15 से 17 भारी वर्षा की संभावना & TOP UK NEWS 15 JUNE

चमोली 15 जून,2018 (सू0वि0)
मौसम विभाग द्वारा जारी पुर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड में 15, 16, व 17 जून को देहरादून टिहरी, पौडी तथा नैनीताल में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई गयी है। साथ ही यह भी अवगत कराया गया है कि 16 एवं 17 जून को जनपद हरिद्वार तथा उधम सिंह नगर ने कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई गयी है। इस दौरान जनपदों में कुछ स्थनों पर बादल स्पुटन, ब्रजपात की घटनायें होने से आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है। जिलाधिकारी आशीष जोशी ने मौसम विभाग द्वारा जारी उक्त पुर्वानुमान के दृष्टिगत जिले में समस्त अधिकारियों को सर्तक रहने तथा अपने स्तर से समय पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

हिमालयायूके न्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media )

देहरादून 15 जून, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों विशेषकर मुस्लिम समुदाय के भाईयों और बहिनों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी है। ईद के अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने के अंत में आने वाला यह पर्व सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। यह त्यौहार लोगों में आपासी भाईचारे तथा पारस्परिक सौहार्द की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि हमारे सभी धर्म हमें शांति, सदभावना और भाईचारे की शिक्षा देते हैं।

देहरादून 15 जून, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में के.के. लाॅजिस्टिक एण्ड रोपवे कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कश्यप प्रवीन चन्द्र कपाड़िया ने भेंट की। इस दौरान उन्होंने देहरादून-मसूरी रोपवे के निर्माण के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण दिया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से देहरादून-मसूरी रोपवे का विशेष महत्व है। इस रोपवे के बनने से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यह रोपवे शीघ्र धरातल पर अपना स्वरूप ले सके, इसके लिये राज्य सरकार प्रयासरत है। इसके लिये पुरूकुल के समीप भूमि भी चिन्हित की गई है। उन्होंने के.के. लाॅजिस्टिक द्वारा प्रस्तुत प्रस्तुतिकरण का अवलोकन करते हुए इससे सम्बन्धित कार्ययोजना के साथ सचिव पर्यटन से वार्ता करने को कहा।

वन्यजीवों द्वारा मानव क्षति पर मुआवजे की राशि में बढ़ोतरी
• मुआवजा राशि को मृत्यु पर 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख जबकि गम्भीर घायल को 50 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रूपए किया गया।
• मुख्यमंत्री ने वन संरक्षण व प्रबंधन में स्थानीय सहभागिता की जरूरत बताई।
• ग्रामीण आजीविका के लिए ग्रीन टूरिज्म पर काम किया जाए।
• कार्बेट के बफर जोन व रामनगर वन प्रभाग में हाथी सफारी को मिली अनुमति।
• मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय।
प्रदेश में वन्यजीवों द्वारा मानव क्षति पर मुआवजे की राशि को बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न उत्तराखण्ड राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। वन्य जीवों द्वारा मारे जाने पर मुआवजे की राशि को 3 लाख रूपए से बढ़ाकर 5 लाख रूपए जबकि गम्भीर रूप से घायल को मुआवजा राशि 50 हजार रूपए से बढ़ाकर 2 लाख रूपए किया गया है। राष्ट्रीय पार्कों से विस्थापित किए जाने वालों को अन्यत्र बसाए गए स्थान पर भूमिधरी अधिकार दिए जाने पर भी सैद्धान्तिक सहमति जताई गई। केबिनेट में इसके लिए प्रस्ताव लाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वनों के प्रबंधन में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। वनों के संरक्षण के लिए ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है। वनों का संरक्षण भी हो और स्थानीय ग्रामीण इनसे आजीविका भी प्राप्त कर सकें इसके लिए ग्रीन टूरिज्म की कन्सेप्ट पर काम किया जाए। कार्बेट के बफर जोन व रामनगर वन प्रभाग में हाथी सफारी को भी अनुमति दी गई। यह भी तय किया गया कि राजाजी टाईगर रिजर्व में पर्यटन से होने वाली आय का 100 फीसदी राजाजी टाईगर रिजर्व कंजरवेशन फाउंडेशन के कोष में जमा किया जाएगा। इसका कुछ भाग सामुदायिक गतिविधियों में प्रयोग किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि साल में एक बार होने वाली उत्तराखण्ड राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक हर 6 माह मं् आयोजित की जाए। इसमें प्रस्तुत किए जाने वाले बिंदुओं के साथ विस्तृत रिपोर्ट भी संलग्न होनी चाहिए। यदि कोई मामला जनता से जुड़ा हो तो बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत करने से पहले यह भी अध्ययन करा लिया जाए कि इससे सम्भावित लाभ व हानि क्या-क्या हैं।
आरक्षित वन और टाईगर रिजर्व के बफर जोन में एंगलिंग का परमिट नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि वन विभाग द्वारा जिन पर्वतारोही दलों को अनुमति दी जाती है उसकी सूचना पुलिस को भी दी जाए। ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में फंसे पर्वतारोहियों को बचाया जा सके।
वन मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने कंडी मार्ग पर आवश्यक औपचारिकताएं जल्द पूरी किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गढ़वाल की कुमायूं से कनेक्टीवीटी में यह बहुत महत्वपूर्ण मार्ग है। इसके बनने से गढ़वाल से कुमायूं के लिए सीधा सम्पर्क मार्ग बनेगा और इससे यात्रावधि में लगभग 3 घंटे की कमी आएगी। उनके निर्देश पर बैठक में वाईल्ड लाईफ इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया द्वारा प्रस्तावित कंडी मार्ग पर किए गए फिजीबिलिटी सर्वे का प्रस्तुतिकरण किया गया। उनके सुझाव पर कंडी मार्ग के संबंध में एक कार्यकारी समिति बनाने का निर्णय किया गया।
बैठक में विधायक श्री दीवान सिंह बिष्ट, श्री सुरेश राठौर, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव डाॅ. रणबीर सिंह, प्रमुख वन संरक्षक डाॅ. वी.एस. खाती, श्री जयराज, सहित बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

देहरादून 15 जून, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को एफ.आर.आई. जाकर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एफ.आर.आई. ग्राउण्ड देहरादून में आयोजित होने वाले सामुहिक योग कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सामुहिक योग कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित की जाएं। कहा कि हमारे बहुत से बुजुर्ग एवं दिव्यांग भाई-बहन हैं जो योग कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं। ऐसे भाई बहनों के लिए विशेष व्यवस्था की जाए।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री अनिल कुमार रतूड़ी, निदेशक एफ.आर. आई.डॉ.सविता एवं जिलाधिकारी देहरादून श्री एस.ए.मुरुगेशन भी उपस्थित थे।
हरिद्वार। आगामी 21 जून को चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की उपस्थिति में देहरादून स्थित फोरेस्ट रिसर्च इन्स्टीट्यूट में वृहद योग कार्यक्रम आयोजित होगा। इस वृहद योग कार्यक्रम के सफल सम्पादन के लिए जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज जी के धार्मिक प्रतिष्ठान प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार द्वारा आश्रम के योग प्रशिक्षितों सहित भारी संख्या में जनसमुदाय को सम्मिलित करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं उत्तराखण्ड में योग की महत्ता का संदेश विश्वभर में पहुंचाने के लिए आश्रम द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार द्वारा 17 जून को अपराह्न 04 बजे से सांय 06 बजे तक हरिद्वारे रेलवे स्टेशन से हरकी पैड़ी तक योग जनजागरण पदयात्रा निकाली जायेगी। जिसको प्रशासनिक अधिकयिरयों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा।
पदयात्रा के माध्यम से जनपद वासियों से आह्वान किया जायेगा कि वे अधिक से अधिक संख्या में देहरादून में आयोजित होने वाले वृहद योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करंे। कार्यक्रम में श्री महाराज जी अनुयायी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

देहरादून 15 जून, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड के नवनियुक्त कुलसचिव डॉ.दीपक भट्ट एवं प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ हेमंत बिष्ट ने शिष्टाचार भेंट की।
कुलसचिव डॉ.भट्ट ने मुख्यमंत्री को विश्व विद्यालय की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्व विद्यालय की परीक्षा सेमेस्टर सिस्टम के अनुसार गतिमान हैं एवं प्राइवेट परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं समयबद्ध तरीके से संपन्न कराई जा रही हैं।
उन्होंने छिद्दरवाला में विश्वविद्यालय के परिसर निर्माण की प्रगति की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी।

 दून, 15 जून 2018, मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन उत्पल कुमार एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अनिल रतूड़ी के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों व जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा संयुक्त रूप से आगामी 21 जून 2018 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य स्थल एफआरआई में विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक मुख्य आयोजन स्थल पर सुरक्षा प्लान, यातायात प्लान, सिटिंग प्लान, अस्थायी निर्माण कार्य, आगमन-निकासी, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, मोबाईल टाॅयलेट, चिकित्सा प्लान इत्यादि तैयारियों से परिचित हुए और आवश्यकतानुसार उसमें कुछ परिवर्तन करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी सम्बन्धित विभागों और मुख्य अधिकारी इवेन्ट को निर्देश दिये कि सभी लोग एक अपने कार्यों का अलग से प्लान बना लें तथा दूसरा अन्य विभागों के साथ वाले कार्यों का समन्वित प्लान बना लें जिससे समय से और अच्छे से तैयारी हो सके। साथ ही उन्होने सभी अधिकारियों को समय से उनको दिये गये टास्क को पूर्ण करने निर्देश दिये।
जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने उच्चाधिकारियों को आश्वस्त किया कि आयोजन की तैयारियों को समय से पूरा किया जायेगा और उनके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा। उन्होने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये कि उच्चाधिकारियों के द्वारा बताये दिये गये आवश्यक बदलाव अमल में लाते हुए कार्य करें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के गुप्ता को आईटीबीपी की मेडिकल टीम से भी आवश्यक सहयोग व समन्वय करते हुए विभिन्न ब्लाक में प्लान के अनुसार चिकित्सा टीमें और एम्बुलेंस तैयार रखने के निर्देश दिये। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता ए.एस भण्डारी को इवेन्ट स्थल पर जरूरी सहायक निर्माण कार्यों में इवेन्ट प्रबन्धक का सहयोग करते हुए बैरिकेडिंग निर्माण, अस्थायी पार्किंग निर्माण, सड़क निर्माण, एलईडी स्क्रीन चस्पा करने इत्यादि में सहयोग करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जल संस्थान को पेयजल, विद्युत विभाग को आने-जाने वाले रूट, पार्किंग व मुख्य स्थल पर विद्युत व्यवस्था, नगर निगम को मोबाईल टाॅयलेट व सफाई व्यवस्था करने के साथ ही सभी अधिकारियों को अपनी वैकल्पिक व्यवस्था भी बनाये रखने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर पुलिस अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार, महानिदेशक इन्टैलिजेन्स विनय कुमार, उप महानिरीक्षक गढवाल पुष्पक ज्योति, नगर आयुक्त नगर निगम विजय कुमार जोगदंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात लोकेश्वर सिह, निदेशक एमडीआईवाई (योगा) दिल्ली आई वी रेड्डी, निदेशक एफआरआई सविता सिंह, मुख्य महाप्रबन्धक जल संस्थान एस.के शर्मा, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल व अरविन्द पाण्डेय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी इवेन्ट मनोज गौतम सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

*ऋषिकेश 15 जून !* ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुज्जर प्लोट गुमानीवाला में क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने जनता मिलन कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की समस्या सुनी एवं त्वरित उसके समाधान के निर्देश दिए।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल जी ने विधायक निधि से गुज्जर प्लॉट बस्ती के अंदर 6 लाख रुपये की लागत से तीन आंतरिक मोटर मार्गों के निर्माण की घोषणा भी की।साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा है कि गुमानीवाला के अंतर्गत जो अधिक लंबाई वाले मोटर मार्ग है उसको लोक निर्माण विभाग से स्वीकृत कराए जाएंगे।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बस्ती के अंदर सड़क, पानी की व्यवस्था एवं विद्युत व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जाएगा।श्री अग्रवाल ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि सभी को विद्युत व्यवस्था उपलब्ध हो इसलिए बस्ती के अंदर विद्युतीकरण किया जा रहा है जिसके लिए 36 पोल मौके पर पहुंच चुके हैं । साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा है कि यह क्षेत्र नगर निगम में सम्मिलित होने से और अधिक विकसित होगा जिसका लाभ बस्ती वासियों को मिलेगा।

इस अवसर पर रमेश चंद शर्मा, संजय पाल,राव रईस,विजेंद्र मोगा ,अनिल शर्मा ,मोहम्मद अहमद,धर्म सिंह गुनसोला,विजय सिंह रावत,मेहताब सिंह नेगी,श्रीमती आशा देवी,प्रभा देवी,शोभा देवी,जसोदा देवी,शकुंतला देवी,वीरेंद्र रमोला,विनोद प्रसाद,अवतार सिंह नेगी आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे

####

चमोली 15 जून,2018 (सू0वि0)

शुक्रवार को जिलाधिकारी आशीष जोशी ने गैरसैंण ब्लाक के मेहलचैंरी पहुॅचकर जन समस्याऐं सुनी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के समक्ष पेयजल, एनएच पुल व हरसारी पुल की मरम्मत, धारगढ नहर मरम्मत, आधार कार्ड आदि से जुडी समस्याऐं प्रमुखता से रखी। जिलाधिकारी ने समस्याओं के तय समय के भीतर निराकरण हेतु सभी संबधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने गांव में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा के तहत जाॅबकार्ड धारकों तथा गठित स्वयं सहायता समूहों के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी ली।

पंचायत घर मेहलचैंरी में जनसुवाई के दौरान ग्रामीणों ने मेहलचैंरी में कई लोगों के आधार कार्ड अभी तक बनने के कारण हो रही समस्या से अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने 20 जून को मेहलचैंरी में आधार कार्ड बनवाने हेतु शिविर आयोजन के लिये उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये। मेहलचैंरी कस्बे में पेयजल समस्या पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत की खुली बैठक में नई पेयजल योजना का प्रस्ताव रख ब्लाक स्तर के माध्यम से उपलब्ध कराने को कहा। वहीं मेहलचैंरी में एनएच के पुल की खस्ता हालत की समस्या रखते हुए मरम्मत की मांग की गई। ग्रामीणों ने सिंचाई नहर धारगढ की मरम्मत न होने से काश्तकारों को सिंचाई में हो रही समस्या भी रखी। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को तय समय के भीतर समस्या निराकरण हेतु निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी संबधित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं पर जल्द आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए समाधान करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गैरसैंण स्मृता परमार, खण्ड विकास अधिकारी जगत सिंह, प्रधान जानकी देवी सहायक खण्ड विकास अधिकारी सोहन लाल, जीतेन्द्र मेहरा, अवतार सिंह नेगी सहित ब्लाकस्तरीय अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

चमोली 15 जून,2018 (सू0वि0)

विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 16 जून को आपदा न्यूनीकरण एवं आपदा जागरूकता दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर जोशीमठ विकास खण्ड स्तर पर प्राकृतिक आपदों के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जबकि कर्णप्रयाग में तहसील स्तरीय आईआरएस टीम द्वारा मानसून से संबंधित माॅक अभ्यास किया जायेगा।

अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह वर्निया ने बताया कि सम्पूर्ण राज्य विभिन्न आपदाओं के प्रति अत्यंत संवेदनशील है और आपदा प्रबन्धन संबंधित जन-जागरूकता के अभाव में आपदाओं के कारण प्रत्येक वर्ष जन-धन की भारी क्षति होती है। इस दृष्टि से प्रत्येक वर्ष 16 जून को आपदा न्यूनीकरण एवं आपदा जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

चमोली 15 जून,2018 (सू0वि0)

अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली उत्तराखण्ड राज्य की सिविल सर्विसेज टीमों के गठन के लिये खेल विभाग द्वारा 23 व 24 जून को स्पोर्टस स्टेडियम, गोपेश्वर में जनपद स्तरीय चयन ट्रायल्स आयोजित की जायेगी। यह जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी सुरेश पाण्डेय ने बताया कि जनपद स्तर पर खेल प्रर्दशन के आधार पर चयनित सिविल सर्विसेज खिलाडियों का राज्य स्तरीय चयन 29 एवं 30 जून को पैवेलियन ग्राउण्ड एवं पेरड ग्राउण्ड देहरादून में होगा।

जिला खेल अधिकारी श्री पाण्डेय ने जिले के सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्षों से अपने अधीन क्रिकेट, फुटबाल, वालीबाल एवं एथलेटिक्स खेलों के जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक अधिकारी, कर्मचारी खिलाड़ियों को 23 व 24 जून को पूर्वाह्न 11 बजे अनुमति पत्र के साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में भेजने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस, सेना, परिषद, बोर्ड, पंचायत एवं निगम को छोडकर राज्य सरकार के वेतन अधिष्ठान बजट से वेतन प्राप्त करने वाले कार्मिक जनपद स्तर पर चयन में प्रतिभाग करने के लिये पात्र होंगे। वर्कचार्ज एम्पाईज्ड तथा वह स्टाफ जिसका वेतन प्रसांगिक व्यय में से किया जाता है, पर यह योजना लागू नहीं होगी। बताया कि जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल में प्रतिभाग करने के लिये किसी भी प्रकार का यात्रा व्यय आदि देय नहीं होगा तथा सरकारी खिलाडी कर्मचारियों को ड्यूटी पर मानते हुए उनका यात्रा भत्ता आदि का भुगतान संबंधित कार्मिक के विभाग द्वारा किये जाने का प्राविधान है।

चमोली 15 जून,2018 (सू0वि0)

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम,1951 की धारा 78 के अुनसार चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को चुनाव के परिणाम घोषित होने के 30 दिन के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपने निर्वाचन व्ययों के लेखे की सही प्रतिलिपि दाखिल करनी होती है।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में लेखा दाखिल करने की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करने के लिये 23 जून,2018 को प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय सभागार में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने थराली विधानसभा उप निर्वाचन में चुनाव लड़ने वाले सभी पंाचों प्रत्याशियों से निर्धारित समय व तिथि को उक्त प्रशिक्षण शिविर में आवश्यक रूप से प्रतिभाग करने को कहा है, ताकि उन्हें निर्वाचन व्ययों का लेखा दाखिल करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

क्रांतिकारी का0 सत्यप्रकाश के सम्मान में शोक सभा उनके निधन से हमने एक महान एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को खो दिया
देहरादून
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सीटू के अध्यक्ष एवं प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का0 सत्यप्रकाश के निधन पर आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आज लोकल बस स्टेंड प्रांगण मेंअपराह्न 3 बजे एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिस की अध्यक्षता पार्टी के सचिव मंडल के सदस्य का0 सुरेंद्र सिंह सजवाण ने किया इससे पूर्व पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जनसंगठनो के नेताओं द्वारा का0सत्य प्रकाश के चित्र पर पुष्प पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा का0सत्यप्रकाश अमर रहे के गगन भेदी नारों से याद किया
इस अवसर पर पार्टी राज्य सचिव का0 राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा है कि का0 सत्यप्रकाश के देहावसान से हमने एक महान क्रन्तिकारी को खो दिया का0 सत्यप्रकाश का जन्म 1920 में अभी वाजिद भारत के पाकिस्तान में हुआ तथा आजादी के बंटवारे के बाद उनके परिजनों के साथ दिल्ली आना पड़ा तथा उनके परिवार को शरणार्थी के रूप में अपने जीवन को व्यतीत करना पड़ा वह आजादी के आंदोलन मे 1939 में सक्रिय हुए तथा लगभग 4 साल जेलों में बंद रहे तथा कई वर्ष भूमिगत रहे तथा इस दोरान भी वे देश की आजादी के लिए संघर्ष करते रहे ।आजादी के बाद वे उत्तर प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र नैनीताल की तराई छेत्र में मजदूर व किसानो मेहनतकस् स्वर्ग के लिए कार्य करते रहे उन्होंने पेशावर कांड के महानायक का0 चंद्र सिंह गढ़वाली के साथ कार्य किया तथा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को उठाया वह कम्युनिस्ट आंदोलन के महत्वपूर्ण स्तंभ थे।
सीटू के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र भंडारी ने ट्रेड यूनियन आंदोलन में उनकी ऐतिहासिक भूमिका को याद करते हैं उनको श्रद्धांजिल दी । सभा में अटक के महामंत्री कामरेड अशोक शर्मा ने का0सत्य प्रकाश को श्रद्धांजलि देते हुए उन के योगदान को याद किया
इस अवसर पर पार्टी राज्य कमेटी के सदस्य का0 कमरूदीन ,लेखराज,अनंत आकाश, शहर सचिव कॉ सम्भु प्रसाद मंगाई,DYFIसचिव अभिषेक भंडारी ,गगन गर्ग,SFI के सयोजक हिमांशु चौहान, शैलेंद्र परमार,AIKS की कोषाद्यक्ष माला गुरुंग,AIDWA की सचिव दमयंती नेगी,नुरेशा अंसारी,सीटू उपाध्यक्ष शेर सिंह राणा ,राम सिंह भंडारी, विज्ञानं समिति के विजय भट्ट ,कमलेश खंतवाल,DSMMके महेंद्र संवेदी,एटक के ईश्वर पाल ,AILU के रंजन शोलनकी आदि ने विचार व्यक्त करते हुए श्रधंजलि अर्पित की ,इस अवसर पर एस एस नेगी,दिनेश नौटियाल, विनोद खंडूरी ,एन एस पवांर,चंदन राजेश अग्रवाल,महावीर शर्मा ,निर्लेश आदि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे
शोक सभा के अंत में सभाअध्य्क्ष द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे का सत्य प्रकाश के संघर्षो को आगे बढ़ाने का कार्य करें।सभा का संचालन जिला सचिव का0 राजेंद्र पुरोहित ने किया

CM Rawat Inspects arrangements of International Yoga Day programme at FRI
Uttarakhand Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat visited Forest Research Institute (FRI) on Friday and inspected the arrangements being made for public yoga programme to be held on the occasion of International Yoga Day at FRI grounds on June 21.
Chief Minister said on the occasion that the organization of public yoga programme in an orderly manner is the responsibility of everyone. He said that all the necessary arrangements should be made in time. He said that many old and Divyangs are willing to participate in the yoga programme and separate arrangements should be made for them.
Chief Secretary Utpal Kumar Singh, DGP Anil Kumar Raturi, Director, FRI Dr Savita and District Magistrate S.A.Murugeshan were present on the occasion.

CM Rawat met registrar of Sri Dev Suman University
Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat met newly appointed Registrar Dr Deepak Bhatt and incharge Examinations Controller of Sri Dev Suman University at his residence on Friday.
Dr. Deepak Bhatt, registrar informed the Chief Minister about the progress of the university. He said that the examinations of the university are being conducted on semester system and results of the private examinations have been declared. He said that examinations are being conducted in a time bound manner.
He also informed the Chief Minister about the progress of construction of university campus at Chidderwala.
CM Rawat congratulates people of state on occasion of Eid-ul-Fitr
Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat has congratulated people of the state, especially the brothers and sisters from the Muslim community on the occasion of Eid-ul-Fitr. In his message on the occasion of Eid, Chief Minister said that this festival, which comes at the end of the holy month of Ramzan, is a symbol of social harmony. This festival strengthens the sense of mutual brotherhood and harmony among people. He said that all our religions teach us peace, goodwill and brotherhood.
Managing Director of K.K.Logistics & Ropeway Company meets CM Rawat
Managing Director of K.K.Logistics & Ropeway Company Kashyap Praveen Chander Kapadia met the Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat at CM residence on Friday. During the meeting, he made presentations regarding the construction of Dehradun-Mussoorie Ropeway. Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat said that Dehradun-Mussoorie Ropeway has special significance in terms of tourism. With this ropeway, along with the tourists, the local people will also be benefitted. He said that the state government is trying that this ropeway becomes the reality soon. For this, land near Purukul has also been identified. While observing the presentation given by the K.K.Logistics, Chief Minister asked Kapadia that he along with the work plan in this regard should speak to the Secretary Tourism.

Increase in the amount of compensation on damage to humans by wild animals
• Compensation amount increased from Rs. 3 lakh to 5 lakh in case of death, whereas for seriously injured, compensation amount increased from 50 thousand to Rs. 2 lakh
• Chief Minister stressed on need for local participation in forest conservation and management
• For rural livelihood, work should be done on green tourism
• Permission granted to Elephant Safari in the buffer zone of the Corbett and Ramnagar forest division.
• Decisions taken in the meeting of Uttarakhand State Wildlife Board held under the chairmanship of Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat

The compensation amount pertaining to damage caused by wild animals to the humans has been increased in the state. This decision was taken in the meeting of Uttarakhand State Wildlife Board held under the chairmanship of Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat. Compensation amount has been increased from Rs. 3 lakh to 5 lakh if killed by wild animals, whereas for seriously injured, the compensation amount has been increased from 50 thousand to Rs. 2 lakh. In principle agreement was expressed on the people displaced from the parks and settled at other places be given land rights. The proposal for this will be brought in the cabinet.
Chief Minister said that participation of locals should be ensured in the management of forests. The support of villagers is essential for conservation of forests. Work on concept of green tourism should be done, so that forests are conserved and local villagers also gets livelihood. Permission has been granted to Elephant Safari in the buffer zone of the Corbett and Ramnagar forest division. It was also decided that 100 percent revenue from the tourism in Rajaji Tiger Reserve will be deposited in the fund of Rajaji Tiger Reserve Conservation Foundation. Some part of this will be used for community activities.
Chief Minister said that the meeting of the Uttarakhand State Wildlife Board held once a year will be held every six months. Detailed reports should also be attached with the points presented in the meeting. If any case is concerned with the public, before presenting it in the board meeting, it should be studied that what are the possible benefits and disadvantages of it.
No permit for angling in the buffer zone in reserve forest and tiger reserve would be given. Chief Minister instructed that information about the mountain climbing teams, which are given permission by the forest department, should also be given to the police as well. So that in case of any exigency, the trapped climbers can be rescued.
Forest Minister Dr. Harak Singh Rawat stressed the need for early completion of necessary formalities on the Kandi road. He said that this is a very important route for connectivity of Garhwal with Kumaon. With its construction, the direct connection route from Garhwal to Kumaon would be there, which will reduce the travel time by approximately 3 hours. On his directions in the meeting, Wildlife Institute of India presented the feasibility survey done on the proposed Kandi road. On his suggestion, it was decided to constitute an executive committee in connection with the Kandi route.
In the meeting, Forest Minister Dr. Harak Singh Rawat, MLA Mr. Dewan Singh Bisht, Mr. Suresh Rathore, Chief Secretary Mr. Utpal Kumar Singh, Additional Chief Secretary Dr. Ranbir Singh, Principal Forest Conservator Dr. V.S. Khati, Jairaj, along with other members of the board were present.

हिमालयायूके न्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *