चार धाम यात्रा एक जुलाई से & शनिवार और रविवार को भी मार्केट खुलेगे & पतंजलि की दवा पर खुश होना चाहिए;cm & Top UK News 27 June 20
27 June 20# Himalayauk Newsportal & Print Media# डेंगू से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाय – मुख्यमंत्री #देहरादून – 24 मोबाईल वैन के माध्यम से 132 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय # देहरादून जनपद पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 659 # देहरादून जनपद पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 659 # डेंगू- मलेरिया उन्मूलन अभियान का निरीक्षण # चमोली जनपद में अभी तक कुल 2363 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव # तहसील थराली के अन्तर्गत कफारतीर के पास महिन्द्रा पिक अप वाहन दुर्घटनाग्रस्त – मजिस्ट्रेटी जाॅच # केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की युवामोर्चा की रैली में शिरकत # ग्लोबल एलायन्स फाॅर मास एन्टरप्रिन्योरशिप की नेशनल टास्क फोर्स की रिपोर्ट का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विमोचन # खुश होना चाहिए अगर हमारे राज्य में ऐसी कोई दवाई बन गई है तो— त्रिवेंद्र रावत # उत्तराखंड के चार धाम एक जुलाई से पूरे प्रदेश के लोगों के लिए खुल जाएंगे. #Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com
डेंगू से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाय – मुख्यमंत्री
देहरादून 27 जून, 2020 (सू.ब्यूरो) प्रेस नोट-02(06/68)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय में कोविड-19 एवं डेंगू के रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि डेंगू से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाय। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाय। जिन जनपदों में पिछले वर्षों में डेंगू का फैलाव कम रहा, उन जनपदों में हम इसे पूरी तरह कैसे नियंत्रित कर सकते हैं, इसके लिए ठोस रणनीति बनायी जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि अस्पतालों में प्लेटलेट्स की पर्याप्त उपलब्धता हो। नगर निकायों द्वारा समय-समय पर फोगिंग की जाए। डेंगू से बचाव में रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार हो इसके लिए डाॅक्टर समय-समय पर मीडिया से समन्वय स्थापित करे। शहरी क्षेत्रों में डेंगू से बचाव के लिए स्वच्छता एवं जल निकासी पर विशेष ध्यान दिया जाय। प्रत्येक जनपद में सप्ताह में एक दिन व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाय।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल व्यवस्था की ओर विशेष ध्यान दिया जाय। पर्वतीय जनपदों में वर्षाकाल में पेयजल लाईनें क्षतिग्रस्त होने से व दूषित जल से बीमारियों की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए जन प्रतिनिधियों से निरन्तर संवाद बनाये रखें। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू की रोकथाम एवं जनजागरूकता के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए सर्विलांस सिस्टम को और अधिक मजबूत किया जाय। जो लोग होम क्वारंटीन एवं होम आईसोलेशन है उनकी लगातार निगरानी की जाय। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाय। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी जनपदों में दुकानों को शाम 08 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाय। देहरादून में अगले सप्ताह से शनिवार और रविवार को भी मार्केट को खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोगों को सुबह 05 बजे से माॅर्निंग वाॅक की अनुमति दी जाय।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य में कोरोना पाॅजिटव की रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हुआ है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता एवं सुरक्षात्मक दृष्टि से कार्य करने को कहा। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में अब 1700 से अधिक टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। सोमवार से मुक्तेश्वर में भी कोरोना की टेस्टिंग शुरू हो जायेगी। यहां पर प्रतिदिन 100 टेस्ट होंगे।
बैठक में सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी, सचिव श्री शैलेष बगोली, श्रीमती सौजन्या, श्री एस.ए. मुरूगेशन, श्री पंकज पाण्डेय, डीजी स्वास्थ्य श्रीमती अमिता उप्रेती आदि उपस्थित थे।
देहरादून – 24 मोबाईल वैन के माध्यम से 132 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय
देहरादून दिनांक 27 जून 2020 (जि.सू.का Himalayauk Newsportal ), जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून अन्तर्गत कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के दृष्टिगत किये गये लाॅकडाउन एवं डेंगू-मलेरिया के उन्मूलन हेतु अभियान चलाया गया। जनपद के विभिन्न नगर निगम, नगर निकायों में आज स्वच्छता, फागिंग एवं सेनिटाईजेशन का कार्य किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आज पत्थरीबाग क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत् किये जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया।
जनपद में आज नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद क्षेत्रों में डेंगू-मलेरिया एवं कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु व्यापक स्वच्छता, फाॅगिंग, सेनिटाइजेशन अभियान के साथ ही जनमानस को उक्त बीमारियों के प्रसार की रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। जनपद देहरादून के नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषदों यथा विकासनगर, डोईवाला, हरबर्टपुर, मसूरी क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर मुख्य सब्जी मंडी, एटीएम, बैंक, हाॅस्पिटल, दुकानें, बाजार, शाॅपिंक काम्पलेक्स माॅल आदि स्थानों पर सेनिटाईजेशन का कार्य किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 24 मोबाईल वैन के माध्यम से 132 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा दुग्ध उत्पाद का वितरण किया गया, जिनमें वीरभद्र ऋषिकेश में 15 ली0, भरत विहार लेन न0 4 में 15 ली0, भागीरथी पुरम में 10 ली0, गीता नगर गली न.01 में 10 ली0, आवास विकास कालोनी में 15 ली0, वीरपुर खुर्द्ध ऋषिकेश में 15 ली0 नगर निगम देहरादून क्षेत्रातंर्गत मोहनी रोड़ में 15 ली0, सर्कुलर रोड़ में 10 ली0, कंलिगा कालोनी में 10 ली0, पूर्वी पटेलनगर में 15 ली0, खुड़़बुड़ा में 10 ली0, राम विहार बल्लपुर में 15 ली0 बसंत विहार में 15 ली0, ब्रहा्रम्पुरी में 10 ली, सहित कुल 180 ली0 दूध विक्रय किया गया।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा युथ क्लब बडोवाला शिमला बाईपास के 46 वाॅलिंटियर्स को प्रशिक्षण दिया गया। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1468 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 20307 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। जला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 90 निराश्रित पशुओं जिसमें, 82 गौवंश एवं 8 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 58 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे रू0 139.54 ल़ाख का राजस्व प्राप्त हुआ।
विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 243 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारंटाइन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 223 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 104 व्यक्ति पंहुचे तथा देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 209 व्यक्ति एवं देहरादून से काठगोदाम हेतु 143 व्यक्ति गये।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 37 काॅल प्राप्त हुई हैं, पास हेतु 33 एवं अन्य हेतु 4 काॅल प्राप्त हुई।
लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर-
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
भूखे को अन्न, प्यासे को पानी, संस्था देहरादून
श्री हरीश कुक्रेजा,
लाॅकडाउन अवधि में जरूरतरमंदो हेतु भोजन पैकेट एवं खाद्य सामग्री, वितरित कर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया गया।
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से),
डाॅ हर्ष धामी,
आर्येवेदिक चिकित्सा अधिकारी, /नोडल अधिकारी क्वारेंटीन सेन्टर
क्वारेंटीन सेन्टर में कार्यरत रहकर अपने दायित्वों का कुशलपूर्वक निर्वहन कर रहें है।
देहरादून जनपद पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 659
देहरादून दिनांक 27 जून 2020 (जि.सू.का Himalayauk Newsportal ) जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 100 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 99 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 3 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 659 हो गई है, जिनमें 119 व्यक्ति वर्तमान में उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 338 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये।
आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद अंतर्गत शहरीय क्षेत्र, विकासखण्ड कालसी, एवं रायपुर में 8944 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जिनमें होम क्वारंेटीन किये गये 112 व्यक्तियों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की गयी। इसके अतिरिक्त आंगवाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज जनपद के शहरी क्षेत्र एवं डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत कुल 163 को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया तथा आतिथि तक कुल 3470 को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। आशा कार्यकर्तियों की द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत आतिथि तक 16977 व्यक्तियों का फोलाअप किया जा चुका है। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 433 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंटीन किया गया। आज को-मोर्बिडिटी माॅनिटरिंग और सर्विलांस कन्ट्रोलरूम से को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले कुल 383 व्यक्तियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 72 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।
आज विभिन्न चिकित्सालयों/ स्वास्थ्य कार्मिकों को 54 एन-95 मास्क, 538 ट्रिपल लेयर मास्क, 113 सेनिटाइजर, 8 सर्जिकल गलब्स, 700 एग्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।
डेंगू- मलेरिया उन्मूलन अभियान का निरीक्षण
देहरादून दिनांक 27 जून 2020 (जि.सू.का Himalayauk Newsportal ) , जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने पथरीबाग क्षेत्र का निरीक्षण कर जनपद में प्रत्येक बुधवार एवं शानिवार को चलाये जा रहे डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि पथरी बाग स्थित पानी की टंकी के पास में खुले गड्ढों जिनमें कुछ में पानी भरा था, जिस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए की तत्काल इन गड्ढों को ढक दिया जाए। साथ ही कहा कि आसपास के क्षेत्रों में जितने भी गड्डे हैं उनको भर दिया जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को जल संस्थान द्वारा खुले गड्ढों के सम्बन्ध में की जाने वाली सुधारात्मक कार्रवाई का निरीक्षण करते हुए उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जल संस्थान और पेयजल निगम को निर्देशित किया कि शहर में जहां पर भी निर्माण कार्य के दौरान अथवा किसी भी तरह के ऐसे खुले गड्ढे पाए जाते हैं, जिनमें पानी के भरने और रुकने की संभावना रहती है, को तत्काल भरा जाए और इस संबंध में उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि जहां जहां पर शहरों में जल संस्थान और जल निगम द्वारा खुले गड्ढे अथवा जलभराव स्थानों में सुधारात्मक कार्रवाई की जाती है, उसको मौके पर जाकर देख लें और चेक कर लें।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जल संस्थान एवं पेयजल निगम द्वारा पथरीबाग क्षेत्र में खुले गड्डों को भरने तथा उसमें की जाने वाली सुधारात्मक कार्यवाही आज ही प्रारम्भ कर दी गयी।
जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देशित किया कि पथरी बाग क्षेत्र में स्थित आबादी के साथ-साथ नगर निगम के सभी क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों के कूलर गमले आस पड़ोस में सामान टूटे-फूटे गमले को चेक कर ले, कहीं पर भी पानी ना रुका हो और ऐसा ना हो, जिससे मच्छरों के पनपने की संभावना बनी रहती है। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर दवाई का छिड़काव भी करवाएं और लोगों को साफ-सफाई और पानी निकासी के लिए जागरुक भी करें।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डाॅ आर. के सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, डाॅ सुभाष जोशी, अधिशासी अभियंता विद्युत अनिल मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान दक्षिण मनीष सेमवाल सहित पेयजल निगम के कार्मिक उपस्थित थे।
चमोली जनपद में अभी तक कुल 2363 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव
जनपद चमोली। Himalayauk Newsportal
चमोली जनपद में अभी तक कुल 2363 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं जनपद में 71 कोरोना संक्रमित मरीज पाॅजिटिव है। जिसमें से 47 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके है। जबकि 59 सैंपल की रिर्पोट आनी बाकी है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 115 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। जिला प्रशासन ने इन प्रवासियों को गौचर, कर्णप्रयाग, मंडल, गैरसैण, ग्वालदम, भराडीसैंण, पीपलकोटी इत्यादि स्थानों पर फेसलिटी क्वारंन्टाइन किया है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है।
इसके अलावा 6888 प्रवासी अभी होम क्वारंन्टीन में चल रहे है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने शुक्रवार को 71 गांवों में घर-घर जाकर 446 क्वारेंटीन व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाॅच की। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीम निरंतर कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया सभी प्रवासियों को क्वारेंटाइन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वही शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारेंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।
जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 35 ए फआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 4, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 02, सीआरपीसी-151 के तहत 66, डीएम एक्ट के तहत गिरफ्तारियां 60, महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तरियां 8, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर गिरफ्तारियां 1, पुलिस एक्ट के तहत 1148 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 1430 चालान और 89 वाहनों को सीज किया गया है।
जिले में आवश्यक सेवाओं के तहत खाद्यन्न की आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 6866.80 कुन्तल, चावल 11550.57 कुन्तल, मसूर दाल 373.42 कुन्तल, चना दाल 210.62 कुन्तल, चीनी 87.99 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 611.89 कुन्तल व दाल 331.04 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 3520 गैस सिलेण्डर अवशेष है।
तहसील थराली के अन्तर्गत कफारतीर के पास महिन्द्रा पिक अप वाहन दुर्घटनाग्रस्त – मजिस्ट्रेटी जाॅच
चमोली 27 जून,2020(सू0वि0) Himalayauk Newsportal Bureau
तहसील थराली के अन्तर्गत 22 जून को राजस्व क्षेत्र कफारतीर के पास महिन्द्रा पिक अप वाहन संख्या यू0के0-11 सी0 ए0-5556 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस वाहन में चालक तेजपाल सिंह पुत्र श्री बलवंत सिंह ग्राम लोदला रा0उ0निव क्षेत्र जाखपाट्यू उम्र 38 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को ग्रामवासियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्णप्रयाग लाया गया। जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
ें इस वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जाॅच उप जिला मजिस्ट्रेट थराली द्वारा की जा रही है। जाॅच अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट थराली किशन सिंह नेगी ने बताया कि इस वाहन दुर्घटना के संबध में कोई भी व्यक्ति कोई भी साक्ष्य या जानकारी रखता हो अथवा दावा प्रस्तुत करना चाहता हो तो वह व्यक्ति 07 दिनों के भीतर सूचना लिखित एवं मौखिक रूप में उनके कार्यालय/न्यायालय थराली में दे सकता है।
केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की युवामोर्चा की रैली में शिरकत
Himalayauk Newsportal भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा लगातार वर्चुअल रैलियों का दौर चल रहा है। इसी क्रम में विशाल वर्चुअल रैली आज दिनांक 27 जून को प्रातः 9.30 बजे से आरम्भ हुई। जिसमे पूरे प्रदेश से सात लाख 80 हजार युवाओं ने विभिन्न स्थानों से फेसबुक में युवा मोर्चा के पेज ,ट्विटर,एलईडी के माध्यम से व लिंक के सोशल मीडिया के माध्यम से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिभाग किया।
इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश के युवाओं तक पहुंचाया एवम कोरोना महामारी के दौरान पूरे प्रदेश में युवा मोर्चा द्वारा जितने भी समाज हित में कार्य किए गए, उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की. उन्होंने युवामोर्चा के द्वारा वाल पेंटिंग,भोजन वितरण , कच्चा राशन वितरण, मास्क वितरण, रक्तदान शिविर आदि किये गए कार्यो कार्यों की काफी सराहना की एवं कहा कि युवामोर्चा ने सरकार एवं संगठन के साथ मिलकर विकास कार्यों में बहुत विशाल सहयोग करते हुए रीड की हड्डी का काम किया है।
दोरान उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में युवाओं के पूर्ण विकास के लिए युवा आयोग का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवा मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ता को सोशल मीडिया वारियर बनने को कहा। वे बोले कि हमने जनता का विश्वास जीता है व साथही भ्रष्टाचार पर तीखे प्रहार किए हैं । इसलिए युवाओं को भी भ्रस्टाचार के खिलाफ लगातार लड़ना है । क्योंकि यह भ्रष्टाचार रक्तबीज की तरह है जो की उभरता रहेगा इसलिए हमको मिलकर ही इस भ्रष्टाचार को समाप्त करना है।
साथ ही प्रत्येक हाथ को काम मिले इसके लिए युवामोर्चा को सरकार के साथ समन्वय बनाकर उसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
इस अवसर पर माननीय अनुराग सिंह ठाकुर केंद्रीय राज्यमंत्री व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत करते हुए मोदी सरकार के 5 साल व मोदी सरकार 2.0 के 1 साल की उपलब्धि युवाओं तक पहुचाई।
श्री ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी बात है कि उन्हें बीसीसीआई से मान्यता मिल गई है । जिससे कि प्रदेश के खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल हो गया है एवं वे अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल की प्रतिभा दिखा पाएंगे व उत्तराखंड व देश का नाम रोशन करेंगे. इस दौरान उन्होंने तीव्रगति से चल रहे आलवेदर रोड व ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के कार्य एवं हवाई मार्ग की कनेक्टिविटी देश के विभिन्न क्षेत्रों से होने पर उत्तराखंड सरकार के कार्य की जमकर सराहना की। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने उत्तराखंड के युवा मोर्चा के द्वारा किए गए कोरोना काल में कार्यों के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवालं की जमकर तारीफ की।
इस दौरान उत्तराखंड युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय कुंदन लटवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के समय भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने तन मन धन के साथ जन सेवा में लगा हुआ है । इस महामारी के रुकने तक युवा मोर्चा का प्रत्येक सिपाही पीछे नहीं हटेगा।
श्री लटवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के अनुसार हर हाथ को काम मिले तो इसे देखते हुए युवा मोर्चा के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरे प्रदेशभर में सरकार की लाभकारी योजना का प्रचार और कार्य शासन- प्रशासन के माध्यम से चौदह के चौदह जिलाकेन्द्रों पर करेगा व साथ ही सरकार द्वारा चलाई गयी स्वरोजगार योजना को बाहर से आये प्रवासियों तक पहुचायेगा । जिससे पलायन कम होगा व स्थानीय युवा स्वरोजगार करते हुए प्रदेश को अपनी सेवा दे पाएंगे व रोजगार की ओर अग्रसित होंगे।उन्होंने इस दौरान प्रदेश के प्रत्येक युवा से प्रदेश के असहायों व गरीबों की सेवा के लिए आगे बढ़ कर उनकी मदद करने हेतु आवाहन किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश महामंत्री श्री गुंजन सुखीजा द्वारा सफलता के साथ किया गया। विशाल वर्चुअल रैली में प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर , मीडिया प्रमुख आशुतोष ममगाईं, प्रदेश मंत्री सूरज घिल्डियाल, नवनीत राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष रंजन बरगली,सचिन शाह ,सचिन गुप्ता, किशोर भट्ट ,निर्मल मेहरा,भावना डोभाल,मीडिया प्रमुख आशुतोष ममगाईं,मनोज पटवाल ,करुण दत्ता आईटी संयोजक अमित नारंग, प्रदेश मंत्री अंशुल चावला ,जिलाध्यक्ष विपुल मेंदूली, श्याम पंत ,नितिन कार्की,परमवीर पवार ,मोहित पाठक,मनोज औली, शुभम चंद,देवेंद्र नेगी देवा, विकास डिमरी,सुनील देवासीश आदि के साथ समस्त पदाधिकारी व युवा उपस्थित रहे।
रैली का संयोजन प्रदेश मंत्री अंशुल चावला ने किया।
ग्लोबल एलायन्स फाॅर मास एन्टरप्रिन्योरशिप की नेशनल टास्क फोर्स की रिपोर्ट का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विमोचन
देहरादून 27 जून, 2020 (सू.ब्यूरो) Himalayauk Newsportal
केन्द्रीय एमएसमई मंत्री श्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बी.एस. येदयुरप्पा, मेघालय के मुख्यमंत्री श्री के. संगमा, पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री विजय इन्द्र सिंगला ने ग्लोबल एलायन्स फाॅर मास एन्टरप्रिन्योरशिप की नेशनल टास्क फोर्स की रिपोर्ट का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विमोचन किया।
केन्द्रीय एमएसमई मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि कोविड 19 के दृष्टिगत अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए हमें एमएसमई के क्षेत्र में तेजी से कार्य करने होंगे। एमसएमई ऐसा क्षेत्र है, जिसमें रोजगार सृजन के साथ ही अर्थव्यवस्था में तेजी से प्रगति की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है कि हम किन क्षेत्रों में अपनी स्ट्रेन्थ को और मजबूत कर सकते हैं। राज्यों की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार उनमें कुछ विशिष्टताएं हैं। एग्रो एमएमई, हेण्डलूम, हेन्डीक्राफ्ट के क्षेत्र में अनेक राज्यों में कार्यों की प्रबल संभावनाएं हैं।
केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरीने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में एमएसमई क्षेत्र में अनेक कार्य किये जा सकते हैं, हमें उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ही राज्यों में औद्योगिक स्थापना के लिए प्रक्रियाओं के सरलीकरण की ओर ध्यान देने की जरूरत है। कोविड 19 के दृष्टिगत पीपीई किट, सेनिटाईजर एवं अन्य उपयोगी उत्पादों को एमएसमई के माध्यम से बढ़ावा दिया जा सकता है। लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम क्षेत्र के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों तक इन गतिविधियों को बढ़ाना जरूरी है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि एमएसएमई देश की अर्थव्यवस्था विशेषकर उत्तराखण्ड जैसे राज्यों में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने और आर्थिक विकास के लिए के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। कोविड-19 से पूरा विश्व प्रभावित हुआ है। व्यापार करने और काम करने के तरीकों में बदलाव आया है। लाॅकडाउन में प्रभावित उद्योगों को पुनः संचालित करने के लिए आत्मनिर्भर पैकेज में एमएसएमई सेक्टर पर विशेष ध्यान दिया गया है। एमएसएमई ही ऐसा क्षेत्र है जहां रोजगार के अवसर बड़े पैमाने पर सृजित किए जा सकते हैं और अर्थव्यवस्था में तेजी लाई जा सकती है।
आत्मनिर्भर भारत पैकेज के अंतर्गत एमएसएमई के लिए लागू इमरजेंसी क्रेडिट लाईन गारंटी स्कीम का लाभ पात्र इकाईयों को पहुंचाने के लिए राज्य सरकार एसएलबीसी, बैंकों और औद्योगिक संगठनों के साथ मिलकर कार्य कर रही है। इस योजना में उत्तराखण्ड राज्य में 34671 पात्र खातों में 1835 करोड़ रूपए की स्वीकृति और 1067 करोड़ का वितरण यिका जा चुका है। इस योजना के क्रियान्वयन में उत्तराखण्ड राज्य की परफोरमेंस सर्वश्रेष्ठ राज्यों में है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए लगातार सुधार कर रहे हैं। ईज आॅफ डूईंग बिजनेस के लिए सतत क्रियाशील हैं। सिंगल विंडो सिस्टम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य देश में लगातार अच्छी उपलब्धि अर्जित कर रहा है। कोविड-19 की परिस्थितियों में युवाओं और बाहर से घर लौटे प्रवासियों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रारम्भ की है। इस योजना में विनिर्माण और सेवा के साथ ही व्यवसाय और एलाईड एग्रो गतिविधियों को भी शामिल किया गया है। जिला स्तर पर भी जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति गठित की गई हैं। ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में उद्यमियों को उद्यम स्थापना के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं में सहयोग, तकनीकी ज्ञान आधारित उद्यमों की स्थापना और स्थानीय स्तर पर स्केलेबल बिजनेस माॅडल चिह्नित करने, मूल्य संवर्द्धन, पैकेजिंग और विपणन में सहयोग के लिए 2 रूरल बिजनेस इन्क्यृबेटर स्थापित किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने ग्लोबल एलायन्स फाॅर मास एन्टरप्रिन्योरशिप के उत्तराखण्ड में उद्यमिता विकास के लिए ईको सिस्टम विकसित करने के लिए दिए गए प्रस्ताव पर सहमति देते हुए कहा कि राज्य में निवेश के प्रोत्साहन के लिए सुनियोजित तरीके से काम किया जा रहा है। मेडिकल डिवाईसेस पार्क, फार्मा सिटी, अरोमा पार्क आदि के लिए सिडकुल के माध्यम से काम किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार श्री रविन्द्र दत्त, आर्थिक सलाहकार श्री आलोक भट्ट, निदेशक उद्योग श्री सुधीर चन्द्र नौटियाल आदि उपस्थित थे।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि दवाई के बहुत अच्छे रिजल्ट हैं. हमें खुश होना चाहिए अगर हमारे राज्य में ऐसी कोई दवाई बन गई है तो.
Himalayauk Newsportal दून. कोरोना (Coronavirus) की दवाई (Medicine) बनाने का दावा और आयुष विभाग द्वारा बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की दिव्य योग फार्मेसी को नोटिस भेजने के मामले में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि जो भी काम हो विधिक तरीके से होना चाहिए. सरकार इस तरह की जब कोई भी परमिशन जारी करती है, तो उसका एक प्रोसेस होता है. ये प्रोसीज़र तो पूरा करना ही चाहिए. सीएम ने कहा कि निम्स राजस्थान (NIIMS Rajasthan) के डायरेक्टर से उनकी बात हुई तो बताया गया कि दवाई के बहुत अच्छे रिजल्ट हैं. हमें खुश होना चाहिए अगर हमारे राज्य में ऐसी कोई दवाई बन गई है तो.
राजस्थान सरकार ने बाबा रामदेव के इस दावे को मैजिकल ट्रीटमेंट बताते हुए अपने राज्य में इस दवा को परमिशन न देने का ऐलान कर दिया है. लेकिन, उत्तराखंड सरकार बाबा रामदेव के इस दावे पर थोड़ा नरम नजर आ रही है. राज्य के आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने भी ऐसा कोई लाइसेंस जारी करने से इनकार किया है. लेकिन वे इससे आगे भी कुछ नहीं बोले. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है. केंद्र ने इसका संज्ञान लिया है, राज्य सरकार को मामले में तत्काल एक्शन लेना चाहिए.
बाबा रामदेव ने कोरोना किट लॉन्च की थी. जिसमें दिव्या स्वासरी वटी और दिव्या कोरोनिल टेबलेट के साथ ही अणु तेल मौजूद था. रामदेव ने दावा किया था कि ये दवा कोरोना की दवा है. इससे कोरोना के पेशेंट शत-प्रतिशत ठीक हो जाएंगे. जिसके बाद मंगलवार शाम होते-होते बाबा रामदेव के इस दावे पर केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने संज्ञान ले लिया. आयुष मंत्रालय ने इसे ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट-1940 और ड्रग एवं मैजिक रैमिडिज एक्ट-1954 का उल्लंघन मानते हुए दिव्य योग फार्मेसी को नोटिस जारी किया कि दिव्य योग फार्मेसी को इसका लाइसेंस किसने जारी किया? किस आधार पर बाबा इसे कोरोना की दवाई बताते हुए शत प्रतिशत ठीक होने का दावा कर रहे हैं?
नोटिस में कहा गया है कि इस तरह मैजिकल ट्रीटमेंट का कोई दावा नहीं कर सकता. आयुष मंत्रालय ने राज्य सरकार के आयुष विभाग का इस संबंध में जवाब तलब कर संबंधित पत्रावलियां मांगी. इस पर हरकत में आए राज्य के आयुष विभाग ने अपनी सफाई पेश की. आयुष विभाग का कहना था कि उसने 12 जून को दिव्य योग फार्मेसी को एक लाइसेंस जारी किया. जो केवल इम्यूनिटी बूस्टर, सर्दी जुकाम और खांसी की दवाइयों के लिए था. इसमें कोरोना का कहीं जिक्र तक नहीं था. आयुष विभाग ने इससे संबंधित पत्रावलियां भी केंद्र को तत्काल मेल द्वारा भेजा.
मदन कौशिक कहते हैं कि बाबा रामदेव आयुर्वेद के क्षेत्र में बड़ा नाम हैं. कुछ प्रक्रिया अधूरी रह गई होंगी, वो पूरी हो जाती हैं तो क्या दिक्कत है. दरअसल, बाबा रामदेव के साथ उत्तराखंड सरकार ने जड़ी बूटी दोहन समेत कई मामलों में करार किया है. बाबा रामदेव के साथ अपने रिश्तों को लेकर सरकार फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है. ताजा मामले में भी विवाद पैदा होने से पहले सरकार के प्रवक्त मदन कौशिक खुद इसे एक बड़ी उपलब्धि बता चुके थे.
स्टेट ड्रग कंट्रोलर वाईएस रावत ने बाबा रामदेव की दिव्य योग फार्मेसी को भी नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि दिव्य योग फार्मेसी कोरोना की जो दवा बनाने का दावा कर रही है उसका आधार क्या है? फार्मेसी ने कोरोना किट बनाने की परमिशन कहां से ली? दूसरा, प्रचार-प्रसार के लिए फार्मेसी ने परमिशन क्यों नहीं ली? कहा गया है कि फार्मेसी ने ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट-1940 की धारा-170 का उल्लंघन कर भ्रामक प्रचार किया है. नोटिस में कहा गया है कि कोई भी इस तरह का मैजिकल ट्रीटमेंट का दावा नहीं कर सकता. फिर बाबा रामदेव किस आधार पर शत प्रतिशत ठीक होने का दावा कर रहे हैं.
फार्मेसी ने इसमें भी ड्रग एंड मैजिक एक्ट -1954 का उल्लंघन किया है. फार्मेसी को हफ्ते भर के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है. आयुष विभाग के स्टेट ड्रग कंट्रोलर यतेंद्र सिंह रावत का कहना है कि यदि फार्मेसी ने नोटिस का संतोष जनक जवाब नहीं दिया तो उसे विभाग द्वारा जो लाइसेंस इम्यूनिटी बूस्टर दवाओं के लिए जारी किया गया है, उसे निरस्त भी किया जा सकता है.
उत्तराखंड के चार धाम एक जुलाई से पूरे प्रदेश के लोगों के लिए खुल जाएंगे.
Himalayauk Newsportal देहरादून में अगले सप्ताह से शनिवार और रविवार को भी मार्केट को खोलने के निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह निर्देश शनिवार को सचिवालय में कोविड-19 एवं डेंगू के रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक के दौरान दिए। । मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी जनपदों में दुकानों को शाम आठ बजे तक खोलने की अनुमति दी जाए। देहरादून में अगले सप्ताह से शनिवार और रविवार को भी मार्केट को खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को सुबह पांच बजे से मार्निंग वाक की अनुमति दी जाए।
उत्तराखंड के चार धाम एक जुलाई से पूरे प्रदेश के लोगों के लिए खुल जाएंगे. राज्य सरकार ने दूसरे चरण में एक जुलाई से उत्तराखंड के लोगों के लिए चार धाम यात्रा खोलने पर सहमति दे दी है. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिव प्रसाद ममगाईं ने यह जानकारी दी. 11 तारीख से चारों धामों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले थे लेकिन पहले चरण में 30 जून तक सिर्फ़ स्थानीय निवासियों को ही दर्शन की अनुमति दी गई थी. केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए रुद्रप्रयाग, बदरीनाथ धाम में चमोली और गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में सिर्फ़ उत्तरकाशी के निवासी ही दर्शन कर सकते थे.
चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिव प्रसाद ममगाईं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. करीब 10 मिनट की मुलाकात के बाद ममगाईं ने बताया कि सीएम त्रिवेंद्र रावत ने 1 जुलाई से राज्य के यात्रियों के चारधाम दर्शन पर सहमति दे दी है. उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में देवस्थानम बोर्ड की बैठक होगी जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन के नियम तय किए जाएंगे और फिर राज्य के यात्रियों के लिए एक जुलाई से दर्शन की गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी.
ममगाईं ने कहा कि इस मामले में बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी से भी उनकी बात हुई है और वे भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के तहत राज्य के यात्रियों के लिए दर्शन शुरू करने पर सहमत हैं.
चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष ने बताया कि यात्री दर्शन करेंगे जो यात्री पूजन करेंगे वे प्लास्टिक के पैकेट में बंद प्रसाद और माला चढ़ाएंगे और मंदिर का कोई पुजारी उनको नहीं छुएगा. उन्होंने कहा कि चारधाम में पूजन के साथ बदरीनाथ में पितृ कर्म का भी विधान है ऐसे में तमाम श्रद्धालु अपना पूजन अर्चन और पितृ कर्म कर सकेंगे.
उत्तराखंड में कपाट खुलने के दिन से ही यात्रा शुरू हो जाती है लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका के चलते ऐसा नहीं हुआ. 26 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री, 29 अप्रैल को केदारनाथ और 15 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुले थे लेकिन यात्रा सरकार ने स्थानीय लोगों के लिए 11 जून से शुरु की.
चारों धामों के तीर्थ-पुरोहितों ने 30 जून तक श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा न खोलने की मांग की थी. सरकार ने उनकी मांग, सलाह को दरकिनार कर स्थानीय निवासियों के लिए यात्रा तो खोल दी थी लेकिन उसे उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिली थी. अब तक चंद लोग ही दर्शनों के लिए पहुंचे हैं. इस बीच नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने आम श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा खोलने की मांग करते हुए कहा था कि आस्था से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए और यात्रा शुरु की जानी चाहिए.
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br.
Saharanpur Rd Ddun UK