जन समस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता ;तीरथ & कांग्रेस द्वारा कोरोना टेस्टिंग की उच्च स्तरीय जांच की मांग & Top UK News 25 June 21
25 JUNE 2021# Himalayauk Newsportal & Print Media # HIGH LIGHT# मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की# मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन।#जम्मू कश्मीर में हुए शहीद मनदीप सिंह नेगी को कांग्रेस ने की श्रद्धांजलि अर्पित # चमोली जिले में संक्रमित मामलों की संख्या रोजाना कम # मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर समीक्षा की # जनपद का मशहूर हस्तशिल्प ; प्रोत्साहित किया जाये — गणेश जोशी # कुम्भ मेले में हुए कोरोना टेस्टिंग महाघोटाले की उच्च स्तरीय जांच को लेकर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस सभी जिला व शहर मुख्यालयों मे करेगी राज्य सरकार का पुतला दहनः- सूर्यकान्त धस्माना # काशीपुर- नवविवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या की # Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com
जन समस्याओं का समाधान सरकार की पहली प्राथमिकता – मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत
देहरादून 25 जून 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में जन समस्याओं एवं जन शिकायतों को सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान सरकार की पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। मुख्यमंत्री के समक्ष सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, आर्थिक सहायता, समाज कल्याण से संबधित पेंशन आदि अनेक समस्याएं लोगों ने रखी। मुख्यमंत्री ने समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जन समस्याओं की समय-समय पर नियमित रूप से सुनवाई की जायेगी और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से पूरा फीडबैक लिया जायेगा। निर्धारित समयावधि में अधिकारियों को जन समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिये गये हैं। जिन समस्याओं को त्वरित समाधान हो सकता, उनका मौके पर अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिये गये हैं।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की
देहरादून 25 जून 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने राजकीय चिकित्सालय, खटीमा के आवसीय भवनों के निर्माण हेतु रूपये 2 करोड़, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर में वायरोलॉजी लैब की स्थापना हेतु रूपये 03 करोड़ 59 लाख, पिथौरागढ़ में टकाना टाउनशिप की भूमि पर विकास भवन के सामने निर्माण भवन के निर्माण कार्य हेतु रूपये 37 लाख , काण्डा में मिनी स्टेडियम हेतु रूपये रूपये 49 लाख, विकासखण्ड रायपुर में टिहरी नगर स्थित दून यूनिवर्सिटी रोड़ में छूटे हुए क्षेत्र में सीवर लाईन बिछाये जाने हेतु रूपये 47 लाख की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के विकासखण्ड थलीसैंण के अंतर्गत थलीसैंण-पीठसैंण मोटर मार्ग से घूरी मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य हेतु रूपये 30 लाख, विधानसभा क्षेत्र रामनगर के अंतर्गत आनन्द नगर पीपलपड़ाव में सड़क निर्माण कार्य हेतु रूपये 01 करोड़ 06 लाख, जनपद चमोली के विधानसभा क्षेत्र-बद्रीनाथ के विकासखण्ड दशोली के बम्बूधार से मूल गांव छिनका होते हुए मल्ला नौरी तक मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य हेतु रूपये 01 करोड़ 41 लाख, जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के विकासखण्ड थलीसैंण के अंतर्गत खण्डगांव से सौलासैंण तक मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य हेतु रूपये 42 लाख, जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर में तैला कोटेश्वर मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं सुधारीकरण के कार्य हेतु रूपये 2 करोड़ 02 लाख, जनपद ऊधमसिंहनगर के विधानसभा क्षेत्र रूद्रपुर के अन्तर्गत 05 मार्गों का पुनः निर्माण कार्य हेतु रूपये 94 लाख, विधानसभा क्षेत्र रूद्र्रप्रयाग के अंतर्गत विभिन्न पांच कार्यों हेतु रूपये 1 करोड़ 17 लाख, जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र चकराता के अंतर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु रूपये 1 करोड़ 86 लाख तथा जनपद टिहरी के विधानसभा क्षेत्र घनसाली के विकासखण्ड भिलंगना में 3 मोटर मार्गो के निर्माण कार्य हेतु रूपये 72 लाख की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने जनपद पिथौरागढ़ के तहसील मुनस्यारी के ग्राम सेनर के 20 आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 85 लाख, तहसील धारचूला के ग्राम कनार तोक जिमतड़ा के 07 परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 29.75 लाख के साथ ही जनपद बागेश्वर के तहसील काण्डा के ग्राम सेरी के 04 आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 17 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।
मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन।
Himalayauk मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में लेखक एवं गायक श्री सुभाष बड़थ्वाल के गीत ‘‘ धम तीरथ जी एनी, एनी उत्तराखण्ड मा’’ का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के व्यक्तित्व एवं कृतृत्व पर आधारित इस गीत को श्री बड़थ्वाल ने स्वयं ही लिखा एवं गाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जनता से जुड़े जन नेता है, उनके सादगी एवं जन लोकप्रियता से प्रेरित होकर उनके द्वारा इस गीत की रचना की है। मुख्यमंत्री ने उनके इस प्रयास की सराहना की है।
इस अवसर पर विधायक श्री शक्तिलाल शाह, भाजपा प्रदेश प्रमुख मीडिया सम्पर्क विभाग श्री राजीव तलवार, श्री अजेन्द्र अजय आदि उपस्थित थे।
जम्मू कश्मीर में हुए शहीद मनदीप सिंह नेगी को कांग्रेस ने की श्रद्धांजलि अर्पित
Himalayauk उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और महामंत्री संगठन विजय सारस्वत में आज यहां जारी एक बयान में जम्मू कश्मीर में गुलमर्ग में शहीद हुए गढ़वाल राइफल के नौजवान 23 वर्षीय मनदीप सिंह नेगी के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है।
कांग्रेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने तीनों नेताओं की ओर से जारी बयान में शहीद मनदीप सिंह नेगी को भारतीय सेना का एक महान देशभक्त सिपाही बताते हुए कहा है कि उन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया है और गढ़वाल के पोखडा विकासखंड के सनौली गांव के रहने वाले इस नौजवान के द्वारा देश के लिए दी गई शहादत सदैव याद रखी जाएगी ।
उन्होंने इसे देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड के वीरों के द्वारा लगातार दी जा रही शहादतो और संघर्षों की श्रंखला में एक नये इतिहास बनाने वाली महान वीरता का प्रतीक बताया।
जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के गुलमर्ग में तैनात जवान मनदीप सिंह नेगी देश की सुरक्षा करते हुए ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं. पौड़ी जनपद के पोखड़ा ब्लॉक के अंतर्गत सकनोली गांव के रहने वाले मनदीप सिंह नेगी की शहादत की सूचना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. देश की रक्षा में बॉर्डर पर तैनात शहीद मनदीप सिंह नेगी 23 साल की कम उम्र में ही वीरगति को प्राप्त हुए. मनदीप सिंह 20 साल की उम्र में थल सेना का हिस्सा बन गए थे. 11वीं गढ़वाल राइफल्स के जवान के रूप में इन दिनों वो अपनी सेवा जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग इलाके में दे रहे थे.
शहीद मनदीप सिंह नेगी अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे. मनदीप सिंह नेगी की शहादत की सूचना मिलने के बाद से पूरा परिवार सदमें में है. पोखड़ा ब्लॉक के सकनोली गांव में उनकी माता और पिता रहते हैं. शहीद के पिता सतपाल सिंह नेगी गांव में किसानी का काम किया करते हैं, जबकि शहीद की माता हेमंती देवी गृहणी हैं.
शहीद मनदीप सिंह नेगी के गांव के प्रधान मेहरबान सिंह ने बताया कि सेना की ओर से उन्हें फोन आया था जिसमें सेना के अधिकारियों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान मनदीप सिंह नेगी शहीद हो गए हैं. इसकी सूचना उनके द्वारा शहीद के पिता को दी गई. सूचना के बाद से शहीद की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रधान की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शहीद का पार्थिव शरीर कल हवाई मार्ग से कश्मीर से देहरादून के लिए रवाना होगा और फिर बाई रोड़ चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के सकनोली गांव लाया जाएगा. वहीं शहीद मनदीप सिंह नेगी की शहादत की सूचना पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी गहरा दुःख व्यक्त किया है.
चमोली जिले में संक्रमित मामलों की संख्या रोजाना कम
चमोली 25 जून,2021 (सू0वि0 Himalayauk ) जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। एक तरफ जहां संक्रमित मामलों की संख्या रोजाना कम हो रही है वही रिकवरी रेट बढकर 99.10 प्रतिशत हो गया है। पिछले चैबीस घंटों में 3 व्यक्ति में ही करोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि 14 लोगों के ठीक होने के बाद सक्रिय मामले घटकर 108 रह गए। जिले में कुल 12040 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें से 11670 लोग ठीक हो गए है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टेस्टिंग भी लगातार जारी है। शुक्रवार को जिले से 874 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार चारधाम यात्रा मार्ग पर विशेष अभियान के तहत तीर्थ पुरोहितों, पुजारियों, धर्माधिकारियों, मंदिर समिति के कर्मचारियों सहित सभी व्यवसायियों एवं वाहन चालकों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। ताकि यात्रा शुरू होने पर संक्रमण का खतरा न रहे। विभिन्न यूनियनों से मिली सूची के अनुसार यात्रा मार्ग पर 3900 लोगों को वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किया गया है। जिसमें से गुरूवार तक 2573 लोगों का वैक्सीनेशन कर लिया गया है। साथ ही यात्रा मार्ग के आसपास गांव क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन कार्य चल रहा है। कोरोना संक्रमण को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए जिले में 18 प्लस आयुवर्ग में 29.4 प्रतिशत युवाओं को वैक्सीन लगाई गई है। वही 45 प्लस में भी 98.1 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन कर लिया गया है। कोविड की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत भी जिले में तैयारियां जोरो पर है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को भीडभाड से बचने, शारीरिक दूरी रखने व मास्क पहनने तथा कोविड सर्तकता नियमों का पूरी तरह से पालन करने के लिए नियमित रूप से जागरूक किया जा रहा है। होम आइसोलेशन में रखे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है।
स्वास्थ्य टीमें गांव गांव जाकर भी कोरोना जांच करने में जुटी है। अभी तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 578 गांवों में जाकर 26951 लोगों की सैंपल जांच किए गए। गौचर बैरियर पर अब तक 4209, गैरसैंण बैरियर पर 2472 तथा ग्वालदम बैरियर पर 145 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। कोविड अस्पताल में अब 6 मरीज भर्ती है। जबकि 114 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।
जिले में कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर अब तक 13604 व्यक्तियों के विरूद्व कार्रवाई अमल में लाई गई है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों के माध्यम से भी जिले के सभी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर नियमित निगरानी रखी जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर समीक्षा की
देहरादून, 25जून 21Himalayauk मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के सम्बन्ध में सभी जनपदों को वीडियो कांन्फ्रेस के माध्यम से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों से कोविड महामारी के नियंत्रण एवं टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हों। उन्होंने समस्त जनपदों की चिकित्सा ईकाइयों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बैड, आई.सी.यू बैड्स की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड की थर्ड वेब से पहले तैयारी का जो समय मिला है, इस दौरान सभी व्यवस्थाएं मजबूत की जाय। वर्षाकाल के दृष्टिगत आपदा की दृष्टि से चिन्हित संवेदनशील स्थानों के बीच भी एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाय। सीएचसी स्तर पर भी कोविड केयर सेंटर बनाए जाय। देहरादून एवं हल्द्वानी में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की सुविधा को और बढ़ाना होगा। देहरादून और हल्द्वानी में कोविड के पीक पर मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि होती है।
मुख्यमंत्री ने बच्चों के अनुरूप मेडिसिन एवं मास्क एवं उपकरणों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आशाओं के माध्यम से सप्लीमेंट न्यूट्रीशन आदि का वितरण शीघ्र सुनिश्चित किया जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी टेस्टिंग की व्यवस्था की जाए। माईक्रो कन्टेनमेंट जोन एवं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को लगातार जारी रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन को और अधिक गति देने के लिए लगातार लोगों को प्रेरित किया जाए। जिन दिव्यांगों एवं बुजुर्गों का अभी टीकाकरण पूर्ण नहीं हुआ है उनको चिन्हित किया जाए। जिलाधिकारियों द्वारा इनके लिए कैंप लगवाकर टीकाकरण किया जाय। कोविड पर नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान लगातार चलाये जाए। लोकल सैलीब्रिटीज एवं महानुभावों को इसमें शामिल करते हुए जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए राज्य को केन्द्र सरकार से हर सम्भव मदद मिल रही है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया।
मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने भविष्य में लॉकडाउन खुलने के दृष्टिगत भीड़ बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए बॉर्डर पर टेस्टिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। एंट्री प्वाइंट में टेस्टिंग आदि की व्यवस्था की अद्यतन जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का अनुपालन की व्यवस्था चाक चौबन्द की जाए। उन्होंने कहा कि आइवरमैक्टिन का डिस्ट्रीब्यूशन 30 जून तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाय। सोशल डिस्टेन्सिग का पालन सुनिश्चित किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि टीकाकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार श्री शत्रुघ्न सिंह, डीजीपी श्री अशोक कुमार, सचिव श्री अमित नेगी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी श्री जे. सुन्द्रियाल, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा, वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, गढ़वाल कमिश्नर श्री रविनाथ रमन, सभी जिलाधिकारी, एसएसपी एवं सीएमओ उपस्थित थे।
चमोली 25 जून,2021 (सू0वि0 Himalayauk ) प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ कोविड-19 महामारी के नियंत्रण, कोविड वैक्सिनेशन एवं कोविड की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी में अब तक सभी जनपदो ने अच्छा काम किया है और आगे और भी अच्छा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी समाप्त नही हुआ है और इसकी तीसरी लहर संभावित है जिसमें बच्चों के अधिक संक्रमित होने की आशंका है। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि बच्चों के नजरिए से परिस्थिति की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए तीसरी लहर की सभी तैयारियां समय से पूरी करें। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार करते हुए समय से जरूरी उपकरण व दवाओं की खरीद की जाए। मेडिकल स्टाॅफ को बच्चों के ट्रीटमेंट, वेंटिलेटर व अन्य उपकरणों के संचालन संबधी जरूरी प्रशिक्षण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।
राज्य में पर्यटन एवं तीर्थाटन गतिविधियों के संचालन को लेकर भी मुख्यमंत्री ने सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। यात्रा मार्ग पर होटल, रेस्टोरेंट संचालकों, दुकानदारों एवं वाहन चालकों का वैक्सीनेशन करने को कहा। ताकि संक्रमण का खतरा कम रहे। कोविड महामारी के नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री ने सैंपलिंग बढाने तथा हर-घर तक मेडिसिन पहुॅचाने पर भी जोर दिया। निर्देश दिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने तथा कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। वैक्सीनेशन कार्यो की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार से पूरा सहयोग राज्य को मिल रहा है और वैक्सीन की कोई कमी नही होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में बुजुर्ग, दिब्यांगजनों को घर पर जाकर ही वैक्सीनेट करें। साथ ही लोगों को कोविड के प्रति निरतंर जागरूक करते रहे।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जनपद में कोविड की रोकथाम के लिए संचालित कार्यो के बारे में मा0 मुख्यमंत्री को अवगत कराते बताया कि तीसरी लहर के दृष्टिगत कोविड सेंटरों में 63 बेड तैयार किए गए है। इसके अलावा 8 एचडीयू, 2 पीआईसीयू तथा 10 एसएनसीयूएस बेड तैयार किए गए है। बताया कि उपकरणों की अतिरिक्त खरीद के लिए आॅडर कर दिया गया है। वैकसीनेशन कार्यो की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग के लिए 5 हजार वैक्सीन मिली है और एक अभियान के तौर पर पूरे यात्रा मार्ग पर दुकानदारों, वाहनों चालकों एवं यात्रा से जुडे लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। यात्रा मार्ग पर लगभग 3900 लोगों को वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किया गया है जिसमें से कल तक 2600 लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है। बद्रीनाथ और पाण्डुकेश्वर में लगभग 2015 लोग चिन्हित किए गए थे जिसमें 1674 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। जिले में कोविड की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड अस्पताल में अभी सिर्फ दो मरीज भर्ती है। वही बरसात के दृष्टिगत सभी सीएचसी व पीएचसी में आक्सीजन सिलेण्डर एवं काॅन्सेंटेंटर रखवाए गए है ताकि आपदा सीजन में कोई समस्या न रहे।
पुलिस अधीक्षक यशंवत सिंह चैहान ने अवगत कराया कि यात्रा शुरू होने पर गौचर, पाण्डुकेश्वर, देव दर्शनी बैरिकेटिंग पर सख्ती से चैकिंग की जाएगी। बद्रीनाथ टाउन में माॅनिटरिंग के लिए 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इस दौरान वीसी में अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 केके अग्रवाल, एसीएमओ डा0 उमा रावत, डीडीएमओ एनके जोशी वीसी मौजूद थे।
जनपद का मशहूर हस्तशिल्प ; प्रोत्साहित किया जाये — गणेश जोशी
हल्द्वानी 25 जून 2021 (सूचना Himalayauk )- प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास ,खादी एंव ग्रामद्योग मंत्री श्री गणेश जोशी ने सर्किट हाउस काठगोदाम में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि लघु उद्योगों को बढावा देते हुए हस्तशिल्प उत्पादों की मार्केटिंग की व्यवस्था सुनिश्चिित की जाये तथा जिस जनपद का जो मशहूर हस्तशिल्प है उसे आधुनिक एंव आकर्षिक बनने हेतु प्रोत्साहित किया जाये। मंत्री श्री जोशी ने जनपद में हस्तशिल्प प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में रही निशा आर्या को 06 हजार व प्रशस्ति पत्र व द्वितीय स्थान पर रही धानिका तिवारी को 4 हजार व प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया साथ ही हस्तशिल्प मास्टर टेªनर रूचि नैनवाल, पूजा आर्या, निहारिका तिवारी, सरिता बिष्ट को भी सम्मानित किया, तथा उद्योग विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
मंत्री श्री जोशी ने कहा कि पहाडी क्षेत्रों में छोटे-छोटे उद्योग लगाने हेतु उद्यमों को प्रोत्साहित किया जाये। उन्होने कहा कि सिडकुल औद्योगिक आस्थानों में भूमि आवटन से सम्बन्धित मामलों को सरल किया जा रहा है तांकि अधिक से अधिक उद्यमी उद्योग लगा सके। उन्होेने महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार को निर्देश दिये कि वह भीमताल इंण्डटीªयल ऐरिया में भू उपयोग में बदलाव करवाये तांकि वहा पर पाॅच सितारा होटल बनाकर क्षेत्र को विकसित किया जा सके व रोजगार भी उपलब्ध कराये जा सके। उन्होेने कहा कि उद्योगो की स्थापना करने तथा संचालित करने सम्बन्धित विभिन्न अनुमतियों हेतु सिंगल विन्डो सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाये। उन्होनेे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक प्रवासियों को लाभाविंत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होेने प्रधानमंत्री रोजगार के सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत विनिर्माण उद्योगो को अधिक से अधिक ऋण बैंकों से दिलाने के निर्देश भी दिये। मंत्री श्री जोशी ने उद्योग विभाग,खादी एंव ग्रामउद्योग द्वारा गतवर्ष कोरोना के दौरान भी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल लक्ष्य 114 के सापेक्ष 213 लाभार्थियों को लाभाविंत करने पर अधिकारियों को बधाई दी।
केबिनेट मंत्री ने कहा कि हल्द्वानी में सैनिकों के बच्चों हेतु आवासीय हाॅस्टिल मुख्यमंत्री घोषणा में प्रस्तावित है इसलिए सैनिक कल्याण अधिकारी फतेपुर-गुलजारपुर में चिन्हित राजस्व भूमि का प्रस्ताव बनाकर शीघ्र शासन को प्रस्तुत करें ताकि शीघ्रता से अग्रिम कार्यवाही जी जा सके। सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन आरएस धपौला ने बताया कि जनपद में 15 हजार पूर्व सैनिक व 05 हजार सेवारत सैनिक है जिनकी हर सम्भव सहायता विभाग द्वारा की जा रही है। उन्होेने कहा कि अधिकारी संचालित योजनाओं में अधिक से अधिक लोगो को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु पंजीकृत कर प्रशिक्षण दंे तथा उन्हें बैंकों से ऋण दिलाने हेतु भी प्रयास करें तांकि लोग स्वरोजगार की ओर प्रोत्साहित हो सके।
बैठक में जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, अपर जिला अधिकारी केएस टोलिया, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, प्रबन्धक उपनल डीके साह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी केसी सती, सैनिक कल्याण अधिक कै.आरएस धपौला सहित मण्डल अध्यक्ष नवीन पंत, विनित अग्रवाल, प्रमोद बोरा, ज्ञानेन्द्र जोशी, अनिल कपूर डब्बू, चन्द्रप्रकाश तिवारी, विरेन्द्र बिष्ट, हरीश नेगी, लक्षमण सिंह खाती,प्रदीप जौनोटी चन्द्रशेखर जोशी, कुन्दन चिलवाल आदि मौजूद थे।
गणेश जोशी ने स्व0 डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी
हल्द्वानी 25 जून 2021 (सूचना Himalayauk )- मंत्री श्री गणेश जोशी ने स्व0 बच्ची सिंह रावत तथा स्व0 डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश काे श्रद्धाजंलि दी व सवेदना व्यक्त की
प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास ,खादी एंव ग्रामद्योग मंत्री श्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को पूर्व केबिनेट मंत्री स्व0 बच्ची सिंह रावत व पूर्व केबिनेट मंत्री एंव विधायक नेता प्रतिपक्ष स्व0 डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी व सवेदना व्यक्त कर तथा उनके परिजनों को ढंाढस बधाया।
कुम्भ मेले में हुए कोरोना टेस्टिंग महाघोटाले की उच्च स्तरीय जांच को लेकर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस सभी जिला व शहर मुख्यालयों मे करेगी राज्य सरकार का पुतला दहनः- सूर्यकान्त धस्माना
देहरादून 25 जूनः Himalayauk उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा हरिद्वार कुम्भ में कोरोना टेस्टिंग के नाम पर हुए महा घोटाले की उच्च स्तरीय मांग को लेकर प्रदेशभर के जिला/शहर मुख्यालयों में दिनांक 27 जून, 2021 को विरोध-प्रदर्शन के साथ राज्य सरकार का पुतला दहन किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलिरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार के रोज नये-नये घोटाले उजागर हो रहे हैं। कोरोना जैसी महामारी की आर.टी.पी.सी. आर जांच के नाम पर हरिद्वार कुम्भ के दौरान हुए महा घोटाले ने साबित कर दिया है कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी भाजपा को आम जनता के स्वास्थ्य की भी कोई चिन्ता नहीं है। कोरोना महामारी में जहां एक ओर भाजपा सरकारें आम आदमी को आॅक्सीजन के लिए दर-दर भटकना पड़ा तथा भाजपा की सरकारें इंतजाम करने में पूरी तरह नाकाम रही हैं। जिस प्रकार कुम्भ के दौरान पीसीआर टेस्टिंग के नाम पर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया वह निन्दनीय है।
सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि आज इसी कडी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने गंगा जी के तट पर सुभाष घाट हरिद्वार में घोटाले की जांच को लेकर एक दिवसीय उपवास किया तथा दिनंाक 27 जून, 2021 को प्रदेश के सभी जिला एवं शहर मुख्यालयों में कांग्रेसजनों द्वारा विरोध-प्रदर्शन के साथ भाजपा सरकार का पुतला दहन किया जायेगा।
काशीपुर- नवविवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या की
काशीपुर, कुंडा थाना क्षेत्र के बेतवाला निवासी 29 वर्षीय रश्मि पुत्री जोगा सिंह की शादी 20 फरवरी 2018 को नादेही चीनी मिल निवासी राजीव के साथ हुई थी। शादी के बाद उसका पति राजीव दहेज में कार व नकदी की मांग करने लगा। मांग पूरी नहीं होने पर उसे मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा। लगभग एक साल बाद पति रश्मि को मायके में छोड़कर चला गया। ऐसे में पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत महिला हेल्पलाइन काशीपुर में की गई।
शिकायत के आधार पर महिला हेल्पलाइन में केस शुरू हो गया। इस पर पति केस वापस लेने के लिए रश्मि व उसके स्वजनों पर दबाव बनाने लगा। मृतका के भाई आशीष कुमार ने बताया कि रश्मि एलएलबी की छात्रा थी। पति की प्रताड़ना से तंग आकर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे रश्मि ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK