022 तक 100 गीगावाट सोलर के माध्यम से पूरा किया जाना है । गत वर्ष सितम्बर में संयुक्त जलवायु कार्यान्वयन शिखर सम्मेलन में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2022 तक 175 गीगावाट से बढ़ाकर वर्ष 2030 तक 450 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा के लक्ष्य की घोषणा की थी । भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप एसजेवीएन ने 2023 तक 5000 मेगावाट , 2030 तक 12000 मेगावाट और 2040 तक 25000 मेगावाट क्षमता वृदि्ध का अपना साझा विजन निर्धारित किया है ।
एसजेवीएन के पृथक कर पूर्व लाभ में 15.86% की विृद्धि हुई
देहरादून – 14अगस्त, 2021 श्री नंद लाल शर्मा , अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक , एसजेवीएन ने घोषणा की कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के लिए 445.07 करोड़ रूपए का पृथक कर पूर्व लाभ दर्ज किया है । आज शिमला में आयोजित कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के पश्चात अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि यह गत वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 384.14 करोड़ रूपए की तुलना में पृथक कर पूर्व लाभ में लगभग 16% की वृदि्ध दर्शाता है। एसजेवीएन ने जून,2020 को समाप्त तिमाही में 301.08 करोड़ रूपए की तुलना में जून,2021 की तिमाही में 339.54 करोड़ रूपए पर पहुंच कर अपने पृथक शुद्ध लाभ में 12.77% की वृद्धि भी दर्ज की है ।
श्री शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन की नेटवर्थ गत वर्ष की इसी अवधि में 12332.85 करोड़ की तुलना में वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहलती तिमाही की समाप्ति पर बढ़कर 13100.97 करोड़ रूपए हो गई है, जो महामारी की स्थिति के कारण वर्तमान में वैश्विक उथल पुथल को ध्यान में रखते हुए एक उत्कृष्ट उपलब्धि है । तिमाही के दौरान , एसजेवीएन ने गत वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में अपनी प्रति शेयर आय में 11.69% की वृद्धि दर्ज की थी । इसी प्रकार , कंपनी ने गत वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में बुक वैल्यू में 6.25% की वृद्धि दर्ज की है। जून को समाप्त पहली तिमाही के दौरान उत्कृष्ट वित्तीय निष्पादन का प्रदर्शन करते हुए कंपनी ने 702.38 करोड़ की कुल आय दर्ज की है
श्री नन्द लाल शर्मा ने यह भी साझा किया कि यह एक गर्व का क्षण है कि एसजेवीएन ने बिहार में 200 मेगावाट की ग्रिड कनेक्टिड सोलर पीवी विद्युत परियोजना को ई-रिवर्स नीलामी के दौरान बिल्ड, ओन एंड ऑपरेट (बीओओ) आधार पर रू.3.11/यूनिट की दर से 200 मेगावाट परियोजना को खुली प्रतिस्पर्धी टैरिफ बोली प्रक्रिया के माध्यम से हासिल किया है ।
सार्वजनिक क्षेत्र के एसजेवीएन ने नवीकरणीय परियोजनाओं सहित अपनी सभी विद्युत उत्पादन ईकाईयों से जुलाई,2020 में 1563 मिलियन यूनिट के गत रिकार्ड को पार करते हुए जुलाई,2021 माह में 1580 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन का सर्वकालिक रिकार्ड भी बनाया है ।
वर्तमान में , एसजेवीएन के पास 9000 मेगावाट से अधिक का पोर्टफोलियो है और यह भारत , नेपाल और भूटान में जलविद्युत , ताप, सोलर और पवन क्षेत्र में 27 परियोजनाओं को निष्पादित कर रहा है जिसमें 06 प्रचालनाधीन हैं, 08 निर्माणाधीन हैं और 13 परियोजनाएं सर्वेक्षण एवं अन्वेषणाधीन हैं । कंपनी ने अपनी यात्रा की एक रूपरेखा तैयार की है जो इसके साझा विजन यथा 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 12000 मेगावाट तथा 2040 तक 25000 मेगावाट में परिलक्षित होती है ।
जैविक कृषि मेला विकास खण्ड द्वारीखाल
आज दिनांक 14.08.2021 को विकास खण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत कलोड़ी हाट में कृषि जैविक मेला का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया। माननीय महेन्द्र सिंह राणा प्रमुख द्वारीखाल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप् में प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम प्रमुख श्री महेन्द्र सिंह राणाए भूमि संरक्षण अधिकारी श्री अरविन्द भट्ट एवं योगेश रूवाली द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जैविक मेले में ग्राम पंचायत जवाड़ए सुराड़ी एवं महिला समूहो के कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया
बैठक में श्री अरविन्द भट्ट भूमि संरक्षण अधिकारी एवं योगेश रूवाली विकास खण्ड कृषि प्रभारी द्वारा कृषकों को परम्परागत कृषि योजनाओं एवं विभागीय जानकारी दी गई। कृषकों द्वारा अपने द्वारा उत्पादित सामाग्री की प्रर्दशनी भी लगाई गई। अपने सम्बोधन में प्रमुख द्वारा कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा कृषकों को अधिक से अधिक लाभ एवं जानकारी देने की बात कही। उन्होने कहा कि हमें फिर अपनी पुरानी खेती बाड़ी पर वापस आना होगा कृषि से ही हमारी आजीविका चलती है रूपया तो हाथ में रह जायेगा आखिर हमें खाना तो अनाज ही है। हमें अपनी पारम्परिक खेती कोदा झगोरा धान गेहॅू पहाड़ी दाल गहथए उड़द फ्रेंच बीन्स मक्का आदि का उत्पादन करना पडेगा। इसके लिए कृषि विभाग हर समय आपके सहयोग के लिए तैयार है।
इस अवसर पर आत्मा परियोजना के अन्र्तगत फार्म स्कूल सब्जी उत्पादन हेतु सीड़ ड्रिल यन्त्र माननीय प्रमुख जी के कर कमलो द्वारा ग्राम पंचायत दिउसा को समर्पित किया गया। साथ ही सुराड़ी जवाड़ ग्राम पंचायतो के कास्तकारो को जूट बैग एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में लगभग 150 कृषको एवं महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख श्री रविन्द्र रावत जीए प्रधान संगठन के अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह नेगीए क्षेत्र पंचायत सदस्या व सामाजिक कार्यकर्ता श्री कीरत सिंह रावतए क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिंह रावतए प्रधान कलोडी विजय सिंहए क्षे0पं0स0 राजामोहन सिंह नेगीए विकास खण्ड कृषि प्रभारी श्री ओमनाथ सिंह जीए आत्मा परियोजना के श्री संजय कुकरेती तीए प्रधान दिउसा श्री यशपाल सिंह जी आदि उपस्थित रहे।
दोपहर बाद श्री महेन्द्र राणा ब्लॉक प्रमुख द्वारा श्री विनोद कण्डवाल ग्राम बडेथ लंगूर द्वारा आयोजित भण्डारे में उनके अनुरोध पर भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया उनके साथ विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
हरिद्वार – शहीदों को स्मरण – स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन
हरिद्वार 14 अगस्त,2021 हरिद्वार: जिलाधिकारी, श्री विनय शंकर पाण्डेय ने नगर निगम, हरिद्वार द्वारा स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ शहीद पार्क, निकट थाना कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को स्मरण किया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद श्री जगदीश वत्स एवं स्व0 मा0 करतार सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद श्री जगदीश वत्स की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में आकर मुझे शहीदों को नमन् करने तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद श्री जगदीश वत्स जैसी विभूतियां ईश्वर की कृपा से ही प्राप्त होते हैं। उनका देश तथा तिरंगे के प्रति जो लगाव था, उसे शब्दों के माध्यम से बयान नहीं किया जा सकता।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद हरिद्वार के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को आजाद कराने में जो योगदान दिया है, उसको पुस्तक के रूप में लिपिबद्ध करने का कार्य शीघ्र किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आज हम एक ऐतिहासिक स्थल पर खड़े हैं अतः स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ, शहीद पार्क में स्थापित शहीद श्री जगदीश वत्स की स्थापित प्रतिमा के ऊपर शेड की व्यवस्था तथा पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री नन्दलाल धींगरा द्वारा स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ शहीद पार्क के चारों ओर घेर-बाढ़ करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसका हुबहू पालन किया जायेगा।
श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि आजादी की लड़ाई हमने जीती है, अभी कुछ और लड़ाईयां जीतनी हैं, चाहे बेरोजगारी की हो, भूख की हो, जिनमें से कोविड भी एक है, जिसके लिये आप सभी के आशीर्वाद की आवश्यकता है।
मेयर, नगर निगम, श्रीमती अनीता शर्मा ने कहा कि हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बताये हुये मार्ग पर चलना चाहिये। उन्होंने शहीद पार्क के सौन्दर्यीकरण के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों को प्रतिदिन किसी न किसी रूप में अवश्य याद करना चाहिये।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री नन्दलाल धींगरा ने इस अवसर पर अपने संस्मरण सुनाते हुये आजादी की लड़ाई के संघर्ष की यादों को ताजा कर दिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री भारत भूषण विद्यालंकार ने भी आजादी की लड़ाई के संघर्ष पर प्रकाश डाला।
अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री के0के0 मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान पर प्रकाश डाला।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को श्री राजेश शर्मा,ं श्री मुकेश त्यागी, बाल किशन कोरी ने स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया तथा मंच का संचालन डाॅ0 नरेश चैधरी ने किया।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की धर्मपत्नी श्रीमती उर्मिला, नगर आयुक्त श्री दयानन्द सरस्वती, श्री श्याम सचदेवा, श्री सुभाष घई, श्री मुरली मनोहर, श्री सुधीर कौशिक सहित अधिकारीगण, पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
मोबाईल कोर्ट यूनिटों के फ्लैग-आॅफ तथा कमीशनिंग सेरेमनी का आयोजन
चमोली 14 अगस्त,2021(सू.वि.)
मा0 मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा 15 अगस्त 2021 को प्रातः 9ः10 बजे मा0 उच्च न्यायालय परिसर उत्तराखंड नैनीताल के परिसर में मोबाईल कोर्ट यूनिटों के फ्लैग-आॅफ तथा कमीशनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। समस्त नागरिकों की सुविधा के लिए इसका लाइव प्रसारण बेवकास्ट लिंक http://youtu.be/Jqwglk3lKa4 पर किया जा जाएगा।
समस्त जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपरोक्त बेवसाइट लिंक के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर मा0 उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित मोबाइल कोर्ट यूनिटों के फ्लैग-आॅफ तथा कमीषनिंग सेरेमनी का लाभ उठा सकते है।
देहरादून के खाराखेत में चलाये गये नमक सत्याग्रह आन्दोलन के स्मृति स्थल पर कार्यक्रम
देहरादून 14 अगस्त उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आज दिनांक 14 अगस्त, 2021 को कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत आज कांग्रेसजनों द्वारा भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन के दौरान नमक कानून तोड़ने के लिए देहरादून के खाराखेत में चलाये गये नमक सत्याग्रह आन्दोलन के स्मृति स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल जी के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयेाजित किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने नमक सत्याग्रह के आन्दोलनकारियों को याद करते हुए उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल ने कहा कि खाराखेत गांव आज भी लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करता है तथा आम जनमानस के लिए यह हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहा है। यह वही गांव है, जहां 1930 में गांधीजी के नमक सत्याग्रह के आह्वान पर आजादी के मतवालों ने नून नदी में नमक बनाकर ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती दी थी। वर्ष 1930 में महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी के दीवाने देशभर में नमक कानून तोड़ने के लिए एकजुट हो रहे थे। भला देहरादून इससे अछूता कैसे रहता। सो, 20 अप्रैल की दोपहर अखिल भारतीय नमक सत्याग्रह समिति के बैनर तले महावीर त्यागी जी व साथियों की अगुआई में आजादी के मतवाले खाराखेत में एकत्रित हुए और नमक बनाकर ब्रिटिश हुकूमत को चेताया कि अब बहुत दिनों तक उसकी मनमानी नहीं चलने वाली। आंदोलनकारियों ने वहां सात मई 1930 तक छह टोलियों में नून नदी पर नमक बनाया और फिर शहर के टाउन हॉल में बेचते हुए अपने साथियों सर्वश्री हुकम सिंह, अमर सिंह, रीठा सिंह, धनपति, रणवीर सिंह, कृष्ण दत्त वैद्य, नारायण दत्त, महावीर त्यागी, नरदेव शास्त्री, दाना सिंह, श्रीकृष्ण, नत्थूराम, ध्रुव सिंह, किशन लाल, गौतम चंद, चैधरी बिहारी, स्वामी विचारानंद, हुलास वर्मा, रामस्वरूप, नैन सिंह, किरण चंद आदि के साथ गिरफ्तार हुए। उन्होंने कहा कि नमक कानून ब्रिटिश सरकार द्वारा उपनिवेश काल में भारत में लागू किए गए सबसे घृणित कानूनों में से एक था। ब्रिटिश सरकार ने इस कानून के माध्यम से नमक के प्रोडक्शन और बेचने पर एकाधिकार स्थापित कर लिया था। नमक सत्याग्रह आन्दोलन ने आजादी के आन्दोलन में अहम भूमिका निभाई थी।
श्री गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का देश सेवा का लम्बा इतिहास रहा है। हमें इस बात के लिए गौरवान्ति होना चाहिए कि हमारी पार्टी ने सबसे अधिक बलिदान दिया है। श्रीमती इन्दिरा गांधी, श्री राजीव गांधी जी ने देश की सेवा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिये।
भाजपा सरकार के खिलाफ टेक होम राशन का ई-टेंडर निरस्त करने की मांग को लेकर ऐस्लेहाॅल चैक पर पुतला दहन
आज दिनांक 14 अगस्त 2021 को महानगर महिला कांग्रेस देहरादून की अध्यक्षा श्रीमती कमलेष रमन के नेतृत्व में महिला कांग्रेस प्रतिनीधि मण्डल द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ टेक होम राशन का ई-टेंडर निरस्त करने की मांग को लेकर ऐस्लेहाॅल चैक पर पुतला दहन किया गया। महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती कमलेष रमन ने कहा कि टेक होम राशन का ई-टेंडर शीघ्र निरस्त किया जाए। जिससे महिलाओं का रोजगार बना रहे। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार महिला समूहों की अनदेखी कर टेक होम राशन को ई- टेंडर के माध्यम से जारी करवा रही है। जो कि इन संस्थाओं से जुडी महिलाओं का अपमान है। श्रीमती रमन ने कहा कि एक तरफ सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने की बात कर रही है। दूसरी तरफ स्वरोजगार का माध्यम बनने वाले कार्यों को ठेके पर देकर महिलाओं से उनकी रोजी-रोटी के साधन को छीनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि टेक होम राशन की व्यवस्था महिला समूहों के माध्यम से 2014 से सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है। इस कार्य से जहां महिला समूहों से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। वहीं महिलाओं ने विभिन्न माध्यमों से ऋण लेकर राशन व इसकी पैकिग का सामान खरीदकर अपने घरों पर रखा हुआ है। अचानक से टेक होम राशन की व्यवस्था को ठेके पर दिए जाने से न सिर्फ महिलाओं का रोजगार छिनेगा, बल्कि सरकार के इस निर्णय से महिलाएं अनावश्यक कर्ज के बोझ तले दब जाएंगी। श्रीमती रमन ने कहा कि कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य एक महिला होकर महिलाओं के उत्पीडन कर रही है ऐसे मंत्री को स्तीफा दे देना चाहिए। उन्होनें कहा कि सरकार से टेक होम राशन की व्यवस्था को ठेके पर नहीं दिए जाने की मांग की। इसके साथ ही श्रीमती रमन ने यह चेतावनी भी दी कि यदि सरकार ने अपने कदम पीछे नही हटाया तो महिला कांग्रेस द्वारा प्रदेष भर में स्वयं सहायता समूह सरकार के विरोध में आंदोलन प्रदर्षन करेंगी। पुतल दहन कार्यक्रम में प्रदेष प्रवक्ता महिला कांग्रेस चन्द्रकला नेगी, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ० प्रतिमा सिंह, महानगर प्रवक्ता पुष्पा पंवार, रजनी, सविता सोनकर पार्षद, नन्दनी शाही, अनुराधा तिवारी, कविता माहूर, पुनम गुप्ता, रूबिना, योगेष खण्डूजा, रीता रानी, गायत्री, सुषीला शर्मा, मालती देवी, रविन्द्र कौर, संगीता, सरेाज, अमृत खलीन, अंजू भारती, सावित्री थापा, मंजू आदि मौजूद रही।
पूर्व मत्री श्री नवप्रभात ने कहा कि आज का दिन भारत की आजादी के लिए महत्वपूर्ण दिन था। देश की आजादी के लिए चलाये गये कई आन्दोलनों में एक महत्वपूर्ण आन्दोलन था नमक सत्याग्रह आन्दोलन। इस दिन महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के नमक कानून को तोड़ने के लिए इस दांडी मार्च का आयोजन किया था। इस दिन गांधीजी के नेतृत्व में हजारों लोगों ने अंग्रेजों ने नमक कानून को तोड़ा यह एक अहिंसात्मक आंदोलन और पद यात्रा थी। इसी लिए देश की आजादी के इतिहास में दांडी यात्रा को खासा महत्व दिया जाता है।
कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिहं बिष्ट, कोषाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक नारायण पाल, महामंत्री नवीन जोशी, पी.के. अग्रवाल, गोदावरी थापली, ताहिर अली, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, लालचन्द शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी, राजेश चमोली, अकिल अहमद, गुल्जार अहमद, अर्जुन कुमार, राकेश नेगी, लक्ष्मी अग्रवाल, संग्राम पुण्डीर, संजय जैन, ताहिर अली कुंवर पाल, सूरत सिंह नेगी, विनोद चैहान, ब्लाक अध्यक्ष मेघ सिंह, राजेन्द्र भण्डारी, सुरेन्द्र तोमर, नरेश गांधी, गौतम डोगरा, सुरेन्द्र रांगड, संजय कुमार, अल्का शर्मा, अमरजीत सिंह, विशाल मौर्य, मनीष नागपाल, भगवती सिंह, प्रधान विवेक कुमार, विपुल जैन, महेश जोशी, सोनू तोमर, सेवादल के नीरज त्यागी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने किया। इस अवसर पर श्रीमती शांति रावत, प्रणीता बडोनी, गरिमा दसौनी एवं लक्ष्मी अग्रवाल ने गांधी जी के भजन गाये। इससे पूर्व खाराखेत जाते हुए प्रेमनगर, नन्दा की चैकी आदि स्थानों मंे कांगे्रसजनों द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के उपरान्त प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल ने भाऊवाला गांव पहुंचकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री शंकरचन्द रमोला का हालचाल जाना तथा इसके पश्चात यममुना काॅलोनी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री रामप्रताप बहुगुणा को शाॅल ओडाकर सम्मानित किया।
चमोली – बालक एवं बालिकाओं की क्राॅस कंट्री दौड़ का आयोजन
चमोली 14 अगस्त,2021(सू.वि.) स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर 14 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे से स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर चिन्हित स्थलों तक कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु के बालक एवं बालिकाओं की क्राॅस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के डाॅ0 आलोक कुमार तथा यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दौड का शुभांरभ किया गया।
1-बालक ओपन वर्ग के लिए 07 कि.मी. दौड़ में 89 बालकांे ने प्रतिभाग कर ग्राम-ग्वाड देवलधार के प्रदीप ने प्रथम, जीआईसी घिंघराण के प्रियाशंु ने द्वितीय, जीआईसी बैरांगना के राहुल राणा ने तृतीय, पीजी कालेज गोपेश्वर के मंयक व यशवीर ने क्रमशः चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया। लाॅटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार पीजी कालेज गोपेश्वर के विजय सिंह व अंकुर ने जीता।
2-बालिका ओपन वर्ग के लिए 05 कि0मी0 दौड़ में 38 बालिकाओं ने प्रतिभाग कर पीजी कालेज गोपेश्वर की निकिता फरस्वाण ने प्रथम, जीजीआईसी गोपेश्वर की शालिनी ने द्वितीय, जीआईसी बैंरागना की गार्गी बत्र्वाल व ईशा बत्र्वाल ने क्रमशः तृतीय व चतुर्थ, एसजीआरआर गोपेश्वर की दीक्षा नेे पंचम स्थान प्राप्त किया। लाॅटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार पीजी गोपेश्वर की दुर्गा गौड़ व पूजा रावत ने जीता।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चमोली यशवन्त सिंह चैहान ने समस्त खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। स्वतंत्रता दिवस की बेला पर आयोजित क्राॅसकन्ट्री दौड में प्रतिभाग करने वाले समस्त खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जीत और हार खेल का एक पार्ट है परंतु खेलों में प्रतिभाग करना ही सबसे बडी बात है। कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से जीवन में आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। सभी युवाओं को स्वस्थ रहने एवं अच्छे कैरियर के लिए खेलों में प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए।
दौड़ के निर्णायक जयवीर सिंह रावत, रश्मि विष्ट, के0सी0 पंत, गोपाल विष्ट रघुनाथ बुटोला, जयदीप झिक्वांण, संदीप नेगी रमेश पंखोली, अजीत रावत, विकेन्द्र चैहान, जगदीश रावत व संतोषी चैहान रहे। इस अवसर पर उत्तराखण्ड वालीबाल संघ के महासचिव हेम पुजारी, जिलाध्यक्ष वालीबाल संघ अशोक रावत, डीओपीआरडी आनन्द सिंह नयाल व सरत सिंह भण्डारी, एडीआईओ रवीन्द्र नेगी, दूरदर्शन के संवाददाता शेखर रावत, पीस पब्लिक स्कूल के पीईटी उपाध्यक्ष हेम दरमोड़ा, खेल विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी वी0एस0 चैधरी, एन0एस0 नेगी, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह, पीईटी विजय प्रकाश सेमवाल दिगपाल सिंह टोपाल, विक्रम सिंह एवं विभिन्न संस्थाओं के टीम प्रभारी मौजूद थे। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन पृथ्वी सिंह रावत ने किया।
विधान सभा के मा0 अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल का जनपद भ्रमण
चमोली 14 अगस्त,2021(सू.वि.)
उत्तराखंड विधान सभा के मा0 अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि मा0 विधानसभा अध्यक्ष 15 अगस्त को प्रातः 11 बजे हैलीकाप्टर द्वारा देहरादून से प्रस्थान कर 11ः40 बजे भराडीसैंण हैलीपैड पहुॅचेंगे। यहाॅ से कार द्वारा भराडीसैंण विधानसभा भवन पहुॅचकर 11ः50 बजे स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगंाठ एवं आजादी के अमृत महोत्सव पर विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद 12ः50 बजे भराडीसैंण विधानसभा भवन परिसर से कार द्वारा प्रस्थान कर भराडीसैंण हैलीपैड से देहरादून के लिए रवाना होंगे।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK