UK ;पिछले कुछ दिनों में पाजिटिव मामलों में वृद्धि; CM & हरिद्वार न आने की अपील & Top UK News 19 July 20
19 JULY 20# Himalayauk Newsportal # Bureau # इस महीने की अमावस्या का अपना विशेष महत्व – मुख्यमंत्री # प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से कोरोना पाजिटिव पाए गए सैनिकों के बारे में जानकारी ली# उत्तराखंड में कोरोना का दिनोंदिन बढ़ता ग्राफ डराने लगा # मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गमलों, नालियों आदि को चेक किया # उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने श्रद्धालुओं से सोमवती अमावस्या के दिन हरिद्वार न आने की अपील की है. # सोमवती अमावस्या के दिन जम्मू से लेकर गुजरात और देश के अन्य राज्यों से 50 से 60 लाख लोग यहां पहुंचते हैं. ऐसे में अगर संवेदनशील राज्यों और शहरों से 10 संक्रमित लोग भी स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं तो यह वायरस चेन के रूप में बहुत नुकसान पहुंचाएगा # कोरोना के बढ़ते मामलों और चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर निशाना साधा # #जनपद चमोली- जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 82
इस महीने की अमावस्या का अपना विशेष महत्व – मुख्यमंत्री
देहरादून 19 जुलाई, 2020 (सू.ब्यूरो) Himalayauk Newsportal # Bureau
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवती अमावस्या की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि होने के नाते हर त्योहार का यहां अपना एक अलग महत्व है। सावन हरियाली एवं उत्साह का महीना माना जाता है, इसलिए इस महीने की अमावस्या का अपना विशेष महत्व है। आईये इस पर्व के अवसर पर हम सब मिलकर प्रार्थना करें कि जल्द ही परिस्थितियां पहले की तरह सामान्य हो जाएं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते हर त्योहार को मनाने का तरीका एवं उसका स्वरूप परिस्थितियों के अनुसार हमने परिवर्तित किया है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने अनुरोध किया कि आगामी 20 जुलाई को सोमवती अमावस्या के दिन कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण हरिद्वार में मां गंगा में स्नान करने के बजाय हम सब घर पर ही मां गंगा का स्मरण करके पवित्र भावों से स्नान करें ताकि इस महामारी के काल में आप सब उत्तराखण्ड सरकार को सहयोग कर सकें।
उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने पहले कावड़ यात्रा और अब हरिद्वार में सोमवती अमावस्या पर होने वाले गंगा स्नान पर रोक लगा दी है. इसके लिए पुलिस ने राज्य के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं. सोमवती अमावस्या के दिन राज्य में हर साल गंगा स्नान (Ganges Bath) के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं हरिद्वार पहुंचते थे. लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से राज्य सरकार ने गंगा स्नान पर पाबंदी लगा दी है. वहीं, स्नान के अतिरिक्त अस्थि विसर्जन और कर्मकांड पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. इसके लिए पुलिस ने उत्तराखंड की सभी सीमाओं को भी सील कर दिया है.
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पूरे देशवासियों के साथ ही खासतौर पर उत्तर भारत राज्यों के आने वाले श्रद्धालुओं से सोमवती अमावस्या के दिन हरिद्वार न आने की अपील की है.
बिना अनुमति के दूसरे राज्यों से हरिद्वार पहुंचने वाले यात्रियो को निजी खर्चे पर 14 दिन के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन भी किया जाएगा. स्थानीय लोगों के लिए भी हरिद्वार के समस्त घाटों पर प्रवेश बंद कर दिया गया है. अनाधिकृत प्रवेश पर यात्रियों और स्थानीय लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का मानना है कि गंगा स्नान के लिए लाखों लोग पहुंचते हैं जिसमें कोरोना संक्रमण फैलने का बड़ा खतरा बना होता है. इस दौरान सोशियल डिस्टेंस मेंटेन करवा पाना बड़ी चुनोती है. ऐसे में यह निर्णय किया गया है.
महानिदेशक अशोक कुमार ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि मनुष्य की जान से बढ़कर कोई महत्वपूर्ण काम नहीं है. ऐसे में सभी श्रद्धालु सार्वजनिक कार्यक्रमों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर जाने से बचें.
सरकार हमेशा शहीद के परिजनों के साथ खड़ी – मुख्यमंत्री
देहरादून 19 जुलाई, 2020 (सू.ब्यूरो) Himalayauk Newsportal # Bureau
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लेह-लद्दाख सीमा पर अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हुए गौरीकला, किच्छा निवासी 24 वर्षीय जवान करन देव उर्फ देव बहादुर, 6ध्1 (गोरखा रेजिमेंट) की शहादत को नमन करते हुए ईश्वर से शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हमेशा शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है।
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में पाजिटिव मामलों में वृद्धि दे – मुख्यमंत्री
देहरादून 19 जुलाई, 2020 (सू.ब्यूरो) Himalayauk Newsportal # Bureau
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर पिछले दिनों में कोविड-19 के दृष्टिगत सर्विलांस और सेम्पलिंग में काफी बढोतरी हुई है। राज्य के सभी जनपदों में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से घर -घर जाकर सर्विलांस किया जा रहा है। पता लगाया जा रहा है कि किसी में कोरोना के लक्षण तो नहीं हैं। विशेष रूप से सीनियर सीटीजन और गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों की जानकारी रखी जा रही है। अधिकांश जिलों में सर्विलांस के 2 या 2 से ज्यादा राउंड हो चुके हैं। उत्तरकाशी में 4, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, अल्मोडा, चमोली व टिहरी में 3-3, बागेश्वर, चम्पावत, पौङी व ऊधमसिंह नगर में 2-2 और पिथौरागढ़, देहरादून व हरिद्वार में 1-1 राउंड सर्विलांस का किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने इस प्रक्रिया को आगे भी लगातार करते रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पूरी गम्भीरता से सर्विलांस करने और इससे प्राप्त जानकारियों के आधार पर जरूरी कदम उठाने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने सेम्पलिंग और टेस्टिंग को भी बढाने के निर्देश दिये हैं। राज्य में सेम्पलिंग में लगातार वृद्धि हो रही है। इस सप्ताह औसतन 2487 सेम्पल प्रतिदिन लिए गए जबकि पिछले सप्ताह यह औसत 1660 प्रतिदिन था। प्रति मिलियन जनसंख्या पर सेम्पलिंग का औसत बढ़कर 9981 हो गया है जो कि राष्ट्रीय औसत से कुछ ही कम है। एक सप्ताह में इसके राष्ट्रीय औसत से ऊपर जाने की पूरी संभावना है। चम्पावत, देहरादून, नैनीताल, पौङी और रुद्रप्रयाग में सेम्पलिंग, राष्ट्रीय औसत से अधिक है। टेस्टिंग और सेम्पलिंग को बढाने के लिए जिलाधिकारियों को प्राईवेट लेब का भी उपयोग करने को कहा गया है। जिलों में ट्रूनाट मशीनें और एंटीजन टेस्टिंग किट भी उपलब्ध करवाई गई हैं। राज्य में वर्तमान में 342 डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर हैं जिनमें 23436 बेड की क्षमता है। इनमें से 22762 अभी खाली हैं। कोविड फेसिलिटी में आईसीयू बेड 338, वेंटिलेटर 243 और ऑक्सीजन सपोर्ट बेड 1197 हैं। इनकी संख्या में भी लगातार वृद्धि की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में पाजिटिव मामलों में वृद्धि देखी गई है। परंतु स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। सर्विलांस और टेस्टिंग व सेम्पलिंग पर फोकस किया जा रहा है। सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को समय पर उचित इलाज उपलब्ध हो।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर रविवार 19 July 20 को बाहर से आने वाले दो यात्री एयरपोर्ट में जांच करने पर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया है। रविवार को देहरादून में 48 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
उत्तराखंड में कोरोना का दिनोंदिन बढ़ता ग्राफ डराने लगा है। एक तरफ जहां रिकवरी रेट लगातार गिर रहा है, एक्टिव केस भी फिर एक हजार से ऊपर पहुंच गए हैं। जबकि 15 दिन पहले ही भर्ती मरीजों की संख्या पांच सौ से नीचे आ गई थी।
श्री गुरु रामराय पीजी कॉलेज की शिक्षिका के कोरोना संक्रमित पाए जाने से कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है। चिंता की बड़ी वजह यह है कि शिक्षिका दो दिन पहले हरेला पर्व पर कॉलेज की ओर से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीं। शनिवार को अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद शिक्षिका को दून अस्पताल भेजा गया।
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से कोरोना पाजिटिव पाए गए सैनिकों के बारे में जानकारी ली
देहरादून 19 जुलाई, 2020 (सू.ब्यूरो) Himalayauk Newsportal # Bureau
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से फोन पर बात कर राज्य में कोरोना पाजिटिव पाए गए सैनिकों के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमित हुए सैनिकों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार और सेना के अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखते हुए इनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना से लगातार सम्पर्क किया गया है और हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने राज्य में कोविड-19 की अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों कोरोना पाजिटिव मामलों में वृद्धि हुई है परंतु स्थिति नियंत्रण में है। राज्य में सर्विलांस और सेम्पलिंग में काफी बढोतरी की गई है। आईसीयू, वेंटिलेटर और आक्सीजन सपोर्ट की सुविधाएं भी लगातार बढाई जा रही हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बरसात को देखते हुए राज्य में आपदा प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से आवश्यकतानुसार हर सहयोग दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 और आपदा प्रबंधन की निरंतर समीक्षा की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गमलों, नालियों आदि को चेक किया
देहरादून 19 जुलाई, 2020 (सू.ब्यूरो Himalayauk Newsportal # Bureau मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को सीएम आवास और आवासीय कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने गमलों, नालियों आदि को चेक किया कि कहीं पानी तो इकट्ठा नहीं हो रखा है। जिन गमलों में पानी था, उन्हें खाली किया। मुख्यमंत्री ने पानी की टंकियों में भी देखा कि डेंगू के लार्वा तो नहीं पनप रहे हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने डेंगू पर वार करने के लिए आमजन से हर रविवार को 15 मिनिट का समय निकालकर घर और घर के आस पास एकत्र पानी को हटाने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के साथ-साथ हमें डेंगू को लेकर भी बहुत सजग रहना है। साफ पानी में ही डेंगू पनपता है। हमें डेंगू को पनपने नहीं देना है। इसके लिए अपने घर और घर के आस पास पानी इकट्ठा न होने दें। हम हर सप्ताह रविवार को केवल 15 मिनिट का समय निकालें और डेंगू पर वार करें। आमजन का योगदान बहुत जरूरी है।
कोरोना के बढ़ते मामलों और चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर निशाना साधा
देहरादून। युवा कांग्रेस ने कोरोना के बढ़ते मामलों और चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार का ध्यान केवल सरकार को गिराने और विधायकों की खरीद-फरोख्त की तरह ही लगा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अव्यवस्थित ढंग से लॉकडाउन किया है। युवा कांग्रेस ने शराब को आवश्यक वस्तु और सेवा में सम्मिलित किए जाने का विरोध किया है।
देहरादून में युवा कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए कांग्रेस भवन में यज्ञ किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी, प्रदेश संयोजक राहुल प्रताप सिंह, प्रदेश प्रवक्ता संदीप चमोली जिला प्रवक्ता अविनाश त्रिपाठी, जिला महासचिव आशीष सक्सेना, युवा नेता हरजोत सिंह, युवा नेता अंकित आदि मौजूद रहे। इस दौरान युवा कांग्रेस ने कहा कि देश में करोना के मामले 10 लाख पार हो गए हैं। इसके बावजूद भी केंद्र सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाया। मोदी सरकार का ध्यान सिर्फ लोकतंत्र द्वारा चुनी गई सरकार को गिराने और विधायकों की खरीद-फरोख्त पर ही है।
देहरादून में जारी एक बयान में पूर्व विधायक राजकुमार ने सवाल किया कि जहां लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को पूरी तरह से बंद किया गया है। पर शराब और मीट की दुकानों को किस आधार पर खोला गया और कैसे इन्हें आवश्यक सेवाओं में लिया गया है। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए। ऐसा नहीं किए जाने पर इसके लिए जनांदोलन किया जाएगा।
राजकुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चार जिलों में देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल में लॉकडाउन किया है और इसके लिए जिलाधिकारियों ने आदेश जारी कर दिए गए हैं, लेकिन जहां किराने की दुकानें रपूरी तरह से बंद हैं। वहीं, दूसरी ओर शराब की दुकानों को खोल दिया गया है। शराब कब से आवश्यक सेवा में आई है और इसका जवाब सरकार को ही देना होगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते पुलिस दोपहिया चालकों से भी घरों से बाहर निकलने का कारण पूछ रही है ओर जो लोग शराब की दुकानों पर शराब खरीदने आ रहे है, उन्हें किसी भी तरह से रोका नहीं जा रहा है।
जनपद चमोली- जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 82
चमोली 19 जुलाई,2020 (सू0वि0) Himalayauk Newsportal # Bureau रविवार को जनपद में कोरोना संक्रमण का 1 नया मामला सामने आया हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 82 हो गयी है। अभी तक 3818 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा चुके है, जिसमें से 3424 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 82 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जबकि 161 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले में 82 संक्रमित व्यक्तियों में से 76 लोग स्वस्थ्य हो कर घर लौट चुके है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 135 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की प्रतिदिन जाॅच कर रही है। इसके अलावा 1068 प्रवासी अभी होम क्वारंन्टीन में चल रहे है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने शनिवार को 38 गांव में घर-घर जाकर होम क्वारेंटीन में रह रहे 95 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीम निरंतर कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी प्रवासियों को क्वारेंटाइन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वही शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारेंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही भी की जा रही है।
जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 35 ए फआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 4, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 02, सीआरपीसी-151 के तहत 66, डीएम एक्ट के तहत गिरफ्तारियां 61, महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तरियां 9, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर गिरफ्तारियां 1, पुलिस एक्ट के तहत 1477 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 2380 चालान और 96 वाहनों को सीज किया गया है।
जिले में आवश्यक सेवाओं के तहत खाद्यन्न की आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 5394.45 कुन्तल, चावल 8372.57 कुन्तल, मसूर दाल 143.59 कुन्तल, चना दाल 225.34 कुन्तल, चीनी 45.26 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 429.71 कुन्तल व दाल 140.91 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 2692 गैस सिलेण्डर अवशेष है।